परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के खलवां गांव में एक तिलक समारोह से एक बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नौतन निवासी मनचन साह ने नौतन थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है। उसने बताया है कि रविवार की रात्रि में अपनी हिरो स्प्लेंडर बाइक से खलवां अवधेश राय के लड़के के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गया था। घर की थोड़ी दूरी पर बाइक खड़ी कर समारोह में शामिल था। जब लौटा तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद बाइक नहीं मिली। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने कहा कि आवेदन मिला है।
पिकअप की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बाजार से खड़ी पिकअप (बीआर 29 जीए 2763) रविवार की रात चोरी हो गई। इस संबंध में पचरुखी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि पिकअप को उसके चालक कोल्हुआ बाजार स्थित किराना के दुकान के सामने खड़ी कर घर चला गया। सुबह देखा तो गाड़ी गायब थी। इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। इसके पूर्व में भी लीलासाह के पोखरा से बोलेरो की चोरी हुई थी।पुुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सड़क दुर्घटना में सेविका घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मघरी गांव स्थित एसएच 73 पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में सेविका एवं उनके पति घायल हो गए। ये दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे तभी अचानक एक गाय के सामने आ गई। इससे संतुलन खोने से सेविका पड़ौली साह टोला निवासी विद्या देवी तथा उनके पति परशुराम सिंह घायल हो गए। घायलों का इलाज मशरख में एक क्लीनिक में चल रहा है।
सऊदी अरब के जेल से लौटा जीरादेई का युवक, परिजनों में खुशी
परवेज अख्तर/सिवान : 10 माह बाद सऊदी अरब में कैद युवक अपने घर पहुंचा। युवक के सकुशल वापसी से परिजनों में खुशी की लहर है। जानकरी के मुताबिक जीरादेई थाना क्षेत्र के चांदपाली निवासी सिफतुल्लाह उर्फ गोरख नेता का पुत्र गुलाम एहिया आर्थिक तंगी के चलते सऊदी अरब कमाने गया था। सऊदी अरब के जुबैल में वह मजदूरी करता था। युवक के पिता ने बताया कि किसी बात को लेकर एक पाकिस्तानी मजदूर से हाथापाई हो गई। गुलाम को वहां की पुलिस जेल में बंद कर दी। सिफतुल्लाह ने बताया कि एमएलसी केदारनाथ पांडेय के प्रयास से मेरा बेटा सकुशल घर वापस आ गया। गुलाम के घर वापसी पर उसकी मां नजमा खातून ने अल्लाह की शुक्रिया अदा की है। गुलाम के भाई, बहनों सहित गांव के लोगों में खुशी का माहौल है तथा सभी एमएलसी पांडेय को बधाई दी है।
मासूम लापता, परिजन चिंतित
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा स्थानीय थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव से रविवार की शाम 2 वर्ष का बच्चा गायब हो गया। वह घर के बाहर रोज की तरह खेल रहा था। शाम होने तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो घर के लोगों को चिंता हुईं। आसपास ढूंढा गया। पता नहीं चल सका। बच्चा मो. इसराइल अंसारी का पुत्र फिरोज अंसारी (2) है। इस संदर्भ में लापता बच्चे के परिजनों ने मैरवा थाना को सूचित किया है।
आपसी विवाद में मारपीट, दोनों पक्ष से प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमालहाता गांव में रुपए के लेनदेन को ले दो पक्षों के बीच सोमवार को मारपीट हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों ने रविवार को थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जमालाहाता निवासी जमीरुल हक ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि अब्दुल गफ्फार उनकी किराने की दुकान पर उधर मांगने आया। जब पहले का उधार 2000 रुपए की मांग की तो गालीगलौज देते हुए भाग गया। फिर दूसरे दिन सुबह जब जेब में 50 हजार रुपया लेकर दुकान का सामान खरीदने जा रहा था तभी जमालहाता-गोपालपुर के बीच पानी टंकी के पास चौराहे पर सरफराज अहमद, शाहनवाज़ अहमद, मो. जकरिया, मो. नसीम और अब्दुल्लाह अंसारी ने घेर कर पिटाई कर दी। इस दौरान मो. नसीम ने गोली मारने की धमकी दी और जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिया। वहीं दूसरे पक्ष के मो. नसीम ने आवेदन देकर छह लोगों को आरोपित किया है। इसमें जमीरुल हक, भोलू अंसारी, शाहिल अंसारी, वाशी अहमद, गुड्डू अंसारी, सद्दाम अंसारी शामिल हैं। इन लोगों पर मारने करने तथा एक महिला के गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है।
आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाने को ले बाराती व सराती में मारपीट आधा दर्जन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रामाछपरा गांव में रविवार की रात फरमाइशी गीत को ले बराती एवं सराती पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दूल्हा, दूल्हा के भाई समेत करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस दौरान करीब चार दर्जन प्लास्टिक की कुर्सियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। समाचार प्रेषण तक किसी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया था। बताया जाता है कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के चांचोपाली निवासी रामजन्म शर्मा के घर से रविवार की रात दारौंदा थाना क्षेत्र के रामा छपरा गांव में नागेंद्र शर्मा के घर बरात गई थी। द्वार पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में चल रहा था। इसमें फरमाइशी गाने को लेकर बराती और सराती के बीच विवाद हो गया। ग्रामीणों ने अपने सूझबूझ से मामले को सुलझा दिया, लेकिन जनवासा में जब बरात गई और वहां पर आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम होने लगा। इस दौरान नर्तकियों के साथ स्टेज पर चढ़ कर डांस करने और फरमाइशी गाना बजाने को लेकर बराती और सराती आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष से जमकर मारपीट होने लगी। दोनों पक्ष से कुर्सियां चलने लगी। इस दौरान करीब चार दर्जन प्लास्टिक की कुर्सियां टूट गई और दोनों पक्ष से करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में कराया गया। वहीं मारपीट को देखते हुए अन्य बराती भाग गए और अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में दूल्हा अभिषेक कुमार, दूल्हे का भाई और दोस्त भी घायल हो गए। इस कारण शादी की खुशी पल भर में काफूर हो गई। बुद्धिजीवियों के सहयोग से किसी तरह शादी संपन्न हुआ।समाचार प्रेषण तक किसी पक्ष की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है।
शादी की नीयत से लड़की का अपहरण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री की शादी की नीयत से अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में गांव के ही संजय राम को आरोपित किया है। घटना का अंजाम 4 मई को दिया गया है। उसने बताया कि काफी खोजबीन के बाद पता चला कि आरोपी उसकी बेटी को पंजाब लेकर चला गया है।
अज्ञात बाइक बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा मध्य विद्यालय के पीछे झाड़ी से डिस्कवर बाइक बरामद की गई। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह में स्थानीय लोग जब घर से निकलकर मोरा बाजार जा रहे थे तभी उक्त झाड़ी में लावारिस अवस्था में बाइक पड़ी देख नजदीक के चौकीदार को सूचना देकर बाइक को उनके हवाले कर दिया गया।
आपसी विवाद में मारपीट, पिता-पुत्र घायल, पांच नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के भलुवाड़ा गांव में सोमवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर फिदा हुसैन और रुस्तम शाह के बीच मारपीट हो गई। इसमें फिदा हुसैन तथा उसका पुत्र वजीर घायल हो गया। घायल फिदा हुसैन ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के ही रुस्तम शाह, आफताब आलम, मुर्तुजा शाह, रिजवान शाह एवं सोगरा खातून को नामजद करते हुए यह आरोप लगाया है कि जब मैं सुबह में अपने दरवाजे पर बैठा था, तभी सभी लोग एक साथ हमारे दरवाजे पर पहुंच कर गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। मुझे बचाने मेरा पुत्र वजीर आया तो उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। वहीं परिजन घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।