परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव में शुक्रवार की संध्या गेहूं की फसल में आग लग गई 500 बोझा गेहूं का जलकर राख हो गया है। आग की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने आनन-फानन में चापाकल से पानी भर कर आग बुझाने का प्रयास किया,लेकिन आग इतनी तेज थी कि सभी गेहूं जलकर राख हो गए। इसकी सूचना आंदर पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सूचना मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अगलगी में दो झोपड़ियां जलीं
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के चौकी हसन पंचायत अहिरनी टोला में शुक्रवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से दो झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गई। इस दौरान करीब एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख होने की सूचना है। बताया जाता है कि अहिरनी टोला रघुनाथ यादव, रघुनी यादव के झोपड़ीनुमा घर एवं बेढ़ी में विद्युत के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया। झोपड़ी में रखे कपड़ा, अनाज समेत करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
पांचवें दिन हुई मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड के शहरकोला दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे रहे नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी। महायज्ञ के पांचवे दिन शुक्रवार को मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान जयकार एवं वैदिक मंत्रों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञकर्ता 108 श्री मौनीदास महाराज के साथ क्षेत्र की समस्त जनता, आचार्य पंडित सुनील पांडेय के निर्देशन में महायज्ञ का संचालन किया जा रहा था। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूजा-अचैना के लिएश्रद्धालुओं की उमड़ पड़ी। यजमान वीरेंद्र राय, अमरजीत राय, नंदकिशोर शर्मा, राजकिशोर राय, राजेश राय, गणेश गुप्ता, जनार्दन राय, ललन साह सपत्निक पूजा एवं हवन कुंड पर बैठे रहे।
बूथों पर मतदान कर्मियों के लिए रसोइया बनाएंगी भोजन
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को ले महाराजगंज एवं गोरेयाकोठी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी।मतदान कर्मियों का भोजन बनाने के लिए संबंधित विद्यालय के रसोइयों की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में एसडीओ मंजीत कुमार ने बताया कि इसके लिए प्रखंड के सभी बीईओ को पत्र निर्गत कर दिया गया है। इसमें कोई कोताही बरती गई तो संबंधित रसोइया पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
एक सप्ताह में 24 हजार 400 जुर्माना राशि वसूली
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को ले महाराजगंज थाने पर वाहन जांच की जा रही है। 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक कुल 24400 रुपये जुर्माना की राशि वसूली गई है। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि 12 अप्रैल को 1800, 13 अप्रैल को 2800, 14 अप्रैल को 7800,15 अप्रैल को 3000, 16 अप्रैल को 3300, 17 अप्रैल को 2700 तथा 18 अप्रैल को 3000 रुपये जुर्माना वसूली गई।
कला जत्था टीम गीतों के माध्यम से मतदाताओं से किया जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव में 12 मई को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए गुरुवार को दारौंदा के पांडेयपुर पंचायत के विभिन्न बूूूथों पर कला जत्था ने गीतों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। कलाकारों ने गीतों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए 12 मई को सब काम छोड़कर पहले मतदान करने की अपील की। टीम में कलाकार मनोज कुमार मिश्रा, गीता कुमारी, राजनी कुमारी, सुषमा कुमारी, अर्चना कुमारी, दीपक श्रीवास्तव, प्रीति कुमारी, मुकेश यादव, अभिषेक कुमार मौर्य, प्रियंका श्रीवास्तव, विनोद कुमार यादव, अंजू कुमारी एवं गोविंद कुमार आदि शामिल थे। इस दौरान कमलेश कुमार,मनोज सिंह, मनोरंजन साह, मिथिलेश कुमार सोनी, विनोद कुमार सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, विवेक कुमार श्रीवास्तव, राजू राय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
बीज उत्पादन का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में गुरुवार को “गुणवत्तापूर्ण उन्नत बीज उत्पादन’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के सौजन्य से किया गया। इस कार्यशाला में जिले भर के किसानों ने भाग लिया। कार्यशाला में किसानों को खरीफ फसल में धान, अरहर, ओल, अदरक, हल्दी आदि के बीज की उत्पादन की वैज्ञानिक विधि बताई गई। मौके पर केविके के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर के मंडल, डॉ. सुनील कुमार मंडल, आत्मा सिवान के उप परियोजना निदेशक के के चौधरी, किसान बच्चा प्रसाद, विनय कुमार सिंह, सूर्य प्रसाद कुशवाहा, मिथिलेश कुमार यादव, रामसागर हरिजन, रामयोध्या प्रसाद,राजेश कुमार सिंह, सुमित कुमार ठाकुर, रोहित कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।
भूमि विवाद में तीन घायल, सात पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी गांव में बुधवार की देर शाम दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें एक पक्ष के मिरन सिंह व उनका पुत्र मंजीत था दूसरे पक्ष का छठु ठाकुर के पुत्र रघुनाथ ठाकुर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में मिलन सिंह की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, इसमें सात लोगों को आरोपित किया गया है।
मो. शहाबुद्दीन के तीन मामलों की सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन सेशन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सेशन न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय परिसर में पुलिस पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला किए जाने से जुड़े मामले में सुनवाई की गई। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पूर्व में ही गवाही समाप्त हो चुकी है। बचाव पक्ष द्वारा इस मामले में सफाई साक्ष्य प्रस्तुत किया जा रहा था। बचाव पक्ष की ओर से एक लिखित आवेदन देते हुए अधिवक्ता मो. मोबीन ने अदालत से निवेदन किया कि अब उन्हें इस मामले में कोई साक्ष्य नहीं देना है। अतः बचाव पक्ष की ओर से साक्ष्य बंद किया जाए।
सिवान सांसद व विधायक को मिली जमानत
परवेज अख्तर/सिवान : सिवान के सांसद ओमप्रकाश यादव एवं सदर के विधायक व्यासदेव प्रसाद को आचार संहिता से जुड़े मामले में अदालत ने जमानत प्रदान कर दिया। अवर जिला न्यायाधीश प्रथम सह एसीजेएम सुरेश कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने सांसद एवं विधायक को जमानत प्रदान कर दिया। 2005 में आचार संहिता से जुड़े उल्लंघन मामले में सांसद एवं विधायक को पहले से जमानत प्राप्त था, किंतु उचित पैरवी नहीं किए जाने के अभाव में उनका जमानत अधिपत्र नियम के अनुसार रदकर दिया गया था।