परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के एक गांव से बुधवार को शादी की नीयत से एक लड़की का अपहरण कर लिया गया। लड़की की मां ने गुरुवार को स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लड़की अपने गांव से बुधवार को बवना बाजार गई थी। जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन खोजबीन शुरू किए, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
नाला निर्माण कार्य को किया बाधित
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 14 में विगत दिनों से नाला निर्माण का कार्य वार्ड सदस्य लालमुनी देवी के नेतृत्व में करया जा रहा था। गुरुवार की सुबह कुछ लोगों द्वारा नाला निर्माण के कार्य को रोक दिया। इस पर वार्ड सदस्य एवं स्थानीय दर्जनों लोगों ने स्थानीय थाना पहुंच कर नाला निर्माण कार्य कराने की गुहार करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में नाला का निर्माण कार्य नहीं होने से 40 घरों का जल निकासी नहीं हो रहा है। इस कारण घरों के सामने नाले का पानी का जलजमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे बीमारी फैलने की आशंका दिख रही है। वार्ड सदस्य का कहना है कि पिछले दिनों कुछ लोगों ने नाला कार्य को रोका था। इस पर बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने कार्य करने का निर्देश भी दिया था। बावजूद गुरुवार की सुबह पुनः कार्य किया जा रहा था तो उक्त लोगों ने फिर से कार्य रोक दिया। आवेदन देने वालों में वार्ड सदस्य लालमुनि देवी, सावित्री देवी, उषा देवी, किशोरी देवी, सुनील शर्मा, निक्की शर्मा, चिंटू लाल शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
भूमि विवाद को ले मारपीट, प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के सिसवा कला गांव में बुधवार को भूमि विवाद को ले दो पक्षों के बीच गाली गलौज एवं मारपीट हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।एक पक्ष के श्रीनिवास सिंह के पुत्र बबली सिंह ने आवेदन में बताया कि बुधवार की सुबह मेरे जमीन पर सुनील सिंह, पंकज सिंह, अरुण सिंह, वकील सिंह, अमित सिंह ट्रैक्टर से मिट्टी भरवा रहे थे। जब मैं और मेरे पिता, बहन निशा तथा मां प्रभावती देवी ने मना किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए मेरी मां बहन, पिता को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया और बदसलूकी की। साथ ही गले से सोने के चैन छीन लिया। वहीं दूसरे पक्ष की अरुण सिंह की पत्नी विमला देवी ने आवेदन देकर आरोप लगाई है कि वह अपनी जमीन में मिट्टी भरवा रही थी तभी श्रीनिवास सिंह, प्रभावती देवी, विभा कुमारी, संगीता कुमारी, प्रीति देवी ने गाली गलौज एवं मारपीट करते हुए ईंट पत्थर चलाकर घायल कर दिया और परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
केस उठाने को ले दी धमकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के पियाउर निवासी दस्तगीर की विधवा जैबुन निशा ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए चार लोगों को आरोपित किया है। आवेदन बताया है कि मेरे गांव के ही अबरे आलम, साहेब रजा, जाहिद मियां, संजर मियां ने मेरे घर के पास आकर मुझे गाली गलौज कर धमकी देकर कहा कि केस उठा लो, हमने इस पर कुछ नहीं बोली तो उन लोगों ने मुझे मारपीटकर घायल कर दिया तथा गले से सोने का चेन छीन लिया तथा जान से मारने की धमकी दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके पूर्व वोट के दिन पूर्व मुखिया यास्मीन आरा के साथ मारपीट की गई थी। इसमें यास्मीन आरा ने गांव के ही मोजिबुर्रहमान, मंजर इमाम, अफरोज आलम, अली अहमद के खिलाफ आरोप लगाया गया था।
विवाहिता की गला दबाकर हत्या
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के मैरिटार गांव में एक विवाहित की गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मृतका की मां रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती निवासी मुन्नी देवी ने गुरुवार को थाने में आवेदन देकर मृतक के ससुराल वालों को आरोपित किया है। आरोप लगाया है कि मैरिटार गांव निवासी दीपनारायण साह के पुत्र भीम साह की शादी मई 018 में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला निवासी मुन्नी देवी की पुत्री लाली कुमारी (22) के साथ हुई थी। मेरी पुत्री लाली कुमारी को शादी के बाद से ही उसके ससुराल के ससुर दीपनारायण साह, सास शुभावती देवी, ननद चंपा कुमारी द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता था। पुत्री इसकी सूचना मुझे दी। इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन मामला सुलझ नहीं सका।उसने बताया कि सोमवार की रात में फोन जब बेटी को फोन किया उसका फोन बंद था। फिर मंगलवार को भी बात करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद पाया गया। तो मुझे आशंका हुई और में मंगलवार की दोपहर उसके ससुराल मैरीटार पहुंची तो पूरी मामले की जानकारी हुई। उसका पति अन्य प्रदेश में रहकर नौकरी करता है। घटना के वक्त घर पर नहीं था। इस संबंध में थानाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिला है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
जूनियर महिला हैंडबॉल टीम का चयन शिविर
परवेज अख्तर/सिवान : बिहार राज्य हैंडबाॅल संघ द्वारा जून के अंत में दरभंगा में होने वाले राज्यस्तरीय चैंपियनशिप के लिए सिवान की टीम के लिए चयन शिविर गुरुवार से मैरवा के लक्ष्मीपुर मे शुरू हो गया। जिला हैंडबाॅल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि शिविर में शामिल खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 12 सदस्यीय टीम के चयन किया जाएगा। चयन शिविर 19 मई तक चलेगा। 1 जनवरी 2000 के बाद जन्मतिथि वाले खिलाड़ी इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगी। इसके लिए खिलाड़ी 18 मई तक हिमेश्वर खेल विकास केंद्र लक्ष्मीपुर मैरवा में आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सुबह 6 बजे तक रिपोर्ट कर सकती हैं। शिविर में टीम चयनकर्ता के रूप में सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय रेफरी राधा कुमारी, सीनियर खिलाड़ी विवेक कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमार ठाकुर को नियुक्त किया गया है।
अपहृता की बरामदगी के बाद अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग निकला
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया स्थानीय पुलिस ने एक अपहृता को यमुनागढ़ से बरामद कर लिया। उसे बरामद करने के बाद मेडिकल जांच एवं 164 के बयान के लिए सिवान भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एक माह पूर्व अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी कांड सं. 132/19 दर्ज कराई थी। पुलिस अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी एवं अपहृता की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने यमुनागढ़ से गुरुवार को बरामद कर थाना लाया। उसके बाद कागजी कार्रवाई के बाद मेडिकल जांच एवं 164 के बयान के लिए सिवान भेज दिया। वहीं अपहृता ने पुलिस के समक्ष बताया कि मेरा अपहरण नहीं हुआ था।
जबरन शौचालय निर्माण का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के हरपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा दूसरे की निजी जमीन में जबरन शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसे लेकर पीड़ित परिवार काफी परेशान है। पीड़ित विद्या सागर ओझा ने सीओ को आवेदन देकर इस पर रोक लगाने की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि सुरेश यादव मेरे निजी जमीन में जबरन शौचालय का निर्माण करा रहे हैं। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं। इसी विवाद को लेकर जमीन की नापी कराने के लिए पिछले साल 3 फरवरी 2018 को ही अंचल कार्यालय में आवेदन देने के साथ नाजिर रसीद कटवाया गया था।बावजूद इसके नामी नहीं कराई गई थी। पीड़ित का कहना है कि इसी भूमि पर 2017-18 में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत आशा देवी के नाम से एक शौचालय का निर्माण कराया गया था। इसकी शिकायत बीडीओ से करने के बाद कार्रवाई के डर से तोड़कर उनलोगों ने हटा लिया था, लेकिन एक बार फिर से इस जमीन पर शौचालय का निर्माण जबरन किया जा रहा है। बीडीओ और थानाध्यक्ष से भी इसकी शिकायत की गई है।
शिक्षक को बीईओ को दिया त्याग पत्र
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के नवादा मध्य विद्यालय में कार्यरत प्रखंड शिक्षक श्यामू कुमार शर्मा ने नवादा सीआरसी के समन्वयक पद से मुक्त करने का आग्रह करते हुए बीईओ को अपना त्यागपत्र देने का फैसला किया है। बीईओ को लिखे अपने त्यागपत्र में श्यामू शर्मा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मैं सीआरसीसी पद से मुक्त होना चाहता हूं। अतः मुझे इस पद से मुक्त किया जाए। श्यामू शर्मा अपने को बच्चों को पढ़ाने तक ही सीमित रखना चाहते हैं।
सड़क दुर्घटना में एक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू पंचायत के सुरुहरीडीह निवासी सरल राम के पुत्र नीरज राम गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। बताया जाता है कि नीरज अपनी बाइक से पचरीख से घर लौट रहा था तभी पेंगवारा नहर के समीप पुल की रेलिंग से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।