परवेज अख्तर/सिवान : सोमवार की रात आंदर थाना के बड़वा गांव में एक ही घर में एक नाली दो राइफल पुलिस ने बरामद किया। ज्ञात हो कि एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर सोमवार की रात करीब आठ बजे बरवा गांव में रमेश पाठक के घर थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस आने की भनक मिलते ही घर के सभी लोग फरार हो चुके थे। जब पुलिस ने छापेमारी की तो उसके घर से एक नाली दो रायफल बरामद किया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने मंगलवार को आंदर थाना में लिखित आवेदन देकर बरवा गांव निवासी रमेश पाठक के विरुद्ध अवैध रायफल रखने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दूध पीने से एक ही परिवार के पांच बीमार, चल रहा इलाज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सोमवार की रात दूध पीकर सोये घर के पांच सदस्य बेहोश हो गए। सोमवार की शाम परिवार के सभी सदस्य भोजन किए। उसके बाद सत्यनारायण सिंह, उनके पुत्र प्रमोद सिंह, पुत्रवधू शारदा देवी, पोता प्रभात कुमार, प्रशांत कुमार दूध पीकर सो गए। सुबह जब मंगलवार की अल सुबह परिवार के अन्य सदस्य उन्हें जगाने गए तो वे सभी बेहोशी की स्थिति में थे। सभी को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां सत्यनारायण सिंह एवं प्रमोद सिंह को इलाज के बाद घर चिकित्सक ने घर भेज दिया, जबकि शारदा देवी, प्रभात कुमार, प्रशांत कुमार का इलाज चल रहा है।
लोस चुनाव में पिता की कमी काफी कर रहा हूं महसूस : तेजस्वी
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के दारोगा राय महाविद्यालय प्रांगण में सोमवार को राजद प्रत्याशी हिना शहाब के नामांकन के दौरान सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव थे। तेजस्वी ने मंच से केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहाकि थाली से दाल छीन ली गईं है, ऐसा कोई सागा नही जिसको पलटू चाचा ने ठगा नहीं। चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान उन्हें इस बात का पूरा एहसास हो गया है कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेहद नाराज है। जिन्होंने आनन-फानन में 2017 में आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ बिहार में नई सरकार बना ली थी। जनता इन चुनावों में नीतीश के इस फैसले का हिसाब लेगी। तेजस्वी ने कहाकि लोकसभा चुनाव के दौरान अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कमी को काफी महसूस कर रहे हैं। जो इस वक्त रांची जेल में चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे हैं. हालांकि, तेजस्वी का मानना है कि जितना वह अपने पिता की कमी महसूस कर रहे है, उससे ज्यादा बिहार की जनता उनकी कमी को महसूस कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को जितना परेशान किया जा रहा है, जनता इसका बदला लेगी। कहा कि राजनीति में लालू प्रसाद का कद कितना ऊंचा है कि वह जीवन भर चाहें तो उसकी बराबरी नहीं कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वह लालू प्रसाद की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
लालू प्रसाद को जितना परेशान किया जा रहा है, जनता इसका बदला चुनाव में सूद समेत लेगी। तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी में उनकी ताकत बिहार की जनता है। नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने उन्हें पलटू चाचा कहते हुए कहा कि ना तो उनके पिता ने और ना ही उन्होंने कभी विचारधारा के साथ समझौता किया है और ना ही करेंगे जैसा नीतीश ने किया। वो सांप्रदायिक शक्तियों के साथ जाकर फिर से मिल गए।
बाइक की धक्का से बच्ची की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के साईंपुर गांव में रविवार की देर संध्या रघुनाथपुर-मांझी मुख्य मार्ग पर अज्ञात बाइक की धक्का से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई घटना के बाद बाइक सवार गाड़ी के साथ फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सिसवन थाने को दी। मौके पर सिसवन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि साईंपुर गांव निवासी राजकिशोर राम की 12 वर्षीय पुत्री सिंधु कुमारी मुख्य मार्ग को पार कर घर लौट रही थी, तभी सिसवन से मांझी की तरफ जा रहे बाइक सवारों ने बच्ची को रौंदते हुए फरार गए जिससे सिंधु कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर सिसवन थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
शादी की नीयत से छात्रा का अपहरण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी का अपहरण शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती के पिता ने सोमवार को स्थानीय थाने में आवेदन दे चार लोगों को आरोपित किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव एक किशोरी का अपहरण 18 अप्रैल को घर से बथान (डेरा) पर जाने के क्रम में रास्ते से ही कर लिया गया। लड़की के पिता ने गांव के ही युवक आकाश कुमार उर्फ नन्हें, माता मालती देवी एवं पिता अशोक कुमार समेत अन्य पर पुत्री के अपहरण करने का आरोप लगाया है।
अनियंत्रित हुंडई कार ने शिफ्ट डिजायर में मारी टक्कर, एक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रामलखन सिंह चौक के समीप सोमवार की अल सुबह तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित हुंडई कार (यूपी 57एम 2621) मारुति स्विफ्ट डिजायर में जोरदार टक्कर मार दिया। इससे दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि हुंडई कार में चालक समेत लोग सवार थे, सभी को हल्की चोटे आई हैं। ग्रामीण पहुंचते तब तक सभी पुलिस के डर से गाड़ी के साथ फरार हो गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज एएसआई अरुण कुमार सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की। दोनों तरफ से दिए हुए लिखित आवेदन के बाद सड़कों पर लगे जाम को हटाकर यातायात को सुचारू ढंग से चालू कराया तथा क्षतिग्रस्त स्विफ्ट डिजायर कार को अपने कब्जे में ले लिया।
सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने कार्य में तत्पर रहें : एसडीओ
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को ले मतदान केंद्र पर मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों द्वारा बैठकों का दौर चल रहा है। इसी आलोक में एसडीओ मंजीत कुमार ने सोमवार को महाराजगंज एवं गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि वे अपने-अपने कार्य में तत्पर रहें। कहीं से किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान यदि कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित सेक्टर पदाधिकारी पर कार्रवाई तुरंत की जाएगी। एसडीओ ने सेक्टर पुलिस पदाधिकारीयों से कहा कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में 107, सीसीए की पूरी जांच कर लें। दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान दें। उन्हें मतदान केंद्र पर कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखना है।
सारण आयुक्त ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को लेकर सारण आयुक्त लोकेश कुमार सिंह ने रविवार की शाम प्रखंड के विभिन्न बूूूथों पर मूलभूत सुविधाएं की जांच की। आयुक्त ने सबसे पहले बूथ संख्या 275 राजकीय मध्य विद्यालय कोड़ारी भरौली का निरीक्षण किया। इसके बाद बूथ संख्या 280 मध्य विद्यालय कमसड़ा, बूथ संख्या 291 एवं 292 लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बगौरा, बूथ संख्या 289 एवं 290 मध्य विद्यालय बगौरा का निरीक्षण किया। इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उनके ठहराव स्थल, दिव्यांग के लिए ट्राई साइकिल की आवश्यकता एवं उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी ली गई। बूूूथों पर शौचालय, रैंप, पेयजल, साफ-सफाईं, आदर्श मतदान केंद्र पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने, दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए मतदाताओं को जागरूकता अभियान चलाने, बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ मंजीत कुमार, बीडीओ रीता कुमारी, सीओ पारसनाथ राय, प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर राय, बीएलओ रमेश कुमार, राजकुमार मांंझी, मिथिलेश कुमार, ललन राम, मुकेश राम, विजय कुमार, मुन्ना कुमार, वेदप्रकाश शर्मा, विनोद कुमार सिंह, रमेंद्रनाथ श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
महाराजगंज-मशरख रेलखंड पर रेलवे ट्रैक पर मिला वृद्ध का शव
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खेढ़वा गांव के समीप महाराजगंज-मशरख रेलखंड पर रेलवे ट्रैक पर एक वृद्ध का शव दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वृद्ध की उम्र करीब 75 से 80 वर्ष बताई जा रही है। इसको लेकर क्षेत्र में अटकलों की बाजार गर्म है। मौके पर बसंतपुर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि महाराजगंज-मशरख रेलखंड पर खेढ़वा गांव में रेलवे ट्रैक के समीप एक वृद्ध का शव ग्रामीणों ने देखा। शव देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर मिलते ही खेढ़वा, बनसोही, बड़कागांव, बखतौली सहित कई गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच शव की पहचान में जुटे हुए थे, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। मृतक कुर्ता एवं धोती पहने हुए था। मृतक के पैर के एंड़ी का मांस ट्रैक के बाहरी हिस्से में चिपका हुआ था। उसके सिर, पैर, हाथ, पीठ पर जख्म थे। उसके कपड़े कई जगह से फट चुके थे। वह धोती एवं हाफ कुर्ता पहना हुआ था। कुछ लोगों का मानना था कि वह व्यक्ति सोमवार को 10.25 बजे महाराजगंज से मशरख जाने वाली ट्रेन से गिर जाने के कारण दम तोड़ दिया होगा, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि रेल लाइन पार करने के क्रम में ट्रेन से झटका लगने से उसने दम तोड़ा होगा तो कुछ लोग इसे आपराधिक घटनाओं से जोड़ इस शव को देख रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बसंतपुर थाने को दी। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार के निर्देश पर एसआई अखिलेश सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ज्ञात हो कि महराजगंज-मशरक रेल खंड चालू होने के बाद इस क्षेत्र की यह पहली घटना है।
शरारती तत्वों ने चापाकल को तोड़ा, प्यास से बच्चे परेशान
परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी मोड़ के निकट स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में स्थित चापाकल शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया। सोमवार को जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो देखा कि चापाकल का हेड तोड़ दिया गया। इसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी है।