परवेज अख्तर/सिवान : रघुनाथपुर-आंदर मुख्यमार्ग पर गुरुवार की शाम आंदर के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट डिज़ायर कार ने तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। संयोग रहा कि इसमें सवार बाल-बाल बच गए। घटना के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। पुलिस के आने के पूर्व ही कार चालक फरार हो चुका था। गाड़ी की नंबर से पता चला कि कार जैनुद्दीन का है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी में छह लोग सवार थे।
रक्तदान शिविर का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान : सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए शहर के पकड़ी मोड़ स्थित श्रीसाईं हॉस्पीटल के तत्वावधान में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अशेष कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर श्री साईं हॉस्पीटल के 25 कर्मियों ने रक्तदान किया। सिविल सर्जन ने कहा कि रक्तदान करना महादान है। रक्त के बिना मरीज की जान चली जाती है। डोनेट किए गए रक्त किसी न किसी की जान बचाती है। दो माह से ब्लड बैंक में रक्त की कमी है। इस पर श्री साई हॉस्पीटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस ब्लड को ऐसे ही मरीजों काे दिया जाएगा, जिनकी ब्लड के अभाव में जान जा रही है और उनके पास कोई डोनर नहीं है। अस्पताल के निदेशक डॉ. रामेश्वर कुमार ने कहा कि मीडिया के माध्यम से यह पता चला कि ब्लड बैंक में ब्लड की घोर कमी है, जिसको देखते हुए इस शिविर को आयोजित किया गया।
मामा के घर आए मासूम की सरयू में डूबने से मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड के मैरीटार और गांव में बुधवार की सुबह अपने मामा के घर आए बालक की सरयू में डूबने से मौत हो गई। मृतक यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के दास नरहिया गांव निवासी उमेश पटेल का इकलौता पुत्र आदित्य कुमार (12) है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। बताया जाता है कि मैरीटार निवासी छोटेलाल पटेल की लड़की कुसुम देवी की शादी बनकटा थाना क्षेत्र के दास नरहिया निवासी उमेश पटेल के साथ हुई थी। उमेश पटेल की मृत्यु डेढ़ वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गई थी। आदित्य कुमार मैरीटार निवासी अपने मामा के घर आया था। वह नहाने के लिए सरयू नदी में गया था। नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की। काफी मशक्कत के बाद एक घंटा बाद उसका शव मिला। परिजनों द्वारा गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुत्री की मौत के बाद मां कुसुम देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।
शव पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सुरक्षित
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डरैली मठिया एवं गंगपलिया गांव के बीच चंवर में मंगलवार की शाम एक अज्ञात महिला का शव पुलिस द्वारा बरामद करने एवं पोस्टमार्टम कराने के बाद शव की शिनाख्त के लिए तीन दिन के लिए पोस्टमार्टम घर में ही रख दिया गया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को भी अज्ञात महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया महिला के शव की पहचान के लिए छानबीन जारी है। गौरतलब है कि मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के डरैली मठिया एवं गंगपलिया गांव के बीच चंवर एक 25 वर्षीय महिला का शव मिला।
मृतक के परिजन को मिली पारिवारिक लाभ की राशि
परवेज अख्तर/सिवान : पिछले मंगलवार को करंट लगने से गौरा निवासी जितेंद्र ठाकुर के पुत्र मिंटू कुमार की मौत के बाद बीडीओ सुलेखा कुमारी द्वारा 20 हजार रुपया का चेक मृत के परिजनों को दो दिया गया। ज्ञात हो कि आंदर थाना के गौरा गांव निवासी जितेंद्र ठाकुर का पुत्र मिंटू कुमार ठाकुर अपने पांच दोस्तों के साथ गत मंगलवार की दोपहर को आंदर अपने सैलून की दुकान में जा रहा था, तभी 11हजार वोल्ट का तार गिरने से मिंटू ठाकुर (17) की मौत हो गई एवं उसके साथ पांच दोस्त घायल हो गए थे। परिजन मुआवजा को ले हंगामा किए थे। प्रखंड प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया, तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जब मृत छात्र के परिजन एवं ग्रामीण बीडीओ से पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए की राशि मांगने गए।
मारपीट को ले प्राथमिकी, तीन को जेल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के करहीं खुर्द निवासी पंकज कुमार की पत्नी अंशु देवी अपने भाई के साथ मंगलवार को बाइक से मायके जा रही थी तभी गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव में उसके पति समेत अन्य ससुराल वालों ने घेरकर उसकी तथा उसके भाई की पिटाई कर दी। महिला के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और महिला एवं उसके भाई को बचाया तथा इसकी सूचना गोरेयाकोठी थाने को दी। गोरेयाकोठी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों भाई-बहन का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराई तथा इन दोनों पर हमला करने वालों को हिरासत में लेकर बसंतपुर थाने को सौंप दी।
भूमि विवाद को ले नौ पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस कुरैशी मोहल्ला निवासी अब्दुल रसीद ने भूमि विवाद को ले पड़ोसी नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में शहजाद, बाबू अली, महमूद आलम, मंजूर आलम, साजिद अली, वाजिद अली, अरमान अली, शकीला खातून और जरिना खातून को नामजद किया है। वहीं थाना क्षेत्र के हथौड़ा निवासी जावेद अख्तर ने आपसी विवाद के चलते 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है,जिसमे कैश, तबरेज़, कमरू, गुड़िया खातून, रौशन खातून, नजिश और नाजिया खातून को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
देशी शराब व बाइक के साथ एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत गश्त के दौरान बंकाजुआ गांव में बाइक से शराब लेकर जा रहे धंधेबाज को शराब एवं बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया धंधेबाज बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव निवासी अश्वनी कुमार चौधरी है। उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया।
एक लाख 27 हजार की लूट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित आरा मशीन के पास मंगलवार की देर शाम एक ट्रक मालिक की पिटाई कर अपराधियों ने एक लाख 27 हजार रुपए लूट लिए। ट्रक मालिक कोलकाता से सिवान अपनी मां के श्राद्ध क्रम में शामिल होने आ रहा था। घटना सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक मालिक को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल ट्रक मालिक जामो थाना क्षेत्र के मेधवार गांव निवासी मुन्ना साह है। मुन्ना साह ने जीबी नगर थाना में आवेदन देकर पांच नामजद सहित पांच अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्जकराई है। मुन्ना साह ने बताया कि मंगलवार की देर शाम अपने ट्रक से गिट्टी लाद कर कोलकाता से घर आ रहे थे।
बेटी की डोली उठने से पहले उठ गई पिता की अर्थी
परवेज अख्तर/सिवान : बिटिया की डोली उठाने के पहले ही घर से जब पिता की अर्थी निकली तो यह मातमी मंजर देख परिवार व रिश्तेदार ही नहीं पूरे गांव के लोगों की अांखे नम हो गई। मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरूद्ध मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। बताया जाता है कि मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के नवलपुर टोला निवासी नागेंद्र राम(40) गांव के हीं जोधा राम के पुत्र जितेंद्र राम की बरात में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर जसौली जा रहे थे।