परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज गांव के पास शुक्रवार की संध्या अज्ञात अपराधियों ने एक चिकित्सक को मारपीट करते हुए चार हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया। पीड़ित चिकित्सक महाराजगंज थाना क्षेत्र के धनछुआ गांव निवासी नगीन नारायण सिंह के पुत्र डॉ. राजीव कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
विद्यालय में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के भरवलिया गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने विद्यालय में अनियमितताओं को लेकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों की छात्रवृत्ति, पोशाक की राशि नहीं भेजी जा रही है तथा करीब चार-पांच महीनों से एमडीएम नहीं बनाया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में जगलाल साह,रमाशंकर राम, दीपनारायण शर्मा, गुड्डू कुमार, अजीत राय, ब्रजेश कुमार आदि शामिल थे।
दारौंदा में 177 लोगों ने भरा बांड
परवेज अख्तर/सिवान : शांति एवं निष्पक्ष ढंग से लोकसभा चुनाव कराने को लेकर गुरुवार को दारौंदा थाना परिसर में 177 लोगों ने बांड भरा। दारौंदा पुलिस ने 628 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत थाना परिसर में गुरुवार को महाराजगंज से आए मजिस्ट्रेट के समक्ष बांड भरा गया। वहीं सिसवन के चैनपुर ओपी में कैंप लगाकर बांड पत्र भरवाया गया। सिसवन थाना एवं चैनपुर ओपी के करीब 70 लोगों ने बांड पत्र भरा। कैंप में जिले से आई कार्यपालक दंडाधिकारी कुमारी सीमा यादव, एसडीओ कोर्ट के पेशकार अखिलेश्वर चौबे, चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार मौजूद थे।
कृषि विभाग के कर्मियों ने मतदाताओं को किया जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रघुनाथपुर कृषि विभाग के कर्मियों ने बाइक रैली निकाल मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक किया। मतदाताओं से से वोट का महत्व बताते हुए 12 मई को सब काम छोड़कर पहले अपने बूथों पर जाकर मतदान करने का आग्रह किया।मौके पर किसान सलाहकार अमरेंद्र पांडेय, रामबाबू कुंवर, ओम प्रकाश चौरसिया, उपेंद्र साह जितेंद्र तिवारी, अमित राम, प्रदीप राम, धर्मात्मा मिश्र सहित कई गांवों के किसानों ने उत्सुकता जाहिर की।
पुलिस पकड़ से बाहर है मुरली मनोहर पांडेय का हत्यारा
पांच माह पूर्व की गई थी मुरली की गोली मारकर हत्या
पुत्र के बयान पर सात हुए थे नामजद
घूम-घूमकर परिजनों को दे रही केस उठाने की धमकी
एक पखवारे पूर्व एक आरोपित का हो चुका है निधन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी मुरली मनोहर पांडेय (57) का मुख्य हत्यारा पांच माह बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है। इसकी गिरफ्तारी पुलिस आज तक नहीं कर पाई है। उधर उसकी गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में भय एवं दहशत का माहौल है। परिजनों को यह आशंका है कि घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी कहीं घटना की पुनरावृत्ति दर्ज मुकदमे को लेकर न कर दें। परिजनों का कहना है कि पुलिस निष्क्रियता के चलते वह इलाके में खुलेआम घूम रहा है और मुकदमा वापस लेने की धमकी भी दे रहा है। इससे परिजनों में भय एवं दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार दरौली थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी मुरली मनोहर पांंडेय की हत्या 9 नवंबर 18 की सुबह करीब आठ बजे भूमि विवाद को लेकर कर दी गई थी। इस घटना में मृतक के पुत्र अजय कुमार पांडेय के लिखित आवेदन पर थाना में प्राथमिकी कांड सं. 285/18 धारा 147, 148, 149, 302, 338 तथा आर्म्स एक्ट के तहत गांव के ही सनोज पांडेय, धनोज पांडेय समेत सात लोगों को आरोपित किया गया था। इसमें एक आरोपित सरल पांडेय की आकस्मिक निधन एक पखवारा पूर्व हो गया। दर्ज कांड के सूचक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपित सनोज पांडेय एक अपराधी छवि का व्यक्ति है जिसका सांठगांठ हमेशा अपराधियों से रहा है। वह इलाके में घूम-घूम कर धमकी दे रहा है। जब सकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जाती है तारे पुलिस टाल मटोल कर देती है। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाई तो आगे न्याय के लिए वरीय पदाधिकारियों के यहां जाने को विवश होंगे।
सड़क दुर्घटना में ट्रक खलासी घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के लीला साह के पोखरा के समीप गुरुवार की रात्रि सड़क दुर्घटना एक ट्रक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि लीला साह के पोखरा के समीप सड़क के किनारे खड़े ट्रक में छपरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा दूसरा ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। सूचना मिलते ही थाना के सअनि शैलेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घायल खलासी को दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
चापाकल से पानी लेने पर दलित की पिटाई
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव में नर्वदा उपाध्याय के दरवाजे पर सरकारी जमीन पर लगे सरकारी चापाकल से पानी भरने पर एक महादलित सुदामा राम को लाठी-डंडा एवं बंदूक के कुंदे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के संबंध में भाकपा माले प्रखंड सचिव सत्येंद्र राम ने बताया कि हरनाथपुर निवासी नर्वदा उपाध्याय के दरवाजे पर सरकारी जमीन पर लगे सरकारी चापाकल से महादलित सुदामा राम पानी लेने गया। इस पर नाराज होकर नर्वदा उपाध्याय एवं उनके दोनों पुत्र नित्यानंद उपाध्याय, विवेक उपाध्याय पत्नी फूलमाला देवी और पुत्री प्रीति कुमारी ने मिलकर लाठी, डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया।घायल को प्राथमिक उपचार के लिर स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस के समक्ष घायल ने बयान में बताया है कि वह सुबह दाल बनाने के लिए पानी ने चापाकल पर गया था जहां उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
सरयू नदी में डूबा अधेड़
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सरयू नदी के देवियां घाट के समीप शुक्रवार की सुबह नदी में डूबने से एक अधेड़ लापता हो गया। लापता अधेड़ सिसवन गांव का निवासी बदरी यादव (55) है। मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह शुक्रवार को बदरी नदी पार कर भैंस को चराने जा रहा थे। तभी वह गहरे पानी में डूब गया।
सड़क की जर्जरता को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चाचोपाली सेमरा टोला गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसएच 73 से जोड़ने वाली लिंक सड़क का निर्माण नहीं होने से आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क के निर्माण के लिए सांसद, विधायक एवं डीएम से कई बार आवेदन देकर गुहार लगाई गई, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी हाथ नहीं लगा। चुनाव भी आ गया, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में काफी रोष है। प्रदर्शन करने वालों में विजय कुमार, अंगद कुमार, अमोद कुमार, अजय कुमार, सोनू कुमार, मुन्ना कुमार, सुरेश प्रसाद, शिवपूजन प्रसाद, तारा देवी, उषा देवी, कंचन कुमारी, मधु कुमारी, प्रीति कुमारी, रागिनी कुमारी, अनु कुमारी, रोशनी कुमारी, प्रिंसी कुमारी, चांदसी देवी, ज्ञानती देवी आदि शामिल थीं।