परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक देवरिया पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूरे देश में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर खुशी व्यक्त की गई तथा स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को केंद्रीय मंत्री बनाने की मांग प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से करने का निर्णय लिया गया। सिंह ने कहा कि सिग्रीवाल को केंद्रीय मंत्री बनने से महाराजगंज क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि हमारे सांसद में मंत्री बनने की योग्यता है। महाराजगंज के नाम को देश के मानचित्र में जोड़ने की अद्भुत क्षमता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पास है। सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से सांसद सिग्रीवाल को केंद्रीय मंत्री बनाने की मांग की। मांग करने वालों में कमल यादव, विकास कुमार, वासुदेव यादव, नीरज कुमार, देवरिया भाजपा के पंचायत अध्यक्ष पंकज कुमार विद्यार्थी, राम सुरेश सिंह, गौरीशंकर साह, रामदेव उपाध्याय, पिंकू सिंह, गुड्डू कुमार सिंह, प्रतोष सिंह, चिंटू सिंह, शैलेश प्रसाद, संजय सिंह, मदन सिंह, रामबहादुर सिंह, शिक्षक कामाख्या नारायण सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य दिलीप कुमार सिंह आदि शामिल थे।
रुद्र महायज्ञ के छठे दिन पूजा व परिक्रमा को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
परवेज अख्तर/सिवान : बसंतपुर में 23 मई से 2 जून तक आयोजित तक चलने वाले रुद्र महायज्ञ में पूजा, परिक्रमा, प्रवचन एवं लीलाओं का दौर जारी है। मंगलवार की अल सुबह से ही महायज्ञ स्थल पर पूजा एवं यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु जय शिव, जय हनुमान, जय श्रीराम, जय माता दी आदि के जयकार लगाते हुए यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे थे। वहीं आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। यहां सुबह बजे से 5 से 10 बजे तथा शाम 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक परिक्रमा के लिए श्रद्धालु महिला, पुरुष तथा बच्चे परिक्रमा में भाग ले रहे हैं। महात्यागी बाबा अंकुर दास महाराज ने बताया कि यज्ञ से विश्व का कल्याण होता है। इसलिए समय-समय पर यज्ञ के कल्याण के लिए महायज्ञ जरूरी है। यज्ञ में 10 यजमान सपत्नी शामिल होकर इसमें भाग ले रहे हैं। यज्ञ मंडप में 11 आचार्यों द्वारा पूजा अर्चना, हवन आदि का संचालन किया जा रहा है। बलिया से आए करपलिया बाबा उर्फ त्यागी बाबा तथा वृंदावन से पधारी पूज्या स्मृति का संगीतमय प्रवचन सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं। वृंदावन से पधारे राघवेंद्र ठाकुर की रासलीला का कार्यक्रम की प्रस्तुति रात्रि 9 से 2 बजे तक दी जा रही है। इसका लुफ्त काफी संख्या में श्रद्धालु उठा रहे हैं।यज्ञ स्थल पर मनोरंजन के लिए मारुति सर्कस, मीना बाजार, मौत का कुआं, झूला आदि की पुरजोर व्यवस्था की गई है। आगंतुक विद्वानों, आचार्यों के लिए रहने आदि की उत्तम व्यवस्था की गई है। बाबा अंकुर दास महाराज हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
सवारी गाड़ी में बस ने मारी टक्कर 17 घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी-तरवारा मुख्य पथ पर नारायणपुर ओवरब्रिज समीप खड़ी सवारी गाड़ी में पटना से सवारियों को लेकर आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सवारी गाड़ी में बैठे करीब 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की स्थिति नाजुक देख उसे चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। घटना के बाद बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गए। घायल सभी तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त सवारी गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। बताया जाता है कि हुसैनगंज के फाजिलपुर निवासी शंकर यादव के घर से तिलक जीबी नगर तरवारा क्षेत्र के सरैया निवासी हरेंद्र यादव के घर जा रहा था। तिलक में शामिल लोगों को लेकर सवारी गाड़ी का चालक नारायणपुर ओवर ब्रिज समीप गाड़ी साइड कर अन्य गाड़ियों का इंतजार कर रहा था। तभी सामने से आ रही बस ने सवारी गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। इस घटना के बाद बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के बाद सवारी गाड़ी में सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान हुसैनगंज थानाक्षेत्र के फाजिलपुर निवासी अब्दुल हक, भरत यादव, जवाहर यादव, हरेंद्र यादव, श्रीराम यादव, मंशी पड़ित, सोनेलाल यादव, प्रिंस कुमार, ओमप्रकाश यादव, रामायण पड़ित, जगन्नाथ यादव, बलीराम यादव, कुंदन यादव, गुड़िया कुमारी, वंदना कुमारी और प्रिया कुमारी के रूप में हुई है। घायलों में बलीराम की हालत गंभीर होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया।
चौकीदार के हत्यारा पुत्र ने दहशत फैलाने को चलाई गोली, फरार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के पचपकड़िया गांव के मृत चौकीदार असगर साईं के परिजन दहसत के साए में जीने को विवश हैं। मृत चौकीदार असगर साईं के सबसे छोटा पुत्र जुनेद आलम ने बताया कि मेरे पिता का हत्यारा नामजद अभियुक्त खुर्शेद आलम ने रविवार की रात्रि मेरे घर से कुछ ही दूरी पर चंवर में रविवार की रात्रि हथियार से लैस होकर पहुंच गया और 20 मिनट तक गोली चलाते रहा। इससे परिजनों के अलावा गांव में भी दहशत हो गया और ग्रामीण अपना-अपना दरवाज़ा बंद कर लिए। हम लोग भी अपना घर छोड़ कर भाग गए। वहीं वह बोल रहा था कि घर के सभी लोगों को मौत के घाट उतार दूंगा। गोली चलाने की सूचना स्थानीय थाना को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर विलंब से पहुंच पाई। इससे वह भाग गया। उसके आतंक से हम सभी काफी भयभीत हैं। जुनेद आलम ने यह भी बताया कि इस घटना को अंजाम देने से पहले ही हत्यारा ने अपनी पत्नी नाजनी खातून का आभूषण चोरी कर ली और इसे बेच कर हथियार एवं गोली खरीदा है। हत्यारा खुरशेद आलम का आतंक इतना है कि उसके डर से कोई भी ग्रामीण कुछ नहीं बोलता है। साथ ही सभी लोग इस भीषण गर्मी में अंधेरा होते ही घर में दुबक जाते हैं। यही नहीं उसके आतंक से मृत चौकीदार के चौथा दिन कर रश्म (क़ूल का फातेया) नहीं हो सकी। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि चौकीदार के हत्यारा गांव में होने की सूचना पर पुलिस गई थी, लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था। पुलिस हत्यारा को गिरफ्तार करने के लिए लगातार संदिग्ध ठिकानो पर छापेमारी कर रही है।
ग्रामीणों ने तालाब में डूबे व्यक्ति की जान बचाई
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के लीलासाह के पोखरा में सोमवार को एक डूबे हुए व्यक्ति को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरईठा निवासी भभीकन यादव के पुत्र जितेंद्र यादव (35) सोमवार को सिवान के लिए बस पकड़ लिया। बस के अंदर उसे इतनी बैचेनी हुई कि लीलासाह के पोखरा के समीप ही उतर गया उतरने के बाद भी कोई राहत महसूस नहीं हुआ तो वह पैर- हाथ धोने के उद्देश्य से पोखरा पर गए। वहां हाथ-पैर धोने के क्रम में चक्कर आ गया और पानी में गिर गया। गिरने के करीब एक घंटे बाद जब उसका शरीर पोखरा मेंं तैरने लगा तो आसपास के ग्रामीण दौलत साह, अली हैदर, सत्येंद्र राम, प्रभुनाथ सिंह, राजकुमार पंडित, विनोद तिवारी, कसमुद्दीन अंसारी आदि ने पोखरे से व्यक्ति को निकाला तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर सअनि शैलेश कुमार सिंह ने डूबे हुए व्यक्ति को प्राथमिक इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दारौंदा लाया गया। उसके जेब से मिला आधार कार्ड से व्यक्ति की पहचान हुई। उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों को पहुंचने पर उसे सौंप दिया गया। उसे लेकर परिजन घर चले गए।
धूमधाम से हुई महाकाल की पूजा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड के कविता गांव स्थित कालभैरव मंदिर (महाकाल) में ज्येष्ठ कृष्णपक्ष अष्टमी सोमवार को भगवान शिव के पांचवें स्वरूप कालभैरव की पूजा उपासक आचार्य नित्यानंद पांडेय के नेतृत्व में हुई। इस मौके पर हवन एवं पूजा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूजा के बाद भगवान का दर्शन किया। इस दौरान महाकाल के उपासक नित्यानंद पांडेय ने बताया कि इस माह में भगवान श्रीगणेश का नाम ऊं शिवसुताय नम: के नाम से जाना जाता है। इस माह में भगवान गणेश को पीला फूल चढ़ाने से सभी विघ्नों का नाश होता है तथा सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। वहीं इस माह में भगवान शिव का नाम ऊं प्रद्युम्नाय नम: से जाप करने तथा लाल फूल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। हवन पूजा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। पूजा के बाद पांडेय ने भक्तों को प्रसाद तथा सुखमय जीवन का आशीर्वाद देकर विदा किया। इस मौके पर मुक्तिनाथ प्रसाद, दिनेश चंद्र जायसवाल, राहुल राजन, रंजन, राधाकिशुन वर्णवाल, राधेश्याम वर्णवाल, जितेंद्र, विजय शंकर, समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
25 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ के पास उत्तर प्रदेश से बाइक से शराब लेकर बिहार में सप्लाई करने के लिए ला रहे दो शराब धंधेबाज का थाने की पुलिस ने सोमवार को बाइक सहित 25 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। गिरफ्तार धंधेबाज गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के बरी राय गांव निवासी धर्मेंद्र यादव और नितेश कुमार बताया जाता है। नौतन सीमा से उत्तर प्रदेश की सीमा सटे होने के कारण शराब का धंधा बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है। उत्पाद विभाग इस कार्य को रोकने में विफल है। वैसे तो पुलिस विभाग को कभी-कभी सफलता मिल जाती है, लेकिन अभी यह धंधा फल फूल रहा है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर धंधेबाजों को जेल भेज दिया।
अगलगी 10 लाख की संपत्ति जलकर राख, तीन झुलसे
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दो अलग-अलग जगहों पर सोमवार को हुई अगलगी की घटना में करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। पहली घटना पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के चांदपुर गांव में सोमवार की दोपहर कूड़े से उड़ी चिंगारी से करीब एक दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इसमें रखे दो बाइक, एक चार पहिया वाहन, आठ साइकिल, अनाज , कपड़ा, फर्नीचर समेत करीब आठ लाख की संपत्ति जलकर राख होने का अनुमान है। आग पहले भुटेली प्रसाद के घर में लगी। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक विकराल रूप धारण करते हुए आसपास के दर्जन भर छोटी झोपड़ियों को भी जला डाला। इस अगलगी में दर्जनों पशु शेड जल गए। पशुपालकों ने अपनी पशुओं की रस्सी काट भगाया। स्नातक के छात्र गीता, गोविंद एवं मोहित ने बताया कि उनके पठन-पाठन सामग्री समेत सभी डिग्री के प्रमाण पत्र जल गए। अग्निपीड़ितों में राजकिशोर यादव, वीरेंद्र यादव, वसूली यादव, पृथ्वी यादव आदि शामिल हैं। वहीं उखई बिन टोली में तीन-चार घर जलने से लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई। घटना के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया। वहीं दूसरी ओर आंदर प्रखंड के असांव थाना क्षेत्र के मनिया गांव में सोमवार की संध्या करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने से करीब दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस दौरान एक लड़की एवं दो व्यक्ति झुलस गए। बताया जाता है कि श्रीभगवान भगत के घर में बिजली का बोर्ड लगा हुआ था। उस बोर्ड से अचानक आग निकलने लगी और वह आग विकराल रूप पकड़ लिया। इसमें दो घर श्रीभगवान भगत एवं संजय भगत का घर में रखी करीब दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई। आग की सूचना मिलते गांव के समाज सेवी कमलेश कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि विजय बैठा, रमेश पासवान, रमेश यादव, अखिलेश कुमार पासवान, ब्रजेश दुबे सहित सैकड़ों ग्रामीण पहुंचकर आग को काबू में किए। आग लगने से 10 क्विंटल गेहूं, 10 क्विंटल धान, 2 क्विंटल चावल, कपड़ा, फर्नीचर, 5 मोबाइल आदि जलकर राख हो गई। साथ ही झोपड़ीनुमा घर में बैठे संजय भगत एवं श्रीभगवान भगत तथा श्रीभगवान भगत की लड़की बबीता कुमारी झुलस गई। बबीता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। अभी तक सहायता के लिए कोई प्रशासन नहीं पहुंचा है।
जमीन की खुदाई कर 26 लीटर देशी शराब बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरजुमला गांव में रविवार की रात स्थानीय पुलिस ने एक खेत में खोदाई कर 26 लीटर देशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि बरामद शराब किस धंधेबाज द्वारा जमीन में गाड़ कर रखा गया था तथा जमीन किसकी है पता की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थल पर बड़े पैमाने पर जमीन के अंदर शराब छुपा कर रखा गया है। सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई। वहां से 26 लीटर शराब बरामद किया गया है। इस मामले में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 10 वर्षीया लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपित को पुलिस ने रविवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित आलापुर निवासी रमेश मांझी बताया जाता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि उक्त आरोपी ने शनिवार की रात टीवी दिखाने के बहाने लड़की को बहला-फुसला कर ले जाकर दुष्कर्म किया था। घटना के वक्त लड़की के परिजन किसी शादी-समारोह में शामिल होने गए थे। जब परिजन रविवार को घर लौटे तो बच्ची ने सारी बात अपनी मां काे बताई। इस मामले में लड़की के परिजन महिला थाने में रमेश मांझी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार की देर रात रमेश मांझी को गिरफ्तार कर ली है और पूछताछ कर रही है।