परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा शिवाला के पास हजुरी मंजिल स्थित स्टेट हाइवे 89 पर शनिवार की देर शाम ट्रैक्टर एवं टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में टेंपो सवार तीन महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।घायलों को ग्रामीणों की सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण उनका इलाज प्राइवेट चिकित्सक से कराया गया।घायलों में रजनपुरा निवासी दिनेश यादव की पत्नी बेबी देवी, दीनानाथ यादव की पत्नी कुसुम देवी, खाजेपुर खुर्द निवासी अनवर अली की पत्नी मोबिना खातून, रजनपुरा निवासी शिवनाथ यादव समेत आधा दर्जन लोग शामिल हैं। घायलों में शिवनाथ यादव को गंभीर चोटे आई हैं। उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस घटना से संंबंधित आवेदन अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने परआगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता कि टेंपो सिवान से सवारी लेकर आ रही थी तथा इधर से सिवान की ओर ट्रैक्टर जा रहा था। तभी हजुरी मंजिल के पास ट्रैक्टर ने टेंपो में टक्कर मार दिया और वाहन समेत फरार हो गया। घटना के बाद टेंपो चालक भी फरार हो गया। इस घटना में टेंपो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
ग्रामीणों की पिटाई से चालक समेत पशु तस्कर की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर
परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित मैरवा धाम के पास शनिवार की देर संध्या उत्तर प्रदेश से बंगाल जा रहे पशु लदे कंटेनर को रोक ग्रामीणों ने चालक खलासी और इस पर बैठे पशु तस्कर की जमकर धुनाई की। ग्रामीण के आक्रोश और दबंगई के आगे वहां मौजूद पुलिस बेबस दिखी। बीच-बचाव करने गए एक चौकीदार को भी ग्रामीणों ने नहीं बख्शा। ग्रामीणों की पिटाई से वह भी घायल हो गया। पुलिस ने कंटेनर पर लदे पशु को कब्जे में ले लिया। कानून को हाथ में लेकर दबंगई दिखाने वालों को पुलिस धरपकड़ शुरू करती तब तक सभी फरार हो गए। वहीं घायलों को पुलिस ने मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। इसमें चालक और एक पशु तस्कर गंभीर रूप से घायल थे। इनमें उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला के कड़ेधाम थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी चालक सरवर उर्फ सरवन और इसी गांव का हिदायतुल्लाह का पुत्र मोहम्मद असलम शामिल है। इनकी हालत गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में वहां से भी उसे पीएमसीएच भेज दिया गया। वहीं दो अन्य घायलों में उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला के कड़ेधाम थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी मेढ़ीलाल का पुत्र भैयालाल और फतेहपुर जिला के अमाव खांग निवासी मकबूल हसन का पुत्र मैनुल हक भी घायलों में शामिल है। इनका इलाज रेफरल अस्पताल मैरवा में कराने के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कंटेनर के आगे का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने कंटेनर से उतारे गए सभी 7 बैल को जिम्मेनामा के आधार पर ग्रामीणों को सौंप दिया। मारपीट में शामिल लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं वीडियो क्लिप के आधार पर एक युवक धीरज कुमार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो क्लिप के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है।
रमजान के दूसरा अशरा में मांगें गुनाहों से माफी की दुआ
परवेज अख्तर/सिवान : रमजान उल मुबारक रहमतों बरकतों सआदतों इनायतों नवाजिशों और गुनाहों की बख्शीश का महीना है। इसका फायदा वहीं लोग उठाते हैं जो अल्लाह की रहमत के सच्चे तलबगार होते हैं। दिन में रोजा रखकर और रात में तरावीह और नमाज अदा करते है। वे रमजान की फजीलतों से मालामाल होते हैं। रमजान का पहला अशरा खत्म हो चुका है और दूसरा आसरा चल रहा है। रमजानुल मुबारक महीना के दूसरे अशह को मगफिरत का अशरह कहते हैं। कुरान शरीफ में अल्लाह ताला फरमाता है और जो शख्स अपने रब के सामने खड़ा होने से डर गया और नर्स को ख्वाहिशात से रोका तो बेशक जन्नत ही उसका ठिकाना होगी। रमजान के दूसरा अशरह की फजीलत बयान करते हुए खैरा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाफिज मोहम्मद इरशाद कहते हैं कि अल्लाह तआला इस अशरह में अपने रोजेदार बंदों से माफी की दुआ कबूल करते हैं।
दहेज प्रताड़ना की शिकार विवाहिता को ससुराल वालों से मुक्त कराया
परवेज अख्तर/सिवान : दहेज की बली वेदी पर चढ़ने से पूर्व ही विवाहिता को उसके मायके वालों ने पुलिस के सहयोग से मुक्त करा अपने घर लेकर चले गए। बताया जाता है कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सादिकपुर निवासी अनिल सिंह ने अपनी भतीजी (साले की पुत्री) पुतुल कुमारी की शादी 12 मई 018 को भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी ललन ठाकुर के पुत्र सोनू कुमार ठाकुर से की थी। आवेदन में पुतुल कुमारी ने कहा है कि शादी में मेरे फूफा द्वारा यथाशक्ति दहेज स्वरूप फर्नीचर, टीवी, फ्रिज, ड्रेसिंग टेबल, चांदी सेट सहित 2 लाख 25 हजार रुपए नगद भी दिए थे। इसके बावजूद ससुराल वालों द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था। थाने में दिए आवेदन मेंं पुतुल कुमारी ने पति सोनू कुमार ठाकुर, ससुर ललन ठाकुर, सास कलावती देवी एवं ननद को आरोपित किया है।
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर स्थित साहिब दरबार सेवा संस्थान की ओर से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर सैकड़ों मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाएं दी गई तथा आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में डॉ. नृपेंद्र सिंह, डॉ. अंबुज पांडेय ने प्रखंड के ग्यासपुर, बघौना, जई छपरा, नवका टोला, साईपुर सहित इलाकों से आए करीब 109 मरीजों की स्वास्थ्य जांच किए। शिविर में शुगर, अस्थमा, बल्डप्रेशर, हिमोग्लोबिन आंख एवं अन्य मौसमी बीमारियों की जांच की गई। मौके पर संस्थान के संस्थापक देवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ जी उपस्थित रहे।
स्वच्छता अभियान को आईना दिखाता गंदगी का अंबार
परवेज अख्तर/सिवान : कूड़े का ढेर दशकों से देखा जा रहा है। अब तक किसी जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता या सरकारी पदाधिकारी इसके लिए कदम नहीं उठा सके। पास के दुकानदार योगेंद्र रस्तोगी, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद, मो. हसनैन, कृष्णा, राजेश प्रसाद आदि ने बताया कि यह विवादित जमीन होने के कारण दशकों से बाजार वाले पॉलीथिन में गंदगी, कूड़ा कर्कट फेंकते आए हैं। बारिश होने पर यहां दुर्गंध आसपास एवं सड़क और बाजार में पसर जाती है, जिससे दुर्गंध युक्त गंदगी का सामना करना पड़ता है। बाजार में जाने आने का यह मुख्य मार्ग है । बिबादित जमीन होने के कारण कोई पहल नहीं कर रहा है और इसका खामियाजा दुकानदार तथा आने जाने वाले भुगतते हैं। इस संदर्भ में सीओ मालती कुमारी ने बताया कि इसकी जांच करा कूडे़ कचरे को हटाने की व्यवस्था की जाएगी।
दूल्हे की गाड़ी ने बाइक में धक्का मारा, दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मछगरा गांव के पास एनएच 101 पर रविवार की शाम दूल्हे की गाड़ी की टक्कर से दो बाइक सवार घायल हो गए। घायलों में मछगरा गांव के समशुद्दीन मियां का पुत्र अबुलक मियां (28) एवं दारोगा मांझी का पुत्र रंजीत कुमार (20) है। घायल अबुलक को इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी लाया गया। वहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहीं दूसरा घायल रंजीत का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। दुर्घटना के बाद दूल्हे की गाड़ी का चालक बाइक को घसीटते हुए का नगवां गांव पहुंच सड़क के किनारे गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। उसपर सवार दूल्हा एवं अन्य बराती भी फरार हो गए बताए जाते हैं। बताया जाता है कि दूल्हे की गाड़ी मलमलिया की ओर जा रही थी और बाइक सवार पर मलमलिया की ओर जा रही थी। तभी साइड ओवरटेक करने के दौरान यह घटना घटी। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच कर रही है।
रमजान के मौके पर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के जेडए इस्लामिया कॉलेज परिसर में रविवार को रमजान माह के पावन अवसर पर एमएन अहमद गनी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों के बीच वस्त्रों का वितरण किया गया। वितरण के दौरान पांच सौ जरूरतमंदों को वस्त्र दिया गया। इस अवसर में लक्ष्मीपुर, सुरापुर, चमड़ा मंडी व कॉलेज के आसपास की महिलाएं, पुरुष व आश्रितों के बीच साड़ी,सूट तथा शर्ट-पैंट वितरित किए गए। जेडए इस्लामिया कॉलेज के शासी निकाय के सचिव जफर अहमद गनी ने बताया कि हर साल की तरह रमजान के मौके पर एमएन अहमद गनी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण होता है। इस साल भी करीब पांच सौ लोगों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ. अजहर अहमद गनी, मजहर अहमद गनी, जेडए इस्लामिया कॉलेज के प्राचार्य असफाकुल्लाह, प्रो.रिजवान अहमद, प्रो.अशोक प्रियंबद, जुनैद आलम, मंसूर अहमद, इदरिश आलम, शौकत अली खान, मजहर अहमद गनी, तारिक जफर गनी, आसिफ अहमद गनी आदि मौजूद थे।
यूसुफ के हत्यारों पर घूमी शक की सुई, कैफ के चाचा से हुई पूछताछ
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के रामराज्य मोड़ समीप 15 मई की शाम जावेद अहमद उर्फ श्याम बाबू की अपराधियों ने सरेआम गोलीमार हत्या कर दी। इस मामले में परिजनों के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। हत्या के पीछे कई तरह के कयास लगाए गए। जितने लोग उतनी तरह की चर्चाएं आम हुईं। जावेद की हत्या के पीछे यूसुफ हत्याकांड में गवाह होना भी जताया गया। इसलिए पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच को पूरी तरह से गोपनीय रखते हुए जांच की और मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। लेकिन इस बात के पुख्ता सबूत उस समय मिल गए जब रविवार की दोपहर मो. कैफ उर्फ बंटी के चाचा को पुलिस ने पूछताछ के लिए नगर थाना बुलाया था। नगर थाना में कैफ के चाचा से पूछताछ की गई, इस दौरान कैफ की अम्मी भी मौजूद थीं। पूछताछ देर शाम तक चली और इसे पूरी तरह से गोपनीय रखा गया। अब ऐसे में पुलिस का अचानक से कैफ के चाचा को बुलाकर पूछताछ करना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि जावेद उर्फ श्याम बाबू की हत्या में पुलिस की शक की सूई कहीं ना कहीं यूसुफ हत्याकांड के आरोपितों के इर्द गिर्द घूम रही है। क्योंकि कैफ यूसुफ हत्याकांड में आरोपित है और जेल में बंद है।
छात्रा के साथ चार युवकों ने गैंगरेप
परवेज अख्तर/सिवान : सिवान के दरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय छात्रा के साथ चार युवकों ने गैगरेप की घटना को अंजाम दिया है। मामला शनिवार की देर शाम का बताया जाता है। घटना के बाद पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाने में इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही दरौली थानाध्यक्ष ने देर रात तक छापेमारी की। इसके बाद रविवार की सुबह से ही महिला थाना के सहयोग से पुलिस छापेमारी कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भटकती रही, लेकिन खबर प्रेषण तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। पीड़िता द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा शनिवार को अपने गांव से मुख्यालय स्थित विद्यालय में 11 वीं कक्षा में नामांकन कराने गई थी। लगभग 12.30 बजे अपराह्न नामांकन कराने के बाद अपने गांव लौटने के क्रम में गंगाराम बाबा के पास चार युवकों ने उसे जबरदस्ती उठाकर पास के ईंंट भठ्ठा में ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म किया और फरार हो गए। इसके बाद छात्रा के रोने की आवाज़ सुनकर राहगीर पहुंचे और छात्रा की हालात को देख उसके परिजन को सूचित किया। परिजनों ने छात्रा को घर लाया जहां पीड़िता ने आपबीती सुनाई। रविवार को छात्रा द्वारा थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव के मुसाफिर के पुत्र शहाबु, उसी गांव के खुश मोहम्मद(चौकीदार) का पुत्र सानिब, दरौली के ननजी पासवान का पुत्र उपेंद्र व एक दरौली के युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई।