परवेज अख्तर/सिवान : पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने गुरुवार की रात हाथोपुर गांव छापेमारी कर फरार वारंटी राम अयोध्या मांझी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर हुसैनगंज की पुलिस ने लक्ष्मीपुर निवासी वारंटी जसपाल चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दो पक्षों में मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर बुजुर्ग गांव में गुरुवार को दो पक्षों में हुई मारपीट हो गई। इस मामले में हरेराम राय ने प्राथमिकी दर्ज करा छोटेलाल, विश्वकर्मा चौहान, सुबोध चौहान, विवेक चौहान, दुर्गावती देवी, पंचकर्मा चौहान को नामजद किया है। वहीं दूसरे पक्ष के छोटेलाल चौहान ने हरेराम राय, संध्या कुमारी, इंदु देवी, मुन्नी देवी,त्योतिष तथा विद्याधर समेत अन्य को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यज्ञ स्थल से बाइक चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज में चल रहे यज्ञ में शामिल होने गए युवक की बाइक चोरी कर ली गई। चनौर निवासी पंकज कुमार घर की महिलाओं को लेकर बाइक से यज्ञ में शामिल होने हनुमानगंज गए थे। यज्ञ स्थल से कुछ दूरी पर उन्होंने बाइक खड़ी कर दी। जब यज्ञशाला की परिक्रमा के बाद वापस लौटे तो बाइक वहां नहीं थी। उन्होंने इसकी सूचना मैरवा पुलिस को दी है।
प्रसूता के परिजन की शिकायत की हुई जांच
परवेज अख्तर/सिवान : रेफरल अस्पताल में बेड पर पड़ी एक प्रसव पीड़ा से परेशान महिला की ठीक से देखभाल नहीं किए जाने और एएनएम द्वारा प्राइवेट नर्सिंग होम में भेज दिए जाने की शिकायत की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कौशल किशोर श्रीवास्तव ने की।उन्होंने ड्यूटी पर तैनात एएनएम और चिकित्सक से पूछताछ की। इसके अलावा रजिस्टर और फाइल की जांच भी की गई। जांच के बाद डॉक्टर कौशल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि महिला के इलाज में कोई कमी नहीं की गई थी। प्रसव में विलंब था।
अपहृत बालक सकुशल बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल बाजार निवासी अरुण कुमार जायसवाल के 10 वर्षीय पुत्र श्लोक कुमार का गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे करीब कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने घर से कुछ ही दूरी से अपहरण कर लिया। दो घंटे बाद जब घरवालों ने बच्चे को घर में मौजूद नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद जब बच्चा कही नहीं मिला तो इसकी सूचना शाम 7.30 बजे थानाध्यक्ष को दी गई। पुनः 12 बजे रात्रि में लड़का के चाचा रवि कुमार ने थानाध्यक्ष को फोन पर बताया कि लड़का अपने नाना गणेश जायसवाल के घर देवरिया जिला के भेंगारी बाजार में है। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भेंगारी बाजार के लिए रवाना हो गए। तकरीबन ढाई बजे रात में बच्चे को सकुशल बरामद कर थाने लाए और कागजी कार्रवाई कर बच्चे को परिजनों को सौंप दिया। अपहृत श्लोक कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा मेरे आंख पर पट्टी बांध दी गई थी और रात में मेरे नाना के घर के थोड़ी दूरी पर मुझे गाड़ी से उतारकर कर चले गए। उसके बाद मैं अपने नाना के घर चला गया। अपहृत श्लोक कुमार आरएस पब्लिक स्कूल सुरापुर में वर्ग 4 का छात्र है।
भुसवल में लगाई आग, तीन नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में शुक्रवार की सुबह विवादित भूमि पर रखे गए भुसवल नहीं हटाने पर दबंगों ने भुसवल को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते भूसवल में रखा गया गेहूं समेत भुसवल जल कर राख हो गई। इस घटना में एक हजार से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है। आग लगने की सूचना पर जीबी नगर थाना से पहुंची अग्नि शामक वाहन के साथ विशाल भारद्वाज, उमा यादव, पंचानंद सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। इस घटना को लेकर पीड़िता लालती कुंवर ने चांदपुर गांव निवासी कमलेश यादव, लालजी यादव, बबलू कुमार को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है।
दरवाजे से दो बकरी की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के ओपी थाना क्षेत्र के पड़ौली साह टोला निवासी मुन्ना पंडित की पत्नी धर्मावती देवी ने थाने में आवेदन देकर गुरुवार की रात दरवाजे से दो बकरी की चोरी होने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बाइक के धक्का से साइकिल सवार घायल
परवेज अख्तर/सिवान : लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बड़ी लकड़ी गांव निवासी काशीनाथ पंडित (42) साइकिल से नबीगंज बाजार से घर लौट रहे थे तभी एक बाइक के धक्का से वे गड्ढे में गिर कर घायल हो गए। घायल को ग्रामीणों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
शब-ए-बारात कल, तैयारियां पूरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में शनिवार को शब-ए-बरात मनाया जाएगा। इसको लेकर मजार, कब्रिस्तानों आदि की सफाईशुक्रवार को पूरी कर ली गई। अब मस्जिदों को सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है। वहां फातिहा पढ़कर दुआएं मांगी जाती है। इसके अलावा मस्जिदों में इबादत करने के लिए एकत्रित होते हैं। जलसे का आयोजन भी होता है। शहर के कागजी मोहल्ला, नवलपुर, मखदुम सराय, शुक्ल टोली महादेवा आदि जगहों पर मजार, मस्जिद, कब्रिस्तानों की सफाई तथा सजावट की जा रही है। वहीं हसनपुरा के शेखपुरा के सैयद नाइद हैदरी ने बताया कि इस्लामी महीना की 15वीं तारीख की रात को शब-ए-बरात यानी निजात की रात का पर्व मनाया जाता है।