परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के सहसरांव गांव मेंं बुधवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में सहसराव गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने थाने में आवेदन देकर गांव के शंभू यादव,पप्पू यादव, विशाल यादव,इंदु देवी, रामाशंकर यादव, अजय यादव,ज्योति कुमारी, मुन्नी देवी एवं तियर निवासी एक अज्ञात पर फरसा व कट्टा के साथ हमला करने क आरोप लगाया है। इस संबंध में असांव थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मानसून आने की जगी उम्मीद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले में गुरुवार की रात में हुई हल्की बूंदाबांदी के चलते मौसम सुहाना हो गया। वहीं शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और तापमान में भी गिरावट रही। इससे भीषण गर्मी से जहां लोग कई दिनों से परेशान थे, उन्होंने काफी राहत महसूस की। सुबह से लेकर शाम तक खुलकर धूप नहीं निकली। वहीं दोपहर में भी कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होती रही। इस दौरान तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस रहा।
28 को जमा करने का निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान : नियोजित शिक्षकों का वेतन के भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर हो गया है। वेतन भुगतान में विलंब होने का एक कारण समय पर अनुपस्थिति विवरणी विभाग को नहीं मिलना है। ऐसा मानते हुए डीपीओ स्थापना ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में प्रत्येक महीना की अनुपस्थिति विवरणी 30 तारीख को जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाए। इस निर्देश का अनुपालन करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संकुल समन्वयक को यह निर्देश दिया है कि प्रत्येक माह की 28 तारीख तक अपने संकुलाधीन सभी विद्यालयों से नियोजित शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी प्राप्त कर बीआरसी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए
प्रेमी संग प्रेमिका फरार, पिता ने दर्ज कराई अपहरण की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना के एक गांव से प्रेमी युगल दो सप्ताह पूर्व फरार हो गए। काफी खोजबीन के बाद जब लड़की नहीं मिली तो उसके पिता ने गुरुवार को थाने में आवेदन देकर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है । आवेदन में कहा है कि उसकी पुत्री 15 रोज पहले गंभीरपुर बाजार गई थी जो देर शाम तक नहीं लौटी को चिंता हुई। काफी खोजबीन करने के बाद वह नहीं मिली। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है । मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। कार्य प्रभावित न हो इसलिए आरोपित का नाम गुप्त रखा गया है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी एवं लड़की की बरामदगी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी कर रही है।
यूपी के तीन शूटरों ने दिया घटना को अंजाम, कैफ के चाचा को भेजा गया जेल
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के रामराज्य मोड़ पर 15 मई की शाम दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा श्याम बाबू उर्फ जावेद की हत्या के पीछे किसका हाथ था इसका पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। शुक्रवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने हत्याकांड की जांच पूरी करने के बाद बताया कि जावेद की हत्या यूसुफ की हत्या के आरोप में जेल में बंद मो. कैफ उर्फ बंटी के इशारे पर हुई। कैफने जेल से साजिश रची और जेल के बाहर उसके चाचा मिस्टर मियां ने इस कांड को अंजाम दिलाने में लाइनर सहित शूटरों को रुपए देने तक की भूमिका अदा की। जावेद की हत्या कराने के लिए कैफ ने सिवान जेल में बंद महेश पासवान से संपर्क किया और महेश ने उसे शूटरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद कैफ ने अपने चाचा की मदद से यूपी के बलिया जिले के शूटरों को जावेद की हत्या की सुपारी देते हुए तीन लाख रुपए दिए। जावेद की हत्या की सुपारी बलिया के कुख्यात शूटर सोनू यादव, सतन यादव सहित एक अन्य ने ली। रुपए मिलने के बाद सोनू ने अपने तीन साथियों के साथ इस घटना को सरेआम अंजाम देते हुए जावेद की निर्मम हत्या कर दी।
कृषि योजनाओं की जानकारी
परवेज अख्तर/सिवान : किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने को ले सरकार लगातार प्रयासरत है। जिले में किसानों को खरीफ फसल के लिए खाद-बीज सहित अन्य कृषि आदानों के वितरण और खेती-किसानी से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुठनी के चित्ताखाल पंचायत के केलहरुआ गांव में शुक्रवार को आत्मा और कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में खरीफ फसल की खेती के गुर किसानों को सिखाए गए। अधिकारियों ने किसानों को धान का बिचड़ा डालने, उसकी रोपाई व निराई करने, फसल की सिंचाई एवं खर-पतवार को समाप्त करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किसानों को खरीफ व रबी फसल की खेती के साथ-साथ खेत के मेढ़ पर पौधरोपण करने, पोखरे का निर्माण कराने एवं मत्स्य पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ हीं खाद बीज और कृषि यंत्र पर मिले वाले अनुदान के बारे में बताया गया।
दो पक्षों में मारपीट, छह घायल
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरहाता गांव में शुक्रवार को मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से दो महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में एक पक्ष के अकबर अली(50) व उसके भाई रोजाद्दीन मियां (44) तथा दूसरे पक्ष के प्रदीप कुमार (20), श्यामनारायण राय (27), ललिता देवी (25) व उर्मिला देवी (30) शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह दरवाजे पर बकरी बांधने को लेकर अकबर अली और श्यामनारायण के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। देखते हीं देखते दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगी। इस दौरान दोनों ओर से दो महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से आवेदन मिला है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बुखार का दवा वितरण कल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय (बालक) में रविवार को शिविर लगाकर बच्चों में चमकी बुखार/एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईइस) की मुफ्त जांच की जाएगी। सिवान में अभी तक चमकी बुखार से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी के दस्तक देने के बाद प्रखंडवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। इस मौसम में बच्चों में साधारण बुखार होने पर भी इंसेफलाइटिस का खतरा मंडराने लगता है। ग्रामीणों में भय के इस माहौल को खत्म करने एवं उन्हें इसके बारे में जानकारी देने के लिए हुसैनगंज बाज़ार के समीप मध्य विद्यालय (बालक) प्रांगण में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
नामांकन के तीसरे दिन 25 अभ्यर्थियों ने संघ के नए भवन
परवेज अख्तर/सिवान : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन 25 अभ्यर्थियों ने संघ के नए भवन में पर्चा भरा। इसमें उपाध्यक्ष पद के लिए केदारनाथ चतुर्वेदी, विनय किशोर सिंह, कल्पनाथ सिंह, जनार्दन प्रसाद सिंह, महासचिव पद के लिए राजेश कुमार द्विवेदी, अजय कुमार त्रिपाठी, बलवंत कुमार, कमल किशोर सिंह, विद्याभूषण सिंह, संयुक्त सचिव के लिए गणेश राम, ऋषिदेव तिवारी, सहायक सचिव के लिए जनाब मो. कलीमुल्लाह, विनोद प्रताप, चंद्रभूषण मिश्रा, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद के लिए अनुप विकास, कार्यकारिणी सदस्य के लिए राजेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, विकास कुमार, ओमप्रकाश सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, उदय कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह ने पर्चा दाखिल किया।