परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाने के रजनपुरा में शनिवार को बकरी को ले हुई। मारपीट में झगरु गोड़ का पुत्र सुरेंद्र गोड़ घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मदन यादव के खेत में सुरेंद्र गोड़ का बकरी चली गई। तभी मदन यादव ने लाठी डंडे से मारकर सुरेंद्र गोड़ को घायल कर दिया। घायल का इलाज प्राइवेट क्लीनिक में कराया गया। सुरेंद्र गोड़ ने थाने में आवेदन देकर मदन यादव को आरोपित किया है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।
छेड़खानी को ले प्राथमिकी, तीन नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने विशुनपुर निवासी अतिश कुमार, अर्जुन कुमार एवं निर्मला देवी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी कांड सं. 149/19 दर्ज कराई है जिसमें पुत्री के साथ मारपीट एवं छेड़खानी करने तथा पत्नी के गले से सोने का चेन छीन लेने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि बीच बचाव करने पर आरोपितों ने उसके गले में फंदा लगा जान से मारने की कोशिश की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
तार काटे जाने के विवाद में मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा गांव में बिजली के तार काटे जाने को लेकर हुई मारपीट में बालबंगरा निवासी संजीत कुमार घायल हो गया। दारौंदा थाने में दिए आवेदन में गांव के ही राजू प्रसाद, संजय प्रसाद एवं जयराम प्रसाद को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संदिग्ध परिस्थिति में महिला गायब
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाने के रजनपुरा टोला निवासी खालिक खां ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरी पत्नी रजइशा खातून पिछले 9 मई से घर से लापता है। खाफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। 9 मई को घर गई और वापस लौटकर नहीं आई। काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
सीवान में हेना आगे तो महाराजगंज में रणधीर व सिग्रीवाल से सीधी टक्कर!
सीवान व महाराजगंज में थम गया प्रचार
प्रत्यासियों की बढ़ी बेचैनी
परवेज़ अख्तर(पत्रकार)सीवान :- लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सीवान में चुनाव होना है।12 मई को होने वाले इस चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।प्रशासनिक तैयारी ऐसी है की सम्पूर्ण जिले में एक परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।सीवान लोक सभा व महाराजगंज लोक सभा में चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कई अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती मजिस्ट्रेट के साथ सभी बूथों पर की गई है। प्रशासन की गाड़ियाँ एक टोली बनाकर सड़कों पर सरपट दौड़ रही है।यहाँ बताते चले की सीवान में महागठबंधन के प्रत्यासी सह पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब व दरौंदा के जदयू विधायक सह एनडीए प्रत्यासी कविता सिंह से सीधी टक्कर मानी जा रही है। अब तक के निचोड़ में जो बातें सामने आ रही है। उसमे महागठबंधन के प्रत्यासी हेना शहाब सबसे आगे चल रही है।कारण यह है की उन्हें सभी वर्गों का जोरदार समर्थन मिल रहा है।वहीं लड़ाई को मात देने के लिये एनडीए के प्रत्यासी कविता सिंह के पति अजय सिंह के द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे है। हेना को पछाड़ने के लिये अपनी ओछ मानसिकता का परिचय देते हुए कहीं भारत तो कहीं पकिस्तान का हवाला दे रहे है। जिस का ऑडियो व विडिओ आज एक पखवारा से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उधर सोशल मिडिया पर खूब हो रहे वायरल विडिओ व अजय सिंह के ओछ मानसिकता को देख महागठबंधन के प्रत्यासी हेना शहाब ने अपने कई जगह के चुनावी कार्यक्रम में उन्हें पागल घोषित अपने दबी जुबान से भी कर चुकी है और यहाँ तक के लोगों ने भी हेना शहाब के बातों का समर्थन कर खूब तालियां बजाते हुए देखे गये है। हेना का भी विडिओ क्लिप भी सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह भी एक ऑडियो क्लिप सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है की जिसमे अजय सिंह के समर्थक फोन पर एक व्यक्ति से बात कर बोल रहे है की अगर भाजपा नेता की बेटी सीवान के जेपी चौक पर लज्जा भंग कर खड़ी हो जाये फिर भी कविता को कोई हरा नही सकता। बतादें की सबसे ज्यादा इस ऑडियो क्लिप से आम-जन मानस शर्मसार है।कारण यह है की घर में रहने वाली पर्दानसीं मां-बहन के बारे में बोलना मानवता को शर्मसार कर रहा है। जिससे सभी वर्गों के लोग काफी खफा है। बतादें की जिस नेता के बारे में ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है वे कोई साधारण व्यक्ति नही है बल्कि अजय सिंह व कविता सिंह को वे उनके ही विधान सभा इलाके में पूर्व में भी पटखनी दे चुके है और आज भी पटखनी की हैसियत आम-जनमानस के बल पर रखते है!बहरहाल चाहे जो हो आज एक सप्ताह से सोशल मिडिया पर खूब हो रहे ऑडियो क्लिप व वीडियो क्लिप के वायरल आमजनमानस के नाकों दम कर दिया है। या इसे यूँ कहा जा सकता है की लड़ाई का रास्ता और साफ कर दिया है। यहाँ गौर करने की बात यह है की मतदाता भी काफी सजग दिख रहे है। यहाँ के लोग गंगा जमुनी तहजीब को बिखरने नहीं देने के लिए काफी मुस्तैद है। वहीं महाराजगंज लोक सभा में भी महागठबंधन के रणधीर सिंह व एनडीए के प्रत्यासी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल में सीधी टक्कर की बात सामने आ रही है।यहाँ लड़ाई को रोचक बनाने के लिये कई तरह के गणित इस्तेमाल हो रहे है।लेकिन अब तक के रुझान में एनडीए के प्रत्यासी आगे है। लेकिन बसपा से पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद के साला श्री साधू यादव के चुनावी दंगल में कूद जाने से यहाँ लड़ाई और रोचक दिख रही है।बसपा प्रत्यासी से महागठबंधन के प्रत्यासी को नुकसान होने का सम्भावना दिख रहा है।बतादें की साधू यादव भी राजनीत के मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते है।जातीय आधार पर महाराजगंज लोक सभा में बात करें तो बसपा के अच्छी-खासी कैडर वोट भी है।लेकिन यह कैडर वोट अबकी बार महागठबंधन को मिलने के आसार थे लेकिन साधू के सेंधमारी ने महागठबंधन के प्रत्यासी के नाकों दम कर दिया है।अब देखना है की वोट के सेंधमारी में साधू कहाँ तक कामयाब हो पाते है या नही यह तो गर्भ की बात है।अगर महागठबंधन के प्रत्यासी रणधीर सिंह की बात करें तो उनको राजनीत बिरासत में मिली हुई नेमत है।इनकी भी पूरे सारण प्रमंडल में राजनीत के खलनायक के रूप में इनकी एक अलग पहचान है।बहरहाल चाहे जो हो अब तक के चुनावी आकलन आमजनमानस के मुताबिक सीवान में महागठबंधन आगे और महाराजगंज में सीधी टक्कर की बात सामने आ रही है। उधर मतदाता की चुप्पी ने प्रत्यासियों की बेचैनी भी बढ़ा दी है। लेकिन अगर मतदाता के भीतरघात से प्रत्यासी उबर गए तो दोनों जगहों पर अंत-अंत तक लड़ाई रोचक होगी।
व्यवसायी से नकद समेत मोबाइल व लैपटॉप छीनी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में गुुरुवार की देर रात एक व्यवसायी से उच्चकों ने लैपटॉप, मोबाइल एवं 47 सौ रुपए छीनकर फरार हो गए। दुकान मालिक दारौंदा थाना क्षेत्र के पिनर्थु खुर्द निवासी आकाश कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।आकाश कुमार ने बताया कि वह पचरुखी में दुकान चलाता है। गुरुवार की देर रात दुकान बंद घर लौट रहा था तभी लाल रंग की बाइक पर दो युवक आए उनका सारा सामान छीन फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अगलगी में आधा दर्जन घर जले, दो लाख से अधिक की संपत्ति की जली
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर में गुरुवार की देर शाम में अचानक लगी भीषण आग से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए। इस घटना में करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित परिवार दियारा क्षेत्र में सब्जी की खेती करने के लिए गए हुए थे, इसी बीच अचानक आग लग गई। आग ने करीब आधा दर्जन फूस की झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपट देख काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिसवन थाने को दी। थाने से पुलिस ने अविलंब फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा। फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। इधर साधु यादव के करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित ने बताया कि 10 क्विंटल गेहूं, 3 क्विंटल चावल, एक बोरा अरहर, 4 बोरा सरसों, बर्तन, साइकिल, कपड़ा, चारपाई जलकर राख हो गई। इसी तरह सभी के घरों का नुकसान हुआ है। पीड़ितों में बलिराम यादव, श्रीराम यादव, राजीव यादव, योगेंद्र यादव, मुन्नी देवी, भरत यादव, लालबिहारी यादव, सुदामा यादव, भरत यादव, कैलाश यादव, बबीता देवी, सुशीला देवी, मराछो देवी, सुरेश साह, रामनाथ यादव आदि का घर शामिल है।
वीडियो वायरल को ले हुई मारपीट में सात पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव में वीडियो वायरल के मामले में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि घायल खड़सरा गांव निवासी सोनू सिंह के बयान पर प्राथमिकी कांड संख्या 82/19 के तहत पांडेयपुर निवासी कमलेश पटेल तथा एक अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, वहीं दूसरे पक्ष के पांडेयपुर गांव निवासी सरपंच संघ के अध्यक्ष कमलेश पटेल के आवेदन पर कांड संख्या 83/19 के तहत खड़सरा गांव निवासी सोनू सिंह समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी की गई है।
मतदान कर्मियों के बीच राशि का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड स्थित एमएस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में बने नियंत्रण क्षेत्र से करीब 1500 मतदानकर्मियों के बीच मतदान राशि की वितरित की गई। पीओ 3200, पी1, पी 2 को 2500 और पी 3 को 1750 रुपये दिए गए तथा आवश्य दिशानिर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि रविवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान होना है, इसकी सारी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु पर्याप्त संख्या में प्रशासन द्वारा गाड़ियों का भी इंतजाम किया गया है, जिसमें बोलेरो, स्कॉर्पियो, पिकअप, मैजिक सहित अन्य गाड़ियां शामिल है।
95 बूथों पर 90 हजार 753 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
लखनौरा मध्य विद्यालय बना बना मॉडल बूथ
परवेज अख्तर/सिवान : लाकसभा चुनाव को ले प्रखंड में 12 मई को होने मतदान को प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड के 95 बूथों पर 90 हजार 753 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें दो मतदान केंद्र मध्य विद्यालय लखनौरा बूथ संख्या 273, 274, 275 को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की जाएगी। सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में कुल 410 मतदान कर्मियों को चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाया गया है। साथ ही 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि लकड़ी नबीगंज के 30 मतदान केंद्र को संवेदनशील और 16 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, यहां पर शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को ले कड़ा पहरा रहेगा। बीडीओ व ओपी प्रभारी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासन अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों को प्रशाासन नहीं बख्शेगी। मौके पर सीओ मिथिलेश कुमार सिंह, मनरेगा पीओ विजय सिंह परमार, बीएओ केदार राय और सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।