परवेज अख्तर/सिवान : चैनपुर ओपी क्षेत्र के मधवापुर छितौली चंवर से एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही चैनपुर ओपी की पुलिस ने चंवर में पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। इधर शव को देखने के लिए आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने शव की पहचान मधवापुर गांव निवासी उदय प्रकाश भगत (40) के रूप में की है। इधर कयास लगाया जा रहा है कि उदय प्रकाश की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है। चैनपुर ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पचरुखी के पांच बूथों पर ईवीएम खराब होने से एक घंटा मतदान रहा बाधित
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ईवीएम खराब होने से देर विलंब से मतदान शुरू हुआ। बताया जाता है कि मध्य विद्यालय बड़कागांव बूथ संख्या 211, मध्य विद्यालय नथनपुरा बूथ संख्या 230,पचरुखी सामुदायिक भवन बूथ संख्या 288, जसौली मध्य विद्यालय बूथ संख्या 265 तथा प्रेमहाता मध्य विद्यालय बूथ संख्या 191 पर ईवीएम खराब होने से मतदान विलंब से शुरू हुआ। इससे करीब एक घंटा मतदान कार्य प्रभावित रहा। वहीं थमिक विद्यालय निजामपुर में एक भी सैनिक की व्यवस्था नहीं हुई थी। यहां बिना सैनिक से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया।
मुन्ना हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाने के डीबी निवास संजय सिंह का पुत्र रोहित सिंह को पटना के एसटीएफ के टीम ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर एमएच नगर थाना को शनिवार को सौंप दिया। वहीं मुन्ना हत्या कांड 6 सितंबर 18 में फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उस पर पचरुखी, दारौंदा थाना में कई रंगदारी की मामला दर्ज है।
चुनाव के बाद मतदाताओं में चर्चा जोरों पर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस तरह 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। मतदाताओं ने अपने मत का महत्व समझते हुएपूरे जोश के साथ मतदान किया। चुनाव संपन्न कराने मेंप्रशासन ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। पर्यवेक्षक एवं एसडीओ, संजीव कुमार भी क्षेत्र का दौरा करते रहे। इसके बाद समर्थकों में हार-जीत की चर्चा होने लगी।
ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में दिखा आक्रोश
परवेज अख्तर/सिवान : गोरेयाकोठी विधानसभा के गोरेयाकोठी बसंतपुर, लकड़ी नबीगंजमें सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं डीसीएलआर प्रवीण कुमार के देखरेख मेंशांतिपूर्वक मतदान हुआ। यहां 55 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बूथ सं. 303 उज्जैनाउत्क्रमित मध्य विद्यालय का ईवीएम खराब होने से करीब एक घंटे मतदान कार्यक्रम बाधित रहा, जबकि बसंतपुर और गोरेयाकोठी में भी 12 बूथों पर ईवीएम खराबी से एक घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा। इससे मतदाताओं में आक्रोश देखा गया।लकड़ी नबीगंज बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी, सीओ मिथिलेश कुमार सिंह, गोरेयाकोठी सीओ विकास कुमार सिंह, बीडीओ मुकेश कुमार के प्रयास से ईवीएम को ठीक कराया गया।
मॉडल मतदान केंद्र पर थी हर चीज की व्यवस्था
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के मजहरुलहक राजकीय बुनियादी विद्यालय आंदर मतदान केंद्र 276 व 277 को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया था। इस मतदान केंद्र पर चिकित्सा, पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध थीं। इसे बैलून एवं रोलेक्स से सजाया गया था। आंदर गांव निवासी दिव्यांग मंटू कुमार चौधरी को उनके छोटे भाई गोद में अपने विकलांग भाई को मतदान केंद्र पर 276 पर वोट डाला। आंदर में कुल मतदान 53 प्रतिशत हुआ है। पुरुष 51 प्रतिशत एवं महिला 54 प्रतिशत मतदान की है। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी सुलेखा कुमारी,विधि व्यवस्था सीओ रामेश्वर राम, असांव थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम, आंदर थानाध्यक्षकैप्टन शहनवाज, सेक्टर मजिस्ट्रेट गणेश राम, विजय सिंह, मंटू भगत,राकेश बैठा, राममनोहर पाठक, शैलेंद्र साह, कन्हैया तिवारी आदि उपस्थित थे।
युवकों ने जताया विरोध
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सराय थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बूथ संख्या 62 व 63 एक पार्टी की प्रत्याशी जब बूथ की जानकारी लेने पहुंची तो वहां आधा दर्जन लोगों ने उन्हें वहां शीघ्र जाने को कहा। यह बात जैसे क्षेत्रों में लोगों को मिली उस पार्टी के समर्थकों में रोष देखा गया। वहीं कई बूथों पर पोलिंग एजेंट तक का कोई अता-पता नहीं रहा।
पक्षपात के आरोप में बदले गए पी थ्री पदाधिकारी
परवेज अख्तर/सिवान : बर्तवलिया 252 बूथ संख्या पर वीपीटी मशीन खराब होने से एक घंटे बंद मतदान शुरू हुआ। वहीं पपौर बूथ 201पर एक महिला ने वहां के पी 3 मनोज कुमार प्रसाद पर मशीन के बटन गलत तरीके से दबाने का आरोप लगाया। उसे तत्काल पी थ्री के प्रभाव से हटाया गया और नया पी थ्री अवध कुमार यादव को तैनात किया गया। बताया जाता है कि रविवार की दोपहर एक वृद्ध मतदाता ने अपने मतदान के विषय में पूछताछ की तो पी थ्री के रूप में तैनात मनोज कुमार प्रसाद ने तीन नंबर बंटन को दबा दिया। इस बात की जानकारी होने के बाद आरओ संजीव कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से पी 3 को बदल दिया। वहीं मनोज प्रसाद ने उक्त महिला के आरोपों को निराधार बताया।
माता जानकी की मूर्ति लकड़ी दरगाह गांव के बाहर खेत से पुलिस ने किया बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलखुर्द ज्ञानी मोड़ स्थित मंदिर से 25 फरवरी को मंदिर से चोरी गई राम जानकी लक्ष्मण मूर्ति शनिवर को लकड़ी दरगाह टोले गुलाम गौस मुहल्ला से बरामद होने की खबर मिलते ही सन सनी फैल गई। मूर्ति बरामद करने में पुलिस प्रशासन को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी। मूर्ति के संबंध में एक महिला ने इस मामले का खुलासा किया। जानकारी के अनुसार लकड़ी दरगाह गुलाम गौस टोला के निवासी बनारसी तुरहा की 55 वर्षिय विधवा पत्नी लखिया देवी उर्फ लक्ष्मीना देवी गांव में घूमकर तरबूज बेचने का काम करती है । शनिवर को भी लालमी तरबूज बेंचने के क्रम में वह लकड़ी दरगाह गांव में हजाम टोली में पहुंच गई ।जहां एक प्लास्टिक के पॉलीथिन के बैग में कुछ बच्चों को मूर्ति के साथ खेलते हुए देखा कि बच्चा मिया और दिन नाथ हजम के घर के बच्चों के साथ अन्य बच्चे खेल रहे हैं । महिला ने बच्चों से मूर्ति को देने का आग्रह किया और मूर्ति की पूजा पाठ करने का आरजू बिनती कर के लालमी खरबूजे से मूर्ति को बदल कर अपने घर ले आई। दो दिन पूजा करने के बाद जब मूर्ति के बारे में एक व्यक्ति ने आकर उससे कहा की मूर्तियां उसके दोस्त की हैं उसे वापस कर दो तो महिला सकते में आ गई । लखिया देवी उर्फ लक्ष्मीना देवी ने बताया कि उसने सोचा कि जब दूसरे समुदाय के लोगों को मूर्ति की पूजा पसंद ही नहीं है तो वे मूर्ति लेकर क्या करेंगे। गरीब महिला कुछ देर तक मूर्ति देने का विरोध किया लेकिन उक्त युवक मूर्ति लेने पर अड़ा रहा । महिला ने उक्त युवक को मूर्ति पुनः वापस कर दिया । लेकिन महिला ने इस बात की चर्चा अपने आस-पड़ोस के लोगों से की तो पता चला कि यह वही मूर्ति है जो करीब ढाई महीना पहले ज्ञानी मोड़ स्थित मंदिर से चोरी हुई थी । बनारसी तुरहा की पत्नी लखिया देवी उर्फ लक्ष्मीना देवी ने बताया कि वह खरबूज से बदलकर मूर्ति को लेकर आई थी लेकिन रिंकू मिया नाम का युवक जो लकड़ी दरगाह के ही निवासी हैं आकर लखिया देवी से झंझट करके उस मूर्ति को वापस ले गया। लाखिया देवी ने जो मूर्ति का हुलिया बताया उससे लोगों को यह मालूम होने लगा कि यह वही मूर्ति है जो ज्ञानी मोड़ से चोरी हुई थी। सनद रहे कि ज्ञानी मोड़ से 25 फरवरी की रात चोरों ने करीब दो सौ पहले की अष्टधातु की है जिसका दाम बाजारों में 30 लाख रुपये से भी अधिक की बताई जाती है । राम जानकी लक्ष्मण की मूर्ति चोरी में पुलिस ने उस समय पुजारी शरद नन्द तीसरी सहित चार-पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ किया था। मंदिर के पुजारी शरद नन्द तिवारी के बयान पर उस समय अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी बड़हरिया थाना में पुलिस ने दर्ज किया था। मूर्ति आस्था से जुड़ी हुई थी लोगों तक पहुंचे और लोगों ने धीरे-धीरे मुंह में कथा होना शुरू कर दिया और मूर्ति ले गए युवक से पुनः मूर्तियों की मांग शुरू कर दे झगड़े तक आ पहुंची तब तक पुलिस प्रशासन वहां पहुंच गई पुलिस को देखते ही रिंकू मिया भाग निकला । रिंकू मिया के भागने से पुलिस का शक और गहरा हो गया रिंकू की खोज के लिए कई घरों में तलाशी ली गई। रिंकू नाम का युवक भागेलु मिया का छोटा भाई है जो वहां के सरपंच मोख्तार मिया का खास आदमी बताया जाता है । कई घरों में तलाशी लेने के बाद पुलिस ने जो दबाव बनाया तो गांव के बगल के खेत से माता जानकी की मूर्ति पुलिस ने स्थीनिय चौकीदार के माध्यम से मूर्ति को बरामद कर लिया है। दो मूर्ति राम और लक्ष्म की मूर्ति की बरामदगी के लिए पुलिस छापामारी अभी कर रही है।
अपहृता दरभंगा से बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से अपहरण की गई अपहृता को जीबी नगर थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर शुक्रवार की रात दरभंगा जिले से बरामद कर लिया। बता दें कि अपहृता के परिजन ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।