परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के तितरा टोला हनुमानगंज में श्रीरुद्र महायज्ञ को ले मंगलवार को गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर ठेपहां के महादेवा टोला स्थित गौरीशंकर धाम मंदिर स्थित पोखरा पहुंची जहां से जल भरा गया और ठेपहां राजपूत टोला, ठेपहां बाजार, जीरादेई स्टेशन, जीरादेई मोड़ से होते हुए ठेपहां बाजार के सभी प्रमुख मंदिरों से होते हुई बाजार का भ्रमण कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची और यहां आचार्य नीरज पांडेय के वैदिक मंत्रों से महायज्ञ शुरू हुआ। आचार्य पांडेय ने कहा कि रूद्र महायज्ञ दैहिक, दैविक तथा भौतिक ताप, संताप, परिताप तीनों कष्ट दूर हो जाता है। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू
सूफी संत शाह मीरा दादा का मना उर्स
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के फिरोजपुर गांव में सूफी संत मीरा दादा का उर्स सोमवार की रात मनाया गया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग शामिल हुए तथा मजार पर चादरपोशी कर दुआएं मांगी। मौके पर अजगेब पीर, सूफी हजरत मौलाना फारुक और भिखारी शाह के मज़ार पर भी चादरपोशी की रश्म और फातेहा पढ़ी गई। उर्स में शामिल उलेमा और शोअरा की तकरीर और नात सुनकर लाभवंतित हुए। जलसा रात्रि नमाज के बाद कुरान मजीद की पाठ से आरंभ हुआ, जलसा की अध्यक्षता हाफिज़ एवं कारी मोहम्मद हुसैन रिज़वी ने की तथा संचालन शाह आजम सिवानी ने किया। मौलाना जमाल अहमद मुजफ्फरपुरी ने सूफी संत की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में हाफिज मोहम्मद फर्जान, हाफिज अब्दुल मतीन, मौलवी गुलाम मुस्तफा, हाफ़िज़ अब्दुर रऊफ, कमेटी के सैयद निजामुद्दीन, अकबर अली, अयान फारुकी, नेजाम अखतर, लल्लू, दिलनवाज, गौसे आजम का भरपूर योगदान रहा।
अपहृता को पुलिस ने किया बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहरण की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालगंज जिले के विजयीपुर निवासी मनोज कुमार नट के घर से सोमवार की रात बरामद कर लिया, वहीं अपहरणकर्ता मनोज कुमार नट को गिरफ्तार करते हुए थाना लाई। गहन पूछताछ के बाद अपहरणकर्ता मनोज कुमार नट को मंगलवार को जेल भेज दिया। अपहृता को महिला पुलिस के अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मारपीट में एक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में मंगलवार को आपसी बात को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के घुरघाट गांव निवासी परमात्मा पांडेय के पुत्र धनंजय पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संदर्भ में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
मारपीट कर चेन छीना, प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ निवासी विकास शर्मा को गांव के ही विनोद शर्मा, विपिन शर्मा, मृगेंद्र शर्मा एवं गोलू कुमार ने शनिवार को मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही बचाने पहुंची उसकी बहन पुष्पांजलि देवी एवं नंदना देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया तथा उसके गले से सोने की चेन छीन लिया गया।सोमवार को विकाश शर्मा के बयान पर थाने में विनोद शर्मा समेत छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शराब बरामद मामले में दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पेंगवारा से पुलिस ने छह बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार धंधेबाज पेंगवारा निवासी रवि प्रसाद के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने रवि प्रसाद के भाई नीरज प्रसाद को भी मंगलवार को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष रमण कुमार ने दी।
फसलों को जलता देख सदमे से किसान की हुई मौत!
परवेज अख्तर/सिवान : सोमवार को कृष्णपाली गांव में अगलगी के दौरान कई एकड़ में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटें तेजी से पास के कर्णपुरा गांव में पहुंची तो इसी गांव के एक किसान ने अपनी गेहूं की फसल को जलता देखा और इस सदमे में आकर बेहोश होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों द्वारा उसे उठाकर घर लाने पर पता चला कि किसान की मौत हो गई। सदमे के दौरान किसान की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक किसान थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी बालेश्वर राजभर (70) बताया जा रहा है।
वाहन जांच के दौरान हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी चीनी मिल के पास मंगलवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने पड़ौली में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर की लेवी को लेकर की गई हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व्यक्ति सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी निवासी मन्नू सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह है।
चोरी करते एक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव में सोमवार की रात शिवकुमार महतो के घर में चोरी करते समय एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि अंधेरा का फायदा उठाकर उसके दो सहयोगी भागने में सफल रहे। पकड़ा गया युवक फलपुरा निवासी अंगद सिंह है। दारौंदा थाना में दिए पीड़ित द्वरा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि पांडेयपुर निवासी शिवकुमार महतो के घर में अंगद सिंह सहित तीन लोग चोरी कर रहे थे। चोरों की आहट से परिजनों की नींद खुल गई और शोर मचाना शुरू किया गया। घरवालों की शोर सुनकर ग्रामीण इकठ्ठे हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ गए युवक के पास से मोबाइल एवं अन्य सामान मिला।
मुखिया के पति पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सुरवाला पंचायत के मुखिया के पति धर्मेंद्र तिवारी पर होर्डिंग बैनर एवं पोस्टर लगाना महंगा पड़ गया। पचरुखी सीओ रामानंद सागर के निर्देश के आलोक में राजस्व कर्मचारी नईमुल हक ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई है। राजस्व कर्मचारी नईमुल हक ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान निजामपुर गांव में देखा कि सड़क किनारे बिजली के खंभे पर महाशिवरात्रि, शबेबरात, रामनवमी एवं होली पर्व को लेकर होर्डिंग बैनर मुखिया पति के नाम का लगाया गया है। इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस और सीओ को दी गई। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उक्त होर्डिंग बैनर एवं पोस्टर को उतरवाकर जब्त करते हुए थाना लाया। इस पर सीओ के आदेश के आलोक में राजस्व कर्मचारी नईमुल हक ने मुखिया पति धर्मेंद्र तिवारी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।