33.2 C
Siwān
Tuesday, August 26, 2025
Home Blog Page 3290

हॉकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए सिवान की तीन खिलाड़ियों का चयन

0

परवेज अख्तर/सिवान : हाॅकी बिहार की टीम में सिवान की तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तीनों खिलाड़ी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी हैं। हॉकी इंडिया द्वारा हरियाणा के हिसार में आयोजित 9 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा की गई है। ये तीनों खिलाड़ी हाॅकी बिहार द्वारा घोषित 18 सदस्यीय टीम की हिस्सा बनी हैं। इसको लेकर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। इसकी जानकारी हाॅकी सिवान की सचिव संगीता देवी ने दी। संगीता देवी ने बताया कि चयनित तीनों खिलाड़ी बिहार टीम के साथ पटना से हिसार के लिए रवाना हो गई है। हाॅकी सिवान के संयोजक संजय पाठक ने बताया कि जीरादेई प्रखंड के ग्राम नरेंद्रपुर निवासी सुरेंद्र राम की बेटी रूबी कुमारी एवं मैरवा प्रखंड के कबीरपुर निवासी संजय सिंह की दो पुत्रियां क्रमश: सोनाली कुमारी एवं पायल कुमारी का चयन हुआ है। चयनित तीनों खिलाड़ी डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कंधवारा सिवान की छात्राएं हैं। संजय पाठक ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन रघुनाथपुर के पंजवार गांव में मार्च 19 में आयोजित राज्य चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। इस चैंपियनशिप में सिवान की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि रूबी कुमारी एवं सोनाली वर्ष 2018 में भी हॉकी बिहार टीम में शामिल होकर बिहार के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुकी है। इनका प्रदर्शन बेहतर रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क किनारे पलटा ट्रक, चालक-खलासी फरार

0
truck accident in siwan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित गंडक नहर पुल के पास एसएच 73 के किनारे रविवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। बताया जाता है कि ट्रक (यूपी 65 जीटी 0037) उत्तर प्रदेश के बनारस से एस्बेस्ट्स का चादर लेकर मोतिहारी जिला की ओर जा रहा था। तभी सामने से अचानक ट्रेलर आ गया, उसे बचाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। ट्रक पलटने के दौरान चालक और खलासी ट्रक से कूद कर मौका का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। संयोग रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि ट्रक के सुरक्षा में चौकीदार को लगाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरयू में डूब लापता उपेंद्र का दूसरे दिन भी खोजबीन जारी

0
nadi me duba

परवेज अख्तर/सिवान : सरयू नदी के शिवालय घाट पर शनिवार को नहाने के दौरान डूबे युवक को स्थानीय गोताखोरों की मदद से दूसरे दिन प्रशासन खोजती रही, लेकिन डूबे युवक का कहीं पता नहीं चल पाया। समाचार प्रेषण तक डूबे युवक का खोजबीन जारी था। अंचलाधिकारी आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि दूसरे दिन स्थानीय स्टीमर एवं गोताखोरों की मदद से दिनभर युवक की खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया अब एसडीआरएफ की टीम के मदद से डूबे युवक की खोजबीन कराई जाएगी। उनका कहना था कि एसडीआरएफ की टीम बुलाने के लिए जिला के वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को उपेंद्र राम(30) अपने मामा को खाने पहुंचाने गया था। उसके मामा नदी में बन रहे पुल के निर्माण कार्य मजदूरी करते हैं। खाना देने के बाद उपेंद्र शिवालय घाट के पास नहाने लगा। नदी में पानी कम होने से नहाते-नहाते शिवालय घाट से करीब एक किलोमीटर दूर गहरा पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय ग्रामीण एवं प्रशासन द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। रविवार को भी सीओ आनंद कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मुखिया लाल बहादुर, सरपंच राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र सहित अन्य स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन किया गया। बताते चलें कि डूबा युवक रघुनाथपुर थाना के लक्ष्मण डुमरी गांव निवासी मोहन राम का उपेंद्र राम है। उपेंद्र अपने मामा दरौली थाना क्षेत्र केे मेलहनी गांव निवासी धनंजय राम के यहां रहता था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा थाना के अपराध पंजी में दर्ज लोगों की हुई परेड

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना के अपराध पंजी में दर्ज लोगों की परेड रविवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष ने कराई। यह कार्रवाई के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले, दंगाई, कालाबाजारी, सांप्रदायिक, छात्रों को भड़कानेवाला, मानव तस्कर, छिनतई करने वाले, जुआरी, छेड़खानी करने जैसे अपराध मे शामिल रहे हैं। परेड के दौरान उन्हें बताया गया कि अगर वे सुधर जाते हैं तो इस लिस्ट से उनका नाम हटाने के लिए वरीय अधिकारी को अनुशंसा की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चौकीदारों ने वेतनमान भुगतान को ले किया विरोध प्रदर्शन

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के मुख्य गेट के सामने रविवार को आखिरकार चौकीदारों का गुस्सा फूट पड़ा और चौकीदारों ने अपनी चार माह का बकाया वेतन की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। चौकीदारों के प्रदर्शन की जानकारी होते हुए ओपी प्रभारी अरविंद कुमार पासवान ने अंचलाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह एवं बीडीओ मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी से वार्ता कर चुनाव ड्यूटी राशि की भुगतान एवं चार माह का बकाया वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया। चौकीदार संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह और जिला उप सचिव विनोद सिंह ने कहा कि मई माह तक वेतनमान और चुनाव ड्यूटी कार्य की राशि भुगतान नहीं हुई तो हम लोग कार्य का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष प्रकाश सिंह, जिला उप सचिव विनोद सिंह, संयोजक टुनटुन कुमार, उपाध्यक्ष अर्जुन मांझी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र राय, सचिव शत्रुघ्न सिंह, उपसचिव विजय कुमार यादव, महामंत्री नंदकिशोर यादव, अखिलेश कुमार, राजेश्वर पासवान, जनार्दन यादव समेत लकड़ी नबीगंज एवं जामो थानाध्यक्ष के काफी संख्या में चौकीदार शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मारपीट में आधा दर्जन घायल

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पड़ौली में गांव में रविवार को हुई मारपीट में विभा देवी, संजू देवी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पचरुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाय गया। यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में विभा देवी तथा दूसरे से सरोज देवी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

0
road accident

परवेज अख्तर/सिवान : जिले में दो जगहों पर अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। इलाज को ले परिजनों ने चिकित्सकों के विरुद्ध जमकर हंगामा किया। बाद में अस्पताल पहुंची प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतक पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरि का रिश्तेदार बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टड़वा स्थित बाईपास रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सका ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महादेवा ओपी क्षेत्र के नई बस्ती महादेवा निवासी 14 वर्षीय आयुष कुमार है। मृतक के पिता मुकेश पवर्त डीएम व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। सूचना के बाद नगर थाना, सराय ओपी, मुफस्सिल थाना सदर अस्पताल पहुंचा कर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करने में लगा गई लेकिन तभी पिता पुलिस व परिजनों की बात मानने को तैयार नहीं था। खबर लिखिन तक पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चला रही थी। मुकेश पवर्त का इकलौता बेटा मृतक आयुष था।दूसरी घटना इसके पूर्व भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा खास पंचायत के तरवार गांव के पूर्वी भाग में रविवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव एवं क्षतिग्रस्त बाइक देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। धीरे-धीरे ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच शव की पहचान तरवार निवासी लालबहादुर यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव (50) के रूप में की। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजन शव एवं क्षतिग्रस्त बाइक को घर ले गए एवं पुलिस कार्रवाई के भय से शव का दाहसंस्कार कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्कॉर्पियो पलटने से दो घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी-गंहरिया हाइवे पर तेज गति से आ रही स्कॉपियो सड़क के किनारे पलट गई। इस दौरान स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।इस पर सवार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पचरुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार प्रेषण तक घायलों का पता नहीं चल सका है। घटना रविवार की देर शाम करीब 7 बजे की बताई जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रेमी के साथ मिल सास की हत्या, तीन गिरफ्तार

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के पागुरकोठी के युवक को हत्या के मामले में सारण जिले के रसूलपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उस पर फुफेरी सास की हत्या करने का आरोप था। बताया जाता है कि पागुरकोठी निवासी पिंटू गिरि का उसके फुफेरी बहन के साथ प्रेमप्रसंग था। इस दौरान वह अपनी फुफेरी बहन के यहां रसूलपुर मठिया गांव गया था। शुक्रवार की रात्रि में पिंटू गिरि ने बहन के साथ मिलकर उसकी सास की हत्या कर दी। मृतका रामविनोद गिरि की पत्नी धर्मावती देवी (55) बताई जाती है। थानाध्यक्ष रामसेवक राउत गुप्त सूचना पाते ही शव को ठिकाने लगाने ले जा रहे परिजनों पर धावा बोलते हुए शव को बरामद कर लिया और तत्काल पुलिसिया कार्रवाई करते हुए बहु प्रियंका देवी, प्रेमी पिंटू गिरि, पति रामविनोद गिरि को भी गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रामविनोद गिरि के मंदबुद्धि पुत्र मनमोहन उर्फ सोनू की शादी 10 साल पूर्व पिपरिया निवासी प्रियंका कुमारी से हुई थी। उससे दो पुत्र भी है। धन संपति की लालच में लड़की ने मंदबुद्धि लड़के से शादी कर ली। फिर भी अपने रिश्ते के फुफेरा भाई पागुर मठिया निवासी पिंटू गिरि के साथ अपना आशिकी संबंध बनाई थी। इसका धर्मावती देवी ने विरोध किया। परिणामस्वरूप उनकी हत्या कर दी गई। सूत्रों की मानें तो इसके पूर्व भी धर्मावती देवी को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया था। इस संबंध में मृतका के पति रामविनोद गिरि की संदिग्ध भूमिका की भी चर्चा है। इसे भी पुलिस जांच करने में जुटी है कि उनके द्वारा घटना को क्यों छुपाया जा रहा था। पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार बहू और पिंटू गिरि ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। मृतका के भाई सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मठिया निवासी कौशल भारती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस घटना की पुष्टि पचरुखी थानाध्यक्ष रमण कुमार ने की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कलयुगी पुत्र ने चौकीदार पिता की चाकू से गोद कर की निर्मम हत्या

0

परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया गाँव में शुक्रवार की देर रात्रि उस समय कोहराम मच गया की जब कलयुगी पुत्र खुर्शेद साई ने अपने ही पिता 55 वर्षीय असगर साई चौकीदार की निर्मम हत्या चाकू से गोदकर कर दी। चौकीदार की हत्या के बाद गाँव में सनसनी फैल गई और पल भर में पूरे गाँव व आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई।बाद में इसकी सूचना मृत चौकीदार के छोटा पुत्र जुनैद साई ने स्थानीय जी. बी. नगर थाने को दी। सुचना पाकर पुलिस के होश उड़ गए तथा दल-बल के साथ पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। बाद में पुलिस ने मृत चौकीदार असगर साई का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बतादें की मृत असगर साई जो जिले के जी. बी. नगर थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। मृत चौकीदार और उसके बड़े पुत्र खुर्शेद साई के बीच वर्षो से आपसी विवाद चलते आ रहा था। हत्यारा कलयुगी पुत्र खुर्शेद साई एक माह पहले ही विदेश से आया था और पत्नी के साथ मारपीट किया जिसको लेकर हत्यारे की पत्नी अपने पिता को बुलाकर अपने मायके चली गई उसके बाद पत्नी को बुलाने को लेकर हमेसा पिता और पुत्र के बीच तू-तू मैं-मैं होती थी। गुरुवार की रात्रि खाना पीना खाने के बाद पिता पुत्र के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कलयुगी पुत्र ने दौड़ाकर पिता को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतक असगर साई अपने पीछे पत्नी शायदा खातून , हत्यारा पुत्र के अलावा दो पुत्र जावेद आलम (विक्षिप्त) तथा जुनैद आलम, चार पुत्री क्रमशः शहनाज खातून , अम्बया खातून, समीमा खातून तथा गुलनाज खातून को छोड़ गए है।

मृत चौकीदार का शव पोस्टमार्टम के बाद गाँव पहुँचते ही मचा कोहराम

…और जैसे ही जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के मृत चौकीदार पचपकड़िया गांव निवासी 55 वर्षीय असगर साई का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही पैतृक गांव में शनिवार को पहुँचा की परिजनों में पत्नी शायदा खातून, पुत्र जावेद आलम, जुनैद आलम, पुत्री शहनाज खातून, अम्बेया खातून, शमीमा खातून और गुलनाज खातून के हृदय विदारक चीत्कार से गांव में कोहराम मच गया और देखते ही देखते ग्रामीणों का एक हुजूम मृतक के दरवाजे पर उमड़ पड़ा। और लोग ढाढस बढ़ाने में जुट गए।

क्या कहते है पुलिस पदाधिकारी

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अकील अहमद ने बताया कि मृत चौकीदार का हत्यारा पुत्र खुर्शेद साई के गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है।पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करने में जुट गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!