परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव के बाद पहली क्राइम मीटिंग एसपी नवीन चंद्र झा ने शुक्रवार को ली। पहली क्राइम मीटिंग में एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान प्रत्येक पुलिस अधिकारी को चेतावनी देते हुए एसपी ने कहाकि किसी भी थाने का कोई भी अपराधी हो, चाहे वह किसी भी क्राइम से जुड़ा हुआ हो, बचना नहीं चाहिए। एसपी ने बताया कि चुनाव अब समाप्त हो गया है। क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ व सभी इंस्पेक्टरों को ये निर्देश दिया गया है कि अब आप अपने सभी रूटीन के काम में लग जाएं और क्राइम को कंट्रोल करें।
तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग पर स्थित तेतहली पुरानी बाजार के समीप गुरुवार की रात तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार युवक काे भी हल्की चोटें आईं। घायल युवक की पहचान थानाक्षेत्र के तेतलही पुरानी बाजार निवासी नेसार अहमद के रूप में हुई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नेसार अहमद शाम को बाजार से सामान लेने गए थे। जब वह सड़क पर कर रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार की बाइक के चपेट में आ गए।
मौत से परिजनों में मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गड़ार गांव निवासी 54 वर्षीय अच्छेलाल राम की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अच्छेलाल राम देवरिया में जूता चप्पल सीलकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरुवार को चचेेरे भाई की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए घर आ रहा था, लेकिन देवरिया से आने के क्रम में जिस गाड़ी में वह सवार था, उसकी टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। आमने-सामने की टक्कर में ब्रेजा कार में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें देवरिया के पांच, गोरखपुर का एक व आंदर थानाक्षेत्र के अच्छेलाल राम शामिल है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को चचेरे भाई की बेटी की बरात आने वा8ली थी।
शादी की खुशियां हुई काफूर
आंदर थाना क्षेत्र के गड़ार गांव में 17 मई को आने वाली बारात को लेकर सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी, लेकिन खुशियां उस समय काफूर हो गईं जब शुक्रवार की सुबह परिजनों को अच्छेलाल की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिली। सूचना के बाद परिजनों में मायूसी छा गई। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। एक तरफ शादी की खुशी तो दूसरी तरफ अच्छेलाल की मौत का मातम पसरा हुआ है।
जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में उमड़ी नमाजियों की भीड़
परवेज अख्तर/सिवान : रमजान महीने के दूसरे जुम्मे की नमाज शुक्रवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई। इस दौरान शहर के शहर के बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद, 11वीं मस्जिद, रजिस्ट्री कचहरी मस्जिद समेत गुठनी, दरौली, रघुनाथपुर, जीरादेई, सिसवन, लकड़ी नबीगंज, मैरवा, दारौंदा, महाराजगंज, गोरेयाकोठी, पचरुखी, भगवानपुर हाट, बड़हरिया, नौतन, हसनपुरा सहित अन्य प्रखंडों में स्थित मस्जिदों में सैकड़ाें की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों तथा रोजेदारों ने अकीदत के साथ जुम्मे का नमाज अदा किया। दूसरे जुम्मे की नमाज को लेकर मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वहीं देर शाम तक इफ्तार का दौर चलता रहा।
ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के दरौली प्रखंड के डरैली मठिया खेल मैदान में क्रिकेट क्लब डरैली मठिया के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को दोन क्रिकेट क्लब तथा डुमरहर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इसमें डुमरह की टीम ने दोन की टीम को 3 रन से हराकर ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने सिक्का उछालकर टॉस किया। दोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 83 रन का लक्ष्य डुमरहर की टीम को दिया। जवाब में खेलने उतरी डुमरह की टीम ने 13.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 86 रन बनाकर ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया।
देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में गुरुवार की देर रात यज्ञाध्यक्ष राम नारायण दास व यज्ञाचार्य रंजन द्विवेदी ने पूरे वैदिक विधि-विधान से पवनपुत्र हनुमान, राम-लक्ष्मण और सीता, राधा-कृष्ण तथा भगवान गणेश की प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व भगवान गणेश की प्रतिमा को डोली में बिठाकर पूरे क्षेत्र में शोभा यात्रा निकालकर पांच मंदिरों का दर्शन कराया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र जयकारों से भक्तिमय हो गया था। शाम को वृंदावन से पधारी सपना नंदनी के द्वारा भक्तों को प्रवचन का रसपान कराया गया। उन्होंने कहा कि गाय के शरीर में 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं। उसकी सेवा करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। कृष्ण भी गोपालक से गोपाल बन गए।
घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के सिसवन थानाक्षेत्र के घुरघाट निवासी विजय तिवारी की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को मृतक विजय तिवारी साइकिल पर सवार होकर बाजार से सब्जी खरीदकर अपने घर लौट रहे थे, तभी घुरघाट के समीप सिसवन-सिवान स्टेट हाइवे पर चैनपुर से सिसवन की तरफ तेज रफ्तार की आल्टो कार के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस अंगुलियों का फिंगर प्रिंट निकलवा दी तो हो सकता था खुलासा
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के जामो थाना क्षेत्र के बाल्डीहा गांधी आश्रम स्थित झारी से 22 वर्षीय मृत महिला के शव 15 मई की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने शव को बरामद किया था लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पोस्टमार्टम कराने के बाद भी मृत अज्ञात महिला का पहचान अब तक नहीं कर पाई है ग्रामीण सूत्र की माने तो पुलिस अगर मामले में रूचि लेती और उक्त महिला का दोनों हाथों की अंगुलियों का फिंगर प्रिंट निकलवा दी तो निश्चित ही महिला की नाम ग्राम एवं थाने की पहचान आसानी से हो जाती और हत्यारों द्वारा हत्या कर शव को फेंके जाने का खुलासा भी आसानी से हो जाता किंतु अब तक पुलिसिया कार्रवाई पूरी गंभीरता के साथ नहीं किए जाने की वजह से खुलासा नहीं होने पर तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म है लोग कह रहे थे कि गत वर्ष 2014 के मई माह में ही बाल्डीहा गांव के मुख्तार साईं अपने घर में अपने अकेली पोती 16 वर्षीया को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर अपने ही खेत में कुदाल से खोदकर गाड़ दिया था और ग्रामीणों के रुचि पर पुलिसिया कार्रवाई किए जाने से उक्त बच्ची का शव बरामद हुआ था यह घटना इसके पूर्व भी ऐसी घट चुकी है उद्भेदन नहीं होने से बाल्डीहा गांव के लोग पुलिस की निष्क्रियता बताने से नहीं हिचक रहे हैं वही इधर जामो थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद से शुक्रवार की शाम बताया है कि स्थानीय चौकीदार राजेश्वर पासवान के लिखित बयान पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध प्राथमिकी कांड संख्या 75 बटा 19 दर्ज कर मामले को पूरी गंभीरता के साथ कार्रवाई की जा रही है शीघ्र ही हत्याकांड का अंजाम देने वाले हत्यारों तक पुलिस पहुंच कर उन्हें जेल के सलाखों में डाल देगी।।
महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, सनसनी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जामो थाना क्षेत्र के बल्डीहां गांव स्थित गांधी आश्रम के पास तीन मुहानी के पास सड़क के किनारे एक झाड़ी से एक महिला का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि गुरुवार की अल सुबह गांव की महिलाएं बाहर शौच के लिए गई थी। तभी बल्डीहां गांव स्थित गांधी आश्रम के पास तीन मुहानी पर सड़क के किनारे झाड़ी में एक महिला का शव देखा। महिलाएं घर आकर परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। पूर्व मुखिया शंभू साह, वार्ड सदस्य मुन्ना कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और इसकी सूचना थाने को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
रोजेदारों के लिए निर्धारित है जन्नत में स्थान
परवेज अख्तर/सिवान : रमजान का दूसरा अशरह काफी महत्व है यह अशरह 11 से 20 रमजान तक होता है। इस दूसरे अशह को मगफिरत का अशरह कहते हैं। इस अशरह की फजीलत बयान करते हुए कोल्हुआं दरगाह के पेश इमाम मौलाना हाफिज अब्दुल हक कहते हैं कि रमजान के महीने में रोजेदारों के सभी गुनाह माफ कर दिए जाते हैं और उनके लिए जन्नत में स्थान निर्धारित किया जाता है। अल्लाह तआला इस अशरह में अपने रोजेदार बंदों के सभी गुनाहों को माफ कर उन्हें बख्शिश फरमाते हैं। इस अशरह में ज्यादा से ज्यादा मगफिरत की दुआ मांगनी चाहिए। नबी ए करीम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम फरमाते हैं कि जन्नत में एक दरवाजा है जिसे रियान कहते हैं। कयामत के दिन इससे होकर सिर्फ रोजेदार ही जन्नत में प्रवेश करेंगे। मौलाना ने कहा कि अल्लाह तआला ने फरमाया ऐ ईमान वालों, तुम पर रोजा फर्ज किया गया है जैसा कि तुमसे पहले लोगों पर फर्ज किया गया था, ताकि तुम परहेजगार बन सको। हदीस में रसूल ए अकरम सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया कि मेरी उम्मत को रोजे मेें पांच विशेषताएं ऐसी दी गई हैं जो पिछली उम्मतों को नहीं दी गई थी। रोजेदारों के मुंह की बू अल्लाह तबारक एवं तआला के यहां मुश्क से ज्यादा महबूब है। रोजेदारों के लिए दरिया की मछलियां भी इफ्तार तक दुआ करती रहती हैं। जन्नत रोजेदारों के लिए हर रोज सजाई जाती है। अल्लाह तआला फरमाते हैं कि ऐ जन्नत मेरे नेक बंदे दुनिया की परेशानियां झेल कर तुम्हारे पास आएंगे। इस महीने में शैतान कैद कर दिए जाते हैं। रमजान के आखिरी रात में रोजेदारों की मगफिरत कर दी जाती है। इससे यह साफ है कि रमजान उल मुबारक विशेष महीना है। यह आत्म शुद्धि का महीना है। बुराइयों से बचने का महीना है। नेकियां कमाने का महीना है। एक-दूसरे की मदद और भलाई करने का महीना है।