परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उर्दू कौड़िया मठिया की रसोइया हृदया कुंवर का निधन मंगलवार को इलाज के दौरान पटना में हो गया। विद्यालय के शिक्षक अबुल कलाम आजाद ने बताया कि दिवंगत रसोइया की तबीयत अचानक 12 मई को चुनाव के बाद खराब होने लगी। उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया। रसोइया के निधन की खबर सुनते ही विद्यालय की प्रधान शिक्षिका कुमारी नीलम, शिक्षिका अनीता कुमारी सिन्हा, ब्रजभूषण सिंह सहित अन्य शिक्षक उनके परिजनों से मिल सांत्वना दिया।
हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को निकाली कलश यात्रा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के जई छपरा गांव के सरयू नदी के किनारे बने हनुमान मंदिर के पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले हनुमत महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में गांव के काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा मंदिर परिसर से चलकर जई छपरा बाजार होते हुए मटियार गांव के सरयू तट पर पहुंची। वहां आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी की गई। इस दौरान भक्ति गीतों एवं जयकार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो था। मौके पर कृष्णा सिंह, वीरेश चौबे, शुभनारायण सिंह, सुधीर पांडेय, बिट्टू सिंह, बड़े दुबे, बलराज यादव, गुड्डू पांडेय, बुटन लाल, रजत श्रीवास्तव, सुग्रीव मिश्रा, विश्वानंद चौबे,विकास पांडेय सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सरौती गांव में बिल्ली मारने के दौरान एक महिला को चोट लग गई। इस दौरान दोनों पक्षों में कहा-सुनी के बाद मारपीट होने लगी। इस मामले में एक पक्ष के अमानुल्लाह अली ने मुन्नीलाल उर्फ मुन्ना, छोटेलाल, विशाल कुमार, बहारन साह, दीपक साह, सिकंदर साह, मुकेश साह, सुभाष कुमार को आरोपित किया है। वहीं दूसरे पक्ष के मुन्नीलाल साह ने अमानतुल्ला, रामातुल्लाह, नैयमतुल फतेह आलम,वाहिद मुराद को आरोपित किया है। इस मामले में दोनों पक्ष में हार एवं रुपए छीनने का आरोप लगाया है।
करंट लगने छात्र की मौत, पांच घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में मंगलवार की दोपहर विद्युत करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए। मृतक मिंटू कुमार ठाकुर बताया जाता है। घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। घायलों को इलाज के लिए आंदर में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरा गांव निवासी जितेंद्र ठाकुर का पुत्र मिंटू कुमार ठाकुर (17) अपने दोस्तों के साथ आंदर अपने सैलून की दुकान पर जा रहा था, तभी अचानक 11000 वोल्ट का तार शरीर पर टूटकर गिर गया और इसकी चपेट में छह लोग आकर घायल हो गए। ग्रामीण घायलों को चिकित्सक के पास ले जा रहे थे तभी मिंटू कुमार की रास्ते में ही मौत हो गई। अन्य पांच घायलों अमित कुमार सिंह (22),मुन्ना सिंह (35), गोलू सिंह (18), संदीप सिंह (24), बादल सिंह (28) का इलाज स्थानीय क्लीनिक में चल रहा है। मिंटू की मौत के बाद परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मिंटू सेंट्रल हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज आंदर में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। आसपास के ग्रामीण पहुंच परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ सुलेखा कुमारी, सीओ रामेश्वर राम, थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज समेत अन्य लोगों के मृतक के परिजनों से मिल सांत्वना दिए। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मियों परआरोप लगाया कि यहां विद्युत तार जर्जर हो चुका है। इसकी शिकायत कई बार विभाग के पदाधिकारियों से करने के बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं देता। इसके कारण घटनाएं होती रहती हैं।
कार की टक्कर से साइकिल सवार घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव के समीप सिसवन-सिवान स्टेट हाईवे 89 पर मंगलवार को चैनपुर से सिसवन की तरफ तेज रफ्तार से जा रही कार ने एक अधेड़ साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। टक्कर से लगने साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने घायल को सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि घुरघाट गांव निवासी विजय तिवारी (55) साइकिल से घुरघाट चट्टी पर सब्जी खरीदने के लिए आए हुए थेे।
एएसपी ने किया सुपरविजन
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज एसएसपी हरीश शर्मा ने मंगलवार की शाम ओपी क्षेत्र के बसौली गांव में 6 मई को बगीचे में आम का टिकोला तोड़ने के मामले में एक बालक की मौत के मामले का सुपरविजन किया तथा संबंधित ओपी प्रभारी को कई आवश्यक निर्देश दिए। महाराजगंज एसएसपी हरीश शर्मा ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण मामले में न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर ओपी प्रभारी अरविंद कुमार पासवान, टुनटुन कुमार, अर्जुन मांझी आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे। ज्ञात हो कि 6 मई को गांव के ही एक बगीचा मालिक द्वारा गांव के ही सगीर आलम (12) के विरुद्ध शिकायत की थी।
चुनावी रंजिश में मिली धमकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के फरछुआ के दुर्गेश पंडित ने मैरवा थाना में आवेदन देकर गांव के पांच लोगों के विरुद्ध चुनावी रंजिश को लेकर जान मारने की धमकी देने की शिकायत की है। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।
बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के ओपी क्षेत्र के लकड़ी हिंदी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास सोमवार की रात्रि शादी समारोह में एक बाइक चोरी हो गई। बाइक मालिक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव निवासी प्रमोद कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास को ले एकजुट हुए बीडीसी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के संतपुर प्रखंड में मंगलवार को बीडीसी सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध एकजुट होकर आविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन दिया। इसंमे बीडीसी की बैठक, प्रखंड अनुश्रवण समिति कि बैठक नहीं कराने तथाप्रखंड कार्यालय में अनियमितता होने की बात कही गई है। इस अविश्वास प्रस्ताव के लिए बीडीसी की बैठक बुलाने की मांग प्रखंड प्रमुख तथा बीडीओ से की गई है। प्रखंड के 14 बीडीसी सदस्यों में 10 सदस्यों का नाम आवेदन में दर्ज है। इसमें कन्हैया यादव, शिमला देबी, सुमन देवी, कबूतर देवी, रंजू देवी, मनोज कुमार गुप्ता,उषा देवी, रमेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र मांझी तथा मनौवर हुसैन शामिल हैं।