परवेज अख्तर/सिवान :- कटेया पुलिस ने 260 बोतल देसी शराब एवं एक बाईक के साथ दो तस्वीरों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गुरुवार को कटेया पुलिस कटेया बनकटां मुख्य मार्ग के जिंनबाबा स्थान के पास वाहन जांच कर रही थी तभी उत्तर प्रदेश बनकटा के तरफ सें एक बाईक पर सवार दो व्यक्ति बाइक पर एक बोरे में शराब लेकर आ रहे थे जैसे ही दोनों की नजर पुलिस पर पड़ी उक्त दोनों व्यक्ति भागने लगे, लेकिन पुलिस बल के द्वारा पकड़ कर तलाशी लेने के दौरान बोरे में रखा 260 बोतल देसी बंटी बबली शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार दोनों गोपालगंज जिला अंत्रगत नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ निवासी बीगन भर व जितेंद्र कुशवाहा बताए जा रहे हैं गिरफ्तार दोनों तस्करों को पुलिस नें बाईक जप्त कर गुरुवार को चनावें जेल भेज दिया।
किसान चौपाल का हुआ आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के कटेया प्रखंड के रामदास बगहीं पंचायत अंतर्गत मझवलिया गांव में गुरुवार के दिन प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मपाल ओझा के अध्यक्षता में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसका संचालन कृषि समन्वयक आनंद राय ने किया। इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। वहीं कृषि समन्वयक आशुतोष कुमार सिंह, समर विजय राय एवं उमेश कुशवाहा ने बीज ग्राम योजना, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना ,श्री विधि ,जैविक खेती, मिट्टी जांच ,कृषक हित समूह, कृषि यंत्रीकरण, बागवानी, मत्स्य पालन ,बकरी पालन, गाय पालन व अन्य योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। मौके पर पंचायत के सरपंच नर्वदेश्वर ठाकुर,अवधेश साह, बलिराम गुप्त, संजय मिश्र,तारकेश्वर मिश्र,रविन्द्रनाथ पांडेय,अवध पांडेय, अजय मिश्र,कृष्णा मिश्र,सुनील दीक्षित,उमेश कुशवाहा,बसंत बैठा, जितेंद्र बैठा के अलावे सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
युवती को किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के लकड़ी धुरी राय के टोला निवासी रवींद्र राय की पुत्री निशु कुमारी को बुधवार को पड़ोसियों ने मामूली विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
कुर्मी टोला गांव में पुलिस ने छापेमारी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा कुर्मी टोला गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब धंधेबाज गांव के ही बिंदा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। बता दें कि जीबी नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसी वर्ष 14 मई को छापेमारी कर कुर्मी टोला गांव से 5 पेटी अंग्रेजी 8 पीएम शराब को बरामद की थी, इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी थाना कांड संख्या 123 /19 दर्ज करते हुए तरवारा कुर्मी टोला गांव निवासी बिंदा सिंह तथा उसके पुत्र भुआली सिंह को नामजद किया था।
समाधान नहीं निकला तो सड़क पर उतरने को होंगे मजबूर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित ब्रह्मस्थान के अयोध्या से जनकपुर जाने वाली रामजानकी मार्ग के सर्वे में पड़ जाने के कारण ग्रामीणों आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर जलालपुर, माधोपुर, बलियापट्टी गांव के ग्रामीण बुधवार को आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि यह झगरू ब्रह्मस्थान सैकड़ों वर्ष पुराना है। यहां पर गांव के कई धार्मिक कार्यक्रम होता है तथा लोगों की आस्था बाबा के साथ जुड़ी हुई है। यहां प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा अर्चना कर मन्नते मांगते हैं। यहां कई गांवों के ग्रामीण पूजा करने को पहुंचते हैं। हंगामा कर रहे ग्रामीणों में जयप्रकाश सिंह, संजय कुमार सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, हरेराम गौतम उर्फ बाबा, रवि शंकर दुबे, बसावन सिंह, लड्डू बैठा, रामनारायण बैठा, आदित्य कुमार साह, भिखारी, गीता देवी, आरती देवी, कोठारी देवी, तथा शारदा देवी ने बताया कि झगरू ब्रह्म स्थान को बचाने के लिए जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी महराजगंज समेत कई वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।
परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में किया गया निष्कासित
परवेज अख्तर/सिवान : जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक प्रथम खंड सत्र 2015-18 व 2016-19 में प्रोमोटेड, फेल या एकस्पेल्ड हुए परीक्षार्थियों की विशेष परीक्षा शहर के जेडए इस्लामिया कॉलेज व डीएवी पीजी कॉलेज में बनाए गए केंद्र पर ली गई। सब्सिडियरी परीक्षा के पांचवें दिन डीएवी पीजी कॉलेज केंद्र से दोनों पाली की परीक्षा में 111 व जेड ए इस्लामिया कॉलेज परीक्षा केंद्र से 37 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं डीएवी पीजी कॉलेज केंद्र से दूसरी पाली में 5 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। केंद्राधीक्षक डा. कैलाशपति गोस्वामी ने बताया कि दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। पहली पाली में प्रिंसिपल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट व फिलॉस्फी तथा दूसरी पाली में केमेस्ट्री विषय की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में कुल 10 परीक्षार्थियों में 9 परीक्षार्थी हीं परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 1 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
शरारती तत्वों ने बिजली के चार खंभे तोड़े
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के छोटका टेघड़ा में शरारती तत्वों ने बिजली के चार खंभे तोड़ दिए। कंपनी के जेई नीरज कुमार ने बताया कि छोटका टेघड़ा में बिजली का काम चल रहा है। इसके तहत नए पोल एवं तार लगाए जा रहे हैं। इस दौरान पोल खड़े कर दिए गए थे। कर्मियों के काम पर से लौटने के बाद शरारती तत्वों ने चार पोल तोड़ दिया एवं तार चोरी कर ली है, इससे कंपनी को लाखों रुपये की क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पोल तोड़े जाने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
टैंक से हो रही पेयजल की आपूर्ति
परवेज अख्तर/सिवान : जिले में दिन प्रतिदिन जलस्तर में गिरावट के कारण लोगों के बीच पानी की समस्या गंभीर बनती जा रही है। चापाकल से पानी नहीं निकलने के कारण पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। इस कारण नगर के 75 प्रतिशत परिवार को पेयजल के लिए बोतलबंद पानी का सहारा लेना पड़ रहा है। उच्च वर्ग के लोगों के घरों में आरओ की व्यवस्था है, लेकिन निम्न वर्ग के लोग पानी के लिए जहां-तहां भटक रहे है। लोगों की माने तो चापाकल से पानी नहीं निकलने के कारण मजबूरन प्यास बुझाने के लिए बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है। नगर क्षेत्र में नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। नगर के कई वार्डों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में जल का स्तर 9 इंच कम हुआ है। वार्ड संख्या 31 में पेयजल की किल्लत होने के बाद नगर परिषद प्रशासन द्वारा पानी के टैंकर से पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही है।
मारपीट कर किया घायल, प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार में मामूली विवाद को ले दो पक्षों मेंं मारपीट हो गई जिसमें मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान आंदर बाजार निवासी कृष्णा प्रसाद की पत्नी आशा देवी एवं पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंं भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति की गंभीर को देखते हुए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। घटना के संबंध में पीड़िता आशा देवी ने बताया कि उसका पुत्र राजू आंदर बाजार स्थित मकान में बने दुकान में मोबाइल रिचार्ज व फोटोस्टेट की दुकान चलाता है। मंगलवार की रात पड़ोसी राजकुमार जायसवाल, विभा देवी, विक्की कुमार उर्फ जीमू व जीत कुमार उर्फ देव कुमार सभी मिलकर दुकान के आगे लगे साइन बोर्ड को हटा रहे थे। जब उनलोगों को ऐसा करने से मना किया गया।
चौपाल के दौरान किसानों को सिखाए गए उन्नत खेती के गुर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों में किसान चौपाल लगाकर किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुठनी प्रखंड के बरपलिया किसान भवन में बुधवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष किसानों ने भाग लिया। चौपाल में किसानों को उन्नत खेती, मिट्टी की जांच, कृषि ऋण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामसेवक सिंह ने किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही सभी प्रकार की कृषि योजना की जानकारी दी। कृषि समन्वयक अशोक मिश्रा ने किसानों को जीरो टीलेज के माध्यम से खरीफ की बुआई करने की सलाह दी और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस दौरान किसानों को बीज उपचार के तरीके बताए गए। इस अवसर पर अरविंद कुमार, कृषि सलाहकार दीनानाथ बैठा, सुनील पांडेय, जगधारी चौधरी, हरेकृष्ण चौधरी, रामजी चौधरी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे। वहीं बड़हरिया के औराई पंचायत के पनिसरा धाम में कृषि चौपाल का आयोजन कर किसानों को वैज्ञानिक ढंग से खेती कर अधिक पैदावार करने के गुर सिखाए गए ताकि कम लागत में अच्छी उपज हो सके। एटीएम सतीश सिंह किसानों को बताया कि जैविक तरीके अपनाने से कई फायदे हैं। सबसे पहले रसायनिक खाद से भूमि बंजर तथा खेतों मे पैदावार कम होता है। वहीं जैविक खेती से रुपए की बचत पैदावार अधिक तथा भूमि बंजर होने से बचता है।