परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नगर थाना में दर्ज गुंडा पूंजी में शामिल लोगों को बुधवार को नगर थाना में इंस्पेक्टर के समक्ष परेड कराया गया। गुंडा पूंजी में शामिल सैकड़ों लोगों को नोटिस किया गया था। नोटिस मिलने के बाद थाना में उपस्थित होकर सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शांति से त्योहार को मानने का भरोसा दिया। नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित ने बताया कि गुंडा पूंजी में शामिल सैकड़ों लोगों को नोटिस किया गया था। लगभग 28 लोग उपस्थित होकर उपस्थिति थाना में दर्ज कराई है, जहां उनका परेड कराया गया। इन लोगों को शांति से त्योहार मनाने के लिए कहा गया है।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच शव को लिया कब्जे में
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में मंगलवार की देर रात घरेलू कलह में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं अारोपित सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृत महिला भगवानपुर गांव निवासी महेश साह के पुत्र प्रीतम कुमार साह की पत्नी ज्योति देवी (35) है। प्रीतम कुमार साह की शादी वर्ष 2012 में सारण जिले के मांझी थाने के नंदपुर गांव निवासी देवलाल साह की पुत्री ज्योति के साथ हुई थी। उसका पति गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करता है। ज्योति देवी के दो पुत्र सत्यम कुमार (4), शिवम कुमार (2) एवं एक पुत्री दीपावली कुमारी (9माह) है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मृत महिला ज्योति देवी, सास मीना देवी एवं ननद प्रेमन देवी के बीच पिछले 10 दिनों से दिन-रात किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। मंगलवार की शाम से ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था जो देर रात तक चला। उसके बाद ज्योति की मौत हो गई। विवाहिता के मामा विनोद साह ने सिसवन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में ससुर महेश साह, सास मीना देवी, ननद प्रेमन देवी एवं गोतनी ममता देवी को आरोपित किया गया है। हत्या के बाद से ही ननद प्रेमन देवी व गोतनी ममता देवी फरार है।
इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान : तरवारा मोड़ स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय के डीसीआर हॉल में बुधवार की शाम दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विद्युत कार्यपालक अभियंता अंकित कुमार ने की। इसमें काफी लोग शामिल हुए। कार्यपालक अभियंता ने दावते इफ्तार में शामिल लोगों का शुक्रिया अदा किया। कहा कि एक महीने तक उपवास रखना अपने आप में खास बात है। कहा कि इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है। इफ्तार पार्टी में शामिल लोगों ने कार्यपालक अभियंता के इस पहल की काफी सराहना की। मौके पर प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता, शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य, ग्रामीण विद्युत अभियंता शिवम कुमार, मैरवा के सहायक विद्युत अभियंता उमाशंकर प्रसाद, महाराजगंज सहायक विद्युत अभियंता शकील अंसारी, जेई शशि भूषण, आफताब आलम, सत्यप्रकाश, जटेश्वर दीक्षित, रणजीत कुमार पांडेय समेत सभी बिजलीकर्मी उपस्थित थे।
गाली गलौज की प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा गांव में महाराजगंज के विधायक हेमनारायण साह के चालक से ट्रैक्टर रोक पिस्टल का भय दिखाकर गाली-गलौज करने की प्राथमिकी चालक मनोज मांझी द्वारा कराई गई है । आवेदन में कहा गया है कि चंवर से ट्रैक्टर लाया जा रहा था तभी गांव के रवि सिंह एवं दो अज्ञात द्वारा चंवर में ट्रैक्टर रोक कर गाली-गलौज की गई । पिस्टल का भय दिखा कर ट्रैक्टर रोक लिया गया । ड्राइवर मनोज मांझी के बयान पर महाराजगंज थाना पुलिस थाना कांड संख्या 148/019 दर्ज कर आरोपी रवि सिंह को हिरासत में ले ली है
शादी समारोह से बाइक चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में अवध राम के पुत्र राजन राम की शादी में शामिल होने आए उनके दामाद गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के नवादा निवासी जालंधर राम की बाइक चोरी कर ली गई। इस संदर्भ में जालंधर राम ने मैरवा थाना मे आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
श्रीकलपुर चेक पोस्ट की सघन जांच
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड के श्रीकलपुर चेकपोस्ट और सोहागरा पोस्ट को एसपी नवीनचंद्र झा ने बुधवार को सघन जांच की। जांच के क्रम में कुछ भी हाथ तो नहीं लगी पर एसपी ने चेकपोस्ट पदाधिकारियों से कहा कि चेक पोस्ट पर पैनी नजर रखना है। इतनी बड़ी मात्रा में जो शराब तस्कर बॉर्डर से ही शराब तस्करी करते हैं उसको पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़नी है। इस मौके पर मैरवा इंस्पेक्टर, गुठनी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।
महिला से 20 हजार की छीनतई
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित कुर्म टोला गांव के पास बड़हरिया- तरवारा मुख्य मार्ग पर बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक दीनदयालपुर शाखा से 20 हजार रुपए निकाल कर लौट रही महिला के साथ उचक्कों ने 20 हजार रुपए छीन ली और फरार हो गए। बताया जाता है कि भरतपुरा गांव निवासी सुदर्शन सिंह की पत्नी अशरफी देवी अपनी पोती के साथ दीनदयालपुर पंजाब नेशनल बैंक खाता से 20 हजार रुपए निकासी कर घर लौट रही थी तभी बोलेरो सवार अपराधियों ने उसका पीछाकर तरवारा कुर्म टोला गांव के पास रुमाल में बंधा कागज को रुपया बता रखने को दिया।
कार-ऑटो के आमने सामने की टक्कर में पांच घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के भठही गांव में मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे ऑटो एवं कार की टक्कर में टेंपो चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि गुठनी की ओर से ऑटो सवारी लेकर मैरवा की ओर जा रहा था तथा मैरवा की ओर से कार आ रही थी। तभी भठही गांव के पास अचानक दोनों के आमने-सामने आ जाने से टक्कर हो गई। इसमें ऑटो पर सवार चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए मैरवा अस्पताल भेजवाया। घायलों में हेमनारायण पांडेय, शुभावती देवी, इमरवाती देवी का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
चौथे दिन एसडीआरएफ की टीम ने डूबे युवक के शव को सरयू नदी से निकाला
परवेज अख्तर/सिवान : सरयू नदी के शिवालय घाट पर शनिवार को नहाने के दौरान डूबे युवक को चौथेे दिन मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने चार घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला। हालांकि डूबे युवक का शव चार दिनोंं तक पानी के अंदर रहने से काफी फूूूला हुआ था। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम केे लिए सिवान भेज दिया। गौरतलब है कि गत शनिवार को डूबे युवक उपेंद्र राम (30) अपने मामा को को खाने पहुंचाने गया था। उसके मामा नदी में बन रहे पुल के निर्माण कार्य मजदूरी करते हैं। खाना देने के बाद उपेंद्र शिवालय घाट के पास नहाने लगा। नदी में पानी कम होने से नहाते-नहाते शिवालय घाट से करीब एक किलोमीटर दूर गहरे पानी मे चला गया और डूब गया। स्थानीय ग्रामीण एवं प्रशासन द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीन दिनों लगातार काफी खोजबीन किया जा रहा था, लेकिन डूबे युुवक का पता नहीं चलने पर स्थानीय प्रशासन के पहल पर मंगलवार बिहटा से एसडीआरएफ की टीम पहुंची। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे एसडीआरएफ की टीम द्वारा सरयू नदी में खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के दौरान सीओ आनंद कुमार गुुुप्ता, थाानध्यक्ष संजीव कुुमार, एसडीआरएफ के एसआई दुर्गानंद, कमलेश कुमार, सत्येेंंद्र कुमार, मुुुखिया लाल बहादुर, सरपंच राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।