परवेज अख्तर/सिवान : झारखंड में युवक तबरेज़ अंसारी की भीड़ द्वारा की गई हत्या के विरोध में शनिवार की देर शाम शहर में विरोध प्रदर्शन हुए और कैंडिल मार्च निकाला गया। कैंडिल मार्च का नेतृत्व राजद नेता इजहारूल हक ने की। इस दौरान घटना की निंदा करते हुए इसे दक्षिणपंथी तत्वों द्वारा की जा रही प्रायोजित हिंसा बताया। मार्च में शामिल लोगों ने दोषियों को सज़ा और इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। इस दौरान कहा गया कि राज्य की सरकारों ने अगर मॉब लिचिंग पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो ना सिर्फ देश की अखंडता पर खतरा गहरा जाएगा बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास जीतने का लक्ष्य भी टूट जाएगा।
नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर
परवेज़ अख्तर/सीवान : जिले के आंदर प्रखंड के सुल्तानपुर दाहाबारी गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। मंदिर के निर्माण होने पर ग्रामीणों के सहयोग से रुद्र महायज्ञ कराने का निर्णय लिया गया है। आयाेजन समिति के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ तीन जुलाई को कलश यात्रा के साथ शुरू होकर 14 जुलाई को हवन के साथ पूर्णाहुति की जाएगी। महायज्ञ को सफल बनाने के लिए दर्जनों गांव के श्रद्धालु अपना अपना सहयोग दे रहे हैं एवं दूर-दराज से आये कलाकार साधु-महात्माओं को रहने के लिए कुटिया का निर्माण कर रहे हैं। मंदिर की रंगाई-पुताई कार्य अंतिम चरण में है।
जहरीला पदार्थ खाने से हालत गंभीर
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के गोबरही निवासी मुंद्रिका साह की स्थिति जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर बनी हुई है.घटना के संबंध में परिजनो ने बताया कि मुंद्रिका साह सिवान आये हुए थे लौटते समय जीरादेई में गिर पड़े।किसी ने फ़ोन द्वारा सूचना दी।सुचना पाकर परिजन उक्त स्थान पर पहुँच सदर अस्पताल में भर्ती कराया.जहाँ इलाज चल रहा है।
पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने गला रेता, गंभीर
परवेज़ अख्तर/सीवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर गांव में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद धारदार हथियार से स्वयं के गले पर वार कर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी विनय बिहारी गुप्ता है। घायल के पिता रामाशंकर गुप्ता ने बताया कि हमलोग घर से बाहर थे तभी सूचना मिली कि विनय ने अपना गला धारदार हथियार से रेत लिया है। घर पहुंचाकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा हुआ था,
अम्बेडकर नगर में जमीनी विवाद में मारपीट
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में एक ही जमीन को ले दो पक्षो में मारपीट हो गयी.घटना जे संबंध में मुसमात एकमी देवी ने बताया कि शनिवार को मारा जमीन पर दूसरे लोगो के द्वारा नीव निर्माण का कार्य चल रहा था.इस जमीन पर पिछले लगभग तीन साल से न्यायालय में मुकदमा रहा है.दूसरे पक्षो को नीव निर्माण कार्य को रोकने के लिए मैं और मेरे पोते गये. हमलोगों ने उन्हें मुकदमा व्हेल रहा है निर्माण कार्य रिकने की बात कही लेकिन उन्होंने हमलोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट भी किये. जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया.नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच मामले को शांत कराया.
सर्पदंश से दो की हालत गंभीर
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के अलग-अलग क्षेत्रो के दो लोगो को सांप ने काट लिया.बताया जाता है कि नौतन थाना क्षेत्र के पचलखि गांव निवासी तारकेश्वर प्रसाद अपने दुकान के सामने खड़े थे तभी उन्हें साप ने काट लिया.आनन-फानन में परीजनो ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.वही सिसवन बाजार निवासी अल्फाज को घर के आगे टहलने के दौरान साँप ने काट लिया .जिसका भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सको द्वारा दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
42 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी से पुलिस ने शराब के साथ तस्करो को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस की माने तो गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर में शराब की तस्करी हो रही है पुलिस ने छापेमारी कर 42 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ़्तार कर लिया.तस्कर की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी सन्नी,चंदन चौहान और हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया निवासी प्रयाल कुमार के रूप में की गयी. तीनो को शनिवार को जेल भेज दिया गया.
तीन ठग धराये, महिलाओं को झांसे में लेकर गहने की करते थे ठगी
एक ठग को लोगों ने की धूनाई, सीवार रेफर
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के एमएच नगर थाने के अरंडा में महिलाओं को झांसे में लेकर गहने ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को लोगों ने गिरफ्तार कर थाने को हवाले कर दिया. जिसमे मिठू, गाजर, टिंकू शामिल है. जो पटना के गया जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी हसनपुरा में रहकर खाशकर महिलाओं को अपना शिकार बना रहे है.शनिवार को अरंडा के रफीक अहमद के घर जाकर औरतों से पहले खाना मांग कर खाया.उसके बाद एक ताबीज देकर कहा कि यह ताबीज नहीं पहनोगी तो तुम्हारा पति मर जायेगा. तभी इस पर घर की महिलायें डर कर मंगलसूत्र, कान के बाली व पायल ठग कर चलता बना. इसकी भनक जब आसपास के लोगों को मिली तो लोग उग्र होकर तीनों को पकड़ कर पहले धूनाई कर थाने के हवाले कर दिया. पुलिस ने मिठू को गंभीर चोट लगने के कारण ईलाज के लिये पीएचसी भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये सीवान भेज दिया. जबकि दो को हाजत में बंद कर दिया.वहीं उक्त ठगों ने 20 दिन पूर्व अरंडा निवासी अनु देवी पति मनोज साह, उर्मिला देवी पति दिनेश साह के घर आये. पहले महिलाओं से मिट्ठी मिट्ठी बातें कर अपने झांसे में ले लिया.उसके बाद कहा कि दिजिये आपका पायल झार देते है.उसके बाद उसके सोने के मंगलसूत्र व कानबाली निकलवाकर एक कैन में जिसमें पहले से लाल गढ़ा रंग था उसमें रख दिया. कहा कि इसको चूल्हे पर रख दिजिये चार पांच दिन में कंपनी के लोग आकर आपको नया देगें.उसके बाद वे लोग फरार हो गये थे. ठग को पकड़े जाने पर पीड़ित महिल़ाओं ने थाने आकर ठग की पहचान किया.