परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के पसीवर में 23 मई को अपहरण हुए मामले में एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 23 मई को नालंदा जिला के कैरला निवासी प्राण मांझी के पुत्र गोविंदा मांझी का रहस्यमय ढंग से अपरहण हो गया था। इस मामले में अपहृता की मां ललीता देवी ने दारौंदा थाना में अपहरण की प्राथमिकी कांड संख्या 102/19 दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पिनर्थु निवासी सह ट्रैक्टर चालक राजू राम एवं एमकेएस के मालिक उमेश प्रसाद की मिलीभगत से मेरे पुत्र गोविंदा को गायब कर दिया गया है। एक बार दो लाख रुपये में मेरे पुत्र को देने के लिए राजू राम मांगी थी, लेकिन मैंने रुपए देने से इन्कार कर दिया था। इसलिए मेरे पुत्र को इन लोगों ने गायब कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी राजू राम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि ईट उद्योग के मालिक अभी भी फरार है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि इस मामले में ट्रैक्टर चालक राजू राम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हवन पूजा के साथ नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड के खड़ौली गांव में आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को हवन पूजा के साथ की गई। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। चक्रपाणि महाराज के देखरेख में आयोजित नौ दिवसीय अनुष्ठान के दौरान ग्यासपुर, बलुआ, सेलउर, मैरीटार, गुठनी सहित आसपास के गांवों से भक्तों की काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। प्रतिदिन संध्या में चक्रपाणि महाराज का प्रवचन सुनने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे थे। इस अनुष्ठान में वृंदावन से आए साधु-संत एवं रासलीला मंडली द्वारा भगवान की लीलाओं का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रासलीला, रामलीला एवं प्रवचन का कार्य लगातार नौ दिनों तक चलता रहा। पूर्णाहुति के उपरांत प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। यज्ञ को सफल बनाने में लव कुशवाहा, श्रीनिवास गुप्ता, अक्षयवर भगत, अशोक गुप्ता, सुरेंद्र चौधरी, महेंद्र यादव, भरत चौधरी, अरविंद कुशवाहा, घनश्याम बरनवाल, कोमल शर्मा समेत अन्य ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा।
विवाहिता पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने की हमलावरों की पिटाई
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के शहरकोला के पास मंगलवार की दोपहर अपने भाई के साथ मायके जा रही एक महिला को उसके पति एवं अन्य लोगों ने बकझक की। इसके बाद महिला बाइक से आगे बढ़ गई। फिर ससुराल वालों ने गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव स्थित अस्पताल के पास मुख्य मार्ग पर महिला एवं उसके भाई की पिटाई कर दी। बताया बाता है कि विवाहिता का अंशु कुमारी का ससुराल बसंतपुर थाना क्षेत्र के करहीं खुर्द में है। किसी बात को लेकर ससुराल वालों से विवाद होने पर वह अपने भाई मैरवा निवासी रामाशंकर वर्णवाल के पुत्र दीपक कुमार के साथ घर लौट रही थी। तभी ससुराल वालों द्वारा शहरकोला बाजार में बकझक हुई। इसके बाद महिला अपने भाई के साथ मैरवा जाने लगी तो ससुराल वालों ने गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई अस्पताल के पास घेरकर जमकर पिटाई कर दी। महिला द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और महिला का बचाव करते हुए उन हमलावरों की धुनाई कर दी और इसकी सूचना गोरेयाकोठी थाने को दी। सूचना मिलते ही गोरेयाकोठी थाने की पुलिस पहुंच हमलावरों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दाेनों पक्ष की बाइक को जब्त कर लिया और घायल महिला एवं उसके भाई का इलाज करा बसंतपुर थाने को सुपुर्द कर दिया। पुलिस करहीं खुर्द निवासी पंकज कुमार, परशुराम कुमार, प्रकाश कुमार, उमाशंकर वर्नवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
आपसी विवाद में मारपीट कर किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के डीके सारंगपुर गांव में सोमवार की देर संध्या आपसी विवाद को लेकर सरफराज आलम तथा शाहनवाज आलम के बीच मारपीट हो गई। इसमें शाहनवाज आलम ने सरफराज आलम तथा उनकी पत्नी शबाना खातून को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल सरफराज आलम ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के ही शहनवाज आलम, सबीना खातून, मारुफ उर्फ बिट्टू तथा रेशमा खातून को नामजद करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि मारपीट करने का आवेदन मिला हुआ है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच घायल
परवेज अख्तर/सिवान : पचरुखी-गम्हरिया हाइवे के पास गम्हरिया बाजार के कुछ दूरी पर गोपालपुर मोड़ के पास एनएच 85 पर मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। समाचार प्रेषण तक घायलों की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी ओर महाराजगंज शहर के स्टेशन रोड में मंगलवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इसमें एक की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि दूसरा घायल युवक सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र दयालपुर निवासी राजदेव साह का पुत्र रॉकी कुमार है। वह अपने घर से इलाज कराने महाराजगंज आ रहा था, उसी समय घटना घटी।
दूसरे के खाते में पेंशन का रुपए जाने पर दिया आवेदन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के मंद्रापाली पंचायत के मेरही निवासी विनोद साह ने लहेजी के ग्रामीण बैंक को लिखित आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि मेरा खाता मंद्रापाली के सीएसपी में है और मेरा विकलांगता का पेंशन राशि उक्त सीएसपी के संचालक द्वारा दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिया जा रहा है। उसने आरोप लगाया है कि मेरे खाते की जगह किसी दूसरे के खाते में तक जो भी पेंशन राशि भेजी जा रही है, वह मेरेखाते में भेजी जाए।
48 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के शाहपुर नहर पुल के समीप से नौतन पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के क्रम में 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके पास से एक बजाज बाइक भी जब्त की। गिरफ्तार धंधेबाज भगवानपुर हाट थाना के विलासपुर निवासी नीरज कुमार सिंह और भीखमपुर निवासी चंदन कुमार राम है। बताया जाता है कि एसआइ सत्यनारायण सिंह और एएसआइ रामजतन यादव पुलिस बल के साथ शाहपुर नहर पुल के पास वाहन जांच कर रहे थे। तभी यूपी की ओर से दो युवक बाइक से शराब लेकर आ रहे थे, उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान बाइक पर 48 बोतल अंग्रेजी शराब पाया। पुलिस ने उक्त धंधेबाजों को शराब एवं बाइक समेत पकड़ लिया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटगए हैं।
शराब से भरी दो ट्रक बरामद, चार गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाने की पुलिस को शराब की बड़ी खेप बरामद करने के मामले में मिल रही लगातार कामयाबी पर कामयाबी कहीं न कहीं उसके अतिसंवेदनशीलता और सतर्कता का सूचक है। पूर्व की भांति मंगलवार को भी गुप्त सूचना के आधार पर गुठनी पुलिस यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित शिरकलपुर चेक पोस्ट से शराब से भरी दो ट्रक को बरामद कर दोनों गाड़ियों से दो-दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। ऐसे तो यहां आए दिन शराब से भरी गाड़ियों के साथ तस्कर पकड़े जाते रहते हैं, लेकिन इतनी भारी मात्रा में शराब का पकड़ा जाना कहीं न कहीं गुठनी पुलिस की बड़ी कामयाबी का द्योतक है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि मुझे गुप्त सूत्रों से ट्रकों में शराब भर कर चेक पोस्ट के रास्ते बिहार में प्रवेश कराने की सूचना मिली। मैंने एएसआइ मोहन लाल पासवान के साथ गार्ड आनंद यादव, एएसआइ नागेंद्र यादव और अन्य पुलिस बलों की एक टोली बनाकर सीमा में प्रवेश करने वाली सभी बंद गाड़ियों की सघन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान यूपी की तरफ से दो लोडेड ट्रक (एचआर 46 ए 0032) तथा (यूपी 13 टी 0335) तेजी से आते देख जवानों ने उसे रोककर उसी तलाशी शुरू कर दी। जांच के दौरान भूसे और कचड़े भरे बोरी के अंदर छुपा कर रखी गई थी शराब पाई गई। इस दौरान दोनों ट्रक पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा ट्रक को थाना लया गया। दोनों ट्रक पर गिनती के दौरान एक पर 300 तथा दूसरे ट्रक पर 295 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब पाई गई। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। गिरफ्तार लाेगों में यूपी के श्यामली जिला के कैराना निवासी नफीस अहमद तथा न गुलनवाज और दूसरी गाड़ी पर गिरफ्तार हरियाणा को सोनीपत निवासी कृष्णा स्वामी एवं आगरा जिला के टेकनपुर निवासी राजू सिंह बताया जाता है। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि हमको माल हाजीपुर पहुंचाना था। पुलिस की तेज निगाहें और शख्तशराब बंदी कानून के चलते प्रतिदिन शराब से भरी गाड़ियों के साथ तस्कर पकड़े जाते हैं, लेकिन फिर भी ये अपने काले कारनामे को अंजाम देने से बाज नहीं आते।
एंटी रैबीज सुई नहीं रहने से परेशानी
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल एवं पीएचसी में वर्षों से एंटी रैबीज सूई नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। इसके लिए लोगों को सिवान सदर अस्पताल जाना पड़ता है। एंटी रेबीज सूई के लिए क्षेत्र के लोगों ने कई बार स्वास्थ्य मंत्री से लेकर जिलाधिकारी, सिविल सर्जन तक को आवेदन भेजा गया था, लेकिन आज तक दोनों अस्पताल को सूई उपलब्ध नहीं हो सकी। इससे लोगों को मजबूरन बाजार से ऊंचे दाम में खरीद कर लगवाना पड़ रहा है। अनुमंडल मुख्यालय के अस्पतालों में एंटी रैबीज की सूई होने से अनुमंडल के महाराजगंज, दारौंदा, भगवानपुर, गोरियाकोठी, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लोगों को सहूलियत होगी। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. सुजाता सुबरई ने बताया कि मैंने ऐंटीरैबिज सूई के लिए विभाग के पदाधिकारियों को कई बार पत्र दिए हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि मैंने प्रभार लेने के बाद कई पत्र विभाग को दिया, लेकिन आज तक ऐंटीरैबिज की सूई उपलब्ध नहीं कराई गई।
















