परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मशान माई के स्थान पर आयोजित 11 दिवसीय श्रीरुद्रमहायज्ञ के लिए गुरुवार को हाथी-घोड़े, बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में करीब 1001 कुंवारियों ने हाथ में कलश लिया। कलश यात्रा यज्ञमंडप से चलकर पुरानी बाजार होते हुए सब्जी मंडी, शांति मोड़, यादव मोड़, मलमलिया, खोड़ीपाकड़ पहुंची। यज्ञाधीश अंकुर दास महाराज तथा आचार्य पंडित रमोद बाबा के नेतृत्व में जल भरा गया। उसके बाद कलश यात्रा बरवां, रामजानकी मंदिर, पुरानी बाजार होते हुए पुनः यज्ञमंडप पहुंची। कलश यात्रा यज्ञ मंडप पर पहुुंचते ही रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया।हवन कुंड व यज्ञमंडप स्थित बेदी की पूजा-अर्चना करने के बाद अग्नि प्रज्ज्वलित कर करीब तीन दर्जनों देवताओं की प्रतिमा का यज्ञमंडप में मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित की गई। यज्ञमंडप में कलश रखने के बाद कुंवारियों एवं श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद विरतण किया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पानी, शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी। अंकुर दास महाराज ने बताया कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन 5 बजे शाम से 8 बजे तक बलिया के करपालिया बाबा उर्फ त्यागी बाबा द्वारा प्रवचन, वृंदावन के राघवेंद्र ठाकुर की रासलीला मंडली द्वारा रामलीला एवं रासलीला का कार्यक्रम होगा।
दुकान में चोरी मामले में रूनू पांडेय गिरफ्तार, भेजा गया जेल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में चोरी की सामान बरामदगी के दूसरे दिन पुलिस ने चोरी के आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सराय पड़ौली निवासी चोरी मामले में आरोपित रूनू पांडेय को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सरायपड़ौली जीन बाबा स्थान के पास से रुस्तम अली के जनरल स्टोर की दुकान में 18 मई की रात चोरी हुई थी। इस मामले में दुकान मालिक ने 19 को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने सराय पड़ौली निवासी रूनू पांडेय के घर से चोरी की सामान बरामद की थी, लेकिन रूनु पांडेय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने बुधवार की रात छापामारी कर रूनू पांडेय को उसके घर से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
बोलेरो चोरी मामले में प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सारीपट्टी गांव से मंगलवार की रात घर दरवाजे से अज्ञात लोगों द्वारा बोलेरो चोरी कर ली गई थी। इस मामले में बुधवार की शाम बोलेरो मालिक सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी उमाकांत सिंह के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ट्रैक्टर के चपेट में आने से बालक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख किया जाम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के पचरहठा गांव स्थित चिमनी के पास बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर की टक्कर से पचरहठा गांव निवासी अजय सिंह का पुत्र संदीप कुमार (10) की मौत घटनास्थल पर हो गई। मौत के बाद ट्रैक्टर चालक आनन-फानन में शव को इलाज कराने के बहाने अपने साथ लेकर भागने लगा। तभी ग्रामीणों के आक्रोश को देख चौकी हसन गांव स्थित फकरुद्दीनपुर चाड़ी एवं जगदीशपुर जाने वाली तीन मुहानी के पास शव को सड़क पर ही छोड़ कर भागने लगा। तभी ग्रामीणों ने दौड़ाकर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। पकड़ा गया चालक चौकी हसन मोती हाता गांव निवासी असगर अली के पुत्र मुस्ताक अहमद बताया जाता है। इसके बाद ग्रामीणों ने चौकी हसन गांव में आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही जीबी नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन ग्रामीण प्रशासन विरोधी नारे लगाते रहे। थानाध्यक्ष अकील अहमद दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए सड़क जाम हटवाया तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
अपराधियों की गोली से युवक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिवान-आंदर मुख्य मार्ग स्थित साथी पेट्रोल पंप से सौ गज उत्तर की ओर मंगलवार की रात्रि करीब 8.30 बजे अपराधियों ने एक युवक पर गोली चला दी। इससे युवक अांशिकत रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उसका इलाज कर घर भेज दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर निवासी अतिउर रहमान का पुत्र इश्तेयाक अली खान (32) मंगलवार की रात्रि अपनी बाइक से सिवान की ओर जा रहा था। पीछे से तीन बाइक सवार बदमाश उसका पीछा कर रहे थे। बदमाशों को जैसे ही मौका मिला उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसके पीठ को छिलते हुए निकल में लगी। गोली लगने से वह आंशिक रूप से घायल हो गया। घटना का अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश सिवान की ओर भाग गए। वहीं इश्तेयाक अली खान बेचैनी की हालत में अपनी बाइक पीछे मोड़कर भागा और हुसैनगंज के दलित बस्ती में आकर पनाह लिया। उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही सब इंस्पेक्टर ध्रुव सिंह घटनास्थल पहुंच निरीक्षण किया और घायल इश्तेयाक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसका समुचित इलाज कर घर भेज दिया। घायल व्यक्ति द्वारा थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। परिजनों का कहना है कि संयोग रहा कि गोली पीठ के साइड से निकल गई, अन्यथा बड़ी घटना होती। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बरात में कुर्सी पर बैठने को लेकर मारपीट, एक घायल, दो पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में मंगलवार की रात बरात में कुर्सी पर बैठने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक कचनार गांव निवासी रामाजी सिंह का पुत्र हरेंद्र सिंह हैं। इस मामले में घायल के पिता ने बुधवार को गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। घायल हरेंद्र सिंह के पिता रामाजी सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात गांव में बरात आई थी। बरात में मेरा पुत्र आर्केस्ट्रा देखने गया था।बरात में पहले से छोटू सिंह कुर्सी पर बैठा हुआ था और एक कुर्सी पर पैर रखा हुआ था। मेरा पुत्र उससे बैठने के लिए कुर्सी की मांग की तो छोटू सिंह मेरे पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। उसी क्रम में मेरे पुत्र के पाकेट से 5 हजार रुपये नकद निकाल लिया। आसपास के लोगों ने दोनों के बीच के झगड़े को छुड़ाया। उसके बाद मेरा पुत्र जब आर्केस्ट्रा देखकर घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए छोटू सिंह ने पुत्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस कारण सर फट गया अौर वहीं गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे घायल हरेंद्र सिंह को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए। रामाजी सिंह ने सिसवन थाने में आवेदन देकर गांव के ही गोपाल सिंह एवं छोटू सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही हैं।
महिला को मारपीट कर किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाने के हरपुर कोटवा में मंगलवा की शाम स्वामीनाथ साह की पत्नी हीरामति देवी (55) को गांव के ही जसवंत सिंह ने लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल महिला का इलाज पीएचसी में कराया। घायल महिला ने बताया कि जसवंत सिंह द्वारा आपस में मारपीट किया जा रहा था, तभी बगल के बथान में वह भैंस को बांधने गई। इस दौरान उसे लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया गया। सामाचार लिखे जाने तक इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।
पढ़ी गई तरावीह की नमाज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित हैदरी मस्जिद में खत्म तरावीह की नमाज मंगलवार की रात अकीदत के साथ पढ़ी गई। पहली रमजान से हाफिज नुरुल्लाह हैदरी द्वारा तराबीह की नमाज पढ़ी जा रही थी। वही खत्म तराबीह की नमाज के बाद भव्य ईदमिलादुन्नबी का प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह आयोजन खानकाहे हैदरिया के मौलाना सैयद नबील अहमद हैदरी के नेतृत्व में किया गया। यहां अपनी तकरीरों से खानकाहे हैदरी के नायब शहजादा नसीन, डॉ. सैयद नाहिद अहमद हैदरी ने की। उन्होंने रमजान माह में कुरान की तिलावत एवं तरावीह की नमाज की फजीलतों को बयान किया। वहीं मरगूब हैदरी, इजहार हैदरी, जियाउद्दीन हैदरी, सलाउद्दीन अहमद, शहाबुद्दीन अहमद आदि उलेमाओं ने नात एवं कलाम पेश किया। इस अवसर पर राशिद अहमद हैदरी, मुमताज हैदरी, हलीम हैदरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
अज्ञात बीमारी से चार गाय की मौत से मवेशी पालकों में दहशत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव एवं सोनवर्षा गांव में मंगलवार की देर शाम अज्ञात बीमारी से चार गाय की मौत हो गई। गायों की मौत से मवेशी पालकों में दहशत का माहौल है। मृत गायों में बड़कागांव निवासी नवलकिशोर महतो, सोनवर्षा के यकुफ अंसारी, केश्वर राय एवं बालकेश्वर राय की गाय शामिल है। गायों के मरने के कारण के संबंध में मवेशी पालकों ने बताया कि गाय को बेचैनी एवं डाफने के 24 घंटे बाद गिर कर मर गई, जबकि स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि डाकहा एवं सारा रोग के कारण गाय मर रही हैं। यकुफ अंसारी ने बताया कि जब गाय की तबीयत खराब होने लगती है तो बैठना छोड़ दे रही है और मिट्टी खा रही है। जब कोई उसके पास जा रहा है तो वह काटने एवं चिल्लाने लगती हैं। इस संबंध में प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने कहा कि बुधवार को वह कर्मियों के साथ प्रभावित सभी गांवों में पहुंच गाय के मरने का कारणों का पता किया और आवश्यक सतर्कता बरतने को कहा गया है। दूसरे पशुओं में यह बीमारी नहीं फैले उन्हें इसकी आवश्यक दवाएं दी जा रही है। उन्होंने ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 24 मई से पशुओं की सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
राज्य चैंपियनशिप के लिए सिवान की जूनियर महिला हैंडबॉल टीम चयनित
परवेज अख्तर/सिवान : बिहार राज्य हैंडबाल संघ द्वारा जून के अंत में आयोजित राज्य जूनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली सिवान हैंडबाॅल टीम का चयन बुधवार को किया गया। राष्ट्रीय रेफरी एवं अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी राधा कुमारी, राष्ट्रीय सीनियर खिलाड़ी विवेक कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमार ठाकुर की उपस्थिति में एवं उनके परामर्श से खिलाड़ियो का चयन टीम में किया गया। सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि चयन शिविर हिमेश्वर खेल विकास केंद्र लक्ष्मीपुर में आयोजित किया गया। इसमें कुल 25 जूनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया। चार दिवसीय चयन शिविर 16 से 19 मई तक चला। इसमें खिलाड़ियों की बारीकी से ट्रॉयल लिया गया। चयन शिविर में खिलाड़ियों का दौड़, शटल रनिंग, पुशअप, सिटअप, ब्रेथ टेस्ट, बाॅल शूटिंग, बाॅल ड्रिबलिंग एवं मैच टेस्ट लिया गया।इसके बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाली 12 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। चयनित टीम की घोषणा सिवान जिला हैंडबाल संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता ईष्टदेव तिवारी ने किया। टीम में सुमन कुमारी (गोलकीपर), गायत्री कुमारी (कप्तान), निशा कुमारी, जुगनू कुमारी, ममता कुमारी, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी, रागिनी कुमारी, चंदा कुमारी, निभा कुमारी, अनिशा कुमारी, चंपा कुमारी शामिल हैं, जबकि सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में रूबी कुमारी एवं सोनाली कुमारी को शामिल किया गया है। संजय पाठक ने बताया कि इन चयनित खिलाड़ियों के 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर जून के प्रथम सप्ताह में शुरू किया जाएगा। संजय पाठक ने बताया कि इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के लिए कई मेडल जीत चुके हैं।