27.5 C
Siwān
Sunday, August 24, 2025
Home Blog Page 3280

नई तकनीक को अपना उपज बढ़ाएं किसान

0
kishan

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन एवं हसनपुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को खरीफ महोत्सव अभियान के तहत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) की ओर से किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड के करीब तीन सौ किसानों ने भाग लिया। कृषि अधिकारियों एवं विशेषज्ञों ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई तकनीक से खेती करने पर जोर दिया। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषक हितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए किसान सलाहकारों एवं कृषि समन्वयकों को तत्परता दिखाने पर जोर दिया गया। सिसवन में जिला से आए आत्मा के सहायक पदाधिकारी कालीकांत चौधरी ने कहा कि नई तकनीक को अपनाए बिना किसानों की आय दोगुनी कर पाना मुश्किल है। बीएओ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान भौगोलिक परिदृश्य को देखते हुए किसानों के लिए फसलों की सिंचाई करना गंभीर समस्या बनी हुई है। हालांकि इसके लिए विभाग ने विभिन्न यंत्रों का प्रयोग कर इस समस्या से निजात पाने की कोशिश कर रहा है। वहीं कृषि समन्वयक ब्रजेश बहादुर सिंह ने किसानों को मिट्टी के गुण एवं अवगुण के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मिट्टी की जांच किए बिना हम उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लक्ष्य को नहीं पा सकते। कार्यक्रम का उद्घाटन बीएओ मनोज कुमार सिंह एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौतम यादव ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर कृषि समन्वयक सुनील कुमार, मुन्ना कुमार सहित सभी कृषि सलाहकार मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवक पर जानलेवा हमला कर 22 हजार छीने

0
robbery

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के ढेबर गांव के पुल एवं चिमनी के बीच युवक परतेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर 22 हजार रुपए छीनने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सिवान के करमली हाता निवासी वीरेंद्र राम के पुत्र दुर्गेश कुमार ने बताया कि 1 जून को अपने मामा ढेबर निवासी अवधेश कुमार राम के यहां आया था। मामा ने अपने ट्रैक्टर का प्रीमियम जमा करने के लिए 22 हजार रुपए दिया।ट्रैक्टर का किस्त जमा करने के लिए बाइक से सिवान जा रहा था तभी ढेबर गांव के चिमनी एवं पुल के बीच गांव के दो लोगों ने बाइक रोक कर रुपए मांगने लगे। इसका विरोध किया तो धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। कुछ देर के बाद जब मुझे होश आया तो घटना की सूचना अपने मामा को फोन से दी। मामा वहां पहुंच मुझे इलाज के लिए दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचायती के दौरान हुई मारपीट में वृद्ध की मौत, तीन घायल

0
dead

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के बंथू श्रीराम गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर पंचायती के दौरान दो पक्ष में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। मृतक रामप्रवेश भगत (65) है। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंथू श्रीराम गांव निवासी रामप्रवेश भगत अपने भतीजा शत्रुघ्न भगत को करीब 9 साल पहले 15 धुर जमीन रजिस्ट्री किया था। उसके बाद शत्रुघ्न भगत ने बलपूर्वक और 2 कट्ठा जमीन कब्जा कर लिया है। रामप्रवेश भगत के बार-बार कहने के बाद भी शत्रुघ्न जमीन को नहीं छोड़ रहा रहा है। इसको लेकर रविवार की सुबह चंदौली गंगौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पंचायती में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि शत्रुघ्न भगत के घर 4 जून को तिलक व 8 को लड़के की बरात निर्धारित है इसलिए 10 जून को मापी कर मामले को सुलझा देने की बात हुई थी। इस बात को शत्रुघ्न भगत एवं उनके परिवार के लोग नहीं माने। इस पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें एक पक्ष के मोहन भगत (65), दीपक भगत (21) एवं फूलेना भगत (60) घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल रामप्रवेश भगत (65) को उनके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाने केदौरान रामप्रवेश भगत की रास्ते में मौत हो गई।इस सबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ईद को ले एसडीपीओ ने की शांति समिति की बैठक

0
baithak

परवेज़ अख्तर/सिवान : ईद पर्व को ले थाना परिसर में रविवार को एसडीपीओ हरीश शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में ईद पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां-जहां नमाज अदा की जाएगी वहां मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे। शहर की साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत को दी गई। स्वास्थय विभाग से जगह-जगह डीडीटी छिड़काव करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ईदगाह जाने वाली सड़क की मरम्मत करने को कहा गया। बैठक में बीडीओ नंद किशोर साह, सहायक विद्युत अभियंता शकील अहमद, नपं उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह, पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, पूर्व नपं अध्यक्ष नागमणि सिंह, ललन प्रसाद, वार्ड पार्षद ईश्वर पांडेय, रिजवानुलाह, नईम मियां, इनशाद आलम, जगदीश सिंह, मो. मुस्लिम, संजय सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद शक्ति शरण, हरिशंकर आशीष आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

0
arrest

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी स्थानीय पुलिस ने रविवार की दोपहर बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कर्मदहा गांव में बाइक चोर गिरोह में काम करने वाले दो सगे भाई छुपे हुए हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पहुंच उत्तम साह और दूसरा नीलेश साह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से बिना नंबर प्लेट की हीरो स्प्लेंडर गाड़ी बरामद की गई। बरामद गाड़ी से चेचिस तथा इंजन नंबर से मिलान कर गाड़ी मालिक का पता किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नवनिर्वाचित सांसद का जगह-जगह हुआ स्वागत

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- नवनिर्वाचित सांसद का एनडीए कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सांसद कविता सिंह ने गुठनी सोहागरा शिव मंदिर, मैरवा हरिराम ब्रह्म तथा जीरादेई के अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा बजाकर उनका स्वागत किया गया। जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के जीरादेई मोड़, तितिरा बाजार, बुद्ध नगर बंगरा एवं विजयीपुर मोड़ पर भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ट के जिला महासचिव सह मुखिया पति राम पुकार चौहान के नेतृत्व में नवनिर्वाचित सांसद कविता सिंह एवं राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू नेता अजय सिंह को फूलमाला एवं बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया। जेपी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह ने जदयू नेता अजय सिंह को भगवान बुद्ध का प्रतीक चिह्न भेंट किया। सांसद ने कहा कि भगवान बुद्ध हमारे कुल के आराध्य हैं इनका आदर्श पूरी दुनिया मे सर्वमान्य है। सांसद कविता एवं जदयू नेता अजय सिंह ने कहा कि तितिरा टोले बंगरा गांव में स्थित तितिर स्तूप के विकास के लिए प्रयास किया जायेगा तथा इस स्थल को सर्वप्रथम पुरातत्विक स्थल घोषित करा बुद्ध सर्किट से जोड़ने की पहल होगा। इस मौके पर दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह, प्रो. अभय सिंह, भाजपा नेता जीतेश सिंह, जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता झाम बाबा, समाजसेवी संजय सिंह, नन्हें सिंह, भाजपा नेता विनय प्रताप शाही, भाजपा नेता सरोज सिंह राणा, बीडीसी अभिमन्यु सिंह, अनिल सिंह, राजेश सिंह, डॉ. सुरेश भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष आसनारायण सिंह, जदयू नेता लालबाबू प्रसाद, राजकुमार शर्मा, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, कलिंदर सिंह, बबलू सिंह, डॉ. विजय सिंह, पीएन सिंह, हरिशंकर पाठक, ललन चौहान, नंदलाल कुशवाहा, राजेश भारती, बसंत पाठक, हृदया गोड़, डॉ. रामा सिंह, मृत्युंजय सिंह, मिथिलेश सिंह, धनु यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महायज्ञ की सफलता को ले बैठक

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मुसेपुर महावीर मंदिर परिसर में रविवार को संत सत्यनारायण दास महाराज की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में नौ जून से शुरू होने वाली नौ दिवसीय मारुतिनंदन महायज्ञ को सफल बनाने तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। इस महायज्ञ में सभी को सहयोग की अपील की गई। इसके लिए 15 सदस्यीय कमेटी का गठन कर सभी को कार्य की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस दौरान प्रवचन, रामलीला, रासलीला आदि कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजबल्लभ यादव, संरक्षक आचार्य वीरेंद्र पांडेय, मोतीलाल प्रसाद, डॉ. शैलेश पांडेय, मुखिया मनोज सिंह, व्यवस्थापक अशोक सिंह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

11 लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

0
sharab jabt

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर में थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने प्रभु पासी के घर छापेमारी कर करीब 11 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। छापामारी दल में थानाध्यक्ष के साथ राजेश कुमार, जहांगीर खान सहित महिला एवं पुरुष सशस्त्र तैनात थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दंपती को मारपीट कर किया बेघर

0
marpit

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी शैलेश राम और उसकी पत्नी मंजू देवी को घर के परिजनों ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए लकड़ीनबीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंजू देवी ने थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों में दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रियाद में पोकलेन से दबने से बड़हरिया के युवक की मौत

0
polen

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली पूरब टोला गांव निवासी अच्छे लाल साह की मौत (35) सऊदी रियाद में पोकलेन से दबने से शनिवार को मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ज्ञात हो कि तेतहली डोढ़ा साह का पुत्र अच्छे लाल साह पूर्व सात माह पहले रियाद में कमाने गया था। मृतक के चाचा हीरालाल साह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे परिवार में मृतक ही कमाऊ सदस्य था। मृतक पांंच भाई और दो बहन है। वह पांच भाइ में दूसरा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!