परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में ट्रैक्टर के चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक शेख मोहम्मद नईम बताया जाता है। वह अपने पड़ोसी शंकर पासी के घर के सामने खड़ा था। इसी दौरान मैरवा से दरौली की तरफ जा रहा एक ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। आसपास के लोगों ने घायल नईम को मैरवा रेफर अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थिति गंभीर देखकर सदर अस्पताल से भी उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। अभी गोरखपुर ले जाने की तैयारी हो रही थी तभी उसने दम तोड़ दिया।
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : दारौंदा-महाराजगंज रेलखंड पर दारौंदा रेलवे आउटर पुल के समीप एक महिला की मौत बुधवार को महाराजगंज-दारौंदा रेलखंड पर चलने वाली सवारी गाड़ी की चपेट में आने से हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी निवासी सभापति साह की पत्नी सुगांती देवी (45) का मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के चलते इलाज चल रहा था। परिजनों ने बताया कि इसकी दो दिन पूर्व गोरखपुर से इलाज कराकर लौटे थे। वह घर से अचानक फिर लापता हो गई। परिवार वाले खोजबीन करने लगे। इसी क्रम में जब दारौंदा रेलवे जंक्शन पहुंचे तो परिजनों को सूचना मिली कि बुधवार को सवारी गाड़ी से एक महिला कट गई है। जब परिजन घटनास्थल पहुंचे तो शव की पहचान किए। सूचना मिलते ही छपरा जीआरपी घटना की जांच की तथा शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
दो पक्षों में मारपीट में एक घायल, नौ पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के कांधपाकड़ गांव में सोमवार की संध्या दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।इस मामले में कांधपाकड़ निवासी रवींद्र तिवारी ने सोमवार की देर संध्या आवेदन देकर कहा है कि गांव के राजेश गोड़ एवं दिनेश गोड़ विवादित जमीन पर बांस गाड़ रहे थे। जब मैं बोला कि जमीन का मामला हाई कोर्ट में चल रहा है, बांस गाड़ने से मना किया तो वे लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।बीच बचाव करने आई पत्नी नंदा देवी, पुत्र अभिषेक तिवारी को मारपीट कर घायल कर दिया तथा मेरी पत्नी के गले से सोने का चेन जिसकी कीमत 18 हजार है छीन लिया। इस संबंध में बुधवार को आसाव थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पति सहित छह लोगों पर हत्या की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चौकेठिया गांव में रविवार की रात एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर साक्ष्य मिटाने के प्रयास करते वक्त थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने जलती चिता से शव बरामद किया था। मृत महिला चौकेठिया निवासी राजकिशोर यादव की पत्नी बबीता देवी (26) बताई जाती है। मृत महिला के पिता बिलासपुर निवासी मुख्तार राय ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर दहेज में बाइक नहीं देने के कारण पुत्री की हत्या करने का आरोप उसके पति राजकुमार यादव, ससुर दूधनाथ राय, देवर विमल राय एवं राज किशोर राय तथा सास एवं ननद को आरोपित किया है।
छेड़खानी व मारपीट मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सेंदुरखा गांव की एक महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने मंगलवार को छेड़खानी की। इस मामले में पीड़िता के बयान पर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 134/19 दर्ज की गई है। आवेदन में महिला ने कहा है कि मंगलवार को शौच के लिए घर से बाहर गई थी। घर से महज 50 गज की दूरी पर सेंदुरखा तख्त के मुकेश कुमार मांझी झाड़ी से निकल कर मेरे साथ छेड़खानी करने लगा। मेरे चिल्लाने पर गांव के दिलीप कुमार दास, विकाश कुमार दास एवं छोटेलाल कुमार आए और मुझे बचाया। तब तक गांव के लोग भी जुट गए। वहीं सेंदुरखा तख्त के दुदुन मांझी ने थाने में प्राथमिकी कांड सं. 135/15 दर्ज कराते हुए कहा कि मेरा पुत्र मुकेश कुमार मांझी सोमवार की रात सेंदुरखा पांडेय टोला में एक तिलक समारोह में गया। नहीं लौटने पर मंगलवार को खोजबीन किया तो पता लगा कि पुराने विवाद को लेकर सेंदुरखा के प्रभु दास, दिलीप कुमार दास, छोटेलाल दास, विकाश कुमार दास, मनीष कुमार समेत 13 लोगों ने उसके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया है। जब मैं मंगलवार को पूछने गया तो मुझे जाति सूचक गाली देते हुए मारने लगे। साथ ही मेरे बेटे का मोबाइल एवं सोने का चेन छीन लिया गया। पुलिस दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
मां ने पति व सौतन पर दर्ज कराई पुत्री की हत्या की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के पडे़जी गांव निवासी मृतका छात्रा प्रिया कुमारी (13) की मां इंदु देवी ने मंगलवार की देर संध्या आंदर थाना में आवेदन देकर अपने पति जितेंद्र साह एवं अपनी सौतन पिंकी यादव पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि मेरी शादी पड़ेजी निवासी कमलदेव साह के पुत्र जितेंद्र साह के साथवर्ष 1995 में हुई थी। इससे मुझे तीन पुत्री एवं एक पुत्र है। मेरे पति ने दूसरी शादी बिना बताए असांव थाना क्षेत्र के उतरवा टोला निवासी बीना यादव की पुत्री पिंकी यादव से वर्ष 2011 में ली थी। पिंकी यादव काे 2 पुत्र है। मेरे पति गोपालगंज जिला के कटेया थाना पचदेवरी अंचल में शिक्षक पद पर नियुक्त हैं, वहीं पर अपनी दूसरी पत्नी एवं दो पुत्रों के साथ रहते हैं। 4 साल पहले मेरी दूसरी बेटी प्रिया कुमारी को पढ़ाने के लिए अपने साथ पंचदेवरी लेकर गए थे और वहां घर का काम कराते थे।
नगर पंचायत के सफाईकर्मियों का हड़ताल समाप्त
परवेज अख्तर/सिवान :- महाराजगंज नगर पंचायत के सफाईकर्मियों का हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गया है। हड़ताल समाप्त होते ही शहर की साफ- सफाई शुरू हो गई है, जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मंगलवार की देर रात थाना के दारौंदा-महाराजगंज मुख्य पथ पर सिरसांंव नवका टोला गांंव के समीप एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के मेरही निवासी हीरा साह के पुत्र विंदुक कुमार (23) अपनी बाइक से दारौंदा थाना क्षेत्र के नवलपुर में बादशाह साह की पुत्री की शादी में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था। तभी सिरसांव नवका टोला के समीप किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई, घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। दूसरी घटना मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के सामने एनएच 531 पर मंगलवार की रात घटी। सारण जिले के एकमा से तिलक समारोह में शामिल होकर कुछ लोग बोलेरो से घर लौट रहे थे। पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक के सामने आ जाने से चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे बोलेरो सड़क किनारे पलट गई। बोलेरो में सवार चालक समेत आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। बताया जाता है कि देविरया (यूपी) जिले के खामपार थाना क्षेत्र के शंभू बनकटा गांव निवासी राजेश साह की पुत्री की तिलक सारण जिले के एकमा गई थी। तिलक समारोह संपन्न होने पर भोजन करने के बाद सभी बोलेरो से घर लौटने के लिए चल दिए। घर लौटने के क्रम में अचानक ट्रक सामने आ गया जिससे चालक नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे पलट गई।बोलेरो चालक पप्पू कुमार यादव समेत उसमें बैठे आधा दर्जन लोगों को चोटें आई। चालक खामपार निवासी सच्चिदानंद यादव का पुत्र पप्पू कुमार यादव है।
आर्केस्ट्रा बजाने को ले मारपीट, पांच नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के बर्तवलिया निवासी विद्या चौहान से मंगलवार की रात बगल के गांव सुपौली बरात जा रही थी। इसमें आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। कुछ युवकों ने बरतवलिया से सुपौली के लिए लगातार आर्केस्ट्रा बजाने की बात कही। इसको लेकर दो पक्षों में बकझक हो गया। इस दौरान रिश्तेदारी में आए एक युवक को कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक गोपालगंज गोपालगंज जिले के छवईपट्टी निवासी वीआइपी चौहान है। उसने पचरुखी थाने में आवेदन देकर बरतवलिया गांव के पांच लोगों को नामजद किया है। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
झूठे मुकदमे में युवक को फंसाने को लेकर एसडीपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : ग्रामीणों ने बुधवार को महाराजगंज एसडीपीओ कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने युवक को मामला आर्म्स एक्ट के तहत गलत मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गलत तरीके से युवक के पास से आर्म्स दिखा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी मुन्ना चौधरी के छोटे भाई मंटू कुमार चौधरी ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व में हमलोग शराब का कारोबार करते थे जो फिलहाल में शराबबंदी के बाद इसे स्थगित कर दिया है थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा प्रत्येक दिन हमारे घर जाकर छापेमारी करते थे और घर में रखे कितने सामान उठाकर ले जाते थे। साथ ही हर बार थानाध्यक्ष घर के अन्य सदस्यों पर दबाव डालते थे। बुधवार की सुबह गांव के सैकड़ों ग्रामीणों की पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूटा। महाराजगंज एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे सैकड़ों लोगों ने कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ जमकर बवाल काटा। इस दौरान ग्रामीणों ने निर्दोष मुन्ना चौधरी को न्याय दिलाने और थानाध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसडीपीओ हरीश शर्मा को आवेदन दिया है। प्रदर्शन करने वालों में आजाद अंसारी, विक्की कुमार, दिलदार खान, औहाब खान, अब्दुल बारी, समेत काफी संख्या मं लोग मौजूद थे। एसडीपीओ हरीश शर्मा ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनके आवेदन पर जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।