परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र में चोरी के कई मामलों में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार पर सोमवार जेल भेज दिया। पुलिस ने उसे एक दिन पूर्व छापेमारी कर सेमरा से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए सेमरा निवासी पप्पू कुशवाहा के पास से पुलिस ने एक देशी रिवाल्वर और 12 बोर की एक जिंदा गोली भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मैरवा थाना क्षेत्र में चार चोरी की घटनाओं में संलिप्त है। वह पहले भी जेल जा चुका है। बेल पर घर आया था। इधर बेल टूट गया था। इसके आधार पर पुलिस ने उसके घर छापेमारी की और उसे देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन शुरू
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को बीईओ अजय कुमार की अध्यक्षता में समन्वयकों की बैठक हुई। बैठक में विद्यालय के कमजोर छात्राओं को वर्ग छह एवं सात में मेंं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने में सहयोग करने पर चर्चा हुई। बताया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका में नामांकन शुरू हो गई है। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों से सहयोग कर नामांकन सुनिश्चित कराने का आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया, जिसमें कस्तूरबा विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं में पोशाक राशि, छात्रवृत्ति, नि:शुल्क पाठयपुस्तक, दैनिक दिनचर्या में उपयोग करनेवाली सामग्रियों को नि:शुल्क देने की व्यवस्था सहित सभी सुविधाओं की जानकारी दी गई। बैठक में बीआरपी अवधकिशोर प्रसाद, मिथिलेश कुमार, हरिचरण यादव, क्यामुद्दीन अंसारी, समन्वयक विनय कुमार, विनय कुमार प्रसाद, उमेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।
पंचायत सेवक की गाड़ी से दो लाख रुपये गायब
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के एक पंचायत सेवक के गाड़ी से दो लाख 10 हजार रुपये गायब करने के मामला सामने आया है। सोमवार की दोपहर में अपनी बाइक से एचडीएफसी बैंक सिवान से रुपये निकालकर पचरुखी जा रहे थे तभी तरवारा मोड़ पर उनकी गाड़ी पंचर हो गई। वे वहां से लौटकर एक दुकान पर जाकर गाड़ी को बनवाने लगे। वे गाड़ी में रुपये रखा झोला तथा कुछ कागजात रखे थे। उसी क्षण वे लघुशंका करने गए। जब वे लौटे तो उनकी गाड़ी से रुपये वाला थैला गायब हो गया था। वे यह दिख चिल्लाने लगे। वहीं दुकानदारों ने ऐसे मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते रहे। इस दौरान स्थानीय पुलिस सूचना मिलते ही वहां पहुंच गई। सराय ओपी प्रभारी कुमार वैभव ने बताया कि मामले में अभी आवेदन नहीं मिली है। आवेदन मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
मतदाता जागरूकता को निकाली गई रैली
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में मतदाता जागरूकता के लिए सोमवार को शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। इस दौरान मतदाताओं से 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और मतदान करने की अपील की गई। इससे संबंधित बच्चों ने नारे लगाए भी लगाए। उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोमडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनौली, नया प्राथमिक विद्यालय फरछुआ, प्राथमिक विद्यालय भोपतपुरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धमौर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व संबंधित विद्यालय के शिक्षक गीता कुमारी, पुष्पा तिवारी, प्रतिमा सिन्हा, मोहम्मद रफीक अंसारी समेत कई शिक्षकों ने किया।
डीआईजी ने की चुनाव को लेकर अलग-अलग थानों की समीक्षा
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को लेकर डीआइजी सारण विजय कुमार ने थाना परिसर में सोमवार की शाम निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण से चुनाव कराने को लेकर थानेदारो को कई निर्देश दिए। चुनाव में थाने क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्र की संख्या, सीसीए, 107 पंचायतों की संख्या, बूूूथों के आसपास गड़बड़ी करने वाले, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी की गिरफ्तारी आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी को अगल-अलग बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। डीआइजी ने थाना क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की विस्तृत जानकारी ली। हर हाल में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मौके पर एसपी नवीनचंद्र झा, एसडीपीओ महाराजगंज हरेश शर्मा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर सहित सिवान एवं छपरा के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
मारपीट की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी जमील अहमद की पत्नी मैदा खातून ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें गांव के ही तारा खातून, बाबुद्दीन मियां एवं अजमेरी खातून पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि 14 अप्रैल को भूमि विवाद को लेकर पंचों द्वारा जमीन की पैमाइशी करा पत्थर गाड़ दिया गया, लेकिन शाम में विपक्षियों ने मुझे तथा देवरानी जुगनू खातून को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रेमिका की हत्या मामले में जेल
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाना क्षेत्र के सोनबरसा में 12 दिन पूर्व किशोरी की गला रेत हत्या मामले में गिरफ्तार प्रेमी को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर निवासी सुधीर साह गौड़ ने अपनी प्रेमिका के अन्य लोगों से संबंध से नाराज हो गर्दन पर फसूली से वार कर हत्या कर दी थी। उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
सड़क दुर्घटना में एक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित एसएच 73 पर आश्रम के पास सोमवार की देर संध्या दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आन- फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घायल व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह के रूप में हुई है। वहीं दूसरे बाइक चालक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र का है जिसे हल्की चोट लगी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बिजली का तार क्षतिग्रस्त करने को लेकर ट्रक पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : बिजली विभाग के जेई अवनीश कुमार सिंह ने रविवार की शाम सिसवन थाने में आवेदन देकर ट्रक पर विद्युत एलटी तार क्षतिग्रस्त करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में जेई ने कहा है कि साईंपुर गांव के राजकीय मध्य विद्यालय के समीप ट्रक नंबर (डब्ल्यूबी 23 बी/8149) के चालक द्वारा बिजली विभाग के एलटी तार को क्षतिग्रस्त कर ट्रक लेकर फरार हो गया। तार क्षतिग्रस्त होने से बिजली कंपनी को 20500 रुपये का नुकसान होने एवं आस पास के गावों मे बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों मे काफी आक्रोश होने की बात कही गई है।
नगर पंचायत के सफाई कर्मी गए हड़ताल पर
परवेज अख्तर/सिवान : नगर पंचायत के सफाईकर्मियों के सोमवार से हड़ताल पर चले जाने से शहर में सफाई कार्य बाधित हो गई है। शहर में जगह-जगह कूड़ा-कचरा का अंबार लगा हुआ है। सफाईकर्मियों के हड़ताल की वजह से शहर के मुख्य पथ, मोहन बाजार, पुरानी बाजार, काजी बाजार में कूड़ा-कचरा जमा हो गया है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि साफ सफाई में लगी एनजीओ को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शहर की साफ-सफाई सही ढंग से नहीं हुई तो कार्रवाई तय है।