27.8 C
Siwān
Saturday, August 30, 2025
Home Blog Page 3311

जिस की मौत स़दक़ा देने की ह़ालत में आई वो भी दाखि़ले जन्नत होगा: मौलाना हामिद रज़ा शम्सी

0

परवेज़ अख़्तर/ सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना के तरवारा बाजार के पचरुखी थाना स्थित मदरसा बरकातिया अनवारुल उलूम के हेड मास्टर मौलाना हामिद रज़ा शम्सी ने रमज़ानुल मुबारक की फ़ज़ीलत बयान करते हुए बताया कि माहे रमज़ान में एक दिन का रोज़ा रखना एक हज़ार दिन के रोज़ों से अफ़्ज़ल है और माहे रमज़ान में एक मरतबा तस्बीह़ करना (यानी कहना) इस माह के इ़लावा एक हज़ार मरतबा तस्बीह़ करने (यानी ) कहने से अफ़्ज़ल है और माहे रमज़ान में एक रक्अ़त पढ़ना गै़रे रमज़ान की एक हज़ार रक्अ़तों से अफ़्ज़ल है। अमीरुल मुअ्मिनीन ह़ज़रते सय्यिदुना उ़मर फ़ारूक़े आज़म रजि से रिवायत है कि हुज़ूरे अकरमﷺ फरमाते हैं: (तर्जमा) “रमज़ान में जि़क्रुल्लाह करने वाले को बख़्श दिया जाता है और इस महीने में अल्लाह तआला से मांगने वाला मह़रूम नहीं रहता।” जो खु़श नस़ीब मुसल्मान माहे रमज़ान में इन्तिक़ाल करता है उस को सुवालाते क़ब्र से अमान मिल जाती, अ़ज़ाबे क़ब्र से बच जाता और जन्नत का ह़क़दार क़रार पाता है। चुनान्चे ह़ज़राते मुह़द्दिस़ीने किराम का क़ौल है, “जो मो’मिन इस महीने में मरता है वो सीधा जन्नत में जाता है, गोया उस के लिये दोज़ख़ का दरवाज़ा बन्द है। ”तीन3 अफ़राद के लिये जन्नत की बशारत : ह़ज़रते सय्यिदुना अ़ब्दुल्लाह इब्ने मस्ऊ़द रजि से रिवायत है, हुज़ूरे अकरमﷺ फरमाते हैं: “जिस को रमज़ान के इखि़्तताम के वक़्त मौत आई वो जन्नत में दाखि़ल होगा और जिस की मौत अ़रफ़ा के दिन (यानी 9 ज़ुल हि़ज्जतुल ह़राम) के ख़त्म होते वक़्त आई वो भी जन्नत में दाखि़ल होगा और जिस की मौत स़दक़ा देने की ह़ालत में आई वो भी दाखि़ले जन्नत होगा।” रोज़ादार किस क़दर नस़ीबदार है कि अगर रोज़़े की ह़ालत में मौत से हम-कनार हुआ तो कि़यामत तक के रोज़़ों के स़वाब का ह़क़दार क़रार पाएगा। जन्नत के दरवाजे़ खुल जाते हैं : ह़ज़रते सय्यिदुना अनस बिन मालिक फ़रमाते हैं कि हुज़ूरे अकरमﷺ फरमाते हैं, “यह रमज़ान तुम्हारे पास आ गया है, इस में जन्नत के दरवाज़े खोल दिये जाते हैं और जहन्नम के दरवाजे़ बन्द कर दिये जाते हैं और शयात़ीन को कै़द कर दिया जाता है, मह़रूम है वो शख़्स़ जिस ने रमज़ान को पाया और उस की मगि़्फ़रत न हुई कि जब इस की रमज़ान में मगि़्फ़रत न हुई तो फिर कब होगी ?

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नाबालिग लड़की व दो युवकों को पकड़ पुलिस को सौंपा

0
police ne ki pitai

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लौवान के युवकों ने सोमवार की दोपहर एक नाबालिक लड़की और दो लड़कों को एक साथ देख पकड़ लिया और इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां युवकों ने लड़की व दोनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस तीनों को थाना लाई और उनके अभिभावकों को बुलाकर पूछताछ करने के बाद बच्चों को छोड़ दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के परिजनों और लड़कों के परिजनों ने बांड बनाया तब पुलिस तीनों को उनके परिजनों के साथ छोड़ दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

टायर फटने से पलटी यात्रियों से भरी बस, छह की मौत, 15 घायल

0

घटना : गोपालगंज- सीवान मुख्य मार्ग पर अमलोरी के पास की

अचानक टायर फटने से घबरा गए बस में बैठे यात्री

डीएम एसपी ने ली घटना की जानकारी पहुँचे अस्पताल

परवेज़ अख्तर/सीवान :- सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे गोपालगंज से सीवान आ रही यात्रियों से भरी आर्यन बस का चक्का फटने से बस पलट गई। इसमें 6 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है।जबकि बस में सवार 15 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए।  accident in siwanआनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।रेफर यात्रियों की भी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना की सुचना के बाद अस्पताल में डीएम रंजीता,एसपी नवीन चंद्र झा, एएसपी कांतेश मिश्र समेत कई पदाधिकारी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

डीएम ने बताया कि उक्त घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 लोग घायल हैं।घायलों में अभी तक आधा दर्जन मरीजों को इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।घटना के बाद घटनास्थल पर एवं सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई है। ऐसे में सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में उमड़ी भीड़ को देखते हुए वार्ड का दरवाजा बंद करना पड़ा.

अस्पताल के बाहर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स तैनात किया गया इसके बाद भीड़ कम हुई और धीरे-धीरे गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पीएमसीएच रेफर किया गया डीएम ने बताया कि यात्री बस दुर्घटना में घायल है गोपालगंज जिले के हैं।पुलिस नाम व पते का सत्यापन कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया में 55 प्रतिशत हुआ मतदान

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड में रविवार को लोकसभा चुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम की महिला पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि प्रखंड के 30 पंचायतों के 140 गांव में स्थित 157 मतदान केंद्रों पर 6 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ।voting वहीं फखरुद्दीनपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्य 133 एवं बूथ संख्या 3 और नासिर छपरा बूथ संख्या 11 समेत अन्य जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी को लेकरमतदाताओं में आक्रोश देखा गया। यहां मतदान एक घंटा विलंब से शुरू हुआ।बीडीओ अशोक कुमार ने शिक्षयत मिलते ही ईवीएम ठीक करा कर मतदान शुरू कराया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पहली बार मतदान को ले नए वोटर रहे उत्साहित

0

परवेज अख्तर/सिवान : लोक सभा चुनाव में इस बार पहली बार वोट देने का अवसर मिलने क्षेत्र के नए मतदाताओं में मतदान के लिए काफी उत्साह दिखा। मतदान केंद्र संख्या 307 पंचायत भवन सारीपट्टी में नए मतदाता तुलिका कुमारी, सोनू कुमार, स्नेहा रानी, प्रयांजली कुमारी आदि में काफी उत्साह देखा गया। उक्त सभी वोटरों मी उत्साह इस बात की थी कि देश की सबसे बड़ी चुनाव लोकसभा के लिए सांसद चुनने के लिए पहली बार मतदान करने का अवसरमिला है। वहीं बूथ संख्या 236 मध्य विद्यालय हुलेसरा पर लक्ष्मी कुमारी, सपना कुमारी, निशा कुमारी, आशा कुमारी, विट्टू कुमारी एवं पुनीता कुमारी में तो पहली बार मतदान करने को मिला अधिकार मिलने से उत्साह का ठिकाना नहीं था। सपना कुमारी ने तो कह दिया मेरा सपना पूरा हो गया। राष्ट्र के काम आएगा मेरा वोट।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बूथ संख्या 170 एवं 183 पर सेक्टर पदाधिकारी ने खराब वीवीपैट को बदला

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बड़कागांव स्थित बुनियादी विद्यालय में अवस्थित बूथ संख्या 183 पर चुनाव लगाए गए वीवीपैट दोहर बाद अचानक खराब हो जाने के कारण वोटरों के शिकायत पर सेक्टर पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अवनीश कुमार ने बदल दूसरा वीवी पैट लगाया। यह जानकारी बीडीओ डॉ. अभय कुमार एवं सेक्टर पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कुमार ने दी। बीडीओ ने बताया कि तापमान काफी अधिक होने के कारण वीवीपैट काम करना बंद कर दिया होगा। उन्होंने कहा इससे चुनाव कहीं से भी प्रभावित नहीं हुआ है। बूथ संख्या 304 पर बिना पुलिस का शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घूंघट की ओट से वोट की चोट

0

परवेज अख्तर/सिवान:- लोकसभा चुनाव के दिन वोटरों मी वोट करने करने का गजब का उत्साह दिखा। आधी आबादी की भागीदारी कहीं से भी कम नहीं दिखी। पुरुष मतदाताओं से लंबी कतार महिला मतदाताओं की रही। वे कतार में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करती देखी गई। कहीं-कहीं तो भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा। इसमें नई नवेली दूल्हन, युवतियां सुबह ही पहचान पत्र के साथ बूथों पर अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।महाराजगंज लोकसभा चुनाव में रविवार को भगवानपुर हाट, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी तथा महाराजगंज प्रखंड में महिलावोटरों की जमकर भागीदारी रही। शायद ही कोई ऐसा बूथ नहीं दिखा जहां महिला वोटरों कीकतार पुरुष वोटरों से लंबी नहीं हो। एसएस हाई स्कूल भगवानपुर, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बूथ, राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर दीघरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरौली, मध्य विद्यालय बसंतपुर आदि केंद्रों पर सुबह से ही महिला वोटरों की लंबी कतार देखी गई। मतदान को ले मुस्लिम महिला वोटरों में काफी उत्साह देखा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूरे दिन प्रशासन की दौड़ती रही गाड़ियां

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : चुनाव कराने में प्रशासन की हनक देखी गई। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरे दिन प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती रही। चुनाव से पूर्व जिलाधिकरी रंजिता एवं पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए रोज- रोज प्रशासनिक तैयारी की घोषणा करते रहे। अभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्वक चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की बातें कही थी। लोगों में इस बात की आस लगी थी कि एक बार फिर से पंजाब पुलिस, असम पुलिस, सीआरपीएफ द्वारा चुनाव कराया जाएगा, लेकिन जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान ने होम गार्ड, चौकीदार, जिला पुलिस बल एवं दारोगा के सहारे पूरे क्षेत्र में चुनाव शत-प्रतिशत शांति पूर्वक सम्पन्न करा ली है। क्षेत्र के मवालियों पर प्रशासन के सख्त कार्रवाई का भय चढ़ा हुआ था। कही भी किसी भी तरह का बवाल अथवा उपद्रव नहीं दिखा। हां इतना जरूर दिखा कि स्थानीय प्रशासन, सेक्टर पदाधिकारियों ने लगातार भाग दौड़ करते रहे।

प्रशासन के कड़े तेवर से दुबके रहे शरारती तत्व

भगवानपुर में प्रशासन के कड़े तेवर देख शरारती तत्व दुबके रहे। प्रशासनिक पदाधिकारी विभिन्न बूथों का दौड़ा करते रहे। महाराजगंज में एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, भगवानपुर के बीडीओ डॉ. अभय कुमार, सीओ युगेश दास, थानाध्यक्ष विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारियों का हनक क्षेत्र में दिखा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मंत्री व विधायक ने परिजनों साथ किया मतदान

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं स्थानीय विधायक हेमनारायण साह ने अलग-अलग बूथों पर अपने परिजनों के साथ पहुंचकर मतदान किया। स्वास्थ्यमंत्री ने बलिया कर्णपुरा के राहुल हाई स्कूल में बने बूथ संख्या 34 पर साढ़े नौ बजे मतदान किया, जबकि विधायक ने कसदेवरा बंगरा के राजकीय मध्य विद्यालय में बने बूथ संख्या 64 मतदान किया। मंत्री अपने चाचा रामेश्वर पांडेय, बड़ी मां शैल देवी, चाची कांति देवी एवं बड़े भाई मनोज पांडेय के साथ वोट देने पहुंचे हुए थे। वहीं स्थानीय विधायक ने अपनी पत्नी वेदांती देवी, पिता शिवजी साह, पुत्र डॉ. गौरव एवं सुमित कुमार के साथ मतदान किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के महमदपुर पट्टी गांव में रविवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विवाहिता ने अपने घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका अरुण सिंह की पत्नी रानी देवी (31) है। इसकी सूचना देने के लिए पट्टीदार अनुज सिंह मृतका के बड़े जीजा कांता प्रसाद सिंह उर्फ भुटूर सिंह के यहां देने पहुंच तो भुटूर सिंह एवं उसके परिजन उग्र हो गए और उसे बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाना लाई तथा बंधक बने अनुज सिंह को छुड़ा कर थाना लाई। समाचार प्रेषण तक मृतका रानी देवी की फांसी लगाकर आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!