परवेज अख्तर/सिवान : सीओ इंद्रवंश राय ने दारौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी कौशलेंद्र कुमार सिंह उर्फ केके सिंह पर शुक्रवार को चैनपुर ओपी आचार संहिता के उल्लंघन प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में सीओ ने बताया कि आचार संहिता लगने के बावजूद कौशलेंद्र सिंह का प्रखंड में जगह बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगा हुआ था।
मारपीट मामले में महिला गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भिट्ठी गांव में बुधवार को जीती प्रसाद एवं उनके परिजनों को पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में जीतीन प्रसाद ने विद्यावती देवी समेत आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष रविकांत दुबे ने विद्यावती देवी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
बंधक बना डकैतों ने तीन लाख की संपत्ति लूटी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के तक्कीपुर पंचायत के पिपरा कलां गांव में गुरुवार को रात्रि महिला को बंधक बनाकर नकदी, कपड़ा, आभूषण सहित तीन लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिपरा कलां निवासी रामकिशोर पांडेय का पूरा परिवार गुरुवार की रात्रि भोजन करने के बाद सो गया था, तभी मध्य रात्रि करीब आधा दर्जन डकैत घर के पिछले हिस्से के खिड़की का जाली तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। तभी राजकिशोर पांडेय की पत्नी लीली देवी की नींद खुली। अभी वह कुछ समझ पाती तबतक डकैतों की नजर उन पर पड़ी। उसने रस्सी से उन्हें बांधकर घर में रखे 80 हजार नकदी,2 लाख 50 हजार रुपये के आभूषण, कपड़े की चोरी कर ली। डकैत जब घटना को अंजाम देकर चले गए तब लीली देवी ने शोर मचाया। आवाज सुनकर रामकिशोर पांडेय की नींद खुली। वे दौड़कर आए तो देखे कि उनकी पत्नी को रस्सी से बांध दिया गया है। वह पूरी तरह डर गईं थीं और रो रही थी। तब तक उनकी नजर घर में बिखरे सामान पर पड़ी। उसने तुरंत अपनी पत्नी के रस्सी को खोला। इस संबंध में रामकिशोर पांडेय ने शुक्रवार को थाने में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस ने घटना का जायजा लिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर घटना का उद्भेदन तुरंत किया जाएगा।
परीक्षाफल घोषित होने से छात्रों में खुशी
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के गांधी मैदान स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल एवं कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षाफल शुक्रवार को घोषित किया गया। इससे बच्चों में काफी खुशी देखी गई। स्कूल के संपूर्ण छात्र-छात्राओं में स्कूल से टॉपर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला कक्षा आठ सी का छात्र दीपक कुमार रहे जिन्होंने 2600 में 2541 अंक तथा 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं दूसरे एवं तीसरे स्थान पर छात्राएं खुशी कुमारी एवं तान्या सोनी है। खुशी कुमारी ने 2600 में 2538 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही जबकि तान्या सोनी 2600 में 2533 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त की। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक एकेडी, आरके, पार्वती समेत अन्य शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा पढ़ाई के प्रति छात्र-छात्राओं को सजग रहने के लिए आह्वान किया। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पालन करते हुए कठिन परिश्रम के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
मतदाता जागरूकता को निकाली साइकिल रैली
परवेज अख्तर/सिवान : लोक सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को ले विभिन्न विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली के माध्यम से मतदाताओं को आह्वान किया कि मतदान के दिन सब काम छोड़कर पहले मतदान करें तब अपना काम करें। जानकारी के अनुसार नौतन प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता को साइकिल रैली और चेतना सत्र में एचएम अविनाश पांडेय, उमेश श्रीवास्तव, जनार्दन प्रसाद, सीआरसी पुष्पा मिश्रा, हेमंत मिश्र, संपूर्णानंद प्रसाद, हेमंत मिश्र, विपिन उपाध्याय, अनिरुद्ध प्रसाद, व्रजेंद्र राय, मंजेश कुमार तिवारी, अर्जुन राम सहित कई विद्यालयों के शिक्षकों रैली में शामिल होकर मतदाताओं में जागरूकता लाने में सहयोग किया। वहीं रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल लोगों को लोकसभा चुनाव के दिन बढ़ चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया। रघुनाथपुर मध्य विद्यालय के छात्र- छात्राएं एवं शिक्षकों की एक बड़ी टोली रैली के रूप में सारे काम छोड़ दो,पहले जाके वोट दो जैसे दर्जनों स्लोगन का नारा लगाते हुए पूरे बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंची, जिसका स्वागत स्थानीय बीडीओ संतोष कुमार मिश्र एवं सीओ देवनारायण झा ने किया। बीडीओ ने कहा कि मतदाता मतदान के प्रति जागरूक होकर मतदान करें। मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर अपने पहचान का दस्तावेज और मतदान पर्ची तैयार रखें एवं निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें। रैली के साथ सेक्टर पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, मो. आलम, अरविंद तिवारी आदि मौजूद थे। मतदाता जागरूकता रैली में रघुनाथपुर मध्य विद्यालय एवं हरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रा सहित कई शिक्षक शामिल थे।
27 मतदान केंद्रों से होगी वेबकास्टिंग
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में शुक्रवार को स्विप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में जीविका दीदियों को ईवीएम तथा वीवी पैट की जानकारी दी गई तथा उन्हें लोकतंत्र का महापर्व में हिस्सा लेकर वोट मतदान करने का आह्वान किया गया। जानकारी देने वालों में विकास कुमार, अजय कुमार शर्मा, लालबहादुर पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे। जीविका दीदी आदि मौजूद थे।
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली रैली
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने को ले बाल विकास विभाग द्वारा शहर रैली निकाली गई। रैली कार्यालय से चलकर विभिन्न मोहल्ले में पहुंची। रैली में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, सेविका-सहायिका शामिल थी। बीडीओ ने कहा कि 2014लोकसभा चुनाव में 52 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। इस बार 75 प्रतिशत मतदान करना है। रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए नुक्कड़ नाटक, स्कूलों में रंगोली समेत अन्य प्रतियोगिता आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में 1 लाख 42 हजार 400 मतदाता हैं, जिसमें 73 हजार 700 पुरुष तथा 68 हजार 613 महिला मतदाता हैं।रैली में बीडीओ नंद किशोर साह ,पर्यवेक्षिका सपना देवी, पिंकी कुमार अनुराधा, मंजू, सीमा, सुगांती, किरण, पुष्पा, नीलम, उषा आदि उपस्थित थे।
सीएसपी ब्रांच पर एटीएम कार्ड का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान : एटीएम कार्ड ज्योहीं जेनेरेट होता है खाताधारी का दो लाख का बीमा निःल्क चालू हो जाता है जो सदैव चलता रहेगा। यह जानकारी एसबीआई के अधिकारी सौरभ कुमार ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित सीएसपी पर ग्राहकों को एटीएमकार्ड वितरण कार्यक्रम के मौके पर कही। एसबीआई के सीएसपी शाखा के ग्राहकों के बीच शुक्रवार को शिविर लगाकर एटीएम कार्ड का वितरण किया गया। कार्ड वितरण के लिए एसबीआई मैरवा, एडीबी शाखा से आए सौरभ कुमार तथा सीएसपी संचालक रविशंकर सिंह ने ग्राहकों को बहुत सी जानकारियां दी, जिसमे एटीएम कार्ड रखने की सावधानी तथा लाभ-हानि शामिल है। इस मौके पर सीएसपी संचालक उमेश सिंह, ग्राहक कौशल कुमार सिंह, बलिंद्र यादव, अफसर इमाम, ज्वाला, ग्राहक उमेश गुप्ता, कुंवर विश्वकर्मा, गंगासागर प्रजापति, सुनील ठाकुर, अंगद पटेल, सूरज विश्वकर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पिंटू शुक्ला सहित दर्जनों खाताधारक उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री सामान्य योजना के आवेदन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय भवन परिसर में कैंप लगाकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी केदार राय की देखरेख में अलग-अलग टेबल पर प्रखंड के सभी पंचायतों के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत ऑनलाइन किए गए मूल प्रति आवेदनों के प्राप्त किए गए। इस दौरान दर्जनों आवेदन जमा किए गए। बीएओ ने बताया कि 31 मार्च तक आवेदन लिया जाएगा। इसके बाद आवेदन नहीं लिए जाएंगे। आवेदन की मूल प्रति कैंप में जमा करने का आदेश दिया गया। मौके पर किसान अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पप्पू सिंह, जीपीएस दिवाकर तिवारी और शांति व्यवस्था में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पासवान आदि मौजूद थे।
भूमि विवाद में दोनों पक्ष से प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाने के अरंडा टोला नवादा में मंगलवार की शाम पूर्व के भूमि विवाद को ले हुई मारपीट मामले में दोनो पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष के हुस्ने आरा ने जावेद अंसारी, नैमुल्लाह, सदीक अंसारी, नौशाद अंसारी, शमीम अंसारी, वसीम शेख, मजीद अंसारी, अजीज अंसारी को आरोपित किया है जबकि दूसरे पक्ष से सादिक अंसार भूटू मियां, नुरूलहक, मोहम्मद मुन्नू, सबीर अहमद, आज़म अली उर्फ बीरबल, मो. आरिफ आजम को किया है।पुलिस ने भट्टू मियां तथा नुरुलहक को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।,
मारपीट कर गहना छीनने की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहिलपट्टी निवासी राजीव कुमार प्रसाद की पत्नी मनीषा कुमारी ने बुधवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी कांड सं. 98/19 दर्ज कराई है, जिसमें गांव के ही अरुण प्रसाद, अशोक प्रसाद, नंदन कुमार समेत छह लोगों को आरोपित किया है।उसने आरोप लगाया है कि 19 मार्च को वह अपने परिजनों के साथ दरवाजे पर बैठी थी तभी उक्त लोग केस उठाने की धमकी देते हुए मारपीट की और गहने छीनकर भाग गए। साथ ही जान मारने की नीयत से मेरे भसुर को फरसा से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए। उसने 35 हजार रुपये तथा एक लाख के गहनेतथा गले से मंगल सूत्र छीनने का भी आरोप लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।