परवेज अख्तर/सिवान : 12 मई को होने वाले छठे चरण के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को ले तथा मतदाताओं के अंदर से भय दूर करने को ले जवानों ने दरौली, नौतन समेत अन्य जगहों पर शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया तथा लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने की अपील की। जवानों के फ्लैग मार्च से शरारती तत्वों में हड़कंप देखा गया। दरौली में थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च मुख्य बाजार, बस स्टैंड, थाना मोड़, चौराहा, छावनी होते हुए विभिन्न जगहों का भ्रमण किया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस बल द्वारा पैदल फ्लैग मार्च मुख्यालय के विभिन्न मार्गों पर निकाली गई। इसके अलावा गाड़ियों द्वारा अगसड़ा, टड़वा आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया जाएगा। फ्लैग मार्च में एसआइ उमाशंकर सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। वहीं नौतन में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल के नेतृत्व में जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जगदीशपुर कोठी, सिसवा, मुरारपट्टी, खलवा, मठिया मोड़, बंका मोड़, नारायणपुर गंभीरपुर, बलवा, रामगढ़ भुलवनी आदि गांवों किया गया।
शराब मामले में फरार पूर्व मुखिया गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव निवासी सतवार पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद को शुक्रवार को थानाध्यक्ष अकील अहमद के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने नाटकीय ढंग से छापेमारी कर उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।बताते चले कि पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद के विरुद्ध स्थानीय थाना में बरामद शराब के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसमें सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था।
लोस चुनाव को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव 2019 में अब मात्र 24 घंटा का समय रह गया है। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए अनुमण्डल प्रशासन ने कमर कस चुकी है। शुक्रवार को एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, बीडीओ नंद किशोर साह, थानाध्यक्ष अनील कुमार मिश्रा, डीसीएलआर प्रवीण कुमार सहित अनेक पदाधिकारी ने पुलिस बल के जवान के साथ फ्लैग मार्च किया। एसडीओ ने कहा कि हर हाल में चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर यदि किसी व्यक्ति द्बारा कोई बाधा पहुंचाया जाता है तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारीयों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने मतदान केंद्र पर चुनाव समय तक मुस्तैद रहें। दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। मतदान केंद्र पर ट्राई साइकिल, व्हील चेयर की व्यवस्था रहनी चाहिए।
चार घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी सुलतान गांव में गुरुवार की रात करीब एक बजे चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों की संपत्ति की चेारी कर ली। घर वाले सुबह तक इस घटना से बेखबर रहे। जब महिलाएं शुक्रवार की सुबह शौच के लिए खेत मे गई तो देखा कि कुछ बक्सा, पेटी और सूट केश खेत में पड़ा है। थोड़ी ही देर में यह घटना जंगल में आग की तरह पूरे गांव फैल गई। सुबह होते साफ हा गया है कि ये सभी सामान पकड़ी सुल्तान गांव निवासी केवल शर्मा, मधु शर्मा, लाल मोहम्मद अंसारी और संदीप सोनी के घर का है। ग्रामीणों के अनुसार केवल शर्मा के पड़ोसी भगरासन महतो के दीवाल के सहारे चोर उनके घर में उतर कर चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा सोने चांदी के गहने और 20 हजार तक नकद चोरी कर ली। सुबह जब चोरों के घर में घुसने का रास्ता परिजनों ने ढूंढ रहे थे तो पता चला कि भगरासन महतो के चारदीवारी पर कुछ पैर का निशान दिखाई दिया, जिससे अनुमान लगाया गया कि चोर उनके के कर्कटनुमा छत पर चढ़कर संदीप सोनी के घर मे उतरे जहां से दो सूटकेश और पांच बक्सा लुटे जिसमें पंद्रह नई साड़ी, एक जोड़ा पायल, एक जोड़ा झुमका, एक चैन, एक मंगलसूत्र, 5 हजार कैश सहित 70 हजार रुपये के सामान चोरी कर लिए। वहीं चोर लाल महम्मद अंसारी के घर से भी एक अटैची और एक पेटी ले गए, जिसमें बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए ईद का कपड़ा रखा था। इस तरह से 12 हजार का नुकसान हुआ। इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नबीगंज के तीन, गोरेयाकोठी के पांच व जामो थाना क्षेत्र के नौ लोगों को जिला बदर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के नंदपुर निवासी रमेश सिंह, खवासपुर गांव निवासी दिलीप चौधरी, गोपालपुर के डमछो निवासी शिवजी राय के विरुद्ध सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ओपी प्रभारी अरविंद कुमार पासवान ने चुनाव प्रचार थमते ही जिला बदर कर दिया। किसी भी प्रकार की इन लोगों से संबंधित शिकायत मिली तो इनके विरुद्ध होगी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार दुबे ने थाना क्षेत्र के भीखमपुर मुस्तफाबाद धूप साह, मुस्तफाबाद के सुधीर शर्मा, गोरेयाकोठी लाको टोला निवासी राजू पाठक समेत अन्य को सीसीए एक्ट के तहत जिला बदर कर दिया है। इसके अलावा जामो थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने सीसीए एक्ट के तहत 9 लोगों को जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला बदर किया है। इनमें बहादुरपुर गांव के मो. एजाज, सुल्तानपुर के संतोष नाथ, मुसेहरी गांव के अनिल सिंह, रामपुर के छोटे लाल साह, कपिल देव सिंह, डुमरा गांव के वीआईपी सिंह कई गांव के दिलीप प्रसाद, जामो मुखिया जगरनाथ राम और डुमरा के अरविंद सिंह को जिलाबदर कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के इन लोगों के रहने या राजनीतिक पहल करने का भनक जनता को मिले तो फौरन सूचना दें। इनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
नीतीश कुमार ने थामा भाजपा का दामन
परवेज़ अख्तर/सिवान : मोदी सरकार से संविधान और आरक्षण दोनों पर खतरा है। इन्होंने संवैधानिक संस्थाओं को अपने उद्देश्य को लेकर बौना बना रखा है। न्यायालयों में दलित, महादलित एवं पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की बजाए हकमारी की जा रही है। उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो को साजिश के तहत फंसाया गया है। बिहार में महागठबंधन की 35 से ज्यादा सीटों पर जीत होगी। महागठबंधन की सरकार बनी तो बेरोजगारों व किसानों के दिन बहुरेंगेेे। पीएम नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि सेना की आज तक कोई मार्केटिंग नहीं की गई है।
राजद प्रत्याशी हेना शहाब नें बुधवार को शहर के पटवा टोली में डोर-टू-डोर जनसंपर्क
परवेज़ अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को लेकर राजद प्रत्याशी हेना शहाब नें बुधवार को शहर के पटवा टोली में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान हेना ने लोगों से कहा कि मेरी जीत आपसबों की जीत है। विकास की जीत है तथा आपसी सद्भाव की जीत है। इस दौरान घर-घर जाकर प्रत्याशी और समर्थकों नेें लोगों से मुलाकात कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। हिना शहाब ने दबे, कुचले, गरीबों, पिछड़ों, दलितों आदि के उत्थान के लिए समर्थन मांगते हुए विजयी बनाने की अपील की। मौके पर एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्रमा पासवान, जिला महासचिव नंदजी राम, रामदेव राम, अजय चौहान, लीलावती गिरि, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, गुड्डू श्रीवास्तव, धर्मात्मा पांडेय समेत अन्य राजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शव नदी में फेंकने की धमकी दी
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के महुआ भूसा कोइरी टोला गांव के एक युवक का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत युवक के पिता रवींद्र सिंह ने मंगलवार की शाम थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की शाम पांच बजे उनका पुत्र चंदन कुमार बाजार करने के लिए गंभीरपुर गया था। जब देर रात लौटकर नहीं आया तो उसकी खोजबीन की जाने लगी। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तो थाने में आवेदन देकर गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि पांच महीने पूर्व में गांव के ही एक व्यक्ति ने उनके घर पर आकर उनके बेटे को जान से मारकर शव नदी में फेंकने की धमकी दी थी।
मैरवा में लाखों की संपत्ति की चोरी
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बड़गांव गोसाई टोला में मंगलवार की रात एक घर में घुसकर आभूषण समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली गई। इस संदर्भ में राजेंद्र यादव ने थाना को सूचित किया है। उनके मुताबिक करीब 12 बजे रात में घर के सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान घर के एक व्यक्ति की नींद खुली तो घर से कुछ लोगों को निकलते हुए देखा। वह शोर करने लगा। घर के सभी लोग जग गए। सामान बिखरा हुआ पड़ा था। सोने का पांच थान आभूषण और नकद 35 हजार रुपये और कपड़ा समेत कुछ अन्य सामान चोर ले गए। शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचते तब तक चोर भागने में सफल हो गए।
ससुराल वालों ने की मारपीट
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लेभरी गांव में दो भाइयों के बीच चल रहे आपसी झगड़े में एक पक्ष के ससुराल वालों ने बुधवार को आकर जमकर मारपीट की, जिसमें महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस संदर्भ में घायल पक्ष के तरफ से पवन कुमार गौड़ ने मैरवा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उनके और भाई के बीच पारिवारिक मामले को लेकर कुछ विवाद चल रहा था, इसको लेकर उनके भाई के ससुराल के लोग आ गए और पक्षकार बनकर उनके परिवार के साथ मारपीट की। इसमें हरेंद्र गोड़, सुनील गोड़, हरेराम गोड़ शामिल थे। मारपीट के दौरान पवन कुमार गोड़ के परिवार के विकास गोड़, सुमन गोड़, दीपक गोड़, गुड्डी देवी, अनीता देवी, मीनमती देवी घायल हो गए।