परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सारीपट्टी गांव निवासी राजेश सिंह की बोलेरो मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। बोलेरो पड़ोसी के दरवाजे पर खड़ी की गई थी। गांव में दो बरातें आई थी। राजेश सिंह दूसरे जगह से गाड़ी भाड़ा पर लाए थे। जगह नहीं मिलने पर पड़ोसी के दरवाजे पर गाड़ी खड़ी कर भोजन करने चले गए। जब लौटे तो उनकी बोलेरो गायब थी। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
पीपा पुल पर से दो शराब धंधेबाज 96 पीस शराब के साथ गिरफ्तार, बाइक जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : सरयू नदी पर बने पीपा पुल के सहारे बुधवार को स्थानीय पुलिस ने दो अवैध शराब धंधेबाज को 96 पीस अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक बाइक भी जब्त किया। दोनों गिरफ्तार धंधेबाज यूपी के सिकंदरपुर थाना के सिसोटार गांव निवासी राजेंद्र राम एवं रामप्रवेश यादव बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब के दो अवैध धंधेबाज बाइक से यूपी के तरफ से पीपा पुल के सहारे दरौली के तरफ आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस पीपा पुल पर पहुंच गाड़ियों की सघन जांच शुरू कर दी गई। कुछ देर बाद एक बाइक पर दो युवक बीच मे बोरे में बंधा कार्टन लेकर आ रहे थे। जब पुलिस द्वारा बाइक सवार को रोकने की इशारा किया तो बाइक सवार तेजी से बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा कर बाइक सवार को पकड़ लिया। जांच करने पर 96 पीस आठ पीएम अंग्रेजी शराब मिला। पुलिस दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार करते हुए शराब एवं बाइक जब्त कर लिया।
मानसिक व शारीरिक रूप से सेहतमंद रहने को रोजा जरूरी : अब्दुल हसीब अशरफी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित मदरसा बरकातिया अनवारुल उलूम के हाफिज अब्दुल हसीब अशरफी ने रमज़ानुल मुबारक की फजीलत बयान करते हुए बताया कि रमजान शरीफ बहुत बरकत वाला महीना है। रमज़ान की फजीलतें गिनती से बाहर है। इस महीना में अल्लाह तआला अपनी रहमतों को हर खास एवं आम पर नाजिल फरमाता है। उन्होंने कहा- जिस तरह से रमजान में एक नेकी का सवाब ज्यादा होता है उसी तरह से गुनाह का पाप भी ज्यादा होता है। अगर आदमी ये जान जाता कि रोज़ा में कितनी बरकत है तो ये चाहता कि पूरे साल रोज़ा हो। रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने से स्वास्थ्य को भी कई फायदे होते हैं। यही कारण है कि रमजान के अलावा भी कई मुस्लिम और गैर मुस्लिम लोग मानसिक और शारीरिक रूप से सेहतमंद रहने के लिए रोजा या व्रत करते हैं। दुनिया भर में रमजान की रौनक है। इस माह में रोजेदार अल्लाह के नजदीक आने की कोशिश के लिए भूख-प्यास समेत तमाम इच्छाओं को रोकता है। बदले में अल्लाह अपने उस इबादत गुजार रोजेदार बंदे के बेहद करीब आकर उसे अपनी रहमतों और बरकतों से नवाजता है। उन्होंने बताया कि सभी मुसलमान रोजे-नमाज से अल्लाह को राजी करने में लगे हुए हैं, लेकिन रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने से सिर्फ इबादत ही नहीं होती, बल्कि इससे सेहत को भी कई फायदे पहुंचते हैं। यही कारण है कि रमजान के अलावा भी कई मुस्लिम और गैर मुस्लिम लोग मानसिक और शारीरिक रूप से सेहतमंद रहने के लिए रोजा करते हैं।
रमजान में रोजा रखने से सेहत को हाेते हैं कई लाभ
- वजन कम होता है- मोटापा आजकल अधिकतर लोगों की समस्या है, लेकिन आप रोजा रखकर बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। खाली पेट रहने या कम मात्रा में खाने से शरीर की सूजन कम होती है, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और वजन भी कम होता है।
- खजूर है जरूरी : रमजान में खजूर का खास महत्व होता है। इस्लाम में रोजा खोलने के लिए खजूर का प्रयोग करने के लिए कहा गया है। खजूर खाने से स्वास्थ्य को भी बहुत लाभ होता है। खजूर खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है।
- कोलेस्ट्रोल कम होता है : रमजान के रोजे रखने से वजन कम होने के साथ-साथ शरीर में कोलेस्ट्रोल का स्तर भी कम होता है। कोलेस्ट्रोल कम होने से दिल स्वस्थ रहता है।
- पाचन शक्ति बेहतर होता है : रोजे के दौरान दिनभर भूखे प्यासे रहने से पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करने लगता है।
- बुरी आदतों से छुटकारा : बुरी आदतों से छुटकारा पाने के लिए रमजान सबसे अच्छा समय होता है। धूम्रपान, अल्कोहल और तंबाकू की लत को दूर करने के लिए रमजान सबसे अच्छा समय है।
आखिरकार सत्येंद्र ने रक्तदान कर बचाई पुष्पा की जान
परवेज अख्तर/सिवान : कहा जाता है रक्त दान महादान। रक्त का कोई मजहब नहीं होता, कब किसको इसकी जरूरत पड़ जाए किसी को नहीं पता। आज इसी क्रम में एक रक्त की कमी से जूझ रही महिला को दारौंदा प्रखंड के बगौरा पंचायत के मुखिया सह डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर क्लब के सदस्य सत्येंद्र शर्मा ने मंगलवार को रक्तदान कर महिला की जान बचाई है। बताया जाता है कि शहर के श्रद्धानंद बाजार की पुष्पा कुमारी को अचानक खून की उल्टी होने लगी। इस कारणण शरीर में ब्लड की अत्यधिक कमी हो गई। उसके शरीर में ब्लड दो ग्राम हो गया। महिला की स्थिति को देखते हुए पहले तो डॉक्टरों ने उसे एडमिट लेने से इन्कार कर दिया, फिर परिजनों के आग्रह पर अविलंब खून चढ़ाने को कहा। जब परिजन सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक से संपर्क किए तो पता चला कि ब्लड बैंक में O+ ब्लड समूह का खून नहीं है। आनन-फानन में परिजन ब्लड की व्यवस्था में लग गए। जैसे ही इसकी सूचना डीबीडीटी के सदस्यों तक पहुंची उन्होंने अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर महिला की स्थिति को वायरल कर दिया। जैसे ही इसकी खबर बगौरा के मुखिया सत्येंद्र शर्मा को मिली, उन्होंने मंगलवार को सदर अस्पताल में आकर अपना ब्लड देकर महिला की जान बचाई। इससे महिला के परिजन काफी खुश हुए तथा सत्येंद्र शर्मा को बधाई देते हुए आभार प्रकट की।
उसरी बुजुर्ग में पंपिंग सेट चलने से सैकड़ों घरों के चापाकल से नहीं निकल रहे पानी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुर्ग पंचायत पंपिंग सेट के चलने से सैकड़ों घरों के चापाकल का पानी सूख जा रहा है। इससे लोग परेशान हैं। इस संबंध में ग्रामीण लेयाकत खां समेत अन्य लोगों ने सीओ को आवेदन देकर गांव के ही रामईश्वर एवं बब्बन को आरोपित किया है। ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में घरों के चापाकल का पानी गायब हो जाते हैं। इसका मुख्य कारण है कि पंपिंग सेट जब चलने लगता है तो सभी घरों का पानी सूख जाता है और घरों में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। इस संदर्भ में लोगों ने जब पंपिंग सेट मालिक को समझाने की कोशिश किया तो कुछ असर नहीं हुआ। बताया जाता है कि पहले भी गर्मी के दिनों में जब बोरिंग चलता था तो पानी का लेयर भाग जाता था। इस संबंध में सीओ चंद्रमा राम ने कहा कि मामले की जांच जाएगी।
नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ की तैयारी पूरी, कलश यात्रा आज
परवेज अख्तर/सिवान : 23 मई से 2 जून तक चलने वाली नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार की सुबह यज्ञ स्थल से कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरू होगी। यह महायज्ञ मलमलिया हनुमानगढ़ी मंदिर के महंथ अंकुर दासजी महाराज के नेतृत्व में जनता के सहयोग से बसंतपुर पुरानी बाजार स्थित मशान माई के स्थान पर आयोजित होगा। अंकुर दास महाराज ने बताया कि करीब 25 लाख रुपए की लागत से यह रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। महायज्ञ में अयोध्या के आचार्य पंडित रमोद बाबा होंगे। वृंदावन के राघवेंद्र ठाकुर की रासलीला पार्टी महायज्ञ में अपनी प्रस्तुति देगी। कथावाचक बलिया के करपलिया बाबा उर्फ त्यागी बाबा कथावाचक पहुंच चुके हैं। सीताराम नाम संकीर्तन के लिए वृंदावन के पूज्य साध्वी स्तुति तथा अयोध्या के जयराम दास महाराज पधार चुके हैं। मनोरंजन के लिए यज्ञ स्थल पर बड़े-बड़े खेल तमाशा, मारुति सर्कस, मौत का कुआं, झूला, मीना बाजार की दुकानें सजाने में जुटे हुए हैं। इसमें काफी संख्या में साधु संत भी आमंत्रित किए गए हैं। उनकी स्वीकृति मिल चुकी है। आचार्यों, कलाकारों को ठहरने के लिए अलग समुचित व्यवस्था की गई है। इसका प्रचार-प्रसार भी दूर-दूर तक किया गया है।
हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, वातावरण हुआ भक्तिमय
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के निरखापुर नवका टोला तीन मुहानी पर बने संकट मोचन मंदिर परिसर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर आचार्य जगतनारायण दास महाराज के सानिध्य में हाथी घोड़े, बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर साईंपुर, चटेया, जई छपरा, मटियार सरयू तट पर पहुंच जल भर कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। गर्मी के मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में जगह-जगह शरबत, पानी, फल तथा मिठाई की व्यवस्था की गई थी। महाराज ने बताया कि यह यज्ञ 30 मई तक चलेगा। इसमें बनारस के प्रसिद्ध आचार्य रुद्रप्रताप द्विवेद्वी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राम जानकी, हनुमान लाला सहित कई देवी-देवताओं के प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा कराया जाएगा। यज्ञ में रामलीला के साथ प्रसिद्ध कथावाचक चंद्रभान द्विवेद्वी उर्फ केन बाबा द्वारा प्रवचन किया जाएगा। यज्ञकर्ताओं द्वारा मेले का भी आयोजन किया गया है, इसमें झूला मीना बाजार इत्यादि आदि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
बैठक में समन्वयकों को दिए गए कई निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में बुधवार को बीईओ अजय कुमार की अध्यक्षता में समन्वयकों की बैठक हुई। बैठक में वर्ष 2017-18 की पोशाक, छात्रवृत्ति, नेपकिन की उपयोगिता देने, जो शिक्षक अबतक अप्रैल माह की शिक्षक उपस्थिति विवरणी जमा नहीं किया उसे शीघ्र जमा कराने आदि की रिपोर्ट देने का आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। बैठक में समन्वयक उमेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार पांडेय, कुमार अजय, विपिन कुमार तिवारी, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे।
गुठनी में वाहन समेत 250 पेटी शराब बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेक पोस्ट से 250 पेटी अंग्रेजी शराब से भरी 407 गाड़ी को बरामद किया तथा मौके पर धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक हरियाणा जिले के सदर थाना क्षेत्र के ग्राम-भिवाड़ी निवासी दीपक सैनी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना के अधार पर पुलिस बल एएसआई मोहन लाल पासवान, एएसआई हरिवंश यादव, गार्ड आनंद यादव, शैलेंद्र यादव और अन्य पुलिस जवानों के साथ एक दल का गठन कर बिहार सीमा में प्रवेश करने वाली गाड़ियों की सघन जांच शुरू कर दी गई। यूपी 64 टी 3986 नंबर की चिह्नित 407 बंद बॉडी गाड़ी ज्योहीं बिहार सीमा में प्रवेश की पुलिस के जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक रोकने के बजाय और तीव्र गति से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर थोड़ी दूरी पर ही उसे धर दबोचा। गाड़ी की जांच करने पर गाड़ी में 750 एमएल के 250 पेटी डब्ल ब्लू व्हिस्की से भरी पाया गया। फिलहाल गाड़ी को थाने लाकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक हरियाणा जिले के सदर थाना क्षेत्र के ग्राम-भिवाड़ी निवासी दीपक सैनी बताया जाता है।
चिंता : सूख रहे हैंडपंप बढ़ती जा रही परेशानी
हैंडपंप के जल मे लगातार हो रही कमी, परेशानी
सिवान :- जिले के दरौंदा प्रखंड में भूगर्भीय जलस्तर में गिरावट का दौर लगातार जारी है. पारंपरिक जल स्रोतों के सूखने से भीषण गर्मी में आम लोगों को जहां पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रखंड क्षेत्र में पानी के लिए लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। भूगर्भीय जलस्तर में लगातार गिरावट के कारण घरों में पूर्व से लगाए गए चापाकल जबाव दे रहे हैं. हैंडपंप सूखने के बाद गांवों में पानी की समस्या गंभीर हो गई है। प्रखंड क्षेत्र का बगौरा जल संकट की पीड़ा से त्रस्त हैं। दुनिया के क्षेत्रफल का लगभग 70 प्रतिशत भाग जल से भरा हुआ है, परंतु पीने योग्य मीठा जल मात्र 3 प्रतिशत है, शेष भाग खारा जल है। इसमें से भी मात्र एक प्रतिशत मीठे जल का ही वास्तव में हम उपयोग कर पाते हैं। जल का प्रदूषण और जल की खपत बढ़ने के कारण जलचक्र बिगड़़ता जा रहा है।