27.2 C
Siwān
Thursday, August 28, 2025
Home Blog Page 3302

मानसिक और शारीरिक रूप से सेहतमंद रहने के लिए ज़रूरी है रोज़ा: हाफ़िज़ अब्दुल हसीब अशरफी

0

परवेज़ अख़्तर/ सिवान:- जिले के जी.बी.नगर थाना के तरवारा बाजार स्थित मदरसा बरकातिया अनवारुल उलूम के हाफिज अब्दुल हसीब अशरफी ने रमज़ानुल मुबारक की फ़ज़ीलत बयान करते हुए बताया कि रमज़ान शरीफ बहुत बरकत वाला महीना है , रमज़ान की फज़ीलतें गिनती से बाहर हैं इस महीना में अल्लाह तआला अपनी रहमतों को हर खास व आम पर नाज़िल फर्माता है।जिस तरह से रमज़ान में एक नेकी का सवाब ज़्यादा होता है उसी तरह से गुनाह का पाप भी ज़्यादा होता है। अगर आदमी ये जान जाता के रोज़ा में कितनी बरकत है तो ये चाहता कि पूरे साल रोज़ा हो। रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने से स्वास्थ्य को भी कई फायदे होते हैं. यही कारण है कि रमजान के अलावा भी कई मुस्लिम और गैर मुस्लिम लोग मानसिक और शारीरिक रूप से सेहतमंद रहने के लिए रोजा या व्रत करते हैं। दुनिया भर में रमजान की रौनक है. सभी मुसलमान रोजे-नमाज से अल्लाह को राजी करने में लगे हुए हैं. लेकिन रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने से सिर्फ इबादत ही नहीं होती, बल्कि इससे सेहत को भी कई फायदे पहुंचते हैं. यही कारण है कि रमजान के अलावा भी कई मुस्लिम और गैर मुस्लिम लोग मानसिक और शारीरिक रूप से सेहतमंद रहने के लिए रोजा या व्रत करते हैं. आइए जानते हैं रमजान में रोजा रखने से सेहत को किस तरह फायदा पहुंचता है।
1. वजन कम होता है- मोटापा आजकल अधिकतर लोगों की समस्या है. लेकिन आप रोजा रखकर बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। खाली पेट रहने या कम मात्रा में खाने से शरीर की सूजन कम होती है, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और वजन भी कम होता है।
2. खजूर है जरूरी- रमजान में खजूर का खास महत्व होता है. इस्लाम में रोजा खोलने के लिए खजूर का प्रयोग करने के लिए कहा गया है। खजूर खाने से स्वास्थ्य को भी बहुत लाभ होता है. खजूर खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है।
3. कोलेस्ट्रोल कम होता है- रमजान के रोजे रखने से वजन कम होने के साथ-साथ शरीर में कोलेस्ट्रोल का स्तर भी कम होता है. कोलेस्ट्रोल कम होने से दिल स्वस्थ रहता है।
4.पाचन शक्ति बेहतर होता है- रोजे के दौरान दिनभर भूखे प्यासे रहने से पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करने लगता है।
5- बुरी आदतों से छुटकारा- बुरी आदतों से छुटकारा पाने के लिए रमजान सबसे अच्छा समय होता है। धूम्रपान, अल्कोहल और तंबाकू की लत को दूर करने के लिए रमजान सबसे अच्छा समय है।
इस माह में रोजेदार अल्लाह के नजदीक आने की कोशिश के लिए भूख-प्यास समेत तमाम इच्छाओं को रोकता है। बदले में अल्लाह अपने उस इबादत गुजार रोजेदार बंदे के बेहद करीब आकर उसे अपनी रहमतों और बरकतों से नवाजता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पशुओं से लदा कंटेनर जब्त, कागजी कार्रवाई शुरू

0
पशु तस्कर

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा थाना की पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर पशुओं से भरा एक कंटेनर को किया जप्त। जप्त कंटेनर में सैकड़ो की संख्या में थे पशु।पशु को तस्करी करने के लिए यूपी से बिहार के लिए लाए जा रहे पशु।मैरवा पुलिस ने मैरवा धाम के नजदीक से कंटेनर से भरा पशु को किया जप्त, चार तस्कर भी हुए गिरफ्तार।छानबीन में जुटी पुलिस।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ढाई लाख का सामान जलकर राख

0
aag lagi

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के दारौदा थाना क्षेत्र के दारौंदा-पैगंबरपुर पथ स्थित बालबंगरा बाजार में शुक्रवार की देर रात शॉर्ट-सर्किट से एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान में आग लग गई। इससे घटना से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड के कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह शुक्रवार की रात 9 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। इससे दुकान के अन्दर रखा सामान धू-धूकर जलने लगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छेड़खानी व मारपीट के आरोप में पांच गिरफ्तार, जेल

0
arrest

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी व मारपीट करने पांच आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार मनचलों में पड़वा मठिया गांव निवासी शमसुद्दीन अहमद का पुत्र इसरार अहमद, जन्नत हुसैन का पुत्र गुफरान अहमद, सरफुल हुसैन का पुत्र रमजान अहमद, सबीर हुसैन का पुत्र साहिद हुसैन व इमामुल अहमद का पुत्र कुर्बान अहमद शामिल है। गौरतलब हो कि शुक्रवार की रात 8 बजे थाना क्षेत्र के गांव में मनचलों ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी किया

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बोलेरो व बाईक की आमने-सामने टक्कर

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बल्ली मोड़ समीप शुक्रवार की देर रात बोलेरो व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद आस-पास के लोगों व पुलिस की सहायता से दोनों युवकों को जख्मी हालत में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान अांदर थाना क्षेत्र के जमनपुरा निवासी 26 वर्षीय अनिल सिंह व हसनपुरा थानाक्षेत्र के रजनपुरा निवासी 50 वर्षीय हरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनिल सिंह व हरेंद्र सिंह बाइक पर सवार होकर सिवान की तरफ से शादी में शरीक होकर घर जा रहे थे। इसी क्रम में आंदर की ओर से आ रही तेज रफ्तार की बोलेरो ने बल्ली मोड़ के समीप सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चार घरों में भीषण चोरी

0
chor

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर स्थित ऑफिसर कॉलोनी में चोरों ने शुक्रवार की देर रात चार घरों में जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने जिला जज के पेशकार अमरेश कुमार, एडीजे 3 के पेशकार राजेश कुमार सिन्हा, समाहरणालय के क्लर्क रत्नेश कुमार और जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्णमोहन प्रसाद के आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सबसे ज्यादा आर्थिक क्षति अमरेश कुमार को पहुंची है। घटना के संबंध में पीड़ित अमरेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात वे घर की बरामदे में सो रहे थे तथा पत्नी किसी शादी समारोह में गई थी। रात एक बजे अज्ञात चोरों ने बाहर से बाथरूम की जाली व खिड़की तोड़ दिया और घर में प्रवेश कर गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मारपीट में प्राथमिकी दर्ज

0
fir

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. तरवारा नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी उषा कुमारी ने थाना में आवेदन देकर गांव के हीं जगन, जाधव, मुकेश यादव व मुकुल यादव के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मारपीट के दौरान अभद्र व्यवहार तथा चोरी करने का भी आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज

0
apharan

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की नीयत से नाबालिग युवती के अपहरण के मामले में युवती के पिता के आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दर्ज प्राथमिकी में गांव के हीं अभिषेक सिंह तथा ओमप्रकाश सिंह को नामजद आरोपित किया गया है। दिए गए आवेदन में युवती के पिता नें बताया है कि 6 अप्रैल को मेरी पुत्री शौच के लिए खेत के तरफ गई थी, जहां से मेरी पुत्री का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया। जब इसकी शिकायत अपहरणकर्ता के परिजनों से किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चाचा समेत अन्य लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

0
giraftar

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सरेयां श्रीकांत गांव में शुक्रवार को ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मृतका के पिता ने पति समेत छह लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतका के पिता गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के दिघवा निवासी रामदेव राय के बयान पर मामले में कांड संख्या 155/ 19 दर्ज की गई है। लेकिन मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस जांच को पहुंची। यहां पुलिस को पता चला कि मृतका के परिजनों ने आक्रोश में लड़के के दादा को बंधक बना लिया था

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य के बीच हुई नोकझोंक

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुरली पटेल और हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य उमेश सिंह के बीच शनिवार को जमकर नोकझोंक हुई। वहां मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। विवाद का कारण लोकसभा चुनाव को लेकर मतों की होने वाले काउंटिंग में पार्टी के एजेंट की सूची को लेकर मतभेद बताया जा रहा है। बताते हैं कि मुरली मनोहर पटेल द्वारा सूची बनाई जा रही थी। उसमें कार्यकर्ताओं के नाम के साथ उनका मोबाइल नंबर भी अंकित करना था। अभी सूची तैयार भी नहीं हुई थी कि उसे उमेश सिंह ने छीन लिया। उन्होंने कहा कि उसे वे सिवान पार्टी कार्यालय में जमा कर देंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!