सिवान:- जिले के दरौंदा प्रखंड मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को दरौंदा प्रखंड के बगौरा में उत्सव की तरह मनाया गया। प्रिंस गुप्ता ने अपने शब्दो मे कहा कि योग भारत की एक प्राचीन विद्या है। अनेक ऋषि-मुनियों ने योग के बल पर लोगों को साध्य बनाने के साथ ही योग के जरिए निरोग बनाया। योग की बदौलत ही उनके जीवन में नया मोड़ आता हैं। योगप्राणायाम रोज करने से बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। आज के इस आधुनिक तकनीकी युग मे योग ही हमारे जीवन को स्वस्थ रख सकता हैं।वैदिक संहिताओं के अनुसार तपस्वियों के बारे में प्राचीन काल से ही वेदों में इसका उल्लेख मिलता है। सिंधु घाटी सभ्यता में भी योग और समाधि को प्रदर्शित करती मूर्तियां प्राप्त हुईं। हिन्दू धर्म में साधु, सन्यासियों व योगियों द्वारा योग सभ्यता को शुरु से ही अपनाया गया था, परंतु आम लोगों में इस विधा का विस्तार हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है। उन्होंने आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नियमित योगाभ्यास पर बल दिया।
पिकअप के ठोकर से बाइक सवार शिक्षक गभीर घायल
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले केदरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर भिटौली टोला के गैस गोदाम के पास पीकअप द्वारा एक बाइक सवार को पिछे टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों द्वारा गंभीर रुप से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सक गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। वहीं परिजन इलाज के लिए गोरखपुर लेकर चले गए। गंभीर रुप घायल बाइक सवार गुठनी थानाक्षेत्र के चिताखाल गांंव निवासी ओंकार नाथ तिवारी बताया जा रहा है। ओंकार नाथ तिवारी दरौली उच्च विद्यालय मे सहायक शिक्षक है। वह गुठनी थानाक्षेत्र के सेलउर चटी पर मकान बना अपने परिवार के साथ रहतें है। शुक्रवार को लगभग 11:30.बजे पूर्वाह्न उच्च विद्यालय से बाइक से अपने घर सेलउर चटी जा रहें थे कि दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर भिटौली टोला के गैस गोदाम के पास पिछे से आ रही अनियंत्रित पीकअप द्वारा ठोकर मार दिया गया। जिससे शिक्षक ओंकार नाथ तिवारी गंभीर रुप से घायल हो अचेत हो गए। अचेतावस्था मे लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया। वहीं पीकअप को पुलिस अपने कब्जे मे ले लिए।
कुआं से मवेशी का कंकाल निकला
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसन्तपुर प्रखंड के कन्हौली वार्ड नं. 8 शुक्रवार को तब सनसनी फैल गयी, जब कुएं की सफाई हो रही थी, और मवेशी का कंकाल कुएं से निकल गया । पूर्व बीडीसी अलीराजा व महमद हसनैन ने बताया कि आम ग़ैरमजूरवा जमीन में यह कुआ था। बहुत दिनों से लोग इसके पानी का इस्तेमाल नही कर रहे थे । कभी कभार मवेशियों के लिए इसका इश्तेमाल किया जाता था। आज शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा इसकी सामूहिक सफाई की जा रही थी। इतने में कुएं से मवेशी के सिर का कंकाल निकल गया। इसकी खबर जंगल की आग की तरह फैल गई, और लोग एकत्रित हो गए। अनेको तरह की चर्चा होने लगी, लेकिन अंत मे ए मवेशी के सिर था जो सर गया था ।
मुर्गा व्यवसायी जावेद हत्याकांड की गुत्थी सुलझी
जेल में रची गई थी हत्या की साजिश ,एक गिरफ्तार, एस पी
परवेज़ अख्तर/सीवान :- शहर के रामराज मोड़ के समीप मुर्गा व्यवसाय जावेद उर्फ श्याम बाबू के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है इस हत्याकांड की साजिश जेल में रची गई थी और उसमें उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधियों की संलिप्तता पाई गई है बताया जाता है कि श्याम बाबू हत्याकांड दिनदहाड़े हुई इस हत्या को लेकर पुलिस बहुत परेशान थी हत्या में नामजद प्राथमिकी होने के बावजूद पुलिस इस गुत्थी को बारीकी से सुलझाना चाहती थी इसके लिए सीसीटीवी कैमरा मोबाइल सर्विलांस के आधार पर खुलासा हुआ कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड मिस्टर मियां है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जो मोहम्मद कैफ का चाचा बताया जाता है इस हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शूटर सोनू एवं सतन ने सीवान में आकर की थी जिसकी साजिश जेल में रची गई थी बताया जाता है कि राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के करीबी प्रतापपुर गांव निवासी युसूफ हत्याकांड में मृतक जावेद उर्फ श्याम बाबू गवाह था पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के जेल में बंद हरीश पासवान सीवान जेल में बंद था उसी समय मोहम्मद कैफ और हरीश के बीच हत्या को लेकर साजिश रची गई थी और हत्यारों को ₹3 लाख कैफ उर्फ बंटी के कथित चाचा मिस्टर मियां के द्वारा दी गई थी
दुर्घटनाओं में एक की मौत, दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक शिक्षक समेत दो घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया, वहीं घायलों का इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। मृतक थाना क्षेत्र के पटेढ़ा निवासी शिवबालक महतो का पुत्र प्रमोद महतो उर्फ छोटे महतो (32 ) है।जबकि घायल रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बडुआ नवादा गांंव निवासी महाजन महतो का पुत्रसंजय महतो तथा दूसरी घटना में शिक्षक गुठनी थाना क्षेत्र के चित्ताखाल निवासी ओंकारनाथ तिवारी है।पहली घटना गुरुवार की रात दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बलहूं पोखरा के पास हुई हुई। घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि पटेढ़ा गांव निवासी प्रमोद महतो अपने घर आए बड़ुआ गांंव निवासी बहनोई संजय महतो के साथ टोका नारायणपुर गांंव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
योग दिवस पर बताये गए योग से निरोग
परवेज अख्तर/सिवान : पंचम अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के मौके पर जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार की सुबह योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया, इसमें बच्चों से बूढ़ों तथा महिला-पुरुषों ने भी भाग लिया। इस दौरान योग से निरोग होने के गुर सिखाए गए तथा स्वस्थ शरीर के लिए इसके महत्व बताए गए। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन जिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक डा. विनय कुमार सिंह व नप के उपसभपति बबलू साह ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सुरेंद्र तिवारी ने योग गीत ‘योगवा करल भइया रहब निरोगवा’ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सामूहिक योग प्रदर्शन के दौरान आयोजन में जुटे लोगों को आसन व प्राणायान का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर शिविर में प्रो. रामचंद्र सिंह, योग गुुरू सुनील कुमार सिंह ने विभिन्न योगासन की जानकारी दी तथा इसके लिए प्रचार पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रभात रंजन ने तथा शांति पाठ राघव प्रसाद ने किया। इस मौके पर रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, राकेश चौबे, राजेश कुमार, संकल्प आनंद, रमेश यादव, ओसिहर रंजन, अरविंद गुप्ता, अमित सिंह, अल्ताफ हुसैन, कीर्तिनारायण सिंह, रामबाबू राय, सुमित कुमार गुप्ता, अनिकेत कुमार, साकेत पराशर, आशी कुमार उपस्थित थे। इधर मंडल कारा स्थित प्रेम वाटिका में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन काराधीक्षक राकेश कुमार ने किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए काराधीक्षक ने कहा कि आज की बदलती जीवनशैली के कारण मानव में तनाव, गुस्सा, बेचैनी व हिंसा की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है।
शहाबुद्दीन के मामलों की हुई सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े कुल तीन सेशन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में तीनों मामलों की सुनवाई हुई। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह की उप सिवान अपर जिला न्यायाधीश चतुर्थ रामायण राम की अदालत ने हत्याकांड से जुड़े मामले में नामजद दो अभियुक्तों को कांड का दोषी पाया है। शुक्रवार को सुनवाई करते हुए अदालत ने अभियुक्त राणा सिंह एवं अंकुश तिवारी को कांड का दोषी पाया है। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार पाठक से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने अभियुक्त राणा सिंह एवं अंकुश तिवारी को भादवि की धारा 302, 120 बी एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दोषी करार दिया है।
आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सुपौली में गुरुवार की देर शाम आपसी विवाद में कहा सुनी हो गई। बात इतना बढ़ा कि मारपीट तक पहुंच गई। एक पक्ष के कन्हैया लाल सिंह ने आरोप लगाया है कि वह देर रात घर के बाहर बैठे थे। तभी शिवजी सिंह की पत्नी विद्यावती देवी तथा उसका लड़का अमित कुमार गलत बात बोलने लगा। जब मेरा पुत्र अजीत कुमार पहुंचा तो अमित कुमार ने मेरे लड़का अजीत कुमार की पिटाई कर दी तथा दांत से उसका हाथ का अंगुठा काट लिया। उसे इलाज के लिए पचरुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
खाना बनाने के दौरान महिला झुलसी, रेफर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सराय ओपी क्षेत्र के उखई गांव में शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उसे परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकरआए जहां चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया। महिला उखई निवासी मेराज आलम की पत्नी जहानारा खातून है। परिजनों ने बताया कि खाना बनने के दौरान जहानारा पूरी तरह जली हुई थी। उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर को देख चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। महिला 14 जून को ही अपने मायके जीबी नगर थाना क्षेत्र बभनवारा से अपने पति के घर आई थी।
उसरी बुजुर्ग से मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 95 आवेदन जमा
परवेज अख्तर/सिवान : सामाजिक सुरक्षा पेंशन निदेशालय 2019 के आलोक में मुख्यमंत्री वृद्धा जन पेंशन योजना लागू की गई है, इसके तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर उसरी बुजुर्ग पंचायत से 95 आवेदन जमा लिए गए। वहीं शनिवार को रजनपुरा पंचायत का आवेदन लिया जाना है। इस संदर्भ में प्रखंड कार्यपालक सहायक अकीबुल हक ने बताया कि वृद्धा पेंशन जमा कराने हेतु पेंशन आवेदक सहमति पत्र बैंक से प्रमाणित कराके स्वयं ला कर जमा करेंगे तथा बैंक ही प्रमाणित करेगा कि आवेदक के खाता पर आधार सिंडिग है अथवा नहीं। आधार स्वयं प्रमाणित, बैंक खाता स्वयं प्रमाणित एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आरटीपीएस कॉउंटर पर जमा किया जाएगा।