28.7 C
Siwān
Friday, August 22, 2025
Home Blog Page 3265

महिला धंधेबाज गिरफ्तार

0
arrest

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता धोबी टोला से स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला धंधेबाज को 8 लीटर क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला की पहचान छाता निवासी महेंद्र साह की पत्नी शिव कुमारी देवी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

50 लीटर शराब समेत दो गिरफ्तार

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सलोनेपुर से पुलिस को बुधवार को छापमारी कर इनोवा कार में लदे 50 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पता चला कि उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप आ रही है। तभी पुलिस छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान दिल्ली नंबर के इनोवा कार से अरुणाचल प्रदेश द्वारा निर्मित 50 लीटर क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ ही दोनों धंधेबाजों को पकड़ लिया। पकड़े गए धंधेबाज सलोनेपुर निवासी स्वामीनाथ तथा दूसरा गोरखपुर के बिछिया निवासी रविशंकर पासवान है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कट्टा के साथ एक गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना के पचलखी बाजार के समीप गुप्त सूचना के आधार में एक लोडेड कट्टा के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा दिया। थाना प्रभारी रितेश कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु कुछ अपराधी इकट्ठा है। तभी गुरुवार को छापामारी कर नौतन पुलिस ने पचलखी के पास से मुफस्सिल थाना के धनौती मठ गांव के युवक आतिश कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो कमर में लोडेड थ्री फीफटीन का देशी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद कर लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पिकअप ने मारी टक्कर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना के नौतन-जगदीशपुर मार्ग में ठाकुर के रामपुर गाँव के समीप गुरुवार को पश्चिम की तरफ़ से आ रही एक पिकअप ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक का पैर टूट गया। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में बाइक चालक को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा दिया। वहीं युवक महादेवा निवासी बताया जाता है जिसका इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना के बाद नौतन पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना लाई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देर शाम दो बाइक की सीधी टक्कर

0
bike accident

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के विलासपुर में गुरुवार की देर शाम दो बाइक की सीधी टक्कर होने से एक चिकित्सक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक समेत दो घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संदर्भ में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के मखदुम सराय के नाजिर मियां के पुत्र अफताब अपनी अपाची बाइक से मैरवा से सिवान जा रहे थे इसी दौरान जीरादेई थाना क्षेत्र के करहनी निवासी डॉ. लाल चंद कुशवाहा अपनी भाभी नीलम देवी और भतीजा आयुष कुमार को लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मैरवा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान विलासपुर में दोनों की बाइक में सीधी टक्कर हो गई। डॉक्टर लाल चंद कुशवाहा और आफताब गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का पैर फ्रैक्चर हो गया। वहीं बाइक सवार नीलम देवी और आयुष कुमार भी घायल हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 55 आवेदन जमा

0
pention

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड परिसर मे मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के आवेदन दूसरी तिथिवार विभिन्न पंचायतों का लिए जा रहे हैं। जिसमें गुरुवार को गायघाट पंचायत से 55 आवेदन प्राप्त किये गए। वही शुक्रवार उसरी बुजुर्ग पंचायत का आवेदन लिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोलकाता में सड़क दुर्घटना में मौत

0
road accident

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के एक युवक की कोलकाता में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सोनवर्षा निवासी नंदलाल यादव के पुत्र मनोज कुमार कोलकाता में रहकर ट्रक चलाता था। बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते हीं परिजनों में काेहराम मच गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोपालगंज में कातिब के बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या

0

परवेज अख्तर/सिवान :- गोपालगंज जिले में वारदात बढ़ गयी है। भोरे में कोल्ड स्टोरेज के मालिक रामाश्रय सिंह की हत्या बुधवार की देर रात कातिब के बेटे की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी. वारदात नगर थाना इलाके के थावे रोड स्थित राजेंद्र बस स्टैंड की है. मृतक तुरकहा टोला निवासी जगनाराण पंडित का 18 वर्षीय पुत्र विरू कुमार था. हत्या के बाद गुरुवार की सुबह लोगों ने जमकर बवाल किया। पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध एनएच 85 को जाम कर नारेबाजी की गयी। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जिनमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। परिजनों का आरोप था कि रात में करीब 11.30 बजे मृतक विरू कुमार सासाराम जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में बस स्टैंड के पास आठ-10 युवकों ने रोक लिया और मौजूद पांच हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। लूटपाट का विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस को रात में सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। पुलिस के विलंब से पहुंचने पर नाराज लोगों ने गुरुवार को हंगामा व प्रदर्शन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीसी सदस्य ने दुकानदार से किया मारपीट

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर में नशीली दवा नही देने पर बीडीसी सदस्य द्वारा एक दुकानदार तथा उसके भाई को मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीडित ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।दिये गये आवेदन केअनुसार विजयीपुर निवासी विक्की कुमार ने कहा है कि बुधवार की दोपहर आक़ोल्ही पंचायत के बीडीसी सदस्य शिवजी प्रसाद का लड़का अंकित दवा की दुकान पर आकर मुझसे नशीली दवा की मांंग की। बिना डाक्टर की पर्ची के दवा देने से इंकार करने पर मुझसे गाली -गलौज कर घर चला गया। शाम को मेरे घर जाते समय शराब के नशे में शिवजी प्रसाद, उनका लड़का अनिल कुमार अंकु कुमार तथा अंकित कुमार, पत्नी ने रास्ते में मुझे रोक कर मारपीट कर घायल कर दिया। बीच- बचाव करने आए मेरे बड़े भाई तथा बड़े पिताजी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने इसको लेकर मैरवा पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अल्ट्रासाउंड संचालकों पर नोटिस कागजात करने का आदेश

0
altrasound

परवेज अख्तर/सिवान :- गोपालगंज जिले के दिघवा दुबौली बाजार में चल रहे जाँच घर, अल्ट्रासाउंड एवम एक्सरे संचालको को जिला प्रशासन के आदेश पर नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने नोटिस जारी करते हुए जाँच घर, अल्ट्रासाउंड सेंटर संचलको को हर हाल में आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने को कहा है। नोटिस के माध्यम से उपलब्ध संसाधनों की जानकारी मांगी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!