परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित पड़ौली साह टोला स्थित खेल मैदान में गुरुवार की रात जिला स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी अनूप कुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथि मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, आयोजक लोक गायक हरिओम राठौर एवं प्रेम राजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित और फीता काट कर किया। उद्घाटन मैच गोपालगंज की धर्मबारी तथ चंपारण की बनकटी टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतक धर्मबारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाई। जवाब में खेलने उतरी बनकटी टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर नौ विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के आर्यन कुमार सिंह को घोषित किया गया।
उद्घाटन मैच में बनकटी की टीम विजयी
भारी मात्रा में शराब के साथ साइकिल पार्ट्स लदा ट्रक जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय थाने की गश्त पार्टी ने शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के सिरकलपुर चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ साइकिल पार्ट्स लदा एक ट्रक (यूपी 17 एटी 7319) को जब्त कर लिया। गिनती के बाद 198 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब हरियाणा के सोनीपत से झारखंड के सरायकेला ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच दल को सतर्क कर दिया गया था, जिसके आधार पर स्टेटिक्स जांच दल के विक्रमा मांझी के साथ एसआई नागेंद्र प्रसाद और मोहनलाल पासवान ने शस्त्र बल के साथ नाकेबंदी कर जाल बिछाया और सूचना के आधार पर उक्त गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक रोकने के बजाय और तेज गति से गाड़ी भागने की कोशिश करने लगा। बावजूद उसे पुलिस बलों ने उसे पीछा कर पकड़ लिया। बरामदगी के बाद गाड़ी को गुठनी थाना लाकर जांच की गई तो साइकिल पार्ट्स के बीच में भारी मात्रा में शराब की पेटी बरामद हुई।
अगलगी में दो लाख की संपत्ति जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला निवासी सत्येंद्र सिंह के घर गांव में गुरुवार की रात आग लगने की हुई घटना में दो लाख से अधिक की संपत्ति राख हो गई। घटना रात करीब साढ़े 12 बजे की है। घटना के समय घर के सभी लोग सो रहे थे। तभी अचानक घर में लगी बिजली के स्विच बोर्ड में आग पकड़ ली। घरवाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते देखते 31 हजार रुपये नकद, सोने व चांदी के जेवरात एवं कपड़ा, फर्नीचर समेत करीब दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया, जिससे अन्य घरों तक आग नहीं पहुंच सकी। इस घटना में परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। पीड़ित सत्येंद्र सिंह ने सीओ को आवेदन देकर घटना की जांच कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
छह कार्टन शराब व बाइक के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र के मैदनिया पुल के निकट गुरुवार को एक बाइक समेत छह कार्टन विदेशी और देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब 52 लीटर बताई गई है। गिरफ्तार युवक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी उपेंद्र कुमार सिंह है। वह बाइक से बोरे में उत्तर प्रदेश से शराब लेकर अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान दिवा गश्त में निकली पुलिस ने मैदनिया पुल के पास उसे संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान बोरे से चार कार्टन बंटी बबली तथा दो कार्टन 8 पीएम फ़्रूटी शराब बरामद हुई।
घंटों प्रदर्शन करने को ले 50 लोगों पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज एसडीपीओ कार्यालय पर बुधवार को नाजायज मजमा बनाकर घंटों प्रर्दशन करने, आचार संहिता का उल्लंधन करने तथा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने को ले महाराजगंज थाने में पदस्थापित पुअनि अमित कुमार भारती ने छोटका टेघड़ा के 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुअनि ने कहा है कि बुधवार को मंटू कुमार चौधरी, वैज्ञांती देवी, मुकेश साह, लक्ष्मण साह, जयशंकर प्रसाद, हजरत अंसारी, राजू कुमार सहित 50 व्यक्तिएकत्रित होकर एसडीपीओ कार्यालय पर पहुंचकर घंटों प्रर्दशन किए, जिससे सरकारी काम में बाधा हुआ। वहीं लोकसभा चुनाव के समय आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। ज्ञात हो कि मंटू कुमार चौधरी सहित 50 से अधिक व्यक्तियों ने बुधवार को एसडीपीओ कार्यालय पहुंचकर अपने मुन्ना चौधरी को गलत केश में फंसाने का आरोप लगा प्रर्दशन किया था। उसके बाद पुलिस ने आज ऐसा कदम उठाया है।
चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ चार गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस निरीक्षक अकील अहमद के नेतृत्व छापेमारी दल में शामिल प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अजय कुमार, राकेश कुमार ने गुरुवार को फलपुरा गांव निवासी दिनेश यादव के घर छापेमारी की। पुलिस की जीप को देख चोरी की एक हीरो हौंडा स्पलेंडर बाइक के साथ भागते समय फलपुरा गांव निवासी चंदन सिंह, दिनेश यादव और पचरुखी थाना में कार्यरत चौकीदार के पुत्र संदीप यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर इसी थाना क्षेत्र के शाहगंज गांव में छापेमारी कर एक चोरी की मोबाइल के साथ चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया।
स्कूली छात्राओं ने निकाली मतदाता रैली
परवेज अख्तर/सिवान : दुर्गा उच्च विद्या मंदिर विष्णुपुरा विद्यालय की छात्राओं की ओर से नोडल शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय तिवारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से छात्राओं ने विजयीपुर, अकोल्ही, मुइयां एवं ठेपहा, विष्णुपुरा सहित दर्जन गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों पर- “समय वोट के लिए निकालें, जिम्मेदारी कभी ना टालें’ के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। शिक्षक रत्नेश सिंह ने कहा कि एक वोट से योग्य आदमी चुनाव हार सकता है, जिससे राष्ट्र का नुकसान होता है। वहीं संगीत शिक्षक धनंजय यादव ने वोट के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी वोट का इस्तेमाल विवेक से करनी चाहिए। किसी के बहकावे में आकर वोट नहीं देनी चाहिए। मतदाता लोकतंत्र का भाग्य विधाता हैं, हमें अपनी वोट की कीमत को पहचानना चाहिए।
चुनाव पर्यवेक्षक ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण
परवेज अख्तर/सिवान :- लोकसभा महाराजगंज के चुनाव पर्यवेक्षक पी अशोक बाबू ने महाराजगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवदह, प्राथमिक विद्यालय बजरहियां, कन्या एवं मध्य विद्यालय माधोपुर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ मतदाताओं से भी उनकी कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली। मौके पर एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, बीडीओ नंद किशोर साह, पुअनि अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
मारपीट करने के मामले में आठ पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव में दो पक्षों के बीच गाली गलौज और मारपीट के बाद घायल महिला दुर्गावती देवी ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर दूसरे पक्ष के विरुद़ध् प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आठ लोगों को नामजद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकवलिया गांव निवासी दुर्गावती देवी घर के सामने बैठी थी तभी दूसरे पक्ष के कुछ लोग आकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडे से मारपीट उसे घायल कर दिया। इस मामले में दुर्गावती देवी ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में सीता देवी, मंजू देवी, धांति देवी, विकास कुमार, आकाश कुमार, सुजीत कुमार, रानी कुमारी एवं मनीषा कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
अधेड़ ने किया मासूम के साथ दुष्कर्म, फरार
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ एक अधेड़ द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 23 अप्रैल को बताई जा रही है। बहशी दरिंदा अमरिका महतो (45) पिछले कई सालों से पांच बच्चों एवं पत्नी के साथ ससुराल में रहता था। उसका घर एकमा थाना के भुनझरी गांव है। घटना के दिन आरोपी राजू महतो के घर आया था। घर के सभी सदस्य इंदिरा आवास का घर बनवा रहे थे। तभी आरोपी ने चार एवं पांच साल के तीन मासूम बच्चियों को बहला फुसला कर घर के बाहर बगीचा में ले गया। वहां चार साल की दो बच्चियों को बगीचा में छोड़कर पांच साल की बच्ची को एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब बच्ची को दर्द हुआ तो अपनी मां को बताई। पीड़िता के पिता ने महिला थाना में आवेदन दिया है। अभी आरोपी घर छोड़ कर फरार है।