परवेज अख्तर/सिवान : निर्वाचन आयोग की तरफ से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को डीएम रंजिता, एसपी नवीनचंद्र झा ने स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर महाराजगंज प्रखंड के बलउ पंचायत के 146, 147, 148 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और पिछले चुनाव में 35 फीसदी गिरे मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। दोपहर एक बजे अधिकारियों का दल पहले बलउ मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचा और यहां बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि इस चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करते रहना है। किसी भी सूरत में मतदान प्रतिशत कम नहीं होना चाहिए। एसपी नवीन चंद्र झा ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपको यदि कोई मतदान करने से रोकता है तो इसकी सूचना तुरंत अनुमंडल प्रशासन सहित उनको भी दें। मतदान के दिन आप मतदान केंद्र पर पहुंचकर जरूर मत दें। इस दौरान एसडीओ मंजीत कुमार, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, बीडीओ नंद किशोर साह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
घर में घुस महिला को मारा चाकू, गंभीर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहदुलेपुर निवासी पंकज सिंह की पत्नी मधुबाला देवी को कुछ अपराधियों ने देर रात चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। आनन फानन में परिजनों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां वह इलाजरत है। अपराधियों ने महिला के पेट में चाकू मारा है। जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायल के पति पंकज सिंह ने बताया कि रात में पूरा परिवार आइपीएल का मैच देख रहा था। कुछ देर बाद मैं सोने चला गया। तभी रात के करीब 12 बजे कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो मेरी पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला सामने खड़े अपराधी ने चाकू से मधुबाला के पेट में वार कर दिया। जिससे वह उक्त स्थल पर गिर गई। आवाज सुनकर जब हमलोग दौड़े तो अपराधी भाग चुके थे। ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने किसी से दुश्मनी नहीं होने बात कहते हुए कहा कि अभी तक किसी अपराधी की पहचान नहीं हो पाई है। अपराधी घर के पीछे चारदीवारी को फांद कर आंगन में प्रवेश किए थे और घटना का अंजाम देकर भागने में सफल रहे। घायल महिला का मायका जीरादेई प्रखंड के जामापुर है और उसे तीन बेटी और एक बेटा है। पति बिजली विभाग से मीटर लगाने का काम करते हैं। थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि घायल महिला के पति पंकज सिंह ने अपने फर्द बयान में बताया कि गले से मंगल सूत्र और एक सोने का चेन गायब है।
किसानों के दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना के क्षेत्र के गोठी गांव में सोमवार को अचानक गेहूं की फसल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई देने लगा। आग इतनी भयावह थी कि ग्रामीण काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद ग्रामीणों ने आंदर थाना को सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने आग बुझाने के लिए अग्निशमन वाहन को भेजा। अग्निशमन वाहन पहुंचता तब तक किसानों के हजारों रुपये की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
क्रॉसिंग पर आरयूबी बनाने का कार्य शुरू
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज-मशरख रेल खंड पर लेबल क्राॅसिंग पर आरयूबी बनाने का कार्य सोमवार से पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। रेलवे इंजीनियर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि महाराजगंज स्टेशन के नजदीक प्रकाश सर्विस स्टेशन के पास लेबल क्रॉसिंग नंबर 6, महाराजगंज- सिवान मुख्य सड़क पर रागड़गंज मोर के पास लेबल क्रॉसिंग 7, पटेढ़ी में लेबल क्रॉसिंग 8, सरहरी में लेबल क्रॉसिंग 9, बड़कागांव में लेबल क्रॉसिंग 10 एवं सागर सुल्तानपुर में लेबल क्रॉसिंग 13 के पास आरयूबी का निर्माण होगा। इस पर 17 करोड़ की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इससे ट्रेन रोककर फाटक बंद करने से निजात मिलेगा।
पीड़िता को दिया चार लाख का चेक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के सीओ चंद्रमा राम ने सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा के तहत सड़क हादसे में मृत अरंडा निवासी मृतक शिक्षक पप्पू कुमार की विधवा सावित्री देवी को 4 लाख का चेक प्रदान किया।ज्ञात हो कि पिछले 18 फरवरी 2017 में रफीपुर मोड़ समीप पप्पू कुमार शिक्षक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। उस वक्त परीक्षा ड्यूटी से शिक्षक अपने भतीजे के साथ बाइक से बाइक से घर लौट रहे थे तभी उक्त स्थल समीप ट्रैक्टर से कुचल जाने जे मौत हो गई थी। जबकि उनका भतीजा पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक के दो पुत्र एवं तीन पुत्री है। वहीं दो पुत्र रवि कुमार एवं सचिन कुमार ने इंटर साइंस परीक्षा में प्रथम स्थान पाया है। इस अवसर पर अंचल नाजिर सिंघासन राम साह, ओमप्रकाश चौरसिया, विजय प्रसाद सहित अन्य अंचल कर्मी उपस्थित थे।
ट्रेनरों की हुई समीक्षा बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के डॉयट में 2 अप्रैल से आहूत प्रशिक्षण के पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को सभी मास्टर ट्रेनरों की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में नोडल पदाधिकारी विश्वजीत सिंह, प्रशिक्षण कोषांग एवं सहायक नोडलपदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र, प्रशिक्षण कोषांग ऐनुल हक, विशेष रूप से आमंत्रितमास्टर ट्रेनर्स रामजी सिंह, फणिंद्र मोहन सिन्हा ने विशद चर्चा प्रपत्रों, ईवीएम संचालन, वीवी पैट के वास्तविक प्रक्रिया से सभी ट्रेनर्स को अवगत कराया गया। साथ हीसभी मास्टर ट्रेनरों ने विधिवत घोषणा पत्र भी भरकर दिया गया कि संपूर्ण ईवीएम संचालन से पूर्णत: वाकिफ हैं। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी विश्वमोहन कुमार सिंह,राजेश कुमार, कुमार राजकपूर, उपस्थित थे।
मतदाता जागरूकता को ले नुक्कड़ नाटक
परवेज अख्तर/सिवान : डीएम के निर्देश पर मतदाता जागरूकता को ले बसंतपुर उच्च विद्यालय के स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने प्रखंड के डुमरा, मदारपुर, नबीगंज बाजार, बसौली, गोपालपुरआदि गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। इन कलाकारों ने नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व को बताया कि और 12 मई को अपने मतदान केंद्रों पर सभी काम छोड़कर पहले मतदान की अपील की। इस मौके पर शिक्षक संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह, शिक्षक अनिल मांझी, धनंजय श्रीवास्तव, वार्ड सदस्य राजू सिंह, अनिल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
महिला व बच्चों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती
परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी क्षेत्र के आकोपुर गांव में रविवार की देर रात अनोज प्रसाद के मकान में हथियार बंद आठ अपराधियों ने घर की महिला और बच्चों को बंधक बनाकर लगभग चार लाख के सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नकदी लूट लिए। अपराधियों के भागने के बाद जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पीड़िता के घर पहुंचे, ग्रामीणों ने काफी खोजबीन कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। इधर गांव के चौकीदार की सूचना पर महादेवा ओपी प्रभारी पंकज कुमार ठाकुर एसएसबी जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सोमवार की दोपहर पुलिस ने मामले के उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड की टीम से जांच कराई। जांच के क्रम में टीम बिंदुसार ाहामिद गांव पहुंची जहां से संदेह की स्थिति में एक युवक को हिरासत में लिया गया। जांच के क्रम में पुलिस ने कुछ संदेहास्पद वस्तुओं को जब्त किया। जिसमें एक चप्पल व गमछा शामिल है। मामले में पीड़िता अनोज प्रसाद की पत्नी ने बताया कि मेरे पति विदेश रहते हैं। घर पर मैं, एक लड़का व दो लड़की रहते हैं। रात करीब 11 बजे के आस पास दो बदमाश मकान के वेंटीलेटर के सहारेघर में घुस आए और मेरे बेटे को चाकू का भय दिखा कर बंधक बनाते हुए मेरी बेटी के सामने पिस्तौल तान दी। इसके बाद ऊपर के गेट को खुलवाया।
लोडेड पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना की गश्त पार्टी ने सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के दरबार मस्जिद समीप से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पिस्टल में दो गोली लोड थी। पकड़ा गया अपराधी हुसैनगंज का गोपालपुर निवासी अमीरुल्लाह है। नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि दरबार मस्जिद के पास एक युवक जा रहा था उसके पास पिस्टल होने की सूचना मिली। सूचना के बाद गिरफ्तारी के लिए टीम को भेजा गया। युवक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरफ्तार युवक कमर में पिस्टल को रखकर जा रहा था तभी इसका शर्ट उठा गया और लोगों ने पिस्टल देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अमीरुल्लाह ने किसी शादी में शामिल होने की बात पूछताछ के क्रम में बताई।
दो घायलों की स्थित गंभीर को देख चिकित्सक ने किया पटना रेफर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिवान-गोपालगंज मुख्यपथ स्थित सरसर गांव समीप ट्रक-स्कार्पियों की टक्कर में एक बराती की मौत हो गई। जबकि पांच बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया। मौत की जानकारी होने पर परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक की शिनाख्त सलेमपुर निवासी बेचन अली के रूप में हुई। वहीं ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घायलों के परिजनों ने बताया कि मीरगंज निवासी सबीर आलम के घर से उनके बेटा की बरात मखदुम सराय लहेरा टोली निवासी जमशेद आलम के यहां आई थी। बरात को एमएम कॉलोनी स्थित एक होटल में ठहराया गया था। बरात में सभी स्कार्पियों से आए थे। सभी एक ही परिवार के हैं। करीब पांच बजे के आस पास स्कार्पियों पर सवार होकर सभी अपने अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही स्कार्पियों सरसर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक चालक ट्रक को लेकर भाग निकाला था। लोगों ने स्कार्पियों में घायल सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। वहीं थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।