परवेज़ अख्तर/सिवान : स्टेशन रोड स्थित नगर धर्मशाला के निकट एक रस्सी झाड़ू की दुकान में तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर जा घुसी। बोलेरो ने दुकान के काउंटर में जाकर टक्कर मारी और गाड़ी बंद हो गई। इससे बड़ी क्षति होने से बच गई। दुकान में काउंटर के पास मौजूद एक युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में पहुंचाया गया। दुकान गीता देवी की है। बोलेरो मैरवा रेलवे स्टेशन से सेवतापुर जा रहा था। यह बोलेरो सेवतापुर का ही है। घटना कर के बाद आसपास के दुकानदार काफी संख्या में एकत्रित हो गए। बोलेरो के चालक को लोगों ने कब्जे में ले लिया। बाद में उसने अपने मालिक को सूचना दी। घायल युवक के इलाज और दुकान में हुई क्षति की भरपाई करने के बाद बोलेरो को लोगों ने जाने दिया। बोलेरो को भी क्षति पहुंची है।
आभूषण व्यवसायी से 50 हजार की लूट
परवेज़ अख्तर/सिवान : बड़हरिया-सिवान रोड स्थित नया प्राथमिकी विद्यालय कोइरी गांवा के पास आभूषण व्यवसायसी से छह अपराधियों ने कट्टे का भय दिखा तथा मारपीट कर 50 हजार रुपए लूट ली। घटना शाम करीब 5.30 बजे की है। आभूषण व्यवसायी जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना क्षेत्र के टेलहट्टा बाजार निवासी असरफ अली उर्फ बाबू भाई बताया जाता है। असरफ अली ने बताया कि उसकी आभूषण की दुकान बड़हरिया खान मार्केट में खुशी ज्वेलर्स के नाम से है। वह प्रतिदिन की भांति मंगलवार की शाम दुकान बंद कर अपनी बाइक से अपना घर लौट रहा था। तभी पीछे से ओवरटेक दो बाइक पर सवार नकाबपोश छह लुटेरों ने कोइरीगांवा नया प्राथमिक विद्यालय के आगे ओवरटेक कर उनके बिना बताए उनके साथ मारपीट करने लगे। विरोध करने कट्टा सर एवं सिने पर भीड़ा कर 50 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया। साथ ही दुकान की चाभी भी छीन ली। सभी की उम्र 25 से 35 वर्ष की होगी। उन्होंने बताया कि साथ ही मेरा मोबाइल और बाइक की चाभी छीन कर आराम से बड़हरिया के तरफ भाग निकले। बताया जाता है कि जब ग्रामीण अपराधियों का पीछा करना चाहे तो अपराधी पिस्तौल का भय दिखा रोक दिए और अपने फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते थानाध्यक्ष मनोज कुमार और दारोगा राजेश सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच असरफ अली को अपने साथ थाना ले कर चले गए। असरफ अली के लिखित आवेदन पर बड़हरिया थाना में अज्ञात 6 लुटरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस लुटरों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी कर रही है। साथ पूरे क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग चल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि लुटरों की हिम्मत की दाद देने पड़ेगी कि सबसे व्यस्तम सड़क बड़हरिया-सिवान और कोइरीगांवा गांव में घुस कर लूट की घटना का अंजाम दिया है। लोग लुटरों के खदेड़ने गए तो लुटरों ने कट्टे लोगों के तरफ भीड़ा कर डरा दिया। इससे भयभीत होकर लोग भाग गए। कुछ लोग वीडियो बनाने में परेशान थे। लुटेरों का मुकाबला सिर्फ असरफ अली ने किया।
175 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान : समकालीन अभियान के तहत मंगलवार की संध्या महाराजगंज थाना के सअनि अरुण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ बलिया गांव में छापेमारी कर डब्ल ब्लू कंपनी के 180 एमएल के 175 बोतल शराब की बोतल बरामद किया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली कि बलिया निवासी सुनील कुमार मांझी अवैध शराब का धंधा कुछ लोगों के साथ कर रहा है। जब छापेमारी की गई तो उसके यहां से 180 एमएल के 175 बोतल शराब बरामद किया गया। वहीं मौके वारदात से सुनील कुमार मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
गर्मी के कारण बढ़ी तरबूज की बिक्री
परवेज़ अख्तर/सिवान : भीषण गर्मी में सूख रहे गले को तरोताजा करने के लिए तथा प्यास बुझाने के लिए पानी के अलावा लोगो की पसंद तरबूज बन गया है ।जेष्ठ मस की तपती धूप एवं कंठ सूखा देने वाली लू से निजात पाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ता एवं सरल उपाय तरबूज साबित हो रहा है । क्षेत्र में प्रखंड मुख्यालय बाजार सहित मलमलिया, माघर, चोरौली, मोरा, बाबा बाजार, विमल चौक सहित अन्य छोटे बड़े चौक चौराहों पर दियारा क्षेत्र से बड़े पैमाने पर तरबूज पिकअप भान,ट्रक एवं ट्रैक्टर से आपूर्ति हो रहे हैं, जो शाम होते होते बिक जा रहा है। तरबूज का महत्व तब दिखने लगता है । जब मुख्य मार्ग एन एच 101 एवं एस एच 73 पर सवारी गाडियां यात्रियों सहित यात्री चढ़ने अथवा उतारने के लिए रुकते है तो सुख रहे गले को तरोताजा करने लिए यात्री तरबूज के दुकान पर तरबूज खराब अपनी सुख रहे गले को तरोताजा कर सकून महसूस करते देखे जा रहे है । प्रखंड मुख्यालय बाजार के तरबूज के थोक एवं खुदरा विक्रेता गफ्फार मियां ने बताया बढ़ती गर्मी में तरबूज की मांग बढ़ी है । मांग जे अनुरूप आपूर्ति कम जे कारण मंहगी दर पर तरबूज बेचने की बात कही । उन्होंने कहा तरबूज सारण, गोपालगंज जिले के दियारा क्षेत्र से लाई जाती है । उन्होंने बताया खड़ा तरबूज 15 रुपए किलो ग्राम एवं काट कर 20 रुपए किलोग्राम के दर से बिक रहा है।
दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के टड़वा परसा गांव में सोमवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के अंबिका बैठा, पत्नी प्रेमशीला देवी एवं संजय बैठा की पत्नी उमरावती देवी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में मुन्ना बैठा, रूदल बैठा, राजेश बैठा, रमेश बैठा एवं इनकी की पत्नियों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन लेकर मामले की जांच की जा रही है।
हथियार का भय दिखा बाइक लूटी
परवेज़ अख्तर/सिवान : सिवान-छपरा एनएच पर सोमवार की रात दारौंदा थाना क्षेत्र के कोड़ारी खुर्द गांव के समीप अपराधियों ने हथियार का भय दिखा एक व्यक्ति से बाइक लूट ली। विरोध करने पर युवक को चाकू से मारकर घायल कर दिया। उसी रात डूमरी गांव के समीप एक युवक से बाइक लूटने का प्रयास किया। इन्कार करने पर उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना के सबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बैदापुर बिशुनपुरा निवासी अशोक सिंह का पुत्र अंगद कुमार सिंह सोमवार की रात करीब 8.30 बजे अपनी बाइक (बीआर 29 एबी 3862) से दारौंदा जंक्शन के लिए निकले थे। किसी ट्रेन से उनके भाई पवन सिंह दारौंदा स्टेशन पहुंचने वाले थे। वह उन्हें रिसीव करने जा रहे थे। इसी क्रम में कोड़ारी खुर्द गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया तथा हथियार का भय दिखा बाइक मांगी। विरोध करने पर अंगद कुमार सिंह को चाकू मारकर घायल कर दिया तथा बाइक लूट कर पुनः अपराधी लीलासाह के पोखरा की ओर भाग गए। पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी।
घर से ज्वेलरी समेत लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव में सोमवार की देर रात्रि चोरों ने एक घर से ज्वेलरी समेत करीब 5-6 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना की जानकारी घरवालों को उस वक्त हुई जब सुबह कमरे में बिखरे पड़े सामान को देखा।गृहस्वामी तारकेश्वर शर्मा ने बताया कि एक वृद्ध महिला को छोड़ घर के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए हुए थे। तभी चोरों ने मौका का फायदा उठाया और देर रात्रि छत से सीढ़ी के सहारे आंगन में उतरकर बारी-बारी से सभी कमरे की तलाशी ली। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं मकान से तकरीबन सौ कदम की दूरी पर मंगलवार की सुबह चोरी की हुई लावारिस की हालत में अटैची बरामद की गई।
तालाब में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र मांद्रापाली गांव में मंगलवार की सुबह तालाब में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक नहाने के दौरान तालाब की गहराई को नहीं समझ पाया और गहरे पानी में चला गया। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मृतक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। मृतक यूपी के देवरिया जिले के बनकटा निवासी पंकज यादव (17) बताया जाता है।
सोमवार की रात बगल के गांव में शादी समारोह था और मंगलवार को कहीं तिलक समारोह में जाना था। पंकज यादव अपने सभी साथियों के साथ मांद्रापाली गांव स्थित पोखरे में नहाने के लिए गया था। नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। वहां उसके साथ स्नान कर रहे साथियों ने नहाने के दौरान जब उसे नहीं देखा तो उसकी खोजबीन करते हुए अन्य साथियों से पूछताछ की। जब वह नहीं मिला तो सभी ने शोर मचाया। बाद में पंकज को पोखरे में अचेतावस्था में पाया गया। उसे सभी युवक इलाज के लिए मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रक के चपेट में आने से महिला की मौत
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के सराये ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर गांव में स्टेट हाइवे 73 पर मंगलवार की अल सुबह ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जाती है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतका गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरारी निवासी शत्रुघ्न पांडेय की पत्नी संगीता देवी (35) बताई जाती है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि संगीता देवी अपने चचेरे भाई बड़हरिया प्रखंड के भलुई निवासी विपिन पांडेय के साथ सिवान होते हुए मायके जाने के लिए निकली हुई थी। माहपुर गांव में सामने से सामने से तेज गति से आ रही बोलेरो से विपिन साइड करने के दौरान अनियंत्रित हो गया इस कारण संगीता देवी अपने तीन वर्ष के पुत्र अनुराग के साथ बाइक से नीचे गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक के चपेट में आ गई। इस कारण मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं बच्चा संगीता के गिरने से दूर फेंका गया। इस कारण उसे हल्की चोट लगी है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। हालांकि बाइक चालक विपिन पांडेय एवं एक अन्य ग्रामीण ट्रक का पीछा किए, लेकिन खाली रास्ता होने के कारण ट्रक मैरवा की ओर भाग गया वह ग्रामीणों की पकड़ से दूर रहा। वहीं बताया जाता है कि घटना के बाद बोलेरो चालक भी गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी के एसआई प्रमोद तिवारी शव को बरामद कर पोस्टमार्टम परिजनों को सौंप दिया। वहीं ग्रामीण विश्वनाथ यादव शौचल के लिए बाहर निकले थे। घटना को देख वहां पहुंचे और मासूम अनुराग कुमार (3) को गोद में उठा उसका प्राथमिक उपचार करा परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन पहुंच गए। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले में विपिन पांडेय ने अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वृद्ध की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,पुलिस ने किया शव बरामद
मृतक मुखराम सिंह को सुबह में कोर्ट के बहाना लाया गया था सीवान
पुलिस ने दी थी परिजनों को सुचना
परवेज़ अख्तर/सीवान:- नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढ़ाला के समीप डा. असलम केक्लीनिक के ठीक सामने पुलिस ने एक 72 वर्षीय वृद्ध शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया। पुलिस ने उसके पॉकेट से बरामद कागजात के आधार पर उसकी पहचान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी नागेश्वर कुंअर के पुत्र मुखराम सिंह (72वर्ष ) के रूप में की है तथा इसकी सूचना परिजनों को दे दी। सूचना पाकर पहुचें परिजनों ने शव की पहचान की। परिजनों का कहना है कि मेरे ही गांव के राजबहादुर सिंह, मिथिलेश उर्फ मुकुल सिंह, राकेश सिंह एवं रंजन सिंह का मृतक के पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद एवं अन्य मामले में न्यायालय में मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे सुलहनामा लगाने के लिए लाए और एक सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या कर उसके शव को फेंक दिया।मृतक के पुत्र देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के राजबहादुर सिंह, मिथिलेश उर्फ मुकुल सिंह से 2016 से भूमि विवाद एवं अन्य मामला कोर्ट में विचाराधीन है।इसकी सुलहनामा के लिए उन लोगों द्वारा हमेशा दबाव बनाया जाता था और मुकदमा नहीं उठाने पर हत्या कर शव फेंक दिए जाने की धमकी बरामद दी जाती थी।
यहां तक कि मृतक की पोती रिमझिम का तिलक 22 मई को तथा बरात 29 मई को है। वह लोग धमकी देते थे कि अगर मुकदमा नहीं उठाओगे तो रिमझिम की शादी नहीं होने देंगे। परिजनों का कहना है कि शादी में बाधा नहीं पहुंचने के चलते हम सभी सुलहनामा पर राजी हो गए और पुलिस द्वारा हमलोगों से यह कह कर सूचना दी गई कि मुखराम सिंह की हृदयगति रुकने से उसकी मौत सिसवन ढ़ाला के समीप डॉ. असलम के क्लीनिक के सामने हो गई है।पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल लाई।खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी की सुचना नही है।परिजन सदर अस्पताल में दहाड़ मार बिलख रहे है।