28.5 C
Siwān
Saturday, August 23, 2025
Home Blog Page 3279

भूमि विवाद में हुई मारपीट में पांच घायल

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के पुरानी बाजार में रविवार की रात्र दो पक्षों में हुई भूमि विवाद को ले मारपीट में दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के पुरानी बाजार नोनियाडीह निवासी अजय महतो एवं चनु महतो के परिवार के बीच भूमि बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर रविवार की रात करीब नौ बजे दोनों पक्ष लाठी डंडा से लेकर आपस में भीड़ गए। मारपीट में अजय महतो, शांति देवी, सरोज देवी, संतोष महतो, दशरथ महतो घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पीएचसी पहुंचकर दोनों पक्षों का फर्द बयान ले प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निधन पर शोक सांसद ने जताई शोक

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र सिंह का निधन उनके आवास पर रविवार की देर रात्रि हो गया। वे कैंसर से ग्रसित थे। उनके निधन पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक हेमनारायण साह, भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी, पूर्व विधायक डॉ. देवरंजन सिंह, पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, मुखिया डॉ. राजाराम राय, ई. सुगेंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो. अभय सिंह, प्रो. सुबोध सिंह, सुकेश कुमार आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अटल पेंशन योजना को गति देने के लिए कार्यशाला आयोजित

0
atal pention yojna

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के सिवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में रविवार को अटल पेंशन योजना को गति देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें योजना पर विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षकों ने अधिक से अधिक ग्राहकों को लाभ पहुंचाने की बात कही। प्रशिक्षक के रूप में अरूण प्रकाश ने कहा कि अटल पेंशन योजना बुढ़ापे में लाठी के सामान कार्य करेगी। इसलिए ग्राहकों को अभी से ही इस योजन के तहत खाता खुलवा लेना चाहिए। बहुत ही कम राशि जमा करने पर उन्हें 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन का लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण में प्रशासी पदाधिकारी राजकुमार ठाकुर, मुख्य प्रबंधक आलाेक कुमार वर्मा, ऋण पदाधिकारी रणजीत कुमार सिंह] आइटी विभाग के प्रभारी नीरज कुमार, कृष्णा कुमार, मंतोष कुमार, शशांक शेखर, शाखा प्रबंधक पंकज कुमार चौधरी, उमेश प्रसाद सिंह, राघव सिंह सहित 40 पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मारुति नंदन महायज्ञ की सफलता को ले बैठक

0
hanuman

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मुसेपुर महावीर मंदिर परिसर में रविवार को संत सत्यनारायण दास महाराज की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई।बैठक में नौ जून से शुरू होने वाली नौ दिवसीय मारुतिनंदन महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। इस महायज्ञ में सभी को सहयोग की अपील की गई। इसके लिए 15 सदस्यीय कमेटी का गठन कर सभी को कार्य की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस दौरान प्रवचन, रामलीला, रासलीला आदि कार्यक्रम कराने कानिर्णय लिया गया। बैठक मेंसमिति के अध्यक्ष राजबल्लभ यादव, संरक्षक आचार्य वीरेंद्र पांडेय, मोतीलाल प्रसाद, डॉ. शैलेश पांडेय, मुखिया मनोज सिंह, व्यवस्थापक अशोक सिंह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान में शनिवार को बरामद महिला पुलिस का शव पड़ा है पटना में

0
mahila police ka postmartem

न्यायालय की अनुमति चाहिये पीएमसीएच पटना अस्पताल को

सीवान के सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में तीन मरीजों की अब तक गई जान

दर-दर भटक रहे है मरीज

परवेज़ अख्तर/सीवान:- सीवान के पुलिस लाइन के एक बंद कमरे से शनिवार को बरामद की गई शव का अभी तक पोस्मार्टम नही हो सका है। जिसके चलते बरामद महिला पुलिस का शव 50 घण्टे बीत जाने के बाद भी उसका शव पटना के पीएमसीएच के परिसर में शव वाहन में पड़ा हुआ है। बतादें की शनिवार की दोपहर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने पुलिस लाइन के एक सरकारी क्वाटर से स्नेहा कुमारी नामक महिला पुलिसकर्मी का सड़ा हुआ लाश को बरामद किया था। पुलिस ने प्रथम दृष्टया के अपने जाँच में कहा था की मृत स्नेहा कुमारी आत्महत्या की है। पुलिस ने उसके क्वाटर से एक सोसाइट नोट भी बरामद किया था। पुलिस का कहना था की बरामद सोसाइट नोट में लिखा था की मैं काफी तनाव में आकर अपनी जीवन की इहलीला समाप्त कर रही हूँ। बतादें की मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा मृत महिला पुलिस स्नेहा कुमारी का शव जैसे ही शनिवार की रात 7:30 बजे पहुँचा तो शव की बदबू से पूरा अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई थी। कई रोगी भी अपनी-अपनी छुट्टी लेकर भागने लगे। बाद में रात 9:30 में शव की पोस्मार्टम के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया। लेकिन टीम द्वारा यह निर्णय लिया गया की अगर सीवान में स्नेहा का पोस्मार्टम होता है तो सही ढंग से मौत के कारणों का पता नही चल सकेगा। बाद में चिकित्सकों की टीम ने कागजी कारवाई करते हुये बरामद शव की पोस्मार्टम के लिये पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों की टीम ने यह निर्णय लिया की पटना पीएमसीएच बड़ा सेंटर है जहाँ पर सारी सुबिधा उपलब्ध है। जहाँ तुरन्त मौत के कारणों व गोपनीय तथ्यों का भी उजागर हो जायेगा। उधर जैसे ही रात 10 बजे मुफ्फसिल थाना पुलिस को पता चला की स्नेहा कुमारी के शव का पोस्मार्टम सीवान नही होगा तथा उसके शव को चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। तो भारी संख्या में पुलिस के जवान मुफ्फसिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में सदर अस्पताल पहुँचे। पुलिस के पहुँचते ही सदर अस्पताल में खलबली सी मच गई। और बाद में पुलिस के जवानों ने सिविल सर्जन के मोबाइल फोन पर कॉल करके जबरन पोस्मार्टम के लिये दबाव बनाने लगे। तथा इंकार करने व शव को रेफर किये जाने की बात जैसे ही सिविल सर्जन द्वारा बोली गई तो पुलिस के जवानों ने भद्दी-भद्दी गाली गलौज शुरू कर दिए। उसके बाद पुलिस के जवानों ने सदर अस्पताल में मुफ्फसिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में लगभग 2 घण्टे तक हंगामा करते रहे। जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। इसी दरम्यान रात के करीब 1:30 में आपातकालीन सेवा में लगे सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार के पास लगभग आधा दर्जन की संख्या में डी.ए.पी.के पुलिस जवान जा धमके और पोस्मार्टम के लिये दबाव बनाने लगे। जैसे ही डॉक्टर आलोक कुमार द्वारा इंकार किया गया तो उनकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी गई। साथ ही पुलिस के एक जवान ने उनपर AK 47 भी तान दी। जिससे वे और भयभीत हो गए। पुलिस जवानों की पिटाई से डॉक्टर आलोक लहू-लुहान भी हो गए थे।लेकिन सदर अस्पताल में तैनात प्राइवेट गार्ड के बिच-बचाव से मामला शांत हुआ। तब तक मौके का लाभ उठाकर घायल चिकित्सक डॉक्टर आलोक फरार हो गए। और इसकी सुचना जैसे ही सदर अस्पताल में ही तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अहमद अली को लगी तो वे अँधेरी रात में ही सदर अस्पताल पहुँचे। और उन्होंने घायल चिकित्सक आलोक कुमार को अपने साथ अपने प्राइवेट क्लीनिक में ले गए। और उपचार शुरू किये। इस सन्दर्भ में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अहमद अली ने कहा की मृत महिला पुलिसकर्मी स्नेहा कुमारी का शव का पोस्मार्टम अभी तक नही हो सका है। शव वही पड़ा हुआ है।

क्यों नही हुई अब तक पोस्मार्टम स्नेहा कुमारी का ?

सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अहमद अली ने कहा की यहां से मेडिकल टीम द्वारा स्नेहा कुमारी का शव पोस्मार्ट के लिये पटना रेफर कर दिया गया है। सदर से रेफर का प्रावधान है। लेकिन जब दूसरे जिले का शव पटना पोस्मार्टम के लिये जाता है तो पुलिस को स्थानीय न्यायालय से अनुमति लेनी पड़ती है।जो अनुमति पुलिस द्वारा नही ली गई थी। अनुमति की कागज़ की माँग पीएमसीएच पटना के द्वारा की गई तो वहॉ पर पुलिसकर्मियों द्वारा कागजात की प्रस्तुत नही की गई। जिसके चलते पोस्मार्टम नही हुआ। डॉक्टर अहमद अली ने कहा की न्यायालय के आदेश के अनुमति के बगैर दूसरे जिले का शव पटना में करना गैरकानूनी है। अगर स्नेहा कुमारी की मौत पटना में होती तो उसका पोस्मार्टम वही होना सम्भव था लेकिन उसकी मौत सीवान में ही हुई है।

सदर अस्पताल के चिकित्सक दूसरे दिन भी है हड़ताल पर

पुलिस द्वारा सदर अस्पताल के चिकित्सक आलोक कुमार की पिटाई के बाद सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक हड़ताल पर चले गए है। जिससे मरीजों को काफी कठिनाई हो रही है। सबसे ज्यादा कठिनाई आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को हो रही है। वे इलाज के लिए दर-दर भटक रहे है। हड़ताल के चलते सीवान में कई गरीब तबके के लोगो की जान भी चली गई है। बतादें की सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में गोरियाकोठी थाना के सैदपुरा गांव निवासी मोतीचंद्र मुसहर के नवजात पुत्र की मौत हो गई इसके अलावा जीरादेई के पथारदेई गांव के रामछतर राम की भी जान चली गई। इसके अलावा एक अन्य गरीब तबके के मरीज की भी जान चली गई।बतादें की गरीब तबके के लोग इलाज के अभाव में मर रहे है। और आमिर तबके के लोग प्राइवेट क्लीनिक का सहारा ले रहे है। सबसे ज्यादा कठिनाई सांप के काटने वालों मरीजों को हो रही है।

maut

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

18 कारतूस व मोबाइल के साथ डकैत गिरफ्तार

0
rifile ki goli

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाना की पुलिस ने शनिवार की रात सेमरी जलालपुर गांव से नाटकीय ढंग से एक डकैत को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार डकैत देवपुरा निवासी मना नट है। उसके पास से पुलिस ने 18 कारतूस एवं लूटी गई एक मोबाइल बरामद की गई है। वहीं जिले के विभिन्न थानों में गिरफ्तार डकैत घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है, जिसमें हुसैनगंज, सिसवन, एमएच नगर थाना शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार समेत तीन घायल

0
road accident

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली चट्टी पर शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो युवक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मैरवा रेफरल अस्पताल में पहुंचाया गया। घायलों को देखने के लिए अस्पताल में पूर्व मुखिया ओमप्रकाश राम समेत काफी संख्या में बभनौली के ग्रामीण उमड़ पड़े।बताते हैं कि मैरवा थाना क्षेत्र के कोड़रा गांव के दो युवक अमित कुमार और सुनील कुमार एक बाइक से गुठनी से अपने गांव कोड़रा लौट रहे थे। इसी दौरान बभनौली चट्टी पर एक होटल के सामने इसी गांव के परमहंस शर्मा बाइक की चपेट में आ गए। उन्हें काफी चोट आई। वहीं दोनों बाइक सवार भी गिर कर घायल हो गए। तीनों को स्थानीय लोगों ने मैरवा रेफरल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में पीएम से कश्मीरी पंडितों को घर वापसी की मांग

0
kashmiri

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के घेराई गांव के अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के जिलाध्यक्ष सह रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य शेषनाथ द्विवेदी टिंकू की अध्यक्षता में उनके आवास पर बैठक हुई। बैठक में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी को दूसरी पर प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। बैठक में शामिल सभी लोगों ने नमो सरकार से कश्मीरी पंडितों को जल्द घर वापसी कराने की मांग की। इन्होंने यह भी कहा कि 29 वर्षों से अपने पूर्वजों की धरती से दूर रहनेवाले कश्मीरी पंडितों की घर वापसी होने से ही उनका सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री ने १४ अप्रैल को जम्मू कश्मीर के कठुआ में अपने भाषण के दौरान कश्मीरी पंडितों को घर वापसी की बात का संकेत दिया था। मांग करनेवालों में मंटू दुबे, पप्पू दुबे, धीरज सिंह, तेजप्रताप सिंह, उपेंद्र यादव, राहुल सिंह, शारदानंद सिंह, संतोष सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नल जल योजना के ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिकी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के वार्ड 7 के सदस्य रमावती देवी ने स्थानीय थाने में नल जल योजना के ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि मुख्यमंत्री नल जल योजना करने के लिए आदेश प्राप्त था, इसमें ठेकेदार गोपालगंज जिले के भोपुरवा निवासी ध्रुवनाथ तिवारी को चार चेक से 14 लाख 57 हजार 5 सौ रुपए देकर कार्य कराने का दिया गया। ठेकेदार इस योजना में अधूरे कार्य छोड़ कर फरार हो गया है और यह योजना अधूरा पड़ा है। जब ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो मोबाइल स्विच ऑफ कर लेता है और धमकी देता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीओ व थानेदार पर पथराव मामले में 65 लोगों पर प्राथमिकी

0
fir

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना के कौली छपरा गांव में शनिवार की शाम भूमि विवाद की जांच करने गए सीओ एवं थानेदार पर पथराव तथा अंचल गार्डों की पिटाई के मामले में सीओ इंद्रवंश राय के आवेदन पर रविवार को सिसवन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें 15 लोगों को नामजद तथा 50 अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है। घटना में घायल अंचल गार्ड अशोक सिंह ने बताया कि वे लोग भूमि विवाद की जांच के सिलसिले में कौली छपरा गए थे तभी कुछ शरारती तत्वों ने लाठी-डंडे एवं पत्थर से हमला कर दिया। हमले को देख पुलिस को भागना पड़ा। भागने के दौरान अशोक सिंह गिर गए तभी ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी जिससे वे बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने मरा समझ छोड़ दिया। तब वे विशुनपुरा महानगर होते हुए भाग कर अस्पताल पहुंचे। इस घटना में दो ग्रामीणों के घायल होने की सूचना है। इसे लेकर शत्रुघ्न साह ने गांव के ही 18 लोगों को नामजद किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!