परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड में भूगर्भीय जलस्तर में गिरावट का दौर लगातार जारी है। पारंपरिक जल स्रोतों के सूखने से भीषण गर्मी में आम लोगों को जहां पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रखंड क्षेत्र में पानी के लिए लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है, क्योंकि पानी का जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है। इसके चलते कई चापाकल सूख गए हैं। इससे इस तरह की गंभीर समस्याएं लगभग सभी गांव में उत्पन्न होती जा रही है। क्षेत्र के हजारों चापाकल सूख चुके हैं। पानी के लिए लोग दिन भर बोरिंग एवं चापाकल पर डब्बा लेकर भटकते रहते हैं, लेकिन उन्हें पानी काफी जद्दोजहद के बाद मिल रहा है। जानवरों एवं पालतू मवेशियों के लिए भी पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में जलसंकट गहराता जा रहा है। पानी के लिए लोग लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं। ऐसा भूगर्भीय जल के लगातार दोहन के कारण हो रहा है। भूगर्भीय जलस्तर में लगातार गिरावट के कारण घरों में पूर्व से लगाए गए चापाकल जवाब दे रहे हैं। हैंडपंप सूखने के बाद गांवों में पानी की समस्या गंभीर हो गई है। प्रखंड क्षेत्र का बगौरा सहित कई पंचायत में जल संकट की पीड़ा से त्रस्त है। दुनिया के क्षेत्रफल का लगभग 70 प्रतिशत भाग जल से भरा हुआ है, लेकिन पीने योग्य मीठा जल मात्र 3 प्रतिशत है, शेष भाग खरा जल है। इसमें से भी मात्र एक प्रतिशत मीठे जल का ही वास्तव में हम उपयोग कर पाते हैं। जल का प्रदूषण और जल की खपत बढ़ने के कारण जलचक्र बिगड़ता जा रहा है। पेयजल स्रोतों की कमी ने प्रखंड में बोतलबंद और होम डिलेवरी वाली पानी ही आमलोगों के प्यास को बुझाने का सहारा बना हुआ है। इस संबंध में बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि संबंधित विभाग को सूख रहे चापाकल को मरम्मत के लिए कहा गया है।
दारौंदा में पशु टीकाकरण अभियान का शुरू
परवेज अख्तर/सिवान : जिले दारौंदा प्रखंड के विभिन्न गांव में पशुओं में खुरहा, मुंह पक्का रोगों से बचाव के लिए शुक्रवार को टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। यह अभियान 7 जून तक चलेगा। शुक्रवार को सहदौली, नंदा टोला, ताल खीरा, कौथुआ सारंगपुर, रमसापुर, मदनपुर, करसौत, पिनर्थु खुर्द, कोड़ारी कला, धनौती, रानीबारी एवं नंदुटोला में टीकाकरण की शुरुआत हुआ। इस अभियान के तहत सभी टीका कर्मी घर-घर जाकर इस विषाणु जनित रोग से बचाव के लिए पशुओं को नि:शुल्क टीकाकरण करेंगे। इस टीकाकरण अभियान में पशु चिकित्सक डॉ. संजय कुमार कौशिक के नेतृत्व में अजय कुमार बैजनाथ, बालरूप राम, सुनील राम, राजू राम, अश्विनी सिंह, मिथिलेश यादव, दिनेश यादव सहित 12 कर्मी टीकाकरण में शामिल हैं। यह अभियान 15 दिनों तक लगातार चलेगा। इसके लिए पंचायतों में गांववार कार्यक्रम तिथि तैयार कर दी गई है। इस अभियान में 27100 पशुओं को टीकाकरण किया जाना है। इस संबंध में पशु चिकित्सक संजय कुमार कौशिक ने बताया कि टीकाकरण के दौरान लाभुकों के मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, वोटर आइडी नबंर अंकित करना है। इस अभियान में कोई योग्य पशु छूटे नहीं इसका पूरा ध्यान रखना है। सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक सामान्य, अनुसूचित जाति, जन जाति के पशुओं को अलग-अलग डाटा बनानी हैं। पशुपालकों से इसका पूरा लाभ उठाकर अपने पशुओं को स्वास्थ्य बेहतर रखने का आह्वान किया। अगर टीकाकरण के दौरान किसी पशुओं का टीकाकरण नहीं लगने या कर्मियों द्वारा किसी तरह की शुल्क मांगने की सूचना या शिकायत वरीय अधिकारियों से करें, अवश्य कार्रवाई की जाएगी। 25 मई को प्रखंड के पांडेयपुर, महाचौर, गिरि टोला, कौथुआसांरगपुर, सवान विग्रह, करसौत, पिनर्थु, कोड़ारी खुर्द, धनौती, मड़सरा, नंदुटोला आदि गांवों में टीकाकरण होगा।
एनडीए प्रत्याशी की जीत पर जश्न का माहौल
परवेज अख्तर/सिवान : सिवान संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी कविता सिंह की जीत पर पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल रहा। इस दौरान देर रात तक जगह-जगह समर्थकों ने खूब पटाखे फोड़ तथा एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा तथा मिठाई खिला जीत का जश्न मनाया। जगह-जगह समर्थकों ने ढोल एवं ताशा बजा जीत की बधाई दी गई तथा जमकर मोदी के नारे लगाए गए। बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जश्न का माहौल रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं और घटक दलों ने ढोल-ताशा बजा जीत का जश्न मनाया। जश्न मनाने वालों में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सुदीश सिंह, अनिल कुमार गिरि, अनुरंजन मिश्रा, उमाशंकर साह, जदयू अध्यक्ष माधव सिंह पटेल, जितेंद्र सिंह, भारती सिंह, राजेश शर्मा, सुरेश राम, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंदेल, संजय प्रसाद, सुरेश पांडेय, परशुराम पांडेय, बाबूलाल प्रसाद, मनोज कुशवाहा, सच्चिदानंद गिरि, रामचंद्र राम, मनोज महतो आदि शामिल थे। वहीं मैरवा प्रखंड के कविता निवासी महाकाल के उपासक नित्यानंद पांडेय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीए प्रत्याशी की जीत भगवान कालभैरव के अाशीर्वाद के साथ मोदी लहर की देन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए जो किया उसका प्रतिफल है पूरे देश में एनडीए की बहुमत। खुशी व्यक्त करने वालों मे राजन पांडेय, राहुल पांडेय, राजन पांडेय आदि शामिल हैं। वहीं तरवारा बाजार में भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।पचरुखी के विभिन्न गांवों में जश्न का माहौल रहा। एनडीए नेता महावीर प्रसाद, अशोक सिंह, भोला सिंह, रामदेव सिंह, दीनानाथ पटेल, जितेंद्र सिंह पटेल, अंबालाल शर्मा, वीरबहादुर सिंह, मुकेश कुमार, राजू कुमार, नीतीश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच जश्न मनाने में जुटे हुए थे। गुठनी प्रखंड चौराहा पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। पूर्व संसद ओमप्रकाश यादव के जनप्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, अंगद पटेल, झुलन बाबा, पप्पू तिवारी, पिंटू पटेल, सूरज शर्मा, नीतीन शर्मा, उमेश सिंह, वीरेंद्र पासी आदि शामिल थे। वहीं सिसवन, मैरवा हसनपुरा, रघुनाथपुर, जीरादेई, नौतन, दारौंदा आदि प्रखंडों में जश्न का माहौल रहा।
जात पात का बंधन तोड़कर मतदाताओं ने किया मतदान, चित्तौड़गढ़ का किला रहा कामयाब
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार मतदाताओं ने जात-पात का बंधन तोड़कर अपने मत का प्रयोग किया। इस बार एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पहले के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर शानदार जीत दर्ज की है। सारण प्रमंडल के चारों प्रत्याशियों की तुलना में सबसे ज्यादा मत से चुनाव जीते हैं। शायद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी यह नहीं लगता होगा कि इतने मतों से वे विजयी होंगे।कुछ मतदाताओं की माने तो क्षेत्र में तो मोदी लहर जबरदस्त थी ही साथ ही सिग्रीवाल की लोकप्रियता, सहनशीलता भी इतनी बड़ी जीत का कारण है। सिग्रीवाल के बारे में कहा जाता है कि क्षेत्र से जो भी मतदाता किसी कार्य को लेकर जाते हैं उसे वे अपने स्तर से अवश्य कराते हैं। कभी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर भी कर चुके हैं। जब चंद्रशेखर यहां से चुनाव लड़े थे तो उन्हें लग रहा था कि वे अपने गांव में हैं। वे एक-एक मतदाताओं से मुलाकात करते थे। यही कारण था कि महाराजगंज से ज्यादा मतों के अंतर से जीते बलिया से कम। महाराजगंज लोकसभा का गठन जब से हुआ यह चितौड़गढ़ के नाम से जाना जाता है। इस बार भी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने चितौड़गढ़ की किला बचाने में कामयाब रहे।
बिहार में महागठबंधन का सफाया पहले ही तय था : शैलेन्द्र
परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव में बिहार से महागठबंधन का सफाया पहले से ही तय माना जा रहा था, क्योंकि महागठबंधन के कुछ नेता अपशब्द भाषा का प्रयोग करते थे जो काफी गलत था। प्रदेश की जनता ने जात-पात का बंधन तोड़ सिद्ध कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास रथ के साथ खड़ी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्व के बड़े-बड़े राजनेता भी लोहा मान गए हैं। शैलेन्द्र प्रताप ने कहा कि पूरे देश में एनडीए की हवा कौन कहे सुनामी आ गई थी।
प्रधानमंत्री देश के सच्चे चौकीदार : सिग्रीवाल
महाराजगंज की हर एक जनता को बधाई
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि यह जीत महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एक-एक जनता की जीत है। इस चुनाव में मतदाताओं ने जात पात का बंधन तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के सच्चे चौकीदार हैं। महागठबंधन के नेताओं ने एनडीए के बड़े नेताओं के बारे में जो अनाप-शनाप बयान दिया उसको जनता ने सबक सीखा दिया। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र का चतुर्दिक विकास होगा। अधूरे कार्य पूरे होंगे। महाराजगंज क्षेत्र को एक अलग पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे।
बारात से बोलेरो की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माघर गांव में हरिकिशोर प्रसाद उर्फ टुनटुन प्रसाद के घर सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ से महेश प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार की बरात आई थी। बरात में उसी गांव के वीरेंद्र सिंह का बोलेरो आई थी। जब सभी बरात में व्यस्त थे तभी मौका मिलते ही उनकी बोलेरो चोरी कर ली। काफी खोजबीन करने के बाद बोलेरो नहीं मिली तो वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आवेदक से चोरी गई बोलेरो के कागजात की मांग की गई है। उन्होंने कागजात मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपसी विवाद को ले मारपीट, सात नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सानी बगाहीं गांव में 16 मई की रात करीब आठ बजे आपसी में विवाद में मारपीट हो गई। इसके बाद 17 मई को गांव की दुकान से लौटने के क्रम में अख्तर हुसैन, अख्तर मियां, अलाउद्दीन, हजरत हुसैन, हैदर मियां समेत सात लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट की। साथ ही मुझे बचाने आए मेरे भाई इस्लाम मियां समेत घर की महिलाओं एवं बच्चों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस मामले में नजीर मियां के बयान पर गुरुवार की शाम अख्तर हुसैन, अख्तर मियां समेत सात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 160/19 दर्ज की गई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पेड़ से लटका अधेड़ महिला का शव बरामद, सनसनी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के माधी गांव में शुक्रवार की दोपहर एक वृद्ध महिला का शव पेड़ से लटका मिला। यह बात गांव में जंगल की तरफ फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने महाराजगंज थाने को दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने पुलिस को वहां भेजा। सअनि अरुण कुमार सिंह तथा संजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पॉलीथिन हटाओ देश बचाओ अभियान चलाकर किया गया जागरूक
सिवान :- जिले के दरौंदा प्रखंड के बगौरा गांव में दुकानदारों ने पॉलिथीन में सामान देने का काम बंद कर दिया है ग्रामीण इलाकों में पॉलीथिन को बंद करने का आदेश मई-जून मे है। इसी आदेश का पालन करते हुए बगाैरा गांव के पुरानी बाजार के बच्चें सहित दुकानदारों ने लोगों को पॉलीथिन उपयोग न करने और कपड़े की थैला प्रयोग करने के लिए नारे लगाए गए. पोस्टरों और बैनरों के माध्यम से जागरुक किया गया। ‘नो यूज पॉलिथीन बी हेल्दी’ और ‘पॉलीथिन हटाओ देश बचाओ’ के नारें लगाए गए। इसी को देखते हुए गांव के सभी दुकानदारों ने ग्राहकों को पॉलीथिन न उपयोग करने को प्रेरित कर रहे हैं साथ ही बगौरा में ,प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रिन्स कुमार, प्रियांशु कुमार ,प्रशांत कुमार, बिनय कुमार, अभिनन्दन कुमार अभियान में शामिल हैं।