27.3 C
Siwān
Wednesday, September 10, 2025
Home Blog Page 3332

आंबेडकर की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के आंबेडकर नगर पकड़ी में गुरुवार को विचार मंच के तत्वावधान से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गई जो मंद्रापाली, शेखपुरा, डिबी, शेरही, उस्ती होते हुए विभिन्न गांवों में भ्रमण किया। इस मौके पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष विजय कुमार राम एवं संचालन शिक्षक अनिल राम ने किया। मौके पर जिला पार्षद चंद्रिका राम, गणेश राम, प्रभुनाथ यादव, महेश यादव, उमाशंकर राम, शिव चंद राम, नागेंद्र राम, धनंजय राम, सुनील राम, राजेश राम, किशनाथ राम, अखिलेश राम, चंदन राम, अमित राम आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार

0
aaspsi vivad me marpit

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौदा थाना कांड संख्या 8/19 के तहत मारपीट के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा निवासी मुन्ना कुमार है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हत्या का असफल प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
arrest

परवेज अख्तर/सिवान : जामो थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने एक व्यक्ति के हत्या करने के असफल प्रयास मामले में जामो थाना कांड संख्या 171/18 धारा 307 का फरार अभियुक्त मुन्ना श्रीवास्तव को बुधवार की रात्रि गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरयू के बाढ़ व कटान के बाद भी नहीं जगा प्रशासन

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड के दियारा क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक जलस्तर बढ़ने से खेती योग्य करीब 10 एकड़ से अधिक भूमि नदी में समा गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विगत 20 वर्षों में इस तरह का जलस्तर नहीं बढ़ा था। लगातार चौथे दिन भी जलस्तर बढ़ने से किसानों में काफी निराशा हो गई है। एक तरफ सब्जियों की फसल फल-फूल सहित नदी के कटाव में बह गई, वही लगातार पानी बढ़ने से दियारा में पके गेहूं की फसल की कटाई नहीं हो पाई है और न तो कोई कंपाइन ही दियारा क्षेत्र में पहुंच पा रहा है, न ही ट्रैक्क्टर या थ्रेशर ही दियारा क्षेत्र में पहुंच पाया है जिससे गेहूं की कटाई या दवनी हो सके। इस विपरीत परिस्थितियों में शासन प्रशासन के तरफ से किसी तरह की मदद किसानों को नहीं मिल रही है। बाढ़ विभाग के एसडीओ अतुलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है, जल्द ही जांच कर उचित सहयोग किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परशुराम जयंती की सफलता को ले ब्राह्मण समाज की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय में सात मई को आयोजित परशुराम जयंती की सफलता को ले गुरुवार को गांधी आश्रम परिसर में राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में ब्राह्मण समाज की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित किया गया कि 7 मई को बसंतपुर, गोरेयाकोठी, भगवानपुर तथा नबीगंज प्रखंडों से दर्जनों वाहनों से लोग मुख्यालय में जाकर जयंती में भाग लेंगे। इसकी तैयारी आज से ही प्रारंभ कर दी गई है। मौके पर रिंशु पांडेय, अनूप तिवारी, अवधेश पांडेय, प्रमोद तिवारी, संजय पांडेय, अजय कुमार ओझा, अजय कुमार मिश्र, गौरव उपाध्याय आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ ने दो विद्यालयों का किया निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद शम्शी अहमद ने गुरुवार को प्रखंड के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। वह सबसे पहले मध्य विद्यालय करजनिया पहुंचे। वहां उन्होंने शिक्षक और छात्र उपस्थिति को देखने के बाद उपस्थित छात्रों का भौतिक सत्यापन किया। विद्यालय में मध्याह्न भोजन की स्थिति और स्टॉक की जांच की। उन्होंने बच्चों को पुस्तक की राशि का स्थानांतरण की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की। इसके बाद वे मध्य विद्यालय बड़गांव पहुंचे। वहां भी उन्होंने शिक्षक-छात्र उपस्थिति पंजी के अलावा अवकाश पंजी की जांच की। उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच की। बता दें कि बड़गांव विद्यालय में एक शिक्षिका को लेकर ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों के बीच तनातनी चल रही है। ग्रामीण शिक्षिका को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस संदर्भ में भी उन्हें शिक्षकों ने पूरी स्थिति से अवगत कराया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जब्त शराब नष्ट करने को पुलिस लाइन भेजा

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब धंधेबाजों से जब्त किए गए करीब 10 हजार शराब की बोतलों को विनष्टीकरण के लिए पुलिस लाइन भेजा गया। थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल विभिन्न जगहों से छापेमारी कर लगभग 200 पेटी क्रेजी रोमियो शराब जब्त की गई थी, जिसे हुसैनगंज थाने में ही जब्त कर रखा गया था। गुरुवार को प्रशासनिक आदेशानुसार सभी जब्त शराब की पेटियों को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन भेज दिया गया, जहां उन्हें वरीय अधिकारियों के देख रेख में नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में विश्व मलेरिया दिवस पर रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया।उन्होंने इससे बचाव के लिए सफाई पर ध्यान देने, घर के पानी जल जमाव नहीं होने देने, जल जमाव वाले स्थल पर केरोसिन का कुछ बूंद गिराने की सहाल दी। साथ ही मच्छरदानी या मच्छर मारने वाले क्रीम का उपयोग सोने के समय करने की सलाह दी। घर के हर भाग में डीडीटी अथवा एसपी छिड़काव जरूर कराने की बात कही। मौके पर डाॅ. हरेंद्र प्रसाद सिंह, मलेरिया कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार सिंह, स्वास्थ्य परीक्षक दरबारी राम, प्रधान सहायक विजय शंकर सिंह, एएनएम कमलावती देवी, महिला कक्ष सेविका शांति देवी, सोना देवी, स्वास्थ्य कर्मी सुमित कुमार, गोलू कुमार, सुरेश राम आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बरपलिया व चकरी के सरेह में लगी आग, 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान : बुधवार की देर रात्रि बरपलिया और चकरी के सरेह में गेहूं की तैयार फसल में आग लग जाने के कारण दर्जनों किसानों कई एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्दि लीप कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच और दरौली और मैरवा के अग्निशमन दस्ता को दूरभाष से सूचित किया, लेकिन जब तक अग्निशमन गाड़ी पहुंची ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। पीड़ितों में बरपलिया निवासी मकसूदन चौधरी, शामी भगत, दीनानाथ भगत, रामछबिला भगत, रामाजी चौधरी, परशुराम चौधरी, सूर्यदेव चौधरी आदि शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवती पर हमला कर किया घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

0
mahila

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव में गुरुवार को करीब 10 बजे का एक व्यक्ति ने फसुली से वार कर एक लड़की के हाथ की अंगुली काट दी। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि बगही निवासी शिवजी सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह मामूली विवाद में पड़ोस की एक युवती पर फसुली से कातिलाना हमला कर दिया। इसे मात्र संयोग ही कहा जाएगा कि बचाव में युवती ने फसुली पकड़ लिया जिससे उसके दोनों हाथ का अंगुली कट गया। हमलावर को पकड़ने गए रमा सिंह पर भी उसने फसुली से वार कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष रंधीर कुमार ने बताया कि लड़की के परिजन इलाज कराने सिवान गए हैं। आते ही आवेदन लेकर कार्रवाई की जाएगी, तब तक हमलावर को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!