परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के चैनपुर ओपी थाने के बावनडीह के मठिया मे रविवार को गाड़ी साईड करने के विवाद में हुई मारपीट मे घायल अजय कुमार गिरी ने लिखित आवेदन देकर चैनपुर ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी मे अजय कुमार गिरी ने अपने ही गांव के गोलू यादव, जवाहर यादव, मनीष यादव, अमीत यादव, विशाल गिरी, सोनू गिरी,विजय यादव, सुरेंद्र गिरी, योगेंद्र गिरी, को आरोपित किया है।आपको बताते चलें कि रविवार को गाडी साईड करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी जिसमें अजय गिरी एवं उसके भाई धनंजय गिरी,पिता महादेव गिरी,मामा कन्हैया पुरी,एवं फुफेरे भाई सुनिल गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया जिसमें अजय कुमार गिरी को सिवान रेफर कर दिया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है।चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है अभियुक्तों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अच्छाई बुराई की समझ बढ़ता है रोजा
परवेज अख्तर/सिवान : रोजे से अच्छे-बुरे को समझ विकसित हो जाती है। नेक काम करने का एहसास जाग उठता है। यह बातें हाफिज नूरी जमा ने रोजा की फजीलत बताते हुए कही। अच्छी- बुरी और पाक-नापाक चीजों में फर्क की समझ पैदा होने से व्यक्ति बुराई से बचता है और भलाई की तरफ बढ़ता है।इसलिए रमजान की कदर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह महीना रहमत और बरकत वाला है। इस महीने में अल्लाह की बरकत एवं रहमत बरसती है। रमजान के रोजे और रोजेदारों का आदर होनी चाहिए।रोजेदार के सामने खाना-पीना या उसे परेशान करना ठीक नहीं।रोजेदारों का आदर करना भी सवाब का काम है।
साइकिल सवार को बड़ी वाहन ने रौंदा जख्मी, रेफर
परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के सिसवन थाना अंतर्गत घुरघाट समीप सिसवन सीवान स्टेट हाईवे पर चैनपुर से सिसवन के तरफ तेज रफ्तार में जा रही एक ऑल्टो कार ने एक अधेड़ साइकिल सवार को रौंद डाला जिससे साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया इधर आसपास के लोगों ने घायल को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद, घायल की नाजुक स्थिति देख पटना रेफर कर दिया घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि घुरघाट गांव निवासी विजय तिवारी साइकिल सवार होकर घुरघाट चट्टी पर सब्जी खरीदने के लिए आए हुए थे, इसी बीच सब्जी खरीदकर साइकिल सवार होकर घर लौटने के क्रम में मुख्य मार्ग पर ही तेज रफ्तार में आ रही एक अल्टो कार ने अपनी चपेट में ले लिया, इधर ठोकर मार अल्टो कार फरार हो गया हालांकि घायल तिवारी का अब भी नाजुक स्थिति बनी हुई है.
राम जन्म की कथा सुनने से होता है पापों का नाश
परवेज अख्तर/सिवान : रामजन्म की कथा श्रवण मात्र से ही मनुष्य के जन्म जन्मांतरों के समस्त पापों का क्षरण हो जाता है।उक्त बातें गुठनी के ममऊर गांव में चल रहे नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान मंगलवार की शाम अयोध्या से चलकर आई प्रसिद्घ प्रवचनकर्ता जया किशोरी ने कही। उन्होंने रामचरित मानस के चौपाई के माध्यम से कहा कि जब जब होई धरम की हानी, बाढ़ेउ असुर अधम अभिमानी, तब तब विधि धरि विविध शरीरा हरहूं कृपा निधि सज्जन पीरा। यानी पृथ्वी पर जब धर्म की हानि और अधर्म का प्रभाव बढ़ता है तब तब भगवान खुद मानव रूप धारण कर पृथ्वी पर आते हैं और पाप तथा पापियों का नाश करते हैं। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
चाकू लगने से युवक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव स्थित सब्जी मार्केट में पुराने विवाद को लेकर मंगलवार की शाम दो गुटों जमकर मारपीट हो गई। इसमें चाकू लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कचनार गांव निवासी जलांधर महतो का पुत्र संजीत महतो (18) है। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि करीब एक वर्ष पूर्व कचनार गांव में क्रिकेट खेलने के विवाद में भी चाकूबाजी हुई थी, जिसमें पूरब टोला निवासी दयालु सिंह का पुत्र सूरज सिंह को चाकू लगी थी। तब से दोनों के बीच काफी तनाव चल रहा था
मौत का मंजर : एक किलोमीटर तक तेज रफ्तार में हिलती रही बस और फिर….
परवेज अख्तर/सिवान : मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के सिवान-गोपालगंज मुख्यमार्ग पर स्थित अमलोरी-सरसर गांव के समीप सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी बस के चक्का के ब्लास्ट करने के बाद बस में दबकर सात लोगों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों में गोपालगंज जिला के कुचायाकोट थानाक्षेत्र के सासामुसा खजूरी निवासी राजेंद्र प्रसाद, मनिंद्र प्रसाद, सासामुसा निवासी अमरेंद्र प्रसाद, बिरती टोला निवासी चुनमुन यादव, मैरवा थानाक्षेत्र के खरौनी निवासी वीरेंद्र प्रसाद की पत्नी सुदामी देवी, थावे थानाक्षेत्र के जगमलवा निवासी सोगरा खातून, मीरगंज थानाक्षेत्र के रेपुरा निवासी सीताराम प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार, कुसौधी निवासी सोबर मियां के पुत्र मेंहदी हसन, इम्तेयाज की पत्नी नजमून खातून, हरपुर निवासी स्वामीनाथ प्रसाद की पत्नी रमावती देवी, मैरवा थानाक्षेत्र के सुमेरपुर निवासी गौरीशंकर चौहान के पुत्र आनंद कुमार चौहान, हुसैनगंज थानाक्षेत्र के मड़कन निवासी लक्ष्मण प्रसाद के पुत्र रवि कुमार साह, शत्रुघ्न भारती के पुत्र अमित कुमार भारती, एमएच नगर थानाक्षेत्र के पड़री निवासी रामाश्रय यादव की पत्नी सरस्वती देवी, उचकागांव थानाक्षेत्र के भीतभेरवा निवासी हरिलाल चौधरी, इस्लाम मियां के पुत्र जिकरुल्लाह, चवहीं निवासी मंकेश्वर प्रसाद, गोपालपुर निवासी कुंती साह के पुत्र बैरिस्टर साह, लुहसी निवासी गिरजा देवी, खरौली निवासी सुमेत साह के चार वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार, पश्चिमी चंपारण के नौतन थानाक्षेत्र के मंगलपुर बेतिया निवासी रंगीला साह, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिला के सोरांव थाना निवासी धर्मराज के पुत्र रवि कुमार, रघु प्रसाद के पुत्र राजकुमार, गाेरखपुर के सोनहुला निवासी कमला देवी, पडरौना निवासी चंद्रप्रकाश तिवारी, बलिया जिला के बांसडीह निवासी जब्बार अहमद की पत्नी खैरुन निशा, मुन्नी खातून, तौफिक आलम व उनकी पत्नी अर्श फातिमा व महक शामिल है। घायलों में से चार की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
घटनास्थल पर मची चींख-पुकार
घटना के बाद जहां पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी, वहीं घायलों द्वारा बचाव के लिए चींख-पुकार मची रही। घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में लोग अपने संबंधियों की जानकारी लेने व हाल जानने के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे थे, इससे अस्पताल परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। घटना के बारे में बांसडीह निवासी महक नें बताया कि वह अपनी दादी खैरुन निशा के साथ बस की पिछली सीट पर सवार होकर लौट रही थी, तभी रास्ते में बस का टायर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया और तेज रफ्तार की अनियंत्रित बस कब गड्ढे में पलट गई आैर क्या हुआ इसका अंदाजा भी नहीं लगा। जब होश आया तो पता चला कि अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
गोपालगंज से सिवान आ रही यात्रियों से भरी बस का चक्का फटा, सात की मौत
परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार की सुबह सिवान-गोपालगंज मुख्य पथ पर अमलोरी-सरसर गांव के बीच गोपालगंज से सिवान आ रही आशीष ट्रेवल्स बस का चक्का अचानक ब्लास्ट कर गया। इस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस घटना में दो महिला समेत सात यात्रियों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। मृतकों में गोपालगंज जिले के पांच लोग शामिल हैं, जबकि एक बेतिया व सिवान के थे। बस के गड्ढा में पलटने के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर एसपी नवीन चंद्र झा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे। इधर सदर अस्पताल से भी तुरंत एंबुलेसं को घटना स्थल पर रवाना कर दिया गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद करीब दो घंटे तक मुख्य पथ पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। पुलिस की सक्रियता के बाद जब सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया तो सड़क पर आवागमन को शुरू कराया गया। मृतकों में मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मंटू साह, मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी निवासी जाकिर नट, मीरगंज के मटिहानी वीरेंद्र महतो, मीरगंज थाना क्षेत्र के खरौली निवासी सुमन,बेतिया पश्चिमी चंपारण के मरुवाहां (बरदाहां) गांव थाना नौतन निवासी गोपीचंद्र, सिवान के नौतन थाना क्षेत्र के कुरमौटा निवासी निर्मला देवी शामिल हैं। जबकि एक घायल राम प्रकाश प्रसाद की मौत पटना में इलाज के क्रम में हो गई। वह गोपालगंज जिले के भागीरथी सेमराव गांव का रहने वाला था। घायलों में भी ज्यादातर गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। जिस समय बस दुर्घटनाग्रस्त हुई उस समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
सड़क दुर्घटना में भाई की मौत के बाद शादी की खुशियां गम में बदली
गोपालगंज से सिवान आ रही यात्रियों से भरी बस के पलटने से सोमवार को सात लोगों की मौत हो गई। सात में से एक मृतक मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मंटू साह की छोटी बहन का तिलक 9 जून व शादी 13 जून को है। इसकी तैयारी को लेकर वह सिवान आ रहा था। तभी बस पलट गई और मंटू की मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई छोटे लाल साह ने बताया कि छह भाई व दो बहन में तीन नंबर पर मंटू साह था। कुछ दिन पहले ही विदेश से घर आया था। सबसे छोटी बहन की अगले माह में शादी थी इसकी तैयारी को लेकर सिवान बस से जा रहा था। अब बहन की शादी के अरमान सब टूट गए। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पिता से मिलने आ रहे पुत्र की हुई मौत
सोमवार को जिन सात घरों में एक साथ अर्थी उठी उसमें एक मृतक गोपीचंद्र राम अपने पिता से मिलने के लिए सिवान आ रहा था। उसके पिता टेंट हाउस का काम कर रहे थे। मृतक बेतिया चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र मरुवाहां का रहने वाला था। बेटे की मौत की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे गोपीचंद्र के पिता चंद्रिका राम ने बताया कि मैं सिवान में रहा कर टेंट का काम करता हूं। मेरा बेटा सोमवार को बस पर सवार होकर सिवान मुझसे मिलने आ रहा था तभी बस पलटने से उसकी मौत हो गई। बेटा स्नातक को छात्रा था।
चुनाव बीतते ही जीत-हार की चर्चा का बाजार गर्म
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों में 12 मई को हुए लोकसभा चुनाव के बाद सभी जगह चौक-चौपाल, चाय-पानी की दुकानों पर किस प्रत्याशी को कितना वोट मिला का अनुमान लगाते हुए जीत-हार की चर्चा गर्म हो गई है। विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक वोटों के आकलन करने में जुट गए हैं। जहां कम वोट मिलने का अनुमान है वहां निराशा तथा जहां अधिक वोट मिलने का अनुमान है वहां आश्वस्त नजर आ रहे हैं।कहीं जातिगत समीकरण का आकलन किया जा रहा है तो कहीं पार्टी तथा केंद्रीय नेतृत्व का समीकरण हावी है। यह हाल जिला मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर है। इससे ग्रामीण इलाका भी अछूता नहीं है। सभी आकलन करते हुए समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं। भगवानपुर के सारीपट्टी रौनक नगर स्थित मंदिर परिसर में धूप से बचने के लिए लोगों की होती जुटान में भी जीत हार पर ही चर्चा की जाती रही। वहीं समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा ठोक रहे हैं। पार्टी कार्यालय पर छाई वीरानगी : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में विभिन्न दलों के पार्टी कार्यालय पर सोमवार को वीरानगी देखने मिला। वहां पर कोई कार्यकर्ता दिखाई नहीं दिया।
बंधक बनाकर लाखों की संपत्ति लूटी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौता गांव में रविवार की रात बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर करीब चार लाख से अधिक के गहने लूट ली। विरोध करने पर उसे चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला का इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रखंड के धनौता गांव निवासी जनार्दन सिंह की पत्नी सुनैना देवी (65) में रविवार की रात भोजन करने के बाद अकेली सो गई थी। परिवार के अन्य सदस्य बगल में शादी समारोह में चले गए थे। वहीं आसपास के लोग भी बरात गए हुए थे। एकांत देख रविवार की रात करीब 1.30 बजे आधा दर्जन अपराधी छत के सहारे घर में प्रवेश कर गए और दो कमरे का दरवाजा भी तोड़ दिया। विरोध करने पर महिला की बांह में चाकू मार कर घायल कर दिया तथा उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर खाट के नीचे गिरा दिया। उसके बाद करीब चार लाख से अधिक के गहने लूट कर फरार हो गए। ग्रामीण सोमवार की सुबह घर का दरवाजा खुला देख घर में प्रवेश किया तो महिला की स्थिति देखकर हतप्रभ हो गए। ग्रामीण महिला को महाराजगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।ग्रामीणों ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।
ट्रैक्टर के टक्कर से दो बाइक सवार घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के फकरुद्दीनपुर एवं चाड़ी गांव के बीच धराजपुर-चौकी हसन गांव में रविवार की शाम करीब 7.45 बजे ट्रैक्टर के टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में सुरवाला निवासी मिथिलेश तिवारी (28) बताया जाता है जबकि दूसरे का बेहोशी हालत में होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि बाइक पर सवार युवक सिवान से लौट रहे थे तथा ट्रैक्टर चाड़ी की ओर से कहीं जा रही थी। इसी बीच ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक को धक्का मारने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा तभी ग्रामीणों ने पीछा किया। अपने को घिरता देख चालक बाबा मोड़ के पास ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा।