30.6 C
Siwān
Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 3362

आरोपी पति को पांच वर्ष की सजा

0
court order

परवेज अख्तर/सिवान : दहेज के लोभ में अपनी विवाहिता को हत्या करने के नीयत से किए गए, हमले से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए अपर जिला न्यायाधीश षष्ठम जीवन लाल की अदालत ने मुख्य अभियुक्त दुर्गेश राय को पांच साल सश्रम कारावास की सजा दी है। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक अनूप कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने नामजद अभियुक्त दुर्गेश कुमार राय को भादवि की धारा 307 के अंतर्गत दोषी पाते हुए पांच वर्ष सश्रम कारावास एवं 10 हजार रुपये का अर्थदंड की सजा दी है। अर्थदंड नहीं देने की स्थिति में अभियुक्त को छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवक को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ

0
police ne ki pitai

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी एक युवक को पुलिस हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। हालांकि इस संदर्भ में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध पूर्व में कई आपराधिक मामले मैरवा थाना में दर्ज हैं। हाल ही में एक धमकी के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

40 लीटर जहरीला ताड़ी जब्त दो गिरफ्तार

0
tadi

परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा पुलिस ने बुधवार को बभनौली चट्टी पर एक दुकान में छापेमारी कर 40 लीटर जहरीला ताड़ी बरामद किया। ताड़ी यूरिया नौसादर आदि मिश्रण से बनाया गया था। पुलिस को किसी ने इसकी सूचना दी थी। छापेमारी के दौरान नवादा के बबन चौहान और दुर्गा कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं जब्त किए गए ताड़ी को पुलिस ने नष्ट कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

केरोसिन कालाबाजारी में गया जेल

0
kirosin

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा माल गोदाम रोड स्थित एक बक्से की दुकान पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर जब्त किए गए नीला केरोसिन के मामले में दुकान से गिरफ्तार मुनीलाल को बुधवार को जेल भेज दिया गया। उस पर केरोसिन कालाबाजारी कर नकली डीजल बनाने का आरोप है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि केरोसिन कहां से लाया गया था इसकी जांच चल रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संत समागम का आयोजन किया गया

0
sant

परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय के बाला बाबा मठ परिसर में गुरुवार को संत समागम का आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या से संतों ने भाग लिया। संतों के जप तप व भजन भाव से पूरा परिसर गुलजार हो रहा है, जबकि संतों की वाणी पूरे शहर में गूंज रही है। शहर के लोग संतों के दर्शन पाकर धन्य हो रहे हैं। संतों से आशीर्वाद लेने की भक्तों में होड़ लग गई है। मठाधीश बद्री नारायण दास महाराज ने बताया कि भ्रमण के क्रम में संत यहां पहुंचे हैं। इस मौके पर राम संतोष दास, अंबिका दास, राम बालक दास मौनी बाबा, किशोरी दास, संत दास, रामकृपाल दास, राम वैदेही दास, लक्ष्मण दास, जगदीश दास, कनक बिहारी दास, कुलदीप दास, रामचंद्र दास, मुकेश तिवारी, विजय सिंह, रवींद्र सिंह धनिक एवं राजेश सिंह थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्थापना दिवस पर विद्यालय स्मारक का लोकार्पण

0
vidhalay

परवेज अख्तर/सिवान : हरिराम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज मैरवा का 84 वा स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर बुधवार को विद्यालय स्मारिका का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर एएन कॉलेज पटना के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी शाही, हरिराम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी, राजेश उच्च विद्यालय दरौली के पूर्व प्राचार्य डॉ. हरि किशोर तिवारी, डॉ. ज्ञान प्रकाश, पूर्व प्राचार्य अवधेश कुमार मिश्र, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव रामजी प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह, दयानंद सिंह, वैश्य सभा के संरक्षक गोपालजी वर्णवाल, डॉ. आरएन ओझा, डॉ. डीपी सिंह, डॉ कौशल किशोर श्रीवास्तव समेत कई लोगों ने संयुक्त रूप से स्मारिका का लोकार्पण करते हुए स्मारिका के सफल प्रकाशन के लिए प्राचार्य और विद्यालय परिवार को बधाई दी। इस स्मारिका में विद्यालय के विकास के सफर में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के प्रयासों की चर्चा विस्तार से की गई है। वहीं अभिभावकों को भरोसा दिलाया गया है कि विद्यालय परिवार बच्चे के अंदर अनुशासन संस्कार समयवद्धता और सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। यह भी उल्लेखित है कि बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा घर के ही प्रथम पाठशाला से होती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन घायल

0
mahila ka accident

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसड़ मोड़ समीप एनएच 101 पर एक वृद्धा पिकअप वैन के धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। घायल महिला स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थानीय प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायल महिला ब्रह्मस्थान निवासी इस्लाम अंसारी की विधवा शमा खातून (60) बताई जाती है। वहीं इस घटना के करीब एक घंटा बाद नदुआ गांव क समीप एनएच 101 पर कंटेनर ट्रक के चपेट के आने से एक ही बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। इसमें बाइक चालक की स्थिति काफी गंभीर बताई जाती है। इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक चालक भगवानपुर की ओर से आ रहा था। उसके पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ट्रक ने धक्का मारने के बाद भागने में सफल रहा।घटना की सूचना मिलते ही एएसआई उमेश सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच दोनों घायलों को स्थानीय प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

25 दिनों से लापता वृद्धा का शव होने का संदेह

0
shav

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कड़सर गांव स्थित एक खेत में एक वृद्धा का नर-कंकाल मिलने की सूचना पर गांव के लोगों में सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नरकंकाल को फॉरेसिंक जांच के लिए भेज दिया। इधर पूरे गांव में लोगों के बीच घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं आम थीं। कुछ लोगों ने पिछले 25 दिनो से लापता गांव की एक वृद्धा की हत्या कर शव को खेत में छिपाए जाने की भी बात कही। तो कुछ ने जंगली जानवरों का शिकार होना बताया। फिलहाल पुलिस ने भी इस मामल में संदेह जताते हुए जांच के बाद ही कुछ भी बताने की जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार गांव का एक व्यक्ति बुधवार को अपने खेत में सरसों काटने के लिए गया था। वहां खेत से दुर्गंध आ रही थी। जब वह खेत में अंदर गया तो देखा कि खेत में नर कंकाल यत्र-तत्र पड़ा दिखाई दिया। अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी जंगली जानवर द्वारा मारने तत्पश्चात पूरी तरह से खा गया होगा। कंकाल देख उसने शोर मचाया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार दल बल के साथ पहुंचकर तितर-बितर कंकाल काे एकत्रित कर थाना लाया। कंकाल की पहचान कड़सर गांव निवासी फुलमासो कुंवर (60) के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि मृत वृद्धा की पुत्री मंजू देवी ने चूड़ी देखकर की। बताया जाता है कि फुलमासो कुंवर करीब 25 दिन पहले थाना में मृतक की पुत्री मंजू देवी ने अपनी मां की लापता होने की लिखित सूचना स्थानीय थाने में दी थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हंगामा से बाधित हुई वार्षिक परीक्षा

0
hangama

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़गांव में बुधवार को एक शिक्षिका को विद्यालय मे योगदान करने से रोकने के लिए ग्रामीणों ने हंगामा किया। हंगामा के चलते विद्यालय में चल रही वार्षिक परीक्षा डेढ़ घंटे तक बाधित रही। ग्रामीण प्रतिनियोजन के बाद विद्यालय में वापस लौटी शिक्षिका सुनीता देवी को योगदान नहीं कराने का प्रधानाध्यापक पर दबाव बना रहे थे। प्रधानाध्यापक के समझाने के बावजूद ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे। इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई। बीईओ के निर्देश पर प्रखंड साधनसेवी रमेश कुमार सिंह विद्यालय पहुंचे औरग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे। काफी प्रयास के बाद ग्रामीण शांत हुए और विद्यालय में बच्चों की परीक्षा शुरू हो सकी। बता दें कि प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 एवं सात की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा चल रही है। इस विद्यालय मे 29 जनवरी को सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया था। विद्यालय की शिक्षिका पर विलंब से विद्यालय आने का आरोप लगाते हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कांस्य पदक ले लौटी टीम का स्वागत

0
kasya

परवेज अख्तर/सिवान : बिहार राज्य नौवीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हॉकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर लौटी टीम का बुधवार को मैरवा में भव्य स्वागत किया गया। यह चैंपियनशिप हॉकी बिहार और सिवान हॉकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 23 से 26 मार्च तक पंजवार में आयोजित की गई थी। इस चैंपियनशिप में सिवान की की टीम मैं शास्त्री नगर गर्ल्स हाई स्कूल की टीम को को हराकर पहली बार तृतीय स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। हॉकी सिवान के संयोजक संजय पाठक ने बताया कि इस राज्य चैंपियनशिप में बिहार की आठ जिले की टीम ने भाग ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!