परवेज़ अख्तर/सीवान:- सीवान जंक्शन के पश्चिमी केबिन के समीप शनिवार को अपराह्न करीब 3:30 बजे एक मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया. यह इंजन 7 नंबर लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के बोगी को लेने जा रहा था. 7 नंबर लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन के आगे का दो पहिया बे पटरी हो गया. अप एवं डाउन साइड की दोनों लाइन क्लियर होने के कारण ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. मालगाड़ी के इंजन के पहिए को पटरी पर रखने के लिए छपरा से स्पा स्पार्ट की टीम को बुलाया गया है. देर शाम 7:00 बजे तक छपरा से स्पार्ट की टीम नहीं पहुंच पाई थी.
टाटा मैजिक के धक्के से व्यक्ति की मौत
शहरकोला स्तिथ दुकान से खाना देकर लौट रहे थे घर
खाद बीज का दुकान है शहरकोला में
छितौली कला है मृतक व घायल निवासी
दुर्घटनाग्रस्त वाहन के ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार
परवेज़ अख्तर/सीवान :- सीवान-बसन्तपुर मुख्य मार्ग के आज्ञा गांव के समीप एक अनियंत्रित टाटा मैजिक ने एक बाइक पर सवार दो लोगों रौंद दिया। जिसमे बाइक के पीछे बैठे एक की मौत हो गई।और दुसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ गोरियाकोठी थाना के छितौली कला गांव निवासी हरेन्द्र साह (55 वर्ष) व बिसुनदेव साह एक बाइक पर सवार होकर अपने घर शनिवार को अपने दूकान से खाना देकर आ रहे है। हरेन्द्र साह का खाद बीज का दूकान है। शहरकोला में इसी दूकान में खाना देकर छीतौली कला से अपने गांव लौट रहे थे की तभी बिपरीत दिशा से आ रही तेज रफ़्तार में टाटा मैजिक गाड़ी ने दोनों को रौंद डाला। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से एक घायल हरेन्द्र साह को बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पटना रेफर के दौरान हरेन्द्र साह ने दम तोड़ दिया। तथा दुसरा घायल बिसुनदेव साह का इलाज गोरियाकोठी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है।घटना के गाड़ी का ड्रावर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया है। उधर सुचना पाकर सदर अस्पताल में समाजसेवी श्री निवास यादव पहुँचे ।तथा अपनी देख रेख में मृतक हरेन्द्र साह का पोस्मार्टम कराकर उसके शव को परिजनों को सौंप दिया।और कहा की शोक समप्त परिवार वालों के साथ हूँ।साथ ही जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग भी की। श्री निवास यादव ने एम्बुलेंस भी उपलभ्ध कराये।बाद में नगर थाना में पदस्थापित दारोगा उज्ज्वल कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुँचे। तथा मृतक के पुत्र सुमित कुमार के फर्द ब्यान पर टाटा मैजिक के ड्रावर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बतादें की गोरियाकोठी थाना पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जपत भी कर लिया है। बतादे की मृतक हरेन्द्र साह बाइक के पीछे बैठे थे और बिसुनदेव साह बाइक चला रहे थे।
शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
और जैसे ही हरेन्द्र साह का शव पोस्मार्टम के बाद उसके पैतृक गांव छितौली कला पहुँचा तो परिजनों के हृदय बिदारक चित्तकार से पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक का बड़ा पुत्र अमित कुमार जो विदेश में है।छोटा पुत्र सुमित कुमार जो शहरकोला बाजार स्तिथ अपने खाद बीज का दूकान सम्भालते थे। मृतक की पत्नी कौशल्या देवी का देहांत 2003 में हो गया है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र व पांच पुत्री को छोड़ गए।
गांव में मिलनसार के रूप में थी पहचान
हरेन्द्र साह अपने गांव व आस-पास के इलाको में इनकी एक अलग पहचान थी। वे मिलसार के रूप में जाने जाने थे। अब दो पुत्र के सर से साया पहले मां का उठा। अब अचानक पिता का भी सर से साया उठ जाने से दोनों अनाथ हो गये।पिता की लाचारी व बेबसी देख बड़ा पुत्र अमित कुमार अपने कई सपने संजोय बिदेश गया हुआ था।लेकिन पिता की मौत की खबर पाकर वह बिदेश से आ रहा है।जिससे उसके सपने पल भर में टूट गए।
सीवान पुलिस मिन्हाज हत्या कांड में लेगी रिमांड पर
लंबू के विरुद्ध सीवान न्यायालय से जारी है लाल वारंट
लम्बू अप्राथमिकी अभियुक्त है हत्याकांड में
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोपालगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कुख्यात अपराधी लम्बू उर्फ अहमद अली को सीवान पुलिस रिमांड पर लेगी। गिरफ्तार लम्बू को सीवान पुलिस वर्षो से तलास कर रही थी। उसके विरुद्ध सीवान न्यायालय से लाल वारंट जारी भी हुआ है। बतादें की सीवान के बसन्तपुर थाना पुलिस के फाइलों में वह फरार चल रहा था। वह राजद कार्यकर्ता मिन्हाज खान हत्या कांड का अप्राथमिकी अभ्युक्त है।जो पुलिस पकड़ से बाहर था। बता दें कि गोपालगंज पुलिस ने नगर थाना के कांड संख्या 210/19 के फरार चल रहा कुख्यात अपराधी लम्बू उर्फ अहमद अली, पिता शमशुदीन ग्राम चोराव को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लम्बू के ऊपर गोपालगंज और सीवान में लूट, हत्या और छिनैती जैसे संगीन अपराधों के आधा दर्जन मामले दर्ज है.गोपालगंज एसपी राशिद जमा ने प्रेस वार्त्ता कर इसका खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को इसकी गिरफ्तारी के बाद इस तरह के मामले पर लगाम लगने की आशा है. फ़िलवक्त, उसे जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही है.
कचनार की टीम ने रामगढ़ को छह विकेट से हराया
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रेमचंद वर्मा टेक्निकल डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच गुरुवार को कचनार बनाम रामगढ़ के बीच खेला गया। कचनार की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए रामगढ़ को निर्धारित 10 ओवर में 42 रनों पर समेट दिया। इसके जवाब में कचनार की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 8 रनों पर चार महत्वपूर्ण विकेट टीम ने गंवा दिए। इसके बाद विकास महतो और विकास ठाकुर की शानदार 34 रनों की साझेदारी की बदौलत कचनार की टीम ने 9.2 ओवर में 6 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच विकास का पुरस्कार कुमार ठाकुर को दिया गया। बता दें कि कुमार ठाकुर ने 2 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट तथा बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाए थे।
पुस्तक मेले में छात्रों ने खरीदी किताबें
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के संकुलों में शुक्रवार को पुस्तक मेला का आयोजन किया गया। पुस्तक मेले से सभी संकुलाधिन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों ने किताबें खरीदीं। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा इस बार बच्चों को विद्यालय स्तर पर पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं कराया गया बल्कि छात्रों के खाते में पुस्तक की राशि भेजी गई है। साथ ही सभी जिलों को यह आदेश दिया गया है कि संकुल स्तर पर पुस्तक मेला लगा कर बच्चों को पुस्तक खरीदना सुनिश्चित करें। इसी के आलोक में जीरादेई प्रखंड में 28 और 29 जून को कुल 9 संकुलों में पुस्तक मेला लगाया गया, जो शनिवार तक चलेगा।
बिजली सप्लाई से लोगों की बढ़ी परेशानी
परवेज अख्तर/सिवान : गर्मी बढ़ने के साथ-साथ जिले में बिजली आपूर्ति भी चरमरा गई है। इन दिनों बिजली की लचर आपूर्ति ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है। तेज धूप व उमसभरी गर्मी में बिजली की आंख-मिचौनी से लोग व्याकुल हैं। दोपहर में बिजली की लचर आपूर्ति देख लोग जहां रात में नियमित बिजली सप्लाई की उम्मीद लगाने को मजबूर हैं, लेकिन उनकी उम्मीदों पर विभाग ने पानी फेरने का काम शुरू कर दिया है। निर्वाध रूप से बिजली नहीं रहने से इन्वर्टर भी सही से काम नहीं कर रहा है।
90 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के टरेनवा माधोपुर गांव में पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 180 एमएल का 90 बोतल देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज टरेनवा माधोपुर गाव निवास अनिल साह है। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि सूचना मिली कि अनिल साह यूपी से बिक्री के लिए अवैध शराब लाया था। इसी को आधार बनाकर छापेमारी की गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज बहुत दिनों से शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा है, लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। उसके विरूद्ध नई उत्पाद नीति के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
बीआरसी भवन सह लर्निंग प्रशिक्षण भवन का हुआ उद्घाटन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को नवनिर्मित बीआरसी भवन सह लर्निंग प्रशिक्षण भवन का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनयशंकर दूबे ने फीता काटकर किया। इस दौरान नवनिर्मित भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुस्तक क्रय, पोशाक, छात्रवृत्ति राशि वितरण की समीक्षा की गई। साथ ही बीईओ ने गोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों को पुस्तक क्रय एवं राशि अंतरण के संबंध में सख्त निर्देश दिये। बीईओ ने बताया कि भवन का निर्माण बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना द्वारा किया गया है। इसका उपयोग लर्निंग प्रशिक्षण भवन के रूप में किया जाना है। मौके पर बीआरपी राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, ब्रजकिशोर प्रसाद, वशिष्ठ प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, हरेंद्र राय, अमजद आलम, विनोद तिवारी, विशेश्वर माझी, राकेश बैठा, कुमुद सिंहा, शत्रुघ्न राम आदि मौजूद थे।
नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें मुख्यमंत्री : रामपुकार
परवेज अख्तर/सिवान: नैतिकता के आधार पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिये। ना कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को। उक्त बातें भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामपुकार चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया होने के नाते मुजफ्फरपुर में मरे मासूमों के मौत की जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरे मासूमों के परिजनों को प्रदेश सरकार से 10-10 लाख मुआवजा की मांग करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि चमकी बीमारी से मृत मासूमों के परिजनों के साथ हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता खड़ा है।
खिलाड़ियों ने सांसद से की स्टेडियम बनाने की मांग
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में स्टेडियम बनाने की मांग जोर पकड़ रहा है। युवा खिलाड़ियों ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मांग की है कि मुख्यालय में स्टेडियम बनाने के लिए मैदान उपलब्ध कराई जाए। युवा खिलाड़ी अंकुर कुमार, राजेश कुमार, निखील कुमार, रवींद्र कुमार, महेश कुमार, राहुल कुमार, टुनटुन कुमार, रौशन कुमार आदि ने कहा कि बहुत पहले स्टेडियम बनाने के लिए सरकार से स्वीकृति मिल गई थी, लेकिन किन कारणों से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इस संबंध में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने युवा खिलाड़ियों को आश्वस्त किया है कि स्टेडियम निर्माण के लिए वे प्रयासरत हैं। बताया कि इस संबंध में बिहार सरकार से भी बात की है। जल्द हीं खिलाड़ियों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।