30.4 C
Siwān
Tuesday, August 26, 2025
Home Blog Page 3291

खेत की रखवाली कर रहे किसान को मारी गोली, एक गिरफ्तार

0
goli mar kar htya

घटना: तरवारा के कोईरी टोला गाँव का

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा कोइरी टोला गाँव में शुक्रवार की देर रात्रि उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नीलगाय से खेत की रखवाली करने की दौरान 12:30 बजे रात्री में गाँव के ही स्वर्गीय महाजन भगत के पुत्र राजेश कुमार उर्फ गेठारी व स्वर्गीय हिरामन भगत के पुत्र सुभाष प्रसाद ने हरवा हथियार से लैस होकर आपसी विवाद को लेकर एक 70 वर्षीय किसान रामयोध्या भगत पर गोली मार दी। जिससे राम अयोध्या भगत गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल किसान को ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना को अंजाम देने वाला राजेश कुमार उर्फ गेठारी तो फरार हो गया है जबकि एक अन्य आरोपित सुभाष कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। घटी घटना को आंखों देखी हाल बताते हुए कोइरी टोला गाँव निवासी 58 वर्षीय अच्छेलाल प्रसाद की रोंगटे खड़े हो गए और उन्होने बताया की मैं और घायल राम अयोध्या भगत नीलगाय से अपने खेतो की रखवाली ईट्टीकरण सड़क पर बैठ कर कर रहे थे तभी वहां राजेश कुमार उर्फ गेठारी तथा सुभाष प्रसाद वहां पहुँच गए और गाँव की शिकायत करने लगे जिसको लेकर राम अयोध्या भगत ने विरोध करते हुए कहा कि किसी की शिकायत नही करनी चाहिए जो कि दोनों को नागवार गुजरी और इसी बात पर राजेश कुमार उर्फ गेठारी ने गोली चला दी और वह गोली राम अयोध्या भगत के गर्दन में लग गयी जिससे राम अयोध्या भगत जमीन पर गिरकर तड़पने लगे इसी बीच मुझे भी मारने के लिए दोनों ने पकड़ना चाहा लेकिन मैं किसी तरह वहा से भागते हुए गाँव में आकर हल्ला किया और गाँव के लोग पुलिस को सूचना देते हुए वहा पहुच गए तभी पुलिस भी तत्परता दुखते हुए पहुच गयी और उसी भीड़ में सुभाष प्रसाद छुपा हुआ था जिसको ग्रामीणों ने गिरफ्तार करवा दिया और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचा दिया। बताते चले कि ग्रामीणों के अनुसार फरार राजेश कुमार उर्फ गेठारी ने अपने ही परिवार दो सदस्यों को जहर देकर मार चुका है जिसमे वह बच गया है जिससे मनोबल बढ़ गया है वही गिरफ्तार दूसरा सुभाष प्रसाद भी पाल सिंह हत्या कांड का नामजद अभियुक्त था जिसमे सुभाष प्रसाद के विरुद्ध पुलिस आरोपी पत्र भेज चुकी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि घायल राम अयोध्या भगत के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गोली कांड के गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष प्रसाद से पूछताछ कर रही हैं वही गोली कांड से फरार अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ गेठारी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आपसी सद्भावना का प्रतीक है रमजान : ज़ाकिरा कुलसुम ज़हरा

0

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्णपुरा ग्राम निवासी अली रज़ा की पुत्री ज़ाकिरा कुलसुम ज़हरा ने एक प्रोग्राम में तक़रीर करते हुए कहा के रमज़ान सिर्फ़ रोज़े रखने का नाम नहीं,रमज़ान अल्लाह की तरफ़ से दुनिया को दिया हुआ एक उपहार(तोहफ़ा)है। इस महीने में अमीर-ग़रीब,बड़े-छोटे का कोई भेद-भाव नहीं होता।सब मिलजुल कर अल्लाह की इबादत करते हैं और साथ ही साथ एक दूसरे की मदद भी करते हैं। वैसे तो इस महीने की फ़ज़ीलत बहुत सारे हैं मगर इस महीने की ख़ास फ़ज़ीलत ये है कि इस महीने में सच्चे दिल से,सच्ची नियत से अल्लाह से जो भी माँगा जाए वो पूरा होता है। अल्लाह ने इस महीने को अपना पसंदीदा महीना क़रार किया है । इसलिए हम सबका ये फ़र्ज़ बनता है कि जो भी ज़रूरत मन्द हो (चाहे जिस धर्म का मानने वाला हो) उसकी मदद करनी चाहिए ।अपने से ये कोशिश करनी चाहिए की कोई भाई भूखा ना रह जाए। नेक कामों के लिए हमेशा आगे आना चाहिये। अंत में दुआ करते हुए ज़ाकिरा ने कहा कि अल्लाह सभी को इस माहे मुबारक के सदके में नेक काम करने की तौफ़ीक़ अता फरमाएं और सभी रोज़ेदारों की इबादत को क़ुबूल फरमाएं।आमीन!!

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा बाजार स्थित इंदिरा चौक पर मची अफरा तफरी

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित इंदिरा चौक पांच मुहानी पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भरतपुरा पंचायत की एक महिला की दिमागी हालत खराब होने के चलते चौक के ऊपर रख गए ड्रम पर चढ़ कर हंगामा एवं डांस करने लगी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस कारण चौक पर जाम लग गई। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने महिला पुलिस और चौकीदार के साथ मौके पर पहुंच कर किसी तरह महिला को समझा बुझा कर ड्रम से उतारा और घर भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आपसी विवाद को लेकर मारपीट, तीन घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव में गुरुवार की शाम प्रभावती देवी एवं सुगांती देवी के बीच हुई मारपीट हो गई। इसमें प्रभावती देवी, रेखा कुमारी एवं राहुल कुमार घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घायल प्रभावती देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के ही सुगांती देवी, भगवान महतो, भीम कुमार, सुमन कुमारी, रजनी कुमारी, रामस्वरूप महतो, उर्मिला देवी, पवन उर्फ परदेशी महतो, बबलू महतो उर्फ कृष्णा महतो, हेमनारायण महतो, सोनू कुमार एवं शिखा उर्फ ज्योति कुमारी को नामजद किया है। इसमें जान से मारने की नीयत से लाठी डंडा एवं धारदार हथियार से हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि आवेदन मिली है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में हुई मारपीट मामले में शेखपुरा निवासी एनाउल्लाह खान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में मुस्लिम टोलापुर निवासी रिजवान खान, राजा खान,अफसर खान, कामरान खान, विक्की खान, सेमरी निवासी शैफ अंसारी, मो. फैयाज सहित 10 लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लक्ष्मण डुमरी में पटाखे की चिंगारी से दो झोपड़ी जलकर राख

0
aag lagi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के बडुआ पंचायत अंतर्गत लक्ष्मण डुमरी गांव में गुरुवार की रात पटाखे की उड़ी चिंगारी से दो झाेपड़ी जलकर राख हो गई। इस अगलगी में कपड़ा, अनाज आदि सामान जलकर राख हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि उक्त गांव में पड़ासी के घर बरात आई थी। बरात में उड़ रहे पटाखे से निकली चिंगारी गरीब राम एवं जमादार राम की झोपड़ी में पकड़ लिया। ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग दो झाेपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। झोपड़ी में मवेशी के रखे चारा, गेहूं आदि जलकर राख हो गए। पीड़ित में गरीब राम व जमदार राम का झोपडी जल गया है । घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी देव नारायण झा एवं थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच क्षति का जायजा लिया। कहा कि जांच के उपरांत सरकारी सहयोग राशि दी जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मूर्ति बरामद न होने व चोर के नाम उजागर होने के बावजूद पुलिस शांत

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलटोला ज्ञानी मोड़ स्थित रामजानकी मंदिर से 25 फरवरी की चोरी गई 30 लाख रुपए की अष्ट धातु की बनी राम, जानकी और लक्ष्मण सहित चार मूर्तियां आखिर कहां चली गई यह सोच का विषय बना हुआ है। 11 मई को स्थानीय पुलिस जानकी माता की मूर्ति लकड़ी दरगाह गांव स्थित गुलाम गौस टोला स्थित खेत से बरामद की थी। उसके बाद दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस मूर्ति बरामद नहीं कर सकी और नहीं मूर्ति चोर को ही गिरफ्तार कर सकी है। इससे मंदिर के पुजारी सहित सभी ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। मात्र एक मूर्ति बरामद होने के बाद यह सवाल आम जनता के दिमाग में घूम रहा है कि पुलिस सब कुछ जानते हुए क्यों नहीं मूर्ति चोर को गिरफ्तार कर रही है। इस संबंध में मंदिर के पुजारी राघव तिवारी के साथ अन्य ग्रामीणों ने पुलिस पर मूर्ति बरामद नहीं करने एवं चोरों को बचाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शेष चोरी गई मूर्ति की बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी की मांग शुक्रवार की है। ज्ञात हो कि बड़हरिया थाना के लकड़ी दरगाह टोले गुलाम गौस गांव से चोरी गई मूर्तियों में से एक मूर्ति एएसपी कांतेश मिश्रा के नेतृत्व में 11 मई को खेत से बरामद की गई थी। उस समय में हंगामा हुआ। एएसपी के अन्य मूर्ति बरामदगी तथा आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वासन परग्रामीण शांत हुए थे। 12 मई को लोक सभा सिवान के चुनाव के लिए मतदान की चुनावी शोर में कम हो गया था। चुनावी माहौल में मूर्ति चोरी और बरामदगी की बात दब गई थी। सनद रहे कि गत 25 फरवरी 19 को कैलटोले ज्ञानी मोड़ स्थित राम जानकी मंदिर से लाखों मूल्य की अष्टधातु की 4 मूर्तियां चोरी हो गई थी। तीन महीने बाद थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह गांव निवासी एक खरबूजा बेचने वाली महिला ने इस मूर्ति की पहचान करते हुए उस मूर्ति को अपने घर लेकर आई थी, लेकिन मूर्ति चोरों ने पुनः डरा-धमकाकर उस महिला से मूर्ति वापस ले लिया था। खुलासे के बाद हो हंगामा मचा और पुलिस की दबिश के कारण एक मूर्ति श्रीजानकी की बरामद की गई। पुलिस अधिकारियों के दबाव के कारण चोरों ने इस मूर्ति को खेत में फेंक दिया था। सहायक पुलिस आधीक्षक कांतेश मिश्रा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अंचल अधिकारी गौरव प्रकाश की मौजूदगी में लकड़ी दरगाह टोले गुलाम गौस गांव में चोर की गिरफ्तारी और मूर्ति की बरामद की घर-घर की तलाशी ली गई थी। कहीं माहौल बिगड़ न जाए इस आशंका को देखते हुए पुलिस मामले को दबाने और बाद में करवाई करने का लोगों को आश्वासन देकर शांत किया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चुनावी जिम्मेदारियों से परेशानी था और अधिकारियों की कमी है। अब चुनाव बीत गया है। जल्द ही इस मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी और मूर्ति बरामद कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हवन यज्ञ के साथ हुई नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड के बड़गांव पंचायत के बैकुंठछापर में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहूति शुक्रवार को हवन, पूजा के साथ हो गई। 9 दिनों तक चले इस महायज्ञ में मैरवा प्रखंड के विभिन्न गांव के अलावा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती गांव के काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। यह महायज्ञ जय मां दुर्गा सेवा समिति द्वारा विश्वकल्याण के लिए आयोजित किया गया। यज्ञकर्ता 108 श्री फलाहारी बाबा चंदन दास महाराज ने इस यज्ञ में सहयोग करने वाले सभी को धन्यवाद दिया। इस यज्ञ में श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी।महायज्ञ के दौरान प्रवचन सुनने वालों की भीड़ प्रतिदिन देखी गई। वहीं वृंदावन से आए अभयानंद शास्त्री के प्रवचन का रसपान श्रद्धालुओं ने किया। कई कथाओं के द्वारा उन्होंने आत्म शुद्धि पर जोड़ दिया। रामलीला और रासलीला का आयोजन भी किया गया। वहीं यज्ञ परिक्रमा को ले श्रद्धालुओं की सुबह-शाम भीड़ देखी जा रही थी। यज्ञ से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। महायज्ञ को सफल बनाने में रामायण सिंह, मनोज कुमार, रामेश्वर सिंह, सुनील सिंह, विकास कुमार, दीपक कुमार, राज कुमार सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद, वासुदेव सिंह, उपेंद्र कुमार, रंजीत पटेल, रामराज सिंह, राधेश्याम पटेल, मुकेश कुमार समेत कई स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवा यज्ञ समिति करेगा एक हजार पौधरोपण

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के ममउर गांव में सफलतापूर्वक संपन्न हुए श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति के युवा सदस्यों ने एक हजार पौधरोपण करने का संकल्प लिया है। समिति के अध्यक्ष सह उप मुखिया प्रतिनिधि भरत यादव ने बताया कि मनरेगा योजना या निजी व्यवस्था से ममउर गांव के दोनों तरफ सड़क के किनारे पौधे लगाए जाएंगे। यज्ञाचार्य पंडित नीरज शास्त्री ने कहा कि यज्ञ से संपूर्ण विश्व को लाभ होता है। गांव, शहर एवं देश की सुरक्षा के साथ संपूर्ण सृष्टि की रक्षा के लिए यज्ञ किया जाता है। मौके पर विशाल यादव, अमरजीत यादव, चंदन यादव, उमेश यादव, दिवाकर यादव, अमरनाथ यादव, जयप्रकाश यादव, सन्नी यादव, अनूप यादव, रंजीत यादव, अभिषेक यादव, मिथिलेश यादव, संदीप पांडेय, अमित कुमार चुन्नी, डब्ल्यू, रोहित, ओमप्रकाश, रहुला, अंकित, प्रदीप, गोविंद, रुनझुन, सुनील, सुशील, लालू, मुनमुन, निगम, नीरज, प्रमोद, विनय विकास, गुड्डू समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रमजान के तीसरे जुम्मा की नमाज को उमड़े अकीदतमंद

0
Namaz eid

परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में रमजान के तीसरे जुम्मा की नमाज अदा करने को काफी संख्या में अकीदतमंद उमड़ पड़े। सभी मस्जिदें नमाजियों से भरी हुई थी। कई मस्जिदों में जगह कम कम पड़ जाने के कारण मस्जिद के बाहर कालीन बिछाड़कर नमाज अदा की गई। इसको ले मस्जिदों की साफ-सफाई की गई थी। तीसरे जुमा की नमाज अदा करने पहुंचे नमाजियों को संबोधित करते हुए मैरवा मिस्करही मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद शमीम ने रमजान की फजीलत बयान कतते हुए कहा कि रमजान मुबारक का महीना बड़ा रहमत एवं बरकत वाला महीना है। इसमें जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और शैतानों को कैद कर दिया जाता है। उन्होंने इस महीने में बढ़-चढ़कर नेकी करने और गरीबों की मदद करने की नसीहत की। नमाज अदा कर देश और कौम की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं की गई। जिला मुख्यालय की बड़ी मस्जिद में नमाजियों की संख्या काफी अधिक होने से मस्जिद के बाहर एवं इर्द-गिर्द नमाज अदा करते देखा गया। इसके अलावा दरबार मस्जिद, कचहरी मस्जिद, तेलहट्टा मस्जिद, नवलपुर मस्जिद, एमएम कॉलोनी, मखदुम सराय, श्रीनगर, रामराज्य मोड़, सुरापुर आदि मस्जिदों में काफी नमाजी पहुंचे थे। मैरवा में मिस्करही, लालगंज, मझौली रोड स्थित छोटी मस्जिद, स्टेशन चौक की बड़ी मस्जिद, इंग्लिश कोल्हुआं दरगाह, बरासो, बभनौली, बैकुंठपुर, कैथवली, कविता, बड़गांव, डोमडीह, हरपुर, मस्जिद में रमजान के तीसरे जुम्मा नमाज अदा की गई। वहीं जीरादेई के जामापुर, ठेपहां, छोटका मांझा,विजयीपुर, हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय समेत उसरी, शेखपुरा, सरैयां, खाजेपुर, निजामपुर, सेमरी, रजनपुरा, अरंडा, हुसैनगंज, गोपालपुर, हथौड़ा, चांप, फरीदपुर, हरिहांस, बड़हरिया, लौवान, लकड़ी दरगाह, कुवही, मुर्गिया टोला, चौकी हसन, चाड़ी,

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!