परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के मुखिया अनूप मिश्रा पर आचार संहिता के दौरान जबरन निजी जमीन में सड़क निर्माण कराने का आरोप लगाया गया है। दिनेश मिश्र ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सोमवार की रात के अंधेरे में जबरदस्ती दिनेश मिश्रा के निजी जमीन में सड़क बनाने का कार्य मुखिया द्वारा किया जा रहा था। मामला जब प्रकाश में आया तो इसका विरोध किया गया।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाने के रामपुर के युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के दूसरे दिन मंगलवार को परिजनों में शोक की लहर थी। मृतक गया यादव का इकलौता पुत्र राहुल कुमार (16) था। उसकी मौत मैरवा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूता फैक्ट्री के पास सोमवार को बाइक से गिरकर हो गई थी, सोमवार की रात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मंगलवार को दाह संस्कार कर दिया। मृतक एक भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। पिता गुजरात में मजदूरी कर घर का खर्च चलाते हैं। घटना की खबर सुन गुजरात से घर नहीं पहुंचे हैं।
वाहन जांच में एक लाख सात हजार रुपए जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाना के सामने सिवान-सिसवन मुख्य पथ पर मंगलवार की शाम वाहन जांच के क्रम आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 1 लाख 7 हजार रुपये जब् कर लिया गया। यह जांच एस्टिक फोर्स 5 के दंडाधिकारी मनोज कुमार द्वारा किया गया। इसमें स्थानीय पुलिस ने चैनपुर निवासी सोनू कुमार सोनी से रुपये जब्त किया।
वोट प्रतिशत बढ़ाने को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड के मदरसा और प्रारंभिक विद्यालयों में मंगलवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपील की गई। छात्रों के अभिभावकों और ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। मदरसा इस्लामिया कबीरपुर टाउन मध्य विद्यालय सकरा, प्राथमिक विद्यालय चुपचुपवा के मदरसा इस्लामिया कबीरपुर में बैठक हुई। मदरसा शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों और बच्चों के अभिभावकों को यह जानकारी दी की वोट प्रतिशत कैसे बढ़ाया जाए। उन्होंने सभी घरानों के सभी वोटरों से अपील किया गया कि वे वोट देने वे जरूर जाएं।बैठक में मौजूद ग्रामीणों से संकल्प कराया गया कि वह अपना वोट अवश्य दें।बैठक में शिक्षक मो. गयासुद्दीन, राहत अली रिजवी सफी अहमद, सद्दाम हुसैन, मो. मुन्ना अहमद, अली सज्जाद हुसैन, मुबारक अली समेत कई शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद थे।
11 हजार वोल्ट का तार टूटा, पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश पंचायत के जोखाली टोला में 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर जाने से करीब पांच बीघा में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं एक झोपड़ी भी जल गई। हाई वोल्टेज विद्युत स्टार आंधी में टूट कर गिर पड़ा। आंधी आते ही विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी, लेकिन इसके पहले ही तार टूटकर गिर पड़ा। गेहूं की तैयार फसल धू-धू कर जलने लगी। धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़ आग बुझाने की कोशिश करने लग गए। ग्रामीणों ने खेत में आग लगने की सूचना मैरवा थाना को दी। थाना से छोटा फायर ब्रिगेड वहां भेजा गया। तब तक करीब पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
बिना लाइसेंस के चल रहे अल्ट्रासाउंड को किया सील
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय के समीप स्थित महावीर अल्ट्रासाउंड में मंगलवार को चिकित्सकों की टीम ने छापेमारी की तथा उसे सील कर दिया। टीम में सीएस डॉ. अशेष कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों ने अल्ट्रासाउंड की जांच की और उसके बाद उसे सील कराया। पदाधिकारियों ने बताया कि बिना अनुज्ञप्ति के यह अल्ट्रासाउंड संचालित हो रहा था तथा अवैध कार्य जारी था। घटनास्थल पर पदाधिकारियों के पहुंचने पर संचालक गायब पाया गया।
हवा भरने के दौरान दुकानदार घायल, इलाज के दौरान मौत
परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-पैगंबरपुर मुख्य पथ पर हरदिया मोड़ पर ट्रक में हवा भरने के दौरान हुई घटना में मंंगलवार को दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाने के क्रम में घायल ने मैरवा में दम तोड़ दिया। मृतक दारौंदा थाना क्षेत्र के पसिवड़ निवासी ईद महम्मद का पुत्र शेख मुहम्मद बताया जाता है।
बस-बोलेरो की टक्कर मामले में प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव में मंगलवार की सुबह हुई बस एवं बोलेरो की टक्कर में हुई नैनपुरा निवासी परशुराम मिश्र की मौत के मामले में उनके पोता शैलेंद्र मिश्रा के आवेदन पर सराय ओपी में बस एवं बस चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में चालक द्वारा लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया गया है। वहीं पुलिस ने बस को भी अतरसुआ से तथा बोलेरो को घटनास्थल से जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं पुलिस ने सुबह में हिरासत में लिए बस कंडेक्टर को छोड़ दिया।