33.5 C
Siwān
Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 3350

दवा व्यवसायी से मांगी रंगदारी, दो गिरफ्तार

0
dhamki

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के थाना क्षेत्र के पतार बाजार के एक दवा व्यवसायी से दो लोगों द्वारा मोबाइल पर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दवा दुकानदार जनार्दन निषाद से पूर्व से ही दो लोगों द्वारा मोबाइल फोन से रंगदारी की मांगी जा रही थी। इसके बाद दोनों युवक पतार पहुंचकर दवा व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने लगे। तभी दवा व्यवसायी ने कुछ लोगों के सहयोग से दोनों रंगदारों को पकड़ लिया तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार पहुंचकर पकड़े गए दोनों युवकों को अपने हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान बलिया जिला के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कटगरा निवासी नीरज सिंह एवं वेद प्रकाश सिंह के रूप में हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस ने वाहन जांच के दौरान जब्त किए 2 लाख 10 हजार रुपये

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में हो रहे वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार के पास 2 लाख 10 हजार रुपये बरामद होने पर जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि कन्हौली के समीप शुक्रवार को स्टेट हाईवे 73 पर वाहन जांच की जा रही थी। तभी बाइक सवार एवं बसाव नगरी के नंदलाल साह की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके बैग से 2 लाख 10 हजार रुपये बरामद हुए। आदर्श आचार संहिता के तहत पैसे को जब्त कर लिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आंबेडकर जयंती को ले बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के भवराजपुर गांव के अांबेडकर भवन परिसर में शुक्रवार को अवधलाल पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अांबेडकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही नुक्कड सभा एवं प्रभातफेरी निकाला में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भाग लेने का आह्वान किया गया। मौके पर राजनाथ राम, संदीप पासवान, राजेश पासवान, राहुल पासवान, अर्जुन पासवान, हृदयानंद पंडित, चंदन बैठा, मनोज साह, शत्रुघ्न पासवान, राजन साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

22 हजार 742 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

0

परवेज अख्तर/सिवान : पीएचसी में पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन के तहत शून्य से पांच साल के 22 हजार 742 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। पिछले चरण में 22 हजार 761 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई थी। इस सफल अभियान को लेकर अभी तक क्षेत्र में कोई भी बच्चा पोलियो से ग्रस्त नहीं पाया गया है। इनमें डब्लूएचओ से डॉ. इमरान, डॉ. राम नरेश पाठक, डॉ. हफिजुर रहमान, डॉ. हबीबुल्लाह खान सहित तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कर्मियों की अहम योगदान रही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हत्यारोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाने के सोनबरसा में युवती की हुई हत्या मामले के आरोपितों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं है। पुलिस इस मामले में मृतका के प्रेमी हुसैनगंज थाने के फाजिलपुर निवासी उपेंद्र कुशवाहा को अभियुक्त बताया है। ज्ञात हो कि 10 अप्रैल की रात हरेंद्र भगत की 19 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी की हत्या छत पर सोने के क्रम में तेज धारधार हथियार से गला रेतकर दी गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दिल्ली जाने वाली बस के चालक नशे में गिरफ्तार

0
arrest

परवेज अख्तर/सिवान : रघुनाथपुर से दिल्ली जाने वाली मां सरस्वती ट्रेवल्स की बस के चालक को पुलिस ने शुक्रवार की शाम गुठनी चौराहे से शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि गुठनी चौराहे पर बस का चालक किसी पैसेंजर को पीट रहा है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और शराब के नशे की हालत में बस के चालक को सवारी के साथ उलझते हुए पकड़ लिया। पकड़ा गया चालक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला निवासी दीपक सिंह है। चालक की गिरफ्तारी के बाद बस मालिक ने दूसरा चालक की व्यवस्था कर बस को दिल्ली के रवाना किया। थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

33 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग की लाइव प्रसारण

0

परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव में मतदान का लाइव प्रसारण होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रंजिता द्वारा दरौली बीडीओ को मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया हैं। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी लालबाबू पासवान ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 132 मतदान केंद्रों में से 33 मतदान केंद्र का मतदान के दौरान लाइव प्रसारण के लिए चिह्नित का कार्य पूरा कर लिया गया। मतदान का लाइव प्रसारण के लिए चिह्नित 33 केंद्रों का चुनाव आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसे देखने की सुविधा चुनाव आयोग की वेबसाइट के साथ जिले की वेबसाइट पर भी होगी। बीडीओ ने बताया कि मतदान का लाइव प्रसारण टेस्टिंग वोटिंग से ही शुरू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था मतदान होने तक जारी रहेगी। संबंधित लोकसभा के पोलिंग बूथों का लाइव प्रसारण देखने के लिए लिंक दिया जाएगा। इसमें यूएमएस मझवलिया, मिडिल स्कूल करोम दोनों बूथ, मिडिल स्कूल कन्हौली तीनों बूथ, मिडिल स्कूल डुमरहर बुजुर्ग दोनों बूथ, मिडिल स्कूल डुमरहर खुर्द दोनों बूथ, मिडिल स्कूल अमरपुर तीनों बूथ, यूएमएस केवटलिया, यूएमएस सरैया रामपुर, मिडिल स्कूल दोन दोनों बूथ, हाई स्कूल दोन बुजुर्ग दोनों बूथ, प्राथमिक स्कूल बलिया दोनों बूथ, हाई स्कूल दरौली दोनों बूथ, मिडिल स्कूल दरौली दोनों बूथ, मिडिल स्कूल बलहुं दोनों बूथ, प्राथमिक स्कूल पिहुली, यूएमएस कशिला दोनों बूथ, मिडिल स्कूल पचबेनिया दोनों बूथ शामिल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विभिन्न संगठनों ने मनाई सम्राट अशोक की जयंती

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई, दारौंदा, आंदर समेत विभिन्न प्रखंडों में विभिन्न संगठनों ने शुक्रवार को सम्राट अशोक की जयंती मनाई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने सम्राट अशोक को इतिहास के महानायक बताया। जीरादेई प्रखंड तितिरा टोले बंगरा गांव में स्थित तितिर स्तूप पर शुक्रवार को सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भगवान बुद्ध की वंदना की गई। जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि अशोक सम्राट भारतीय इतिहास के महान नायक थे। उनकी प्रशासकीय व्यवस्था एवं जनसरोकार के कार्य आज भी भारतीय जनमानस के पटल पर बनी हुई है। रजनीश कुमार मौर्य ने बताया कि सम्राट अशोक का जीवन एक तरह से महात्मा बुद्ध के जीवन काल में आए क्रमिक बदलाव का ही प्रस्तुतिकरण है। प्रमोद बौद्ध ने महात्मा बुद्ध कीर्तिमानों पर प्रकाश डाला। मौके पर अर्जुन कुशवाहा, माधव शर्मा, पंडित देवता मुन्नी पांडेय, सच्चिदानंद सिंह, अंगद प्रसाद, मुसाफिर कुशवाहा, अंकित मिश्रा, कोमल सिंह, मनोज राम, राधेश्याम कुशवाहा, हरिशंकर चौहान, कलावती देवी, खुशबू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि उपस्थित थे। लकड़ी नबीगंज के नरहरपुर मध्य विद्यालय में वरीय शिक्षक जितेंद्र सिंह उर्फ जीके सिंह के नेतृत्व में सम्राट अशोक की जयंती उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संदेहास्पद स्थिति में युवती की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव में युवती की मौत उसके घर में संदिग्ध परिस्थिति में हो गई है। मृतका की पहचान अमानत साईं की पुत्री सफीना खातून (20) के रूप में हुई है। मृतका के पिता ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य जलसा देखने के लिए महाराजगंज प्रखंड के टेघड़ा चले गए थे। घर में उसकी पुत्री के अलावा उसकी सौतेली मां अनवरी खातून ही मौजूद थी। शुक्रवार को उनको फोन पर सूचना मिली कि घर तुरंत आइए, घर पर घटना हो गई है। जब मैं आया तो अपनी बेटी को घर में मृत पाया, जबकि मेरी पत्नी अनवरी खातून घर से फरार थी। उन्होंने बताया कि यह मेरी दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी की मौत के बाद इससे शादी की थी। पहली बीबी से पांच बेटे और तीन बेटियां है। दो बेटी और दो बेटों की शादी हो चुकी है। मृतका अपनी बहनों में तीसरे नंबर पर थी और अविवाहित थी। एक बेटा विदेश रहता है और दूसरा यही पर गाड़ी चलाता है। दूसरी बीबी अनवरी खातून से भी एक आठ साल का बेटा है। मौत कैसे हुई इसकी सही जानकारी परिवार से लेकर पड़ोसी तक किसी भी व्यक्ति नहीं दे पा रहा है। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ किया और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस अवसर पर ध्रुव सिंह, सशस्त्र बल और स्थानीय चौकीदार मौजूद थे। इस घटना को ले तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। कोई जुबान खोलने को तैयार नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

श्रीराम जन्मोत्सव को निकाली शोभा यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीरामजन्मोत्सव को ले शुक्रवार को बाइक शोभा यात्रा निकाली गई। सुरक्षा को ले पुलिस बल तैनात थी। प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से शोभा यात्रा की निगरानी की गई।शोभा यात्रा का नेतृत्व प्रदेश महामंत्री हियुवा (गोरखपुर) राम लक्ष्मण, सिवान हियुवा प्रभारी कौशल किशोर सिंह, आदि ने किया। बाइक शोभा यात्रा उसरी शिव मंदिर से प्रारंभ हो कर भीखपुर भगवान, अरजानीपुर, सिसवां कला, उबधी, बखरी, हुसेना बंगरा, रामपुर, माधवापुर, रजनपुरा, हसनपुरा, उसरी, धनवती आदि गांवों तक भ्रमण किया। इस दौरान जयश्रीराम के नारे से वातावरण गूंज उठा। मौके पर एएसपी कांतेश मिश्रा, एसडीओ, डीटीओ, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर अरुण कुमार मालाकार, बीडीओ दीपक कुमार सिंह, सीओ चंद्रमा राम, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बीएओ सहित सैकड़ों पुलिस बल तैनात थे। शोभा यात्रा में बाबा पुरुषोतम दास, अजय सिंह, कृष्णा जायसवाल, प्रकाश गुप्ता आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!