परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित इलाहाबाद बैंक परिसर से एक महिला के पर्स से उचक्कों ने 19 हजार रुपए उड़ा लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी मो. खैरुल्लाह की पत्नी मरियम खातून हुसैनगंज बाज़ार स्थित इलाहाबाद बैंक से रमजान की खरीदारी के लिए 20 हजार की निकासी करने गई थी। निकासी में उन्हें दो-दो सौ के सौ नोट दिए गए। इसमें से उन्होंने एक हजार रुपए किसी अन्य काम हेतु अलग रख लिए थे। तभी पहचान की एक महिला ने उन्हें अधिक निकासी करने हेतु खाताधारक गारंटर बनने के लिए रोका तो वो बैंक परिसर में ही बेंच पर बैठ गई। अपना काम निपटा कर जब मरियम खातून जाने लगी तो अचानक उनकी नजर पर्स के खुले चेन पर पड़ी।अनहोनी की शंका पर पर्स को टटोला तो उसमें रखे 19 हजार रुपए गायब थे। इस संबंध में बैंक मैनेजर से शिकायत की गई। बैंक मैनेजर ने बैंक परिसर में लगे सीसी कैमरे की फुटेज की पड़ताल की। कैमरे में दो संदिग्ध लड़कों को बैंक परिसर में घूमते हुए देखा गया, उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
ट्रांसफार्मर बदलने को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के चैनछपरा के ग्रामीणों ने बुधवार की शाम करीब दो हफ्ते से खराब पड़े बिजली ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि ट्रांसफार्मर खराब होने से इस भीषण गर्मी में सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही रमजान के समय तो और परेशानी झेलनी पड़ रही है। विभाग से कई बार ट्रांसफार्मर बदलने या ठीक कराने की गुहार लगाई गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।प्रदर्शन करने वालों में शमीम अहमद, सुरेश महतो, मो. अली, अशरफी महतो, मुन्ना अली, निजाम मियां, मो. अशरफ, मो. तशरीफ़ मियां, सेराजुद्दीन अली, मो सेराज, मो. नेयाज अहमद, कमरूल हक,मकसूद आलम, परवेज आलम आदि शामिल थे।
जावेद की हत्या के बाद फैल गई है दहशत
हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
परवेज़ अख्तर/सीवान:- श्याम बाबू उर्फ जावेद हत्याकांड के कारणों का पता लगाने में पुलिस के आलाधिकारी जांच टीम गठित कर जुट गए है। वैसे पुलिस परिजनों के मौखिक बयान के आधार पर अनुसंधान करने में जुटी हुई है कि किन कारणों से अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत की नींद सुला दी। चर्चाओं के मुताबिक व परिजनों की माने तो जावेद चर्चित यूसुफ हत्याकांड का चश्मदीद गवाह था। इसकी गवाही होनी बाकी थी। इधर पुलिस युसूफ हत्याकांड से भी इस हत्याकांड को जोड़कर देख रही है।
अन्य गवाहों में दहशत
यूसुफ हत्याकांड के चश्मदीद गवाह श्याम बाबू उर्फ जावेद की हत्या के बाद अन्य गवाहों में भी भय और दहशत का माहौल है। हालांकि सभी आरोपित जेज में बंद है फिर भी जावेद की हत्या के बाद दहशत है। बतादें कि सभी आरोपितों के विरूद्ध स्थानीय थाना में कई संगीन मामले दर्ज है।
173 बोतल शराब के साथ चार गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान:- उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 173 बोतल शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि अलग-अलग जगहों से सूचना मिलने पर छापेमारी टीम इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार, अरविंद्र सिंह, सशस्त्र बल व गृहरक्षक बल द्वारा छापेमारी कर 173 बोतल शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।जबकि एक बाइक को जब्त किया गया। गिरफ्तार में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी मनोज कुमार साह को 92 पीस शराब, बड़हरिया थाना क्षेत्र के योगापुर निवासी विकास कुमार को 33 पीस,मैरवा थाना क्षेत्र तदैव निवासी मनीष कुमार 48 पीस व मैरवा थाना क्षेत्र के नवका टोला निवासी सुधीर कुमार को नशे की हालात में गिरफ्तार कर चारों को जेल भेज दिया गया।
मृतक जावेद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला महासचिव परवेज़ का है भाई
परवेज़ अख्तर/सिवान: बुधवार की शाम दिनदहाड़े जिस युवक की गोलीमारकर अपराधियों ने हत्या की वह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला महासचिव मो. परवेज आलम का भाई था। इस घटना के पूर्व भी परवेज के मकान पर दो बार फायरिंग की घटना हो चुकी थी। पहली घटना 28 दिसंबर 2018 और दूसरी घटना इसी वर्ष जनवरी में हुई थी। जनवरी माह में हुई घटना के दौरान एक बच्ची भी घायल हो गई थी। दोनों मामलों में पुलिस को पीड़ित परिवार में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। वहीं जब भी घटना हुई तो पीड़ित परिवार से जब मीडिया ने कुछ भी जानकारी लेने की कोशिश की तो परिवार के सदस्यों ने अज्ञात के बारे में ही जानकारी साझा की और अपना पल्ला झाड़ लिया। लेकिन घटना के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आती रही। सूत्रों की मानें तो जावेद और उनके भाई की दुकान के आसपास कई दुकानें लगती हैं, जहां अक्सर गाड़ी खड़ी करने के साथ किसी ना किसी कारण से लोगों का विवाद चलता रहता था, लेकिन सच्चाई क्या है इसके बारे में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।
चार भाई में सबसे बड़ा था जावेद
बता दें कि चार भाई में सबसे बड़ा जावेद था। उसके एक भाई की तबीयत खराब होने से मौत हो गई थी। जबकि मृतक जावेद के तीन बेटी व एक छोटा बेटा है। वहीं मृतक के पिता टाउन थाना में सिपाही के पद पर थे जिनकी मौत पूर्व में ही हो चुकी है।
दो ट्रकों के आमने सामने टक्कर में दो घायल
परवेज़ अख्तर/सीवान:- बुधवार को सीवान सितलपुर एसएच 73 पर सीसई मोड़ पर दो अनियंत्रित ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गये।एक चालक की स्थिति काफी दयनीय होने के कारण स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से कही ईलाज करवा रहे है जिसकी हालत काफी गम्भीर बनी हुई है।जो समाचार प्रेषण तक उसका नाम व पता नही चल पा रहा है।दुसरा चालक बेल्हौर थाना के खजुरीया नवादा निवासी स्व श्याम बाबु के पुत्र राम शंकर को गोरयाकोठी पुलिस अपने देख रेख में ईलाज करा रही है। एक गाड़ी मोगलसराय से कानपुर जा रही थी जो बिलकुल खाली थी वही एक गाड़ी लोडेड सीवान के तरफ से आ रही थी और दोनों का भीडन्त सीसई मोड़ पर हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया की दोनों गाड़ियों को पुलिस के देख रेख में रखा गया है और दुसरे घायल के बारे में पता किया जा रहा है।
दिनदहाड़े एक व्यक्ति की सिर में गोली मार कर हत्या
परवेज़ अख्तर/सीवान:- नगर थाना क्षेत्र के रामराज्य मोड समीप विशाल मेगा मार्ट के पास बुधवार की शाम करीब पांच बजे बाइक सवार छह अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने आए अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली चलने की आवाज सुनकर घटना स्थल के आसपास भगदड़ मच गई। सभी इधर उधर भागने लगे। घटना के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए। मृतक की शिनाख्त श्याम बाबू उर्फ जावेद के रूप में हुई। घटना के बाद परिजन उसे ऑटो में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि गोली मृतक के मुंह को भेदती हुई सिर के पिछले हिस्से से बाहर निकल गई है। इधर घटना की सूचना पर एएसपी कांतेश कुमार मिश्र दलबल के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए। वहीं शहर से बाहर निकलने वाले हर रास्ते को सील कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ देख काफी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस हर मामले की जांच कर रही है।
मृतक के छोटे भाई भोला ने बताया कि घर के सामने मीट के दुकान पर मेरे भाई बैठे हुए थे। तभी छह की संख्या में बाइक सवार अपराधी आंदर ढाला ओवरब्रिज पर आए और ओवरब्रिज से ही मेरे भाई पर फायरिंग करने लगे। गोली की आवाज सुनकर मेरे भाई इधर उधर भागने लगे। तभी एक बाइक पर दो अपराधी स्टेशन की तरफ से आए और सामने से गोली मारकर ओवर ब्रिज की तरफ भाग निकले। भोला ने बताया कि जावेद यूसुफ हत्याकांड में गवाह थे।
भगवान असुरों के नाश के लिए विभिन्न रूपों में लेते हैं अवतार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के बगौरा पंचायत के मदारीचक अमहरुआ गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे शिवशक्ति महायज्ञ मेंं चौथे दिन मंगलवार को प्रवचन करते हुए आचार्य जितेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पृथ्वी पर जब-जब असुरों का आतंक बढ़ा है, तब-तब ईश्वर ने किसी न किसी रूप में अवतार लेकर असुरों का संहार किया हैै। जब धरा पर धर्म के स्थान पर अधर्म बढ़ने लगता है, तब धर्म की स्थापना के लिए ईश्वर को आना पड़ता हैैं। प्रभु राम ने भी विप्र, धेनु, सुर, संत, हित के रक्षार्थ पृथ्वी लोक पर अवतार लिया था। उन्होंने कहा कि ईश्वर की महत्ता अतुलनीय है। संसार में जितने भी असुर उत्पन्न हुए सभी ने ईश्वर के अस्तित्व को नकार दिया और स्वयं भगवान बनने का ढोंग करने लगे, लेकिन जब ईश्वर ने अपनी सत्ता की एक झलक दिखाई तो सभी का अस्तित्व धरा से ही समाप्त हो गया। इस दौरान नितेश पांडेय, सुनील सिंह, प्रीतम कुमार, सुधाकर यादव, प्रिंस कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, अमरजीत सिंह, अजय सिंह, गोरख कुमार, अमरजीत साह, सतीश कुमार, जितेंद्र सिंह, लव सिंह, रंजीत सिंह आदि श्रद्धालु शामिल थे।
अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा, चालक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सिसवन-गुठनी मुख्य पथ पर बालपार गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ट्रैक्टर आदमपुर निवासी ब्रजेश सिंह बताया जाता है। चालक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पतार से रघुनाथपुर के तरफ आ रहा था तभी अनियंत्रित होकर बालपार गांव के समीप सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर से दबने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह उसे बाहर निकाल इलाज के लिए रघुनाथपुर निजी चिकित्सालय में लाया गया। वहां से चिकित्सक द्वारा उसकी स्थिति गंभीर देख सिवान रेफर कर दिया गया। समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी।
सुप्तावस्था में वृद्ध की अपराधियों ने की हत्या
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के सिपाह टोला निवासी प्रभुनाथ सिंह (70) की नगौली-सिपाह की सीमा पर स्थित उनके बथान में सोमवार की देर रात अज्ञातों बदमाशों ने हत्या कर दी। प्रभुनाथ सिंह के शरीर पर चोट के निशान थे। उनके नाक व मुंह से रक्त का रिसाव हुआ था। मंगलवार की सुबह हत्या की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही काफी संख्या में आसपास के गांव के ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि प्रभुनाथ सिंह की पत्नी की मौत दो वर्ष पूर्व हो गई थी, इसके बाद से ही वह अपने बथान में रहते थे। सोमवार की देर शाम गांव में हो रहे अष्टयाम की समाप्ति पर प्रसाद खाने गए थे। वहां चल रहे रामविवाह कार्यक्रम देखने के बाद देर रात अपने बथान में आकर सो गए। मंगलवार की सुबह उनका छोटा पुत्र ओमप्रकाश कुमार बथान में पहुंचा तो पिता को मृतावस्था में देख शोर मचाना शुरू कर दिया। रोने की आवाज सुन स्थानीय समेत आसपास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। घटना की सूचना थाने को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी। मृतक के नाक एवं मुंह से रक्त का रिसाव हुआ था। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सुप्तावस्था में उनके साथ मारपीट की गई होगी और उनका नाक-मुंह दबाकर हत्या कर दी गई होगी। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।