32.3 C
Siwān
Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 3359

स्पेशल फोर्स की निगरानी में जेपी चौक तक आएगा जुलूस

0

परवेज अख्तर/सिवान : चैत नवरात्र व रामनवमी को ले एसडीएम कार्यालय सभागार में सोमवार को एसडीएम व एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक की। जिसमें पुलिस अधिकारी,प्रशासनिक अधिकारी व शांति समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए गए। एसडीएम ने बताया कि त्योहार के दौरान शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। हर इलाके पर फोर्स की तैनाती होगी। जुलूस का समय का ख्याल रखा जाएगा। प्रतिमा की साइज नहीं बढ़ेगी डीजे नहीं बजेगा, अश्लील गाना पर रोक रहेगी। आचार संहिता का पालन किया जाएगा। शहर के हर कोने से ईंट-पत्थर को हटाने पर भी सहमति बनी। वहीं नवलपुर से जब जुलूस शहर में आएगा तो जुलूस के साथ स्पेशल फोर्स की तैनाती होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान पार्षद की उपस्थित में हुआ मिलन समारोह

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिला कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडेय की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान पार्षद प्रेम चंद मिश्र की उपस्थित में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी आदित्य पाठक, जन अधिकार पार्टी के डॉ.अंबिका लाल सत्संगी, महताब आलम अपने सैकड़ों समर्थकों संग कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान हेमंत कुमार पांडेय कुमार के साथ पचास से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता ने कांग्रेस की सदस्यता लिए। प्रेमचंद मिश्र ने कहाकि राहुल गांधी नेतृत्व में जो भी पार्टी में शामिल हुए है उनका स्वागत करता हूं। पांच वर्ष में नरेंद्र मोदी ने देश को ठगने का काम किया है। 2014 के बाद में कुछ भी काम नहीं हुआ है। ये लोग पहले श्रीराम के नाम पर राजनीति करते थे अब वह राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीत कर रहे हैं। मौके पर गोरखनाथ पांडेय, खालिद, गोपाल प्रसाद, मेराज अहमद, गणेश राम, कृष्ण बिहारी, युगल उपाध्याय, इरफान अहमद, कमल किशोर ठाकुर आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शहीद श्याम नारायण यादव के गांव ठेपहां से चंद्रशेखर शहीद स्मारक तक निकाला क्रांति मार्च

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : भाकपा-माले ने रविवार को संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर व श्यामनारायण यादव का 22 वां शहादत दिवस मनाया। इस दौरान शहर के गोपलगंज मोड़ पर दिल्ली, पटना व गुजरात के दर्जनों नेताओं ने शिरकत किया। इसके बाद श्याम नारायण यादव के गांव ठेपहां से चंद्रशेखर स्मारक स्थल तक सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा क्रांति मार्च निकाला गया। गोपालगंज मोड़ स्थित चंद्रशेखर की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने माल्यापर्ण किया। कार्यक्रम में विधायक व दलित नेता जिग्नेश मेवाणी,भाकपा माले के ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन, जेएनयूएसयू के वर्तमान अध्यक्ष एनसाई बाला, पूर्व अध्यक्ष सुचेता डे, गीता कुमारी, वर्तमान उपाध्यक्ष सागरिका, अहमदाबाद विवि के प्रोफेसर बागची, भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव, दरौली विधायक सत्यदेव राम, जिला परिषद की सदस्य पिंकी देवी,पूर्व जिला परिषद सदस्य रिजवान साहेब, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव आदि ने चंद्रशेखर व बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जेएनयूएसयू के वर्तमान अध्यक्ष एनसाई बाला ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी के फासीवादी शासन में आज देश का संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण सबकुछ खतरे में है। इसलिए मोदी को हटना हमारी प्राथमिकता है। हम चंदू के विवि से आए हैं और उनके संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। धीरेंद्र झा ने कहा कि 1992 में बाबरी मस्जिद की शहादत के उपरांत देश को बचाने के अभियान में चंद्र उतरे थे। आज वहीं ताकतें दुर्भाग्य से सता में है इसलिए उनको हटाना हमारा प्रमुख काम है। सिवान में जो ताकतें योगी का प्रतिनिधित्व बनकर सामंति ताकतों का मनोबल बढ़ाने सिवान के चुनाव में उतरी है उन ताकतों को भाकपा-माले ही जवाब दे सकती है। सभा को अमरनाथ यादव व सत्यदेव राम ने भी संबोधित किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोकसभा चुनाव को ले सक्रिय हुए एनडीए के घटक दल

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : रविवार को चांप ढाला समीप राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हु। इसकी अध्यक्षता राज्य स्वस्थ मंत्री मंगल पांडेय ने की। तीनों पार्टियों की संयुक्त बैठक में पार्टी के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए रणनीति बनी। मंगल पांडेय ने बताया कि तीनों पार्टियों का बैठक में कार्यकर्ता शामिल हुए। मंगल पांडेय ने कहाकि 2014 में भी हमारी पार्टी की जीत हुई थी और 2019 में भी हम जीत हासिल करेंगे। बैठक में सांसद ओम प्रकाश यादव दिल्ली में रहने के कारण शामिल नही हुए। जल्द ही वह सिवान आकर कविता सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। ओम प्रकाश एनडीए से नाराज नहीं है वह एनडीए के साथ हैं। सभी पार्टी के प्रत्याशी के साथ काम करेंगे। देश के प्रति अच्छा भाव जो नहीं रखते हैं वह देश भक्त नहीं हो सकते हैं। हम लोग राष्ट्र भक्त हैं। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, लोजपा जिलाध्यक्ष बीर बहादुर सिंह,जिप अध्यक्ष संगीत यादव, राहुल तिवारी, सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, जेडीयू विधायक हेम नारायण साह, सुधीर जायसवाल, पूनम गिरि, जफर अहमद गनी, नंद प्रसाद चौहान, कविता सिंह, मंसूर आलम आदि लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घर में घुस हजारों की संपत्ति की चोरी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सरेया गांव निवासी मो. कलीम के घर शनिवार की देर रात घुसे अज्ञात चोरों ने आभूषण एवं नकदी समेत हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। आवाज पर जगे परिजनों को चोरी की घटना की जानकारी हुई। घटना के बारे में गृहस्वामी ने बताया कि शनिवार की देर रात घर के पीछे की चारदीवारी से अज्ञात चोर घर में घुस गए एवं घर के सभी दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद एक कमरे में रखे दो बक्से को निकाल कर घर के पीछे फुलवारी में ले जाकर तोड़ दिया। बक्से में रखे एक झुमका, नथिया, पायल एवं नकद 3500 रुपये चोरों ने निकाल लिया। खटपट की आवाज पर परिजन जग गए एवं घर के पीछे से तीन-चार अज्ञात लोगों को भागते देखा। इसके पूर्व सरेया के सुगुन नेशा एवं बिंदेश्वरी साह के घर भी चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया था। परिजनों के जगे होने से घटना को अंजाम नहींं दे सके। इस मामले में गृहस्वामी ने रविवार को थाने को लिखित सूचना दी है।पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

श्री रुद्र महायज्ञ में प्रवचन को उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जब जब अधर्म की वृद्धि और धर्म का ह्रास हुआ है, धरा पर दुष्टों द्वारा सज्जनों पर अत्याचार हुआ है तब तब इस पृथ्वी पर परमात्मा का धर्म के रक्षार्थ हेतु अवतार हुआ है। यह बातें बसंतपुर थाना क्षेत्र के बनसोही डोमा वीर बाबा स्थान पर चल रहे श्रीरुद्र महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन शनिवार की रात अपने प्रवचन के दौरान स्वामी उपेंद्र पराशर महाराज ने कही। कृष्ण का अवतार सज्जनों का कल्याण एवं दुष्टों को संहार करने के लिए हुआ। विशेष रूप से इस अवतार का तात्पर्य है प्रेम भगवान का यह प्रेमावतार सबके कल्याण हित के लिए हुआ। महाराज ने बताया कि इस घोर कलयुग में अगर सबसे अधिक ह्रास होगा तो वह प्रेम का होगा। आपस में प्रेम और संयमित जीवन का सामंजस्य स्थापित हेतु परमात्मा का प्रेमावतार श्रीकृष्ण का अवतार हुआ। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सारे श्रद्धालु देर रात्रि तक कथामृत का आनंद लेते रहे। उन्होंने कहा कि भगवानकृष्ण गीता जैसे अमृत वाणी अर्जुन के माध्यम से दुनिया को उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि गीता ही मोह की बंधन से मुक्त कर मानव को ज्ञानी बनाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपराधियों की नहीं लगी किसी को भनक

1

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के गंधुछापर में त्रिभुवन तिवारी को गोली मारने की घटना के 12 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों की पहचान नहीं कर सकी है। वहीं त्रिभुवन तिवारी को गोली मारने के पहले कुछ दूरी पर आम के पेड़ के पास अपराधी एक घंटे तक बैठे रहे, लेकिन न तो इसकी भनक पुलिस प्रशासन को लग सकी और ना ही त्रिभुवन तिवारी को ही इसकी जानकारी हो सकी। इसके पूर्व हत्या, धमकी एवं रंगदारी जैसे कई संगीन अपराधों को अंजाम दे अपराध के क्षेत्र में मजबूत किला बना चुके त्रिभुवन तिवारी को भी इसकी भनक नहीं लग सकी कि उनकी हत्या के लिए अपराधी एक घंटा पहले ही कुछ दूरी पर आकर बैठे हैं। अपराधी त्रिभुवन तिवारी के इंतजार में थे।

ब्रश कर बाहर आने के बाद अपराधियों ने मारी गोली

अपराधियों ने त्रिभुवन तिवारी को देखते ही गोली मार दी। उस समय वे ब्रश कर रहे थे। सुबह उठने के बाद वे भगवान भास्कर की पूजा कर ब्रश करते हुए बाहर निकले। देखते ही अपराधियों ने कुछ दूरी से गोली मार दी। गोली लगने के बाद त्रिभुवन वहीं गिर कर शोर मचाने लगे। इधर घटना को अंजाम देने केबाद अपराधी भाग निकले। चीख-पुकार और गोली मारे जाने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। त्रिभुवन तिवारी के समर्थकों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हे सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया। यहां से रेफर किए जाने के बाद पटना पारस हॉस्पिटल में त्रिभुवन के पेट का ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाली गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गणित का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में वर्ग एक व दो के लिए गणित एवं वर्ग 3 से 5 तक के भाषा शिक्षकों के दूसरे बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में भाषा एवं गणित कौशल के ज्ञान को प्रारंभिक कक्षाओं से ही मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में डाॅयट के वरीय व्याख्याता हृदयानंद सिंह ने प्रशिक्षण स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सभी अभिलेखों को अद्यतन पाया। प्रशिक्षकों के पढ़ाने की कला से प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति से काफी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने प्रशिक्षण से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार दुबे एवं ऐनूल अंसारी ने प्रशिक्षण दिया। मौके पर बीआरपी अविनाश मिश्र, बीरबल सिंह, राजीव रंजन कुमार,सुनील कुमार, अनूप कुमार एवं प्रशिक्षणार्थियों में अशोक प्रसाद,अलका कुमारी, अनिल मांझी, मनोरमा गुप्ता, प्रशांत कुमार, रफी अहमद, जाने आलम, रूबी कुमारी, बाला किरण कुमारी, राजेश कुमार राम, नवीन सिंह, बृज किशोर कुमार, परमात्मा महतो, मुन्ना साह, अशोक कुमार, कांति कुमारी आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आयोजित कर शिक्षकों को दी गई विदाई

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : चैनपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वागींद्रनाथ पाठक ने की। चैनपुर उच्च विद्यालय में योगेंद्र प्रसाद ने लगभग 30 वर्ष तक सेवा दिए हैं। इनके कार्यकाल की सराहना की गई तथाउन्हें उपहार देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मनन प्रसाद सिंह, परीक्षा अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अभय सिंह, मुखिया रमेश तिवारी, शशिकांत प्रसाद, सेवानिवृत्त कर्नल नरेंद्र देव नारायण सिंह, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेशवर पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य श्रीनिवास सिंह थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मारपीट, आधा दर्जन घायल

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : रविवार को गुठनी में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से अशोक साह, प्रशांत कुमार, पवन कुमार तथा दूसरे पक्ष से सुनीता देवी, प्रभावती देवी, मनोज तुरहा, अनिल कुमार, आरती देवी, रेनू देवी, बीरेंद्र तुरहा, रामशंकर प्रसाद शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि उक्त गांव के शिववचन साह तथा पवन कुमार के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था, इसको लेकर रविवार को दोनों पक्ष से आपस में मारपीट करने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!