परवेज अख्तर/सिवान : दरौली विधानसभा क्षेत्र के उड़नदस्ता दल ने वाहन जांच के क्रम में एक बाइक चालक से 70 हजार रुपये नकद जब्त किया। बुधवार की दोपहर गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर चित्ताखाल गांव के सामने उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी अरविंद किशोर, एएसआइ मोहन लाल पासवान के साथ वाहन जांच कर रहे थे, उसी क्रम में गुठनी की ओर से एक बाइक चालक मैरवा की ओर जा रहा था। बाइक चालक को जांच दल ने रोका और उसकी तलासी ली तो 70 हजार रुपये कैश मिले। बाइक चालक मैरवा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग निवासी परसुराम साह का पुत्र वीरेंद्र गुप्ता बताया जाता है।
मतदाता जागरूकता को ले विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
परवेज अख्तर/सिवान : 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर विद्यालय के छात्रों द्वारा बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मतदाता जागरूकता को ले राजकीय मध्य विद्यालय रुकुंदीपुुर के छात्रों नेे मतदाताओं की जागरूकता के लिए “वोट दो’ नामक शब्दोंं का आकर बनाया जो काफी आकर्षक लग रहा था। आसपास के ग्रामीणों ने छात्रों एवं शिक्षकों को इसके लिए प्रशंसा की। इस कार्य मेेंं प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, रंजन सिंह, अशोक कुमार, प्रमोद सिंह, अमित रंजन, मीरा कुमारी, संगीता कुमारी, शत्रुघ्न तिवारी आदि के नेतृत्व मेें सबसे पहले मतदान के लिए संकल्प लिया गया। इसके बाद प्रभातफेेरी निकाली गई। इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, मध्य विद्यालय रमसापुर, मध्य विद्यालय पूर्वी हड़सर, मध्य विद्यालय कोल्हुआ आदि के छात्रों द्वारा विद्यालयों में प्रभातफेरी, शपथ, साइकिल रैली, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित की गई। बीईओ अजय कुमार ने बताया कि विद्यालयों में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई।
आग लगने से गेहूं की 12 सौ बोझा जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर में मंंगलवार की देर रात खेेत मेें दंवनी के लिए रखे गेहूं की 12 सौ बोझा जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रुकुंदीपुर निवासी प्रमोद कुमार सिंह उर्फ टुना सिंह के खेत में गेहूं की कटनी के बाद 12 सौ दवनी के लिए रखा गया था। ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग सभी बोझों को जला कर राख कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने पंपसेट चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय मुखिया संजय कुमार साह, सरपंच, दारौंदा थाना एवं सीओ पारसनाथ राय को सूचना दी गई है।
अतिक्रमण नहीं हटाने से ग्रामीणों में रोष
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के निजामपुर गांव के ग्रामीणों ने सीओ पर अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क अतिक्रमण हटाने को ले करीब ढाई दर्जन ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन 26 दिसंबर,018 को सीओ को दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व में एक बार इसकी भूमि का निरीक्षण भी किया गया था। इसके बाद कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण होने तथा दर्जनों गाड़ियों के दरवाजे पर आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इससे सभी ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं। इस संबंध में सीओ रामानंद सागर ने बताया कि आवेदन मिली है, लेकिन चुनाव कार्य में व्यस्तता के कारण कारण कार्य रुका हुआ है। चुनाव बाद इसकी मापी कराकर अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया जाएगा।
अगलगी से तीन बीघा गेहूं व एक सौ बोझा अरहर का जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव मे मंगलवार को तीन बीघा गेहूं की फसल एवं एक सौ अरहर का बोझा जल कर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार केवटलिया गांव का एक किसान खेत से गेहूं फसल के कटाई के बाद पराली जलाने के लिए सोमवार को खेत में आग लगा दिया गया। जिससे हरेंद्र राय का डेढ़ बीघा, पियार चौधरी का डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। वहीं शिव पाल का काट कर रखे गए एक एक सौ बोझा अरहर का बोझा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शॉर्ट सर्किट से फूस जलकर राख, 10 हजार नकद जला, एक मासूम जलकर गंभीर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के गुमावर कोठी गांव में मंगलवार को विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लगने से एक रिहायशी फूस की झोपड़ी जल कर राख हो गई, जिसमें 10 हजार रुपये नकद सहित कपड़ा, बर्तन जलकर राख हो गए। वहीं अगलगी में एक मासूम बालिका जल कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पीड़ित प्रवीण साहनी ने बताया कि जली मासूम बच्ची निशा कुमारी का इलाज शिवपुर शकरा में एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। वहीं अगलगी की घटना की जानकारी सरना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नवीन सिंह को हुई तो मौके पर पहुंच गंभीर रुप से जली मासूम बालिका के इलाज के लिए सहयोग राशि दिया। साथ ही इलाज में और सहयोग राशि देने का आश्वासन दिया।
पशु समेत मैजिक गाड़ी जब्त
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस ने मैजिक वेन समेत दो गाय को जब्त कर लिया है। वहीं चालक को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। बताते हैं कि पुलिस दिवा गश्त में मैदनिया पुल के निकट थी। उत्तर प्रदेश के भाटपार रानी से आ रहा एक वैन चालक के नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी वह वाहन की रफ्तार बढ़ा कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर घेर लिया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें दो गाय थी। गिरफ्तार चालक खामपार थाना के पतायर खुर्द निवासी कमरुद्दीन अंसारी बताया जाता है।
चुनाव को लेकर वाहन ठहराव के जमीन मालिकों ने दिया एनओसी
परवेज अख्तर/सिवान :- लोकसभा चुनाव को लेकर दारौंदा बीआरसी के आसपास वाहनों के ठहराव के लिए जमीन मालिकों ने एनओसी दे दिया। इस संबंध में अंचलाधिकारी पारसनाथ राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वाहनों के ठहराव के लिए दारौंदा बीआरसी के आसपास वाले जमीन मालिकों से एक सहमति पत्र लिया गया है जिसमें वाहनों के ठहराव पर किसी प्रकार का विरोध नहीं है। इसमें पीपरा निवासी आशुतोष कुमार यादव, रामलाल यादव, दीनानाथ यादव, जयप्रकाश यादव, कौशल शर्मा, पाशपति यादव, छबिला यादव समेत अन्य जमीन मालिकों ने हस्ताक्षर कर कोई आपत्ति नहीं करेंगे । बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि चुनाव कर्मी को सामग्री वितरण एवं चुनाव कार्य के लिए वाहनों का ठहराव होगा।
66 बोतल विदेशी शराब बरामद प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के ओपी क्षेत्र के बाला गांव में सोमवार की रात्रि ओपी प्रभारी अरविंद कुमार पासवान ने संतोष कुमार राय के घर के पीछे गुप्त सूचना पर खेत में गाड़े गए 750 एमएल के 66 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। संतोष कुमार भागने में सफल रहा है। उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है।
बाइक से गिर घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएचनगर थाना क्षेत्र के लहेजी निवासी नारायण प्रसाद सोमवार की संध्या अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर घायल हो गए। वे सिवान से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी गाड़ी के अनियंत्रित होने से गिर गए। उनका इलाज सदर अस्पता में कराया गया।