परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के भीखपुर पंचायत के महानगर में सोमवार की दोपहर राशन-केरोसिन के उठाव को लेकर उपभोक्ताओं ने हंगामा किया। उपभोक्ताओं की मांग थी कि उनका राशन नए पीडीएस से ना कर पूर्व के दुकान में ही किया जाए। उपभोक्ताओं से मिली जानकारी के मुताबिक भीखपुर पंचायत में नया पीडीएस दुकान एलॉट किया गया है। इससे महानगर के उपभोक्ताओं का राशन-केरोसिन कटकर नए पीडीएस दुकान को एलॉट कर दिया गया है, हालांकि कुछ उपभोक्ताओं को जगदीशपुर पीडीएस से टैग कर दिया गया है। इससे उपभोक्ताओं को राशन-केरोसिन के उठाव करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि उपभोक्ताओं ने अप्रैल एवं मई माह के राशन का उठाव नए दुकान से अब तक नहीं किया है। आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचे और उपभोक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया।
अज्ञात युवती का शव बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के आनंद नगर रेलवे ढ़ाला के नजदीक नगर थाना सब इंस्पेक्टर तनवीर आलम ने स्थानीय लोगों की सुचना पर एक 21वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद किया। शव बरामदगी के बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई है।सब इंस्पेक्टर तनवीर आलम ने बताया- बरामद शव की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है ताकि घटना से पर्दा उठ सके। उधर शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था की मनचले किस्म के लोग उसे उक्त स्थान पर दुष्कर्म करने की नियत से ले गए होंगे।और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किये होंगे तथा विरोध जताने पर उसकी हत्या कर शव को झाड़ी में फेक दिए होंगे। शव देखने से ऐसा लग रहा था की अपराधियों की संख्या दो से ज्यादा होगी क्योकि घटना को अंजाम देते समय अपराधियों ने युवती के मुंह में दुपट्टा बांध दिया था।बंधे हुए दुपट्टा से ऐसा अंदाज लगाया जा रहा है की दुष्कर्म का बिरोध कर युवती द्वारा शोर मचाया जाता होगा।इसलिये अपराधी किस्म के लोग उसके मुंह में दुपट्टा बांध कर घटना का अंजाम दिए है। बहरहाल चाहे जो हो रेप की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट पर ही आधारित है।इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी है।
दुकानदार का शव खेत में मिलने से सनसनी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा बाजार स्थित जगु मोड़ पर पान दुकानदार का खून से लथपथ शव सोमवार की सुबह एक खेत मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक मोरा खास पंचायत के तरवार टोला खरीवट निवासी महाराज राय का पुत्र सतन राय (65) है। बताया जाता है कि सतन राय लंबे समय से जगु मोड़पर पान की दुकान चलाते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार सतन राय सोमवार की सुबह शौच के लिएखेत में गए थे। वहां अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण खून की उल्टी शुरू हो गई।किसी तरह से अपने को संभाल वे दुकान की ओर बढ़ने का प्रयासकिया, सफलता नहीं मिली। वे खेत में ही खून की उल्टी करते हुए गिर पड़े एवं दम तोड़ दिया। खेत में खून से लथपथ शवदेख ग्रामीण भयभीत हो उठे। इसकी सूचना पुलिस एवं परिजनों को दी गई। परिजन एवं पुलिसघटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया। मृतक का इकलौता पुत्र अवधेश राय ने स्वीकारा कि उनके पिता को ब्लडप्रेशर की शिकायत रहती थी। वह दवा का सेवन करते थे, लेकिन उन्होंने मौत का कारण का पता लगाने तथा किसी द्वारा उनको धोखा से कुछ खिलाने की आशंका व्यक्त किया। थानाध्यक्षविपिन कुमार, एसआई उमाकांत यादव, रामनाथ प्रसाद दल बल के साथ स्थल पर पहुंच स्थितिका जायजा लिया। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय मुखिया राजू प्रसाद ग्रामीणों के साथस्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। अवधेश राय एलआइसी का काम करता है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकताहै। उन्होंने कहा कि ज्यादा उम्मीद की जा रही है कि मौत का कारण बीमारी के चलते नाक,कान एवं मुंह से अत्यधिक खून का गिरना है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। वहीं सतन राय की मौत के बाद पुत्र, पतोहू समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।
बाइक व कार की आमने सामने की टक्कर में महिला समेत दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के जमालपुर मोड़ पर रविवार को बाइक व कार की टक्कर में एक महिला व एक युवक घायल हो गया है।दोनो घायलों का इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर में लाया गया।जहां महिला कि स्थिति ठीक है एवं युवक का स्थिति गम्भीर बताते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक आंदर के तरफ से घर जा रहा था वही कार चालक अपने घर की महिलाओं को लेकर आंदर आंदर रहा था।इसी बीच टक्कर हो गयी।बाइक चालक घायल युवक जमालपुर गाँव निवासी शाजिस अंसारी 25 वर्ष एवं कार में बैठी घायल महिला रीना देवी 35 वर्ष भवराजपुर गाँव निवासी बताई जा रही है।
चौकीदार हत्या मामले में मां ने पुत्र पर दर्ज कराई हत्या की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के पचपकड़िया गांव निवासी चौकीदार असगर साईं की हत्या को लेकर मृतक की पत्नी शायदा खातून ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र खुर्शेद आलम को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पिता-पुत्र के बीच आपसी विवाद का आरोप लगाते हुए चाकू से गोद कर हत्या करने का आरोप लगाई है। दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक इंद्रदेव महतो ने बताया कि चौकीदार हत्या में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
गोली कांड में प्राथमिकी दर्ज, एक को जेल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा कोइरीटोला गांव निवासी गोली कांड में घायल रामअयोध्या प्रसाद के फर्द बयान पर सुभाष प्रसाद और राजेश प्रसाद को नामजद करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त सुभाष प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ के बाद रविवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया। वहीं गोली कांड के नामजद अभियुक्त राजेश प्रसाद पुलिस गिरफ्त से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी कर रही है। इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। बता दें कि शुक्रबार की रात्रि नीलगाय से फसल बचाने के दौरान रामअयोध्या प्रसाद पर गांव के ही राजेश प्रसाद और सुभाष प्रसाद ने गोली चला दी थी। इससे रामअयोध्या प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया थे। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, वहां स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उनका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि फरार नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपसी विवाद में वृद्ध घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाने के तेलकथू गांव में शनिवार की दोपहर भूमि विवाद में एक वृद्ध को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल पंचम चौधरी (65) हैं। घटना के बारे में बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो भाई आपस मे भीड़ गए। इसमें जिससे पंचम चौधरी के भाई भिखारी यादव के पोता ने गड़ासी पंचम चौधरी के सर पर वार कर दिया। इससे पंचम चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल लाया। स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। इस मामले में पंचम चौधरी ने पांच को आरोपित किया है। इस घटना में दूसरे पक्ष से भी घायल हैं। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वाइसीसी क्रिकेट कप रणधीर इलेवन ने जीता
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी कालीस्थान में चल रहे वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रणधीर इलेवन बनाम नैयर इलेबन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रणधीर इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर के मैच में 145 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी नैयर इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 120 रन ही बना सकी। इस प्रकार रणधीर इलेवन ने 25 रनों से मैच जीत कर वाइसीसी कप पर कब्जा जमा लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच दुलारे एवं मैन ऑफ द सीरीज अमन सिंह को दिया गया है। इस मौके पर काफी संख्या में मौजूद थे।