परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के बलइपुर पकवलिया हनुमान मंदिर के प्रांगण मे नौ दिवसीय मारुतिनंदन महायज्ञ कलश यात्रा के साथ मंगलवार को आरंभ हो गया। यह यज्ञ परमसंत श्याम सुंदर दास महाराज के सानिध्य में हो रहा है। वहीं यज्ञ के आचार्य लक्ष्मीनिधि मिश्र हैं। वैदिक मंत्रोच्चारण के पकवलिया हनुमान मंदिर से किया गया। भक्तों का जत्था पूरे गांव भ्रमण करते हुए भरौली सोना नदी के तट पर पहुंचा जहां से लोगो ने कलश मे जल भर कर पुन: मंदिर परिसर लौटा। कलश यात्रा में 1001 कन्याओं समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नौ दिनों तक चलने वाले महायज्ञ में प्रवचन,रामलीला एवं रासलीला का आयोजन किया गया है। प्रवचनकर्ता अयोध्या के संत छोटे बाबा होंगे। उन्होंने बताया कि यज्ञ समस्त पापों के नाश करने के लिए सरल उपाय है। मौके राजेश कुमार यादव, समाजसेवी नंदजी चौधरी,विपिन उपाध्याय, चंद्रमा सिंह, पीयूष सिंह सहित कई भक्त उपस्थित थे।
शराब व बाइक बरामद, दो नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के मटुकछपरा में पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे दो बोरे में रखे 480 बोतल अंग्रेजी शराब तथा एक बाइक को जब्त किया। पुलिस को देख बाइक पर सवार दोनों धंधेबाज गाड़ी छोड़कर भाग निकले। सराय थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि मंगलवार की अल सुबह में गश्त करने के दौरान देखा गया कि दो युवक बाइक पर दो चोकर के बोरे में शराब लेकर जा रहे हैं। तभी उनकी नजर पुलिस पर पड़ी तो वे बाइक की गति तेज कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो दोनों युवक अपने को घिरते देख बाइक एवं दोनों बाेरा छोड़ फरार हो गए।पुलिस ने जब दोनों बोरा की जांच की तो उसमें 180 एमएल के 480 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस ने बाइक एवं शराब को जब्त कर थाना लाई।पुलिस ने धंधेबाज की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें इटवा के विनोद कुमार तथा बर्तवलिया के रंजन कुमार उर्फ जज को आरोपित किया है। धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
समग्र शिक्षा गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में मंगलवार को बीईओ विनय शंकर दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर पांच दिवसीय गौर आवासीय समग्र शिक्षा अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें 80 प्रशिक्षु शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार सिंह और मनोज कुमार दुबे ने अंक गणित एवं हिंदी विषय पर प्रकाश डालते हुए विविध गुर सिखाए और शिक्षण कौशल कार्यक्रम के बारे में भी विविध जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण लेने के बादअपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के बीच शिक्षा देने का आह्वान किया। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक मुना कुमार सिंह, ऐनुल हक, धनेश कुमार, विनोद पांडेय, बीरबल सिंह, बीआरपी राजीव रंजन,अकाउंटेंट सुनील कुमार, साधन सेवी अविनाश मिश्रा, प्रशांत कुमार, प्रशिक्षु अनिल मांझी, रूबी कुमारी, राजेश राम, अनिल कुमार राय, नवीन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
डीडीसी करेंगे सेक्टर पदाधिकारियों संग बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीअो रीता कुमारी की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि 28 मार्च को दारौंदा मुुख्यालय के बीआरसी भवन परिसर में दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियोंं की बैठक होगी,इसमें डीडीसी भाग लेंगे। बीडीओ ने बताया कि भ्रमण करने एवं मतदाताओं को मतदान के लिए वोटरों को जागरूक करने संबंधी विषयों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता को अपने स्तर से सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करना भी सभी की जिम्मेदारी है। दारौंदा प्रखंड में 14 सेक्टर बनाए गए हैं। जो निवार्चन कार्य संबंधित कार्यों को शत-प्रतिशत लागू कराएंगे। सेक्टर पदाधिकारी विशेष रूप से भदेह समूह के मतदाताओं की पहचान करेंगे। उनकेे नाम, मोबाइल आदि का रिपोर्ट देंगे। बूूूथों पर बिजली, रैंप, शौचालय आदि का रिपोर्ट देंगे। उन्होंने कहा कि कोषांग के आदेश के आलोक में सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र के मतदाताओं के बीच भ्रमण कर विश्वास पैदा करेंगे, जिससे क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के दिन पूर्ण सुविधा प्राप्त हो। सेक्टर पदाधिकारी को अपने कार्य एवं दायित्व को निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से निर्वहन करने को कहा गया है।
क्विज प्रतियोगिता में 25 छात्रों ने भाग लिया
परवेज अख्तर/सिवान : यक्ष्मा दिवस के अवसर पर टीबी मुक्त देश बनाने के लिए एक निजी स्कूल में मंगलवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए संकल्प लिया। क्विज प्रतियोगिता में 25 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों से टीबी से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें वर्ग नौ की बबली ख़ातून को प्रथम, वर्ग आठ के सुशील कुमार को द्वितीय,वर्ग नौ की सेवी खातून को तिसरा स्थानी प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में भाग लिए सभी छात्रों को जिला समन्वयक संजय प्रताप सिंह,रामसागर राम, ओम प्रकाश प्रसाद, प्रभात उपाध्याय, निदेशक असफाक खान, प्राचार्य संजीव कुमार ने पुरस्कार देकर छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद छात्रों ने यक्ष्मा रोग को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली गई,जहां जिला समन्वयक संजय प्रताप सिंह ने बताया कि यक्ष्मा रोग संक्रामक रोग है जो खांसी के द्वारा आसानी से स्वस्थ्य व्यक्ति मे फैलता है। खासी चार से पांच दिन तक ठीक नहीं होता है तो यक्ष्मा की जांच करानी चाहिए। छात्रों ने यक्ष्मा रोग से संबंधित अनेकों प्रश्न किया। इसमें छात्रा बबली खातून ने बताया कि खून से बेहतर जांच बलगम से की जाती है इसके बारे में बताया कि बलगम से यक्ष्मा की सभी लक्षण आसानी से सामने आ जाते हैं।
वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में गणित व सामाजिक विज्ञान की ली गई परीक्षा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वर्ग 1, 2, 3, 4, 6 और 7 के सभी छात्र-छात्राओं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। वर्ग एक एवं दो को छोड़ सभी वर्ग के बच्चों का सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गई। हसनपुरा के बीईओ परमानंद मिश्र ने बताया कि इसके पहले सभी विद्यालयों को प्रश्न पत्र सीआरसी द्वारा मुहैया करा दिया गया था। वही पूर्व में वर्ग 5 तथा 8 की परीक्षा ली जा चुकी है। इस दौरान सभी बीआरपी, संकुल समन्वयक, शिक्षक व छात्र छात्रा उपस्थित थे। वहीं जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग आठ और वर्ग पांच के छात्रों के संकुल स्तर पर वार्षिक मूल्यांकन के कार्यों में मंगलवार को तेजी देखी गई। मूल्यांकन कार्य सोमवार से ही शुरू हो गया था, परंतु अधिकांश शिक्षकों के चुनाव प्रशिक्षण में होने के वजह से सोमवार को मूल्यांकन का कार्य धीमे रहा, हालांकि इसकी भरपाई मंगलवार को होते दिखीं। संकुल समन्वयक संजय गिरि ने बताया कि मूल्यांकन कार्य मे पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है। इसके लिए शिक्षकों को हिदायत दी गई है। प्रखंड के तितरा, हंसुआ, बिसुनपुरा, जीरादेई, संजलपुर, लोहगाजर सहित सभी संकुलों में मूल्यांकन का कार्य होते देखा गया। इस दौरान प्रेमकिशोर पांडेय,मनोज कुमार सिंह, शिवजी यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।
डायट प्रशिक्षण केंद्र का, चुनाव से संबंधित दी जा रही ट्रेनिंग
परवेज अख्तर/सिवान : आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर शहर के दो प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें डायट प्रशिक्षण केंद्र परिसर में बने शौचालय में गंदगी अंबार व बेसिन में पानी नहीं आने की समस्या से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी परेशान थे। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं, खासकर इनलोगों को ज्यादा परेशानी हो रही थी। इस समस्या व डीपीओ सर्वशिक्षा डीपीओ दिलीप कुमार के निरीक्षण की खबर को दैनिक जागरण ने मंगलवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसका असर उसी दिन देखने को मिल गया। जागरण टीम दूसरे दिन जब डायट प्रशिक्षण केंद्र पहुंची तो शौचालय की साफ-सफाई हो रही थी। वहीं टूटे पेन को हटाया जा रहा था। बेसिन में जहां पानी नहीं आ रहा था, वहां पानी गिरते दिखा। व्यवस्था बदलने को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों ने जागरण को खबर प्रकाशित कर समस्या से निजात दिलाने दी पहल को धन्यवाद देते हुए सराहना की। मौके पर केंद्र व्यवस्थापक विश्वमोहन सिंह, राजकपूर टीपू, राजीव कुमार सिंह, सुमन देवी, सरिता कुमारी आदि शामिल थी।
समन्वयक सरकार के खिलाफ घर-घर देंगे दस्तक
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के गांधी मैदान परिसर में बिहार राज्य प्रेरक व समन्वयक संघ ने जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की। इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ घर-घर दस्तक कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के दोहरीनीति के कारण बिहार के 19 हजार प्रेरक व समन्वयकों की जिंदगी बेकार हो गई है। 2018 में सेवा समाप्त कर दी गई। बिहार के प्रेरक व समन्वयकों की सेवा समाप्त करने का खमियाजा इस लोक सभा चुनाव में सरकार को उठाना पड़ेगा। बैठक के दिन से ही जिले के सभी प्रखंडों में बैठक कर सरकार के खिलाफ प्रेरक व समन्वयक प्रचार में जुट जाएंगे। संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह जिला सचिव ऋषिदेव साह ने कहा कि वर्तमान में एनडीए सरकार साक्षरता विरोधी है। जिसकी करनी और कथनी में अंतर है। मोदी सरकार ने कहा था कि हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। लेकिन वास्तविकता यह है कि 31 मार्च 2018 को साक्षर भारत कार्यक्रम बंद कर देश के साढ़े पांच लाख साक्षरता कर्मियों को बेरोजगार कर दिया गया। हम सभ साक्षरता कर्मी बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने का काम किया है। इसमें शराबबंदी के विरूद्ध मानव शृंखला, पशु गणना, सात निश्चय के तहत योजना का प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न योजनाओं के साथ निरक्षर का प्रदेश से कलंक मिटाने का काम किया है।
अवैध निर्माण को ले चार लोगों के खिलाफ नोटिस
परवेज अख्तर/सिवान : सीओ रवींद्र मिश्र ने शनिवार को नौतन निवासी मंकेश्वर पांडेय, मोतीलाल सोनी, विजय सोनी, उमेश पांडेय और दिलीप पांडेय के विरुद्ध गैरमजरुआ जमीन पर निर्माणकराने पर रोक लगाते हुए अपना पक्ष अंचल कार्यालय में आकर रखने हेतु नोटिस जारी किया है। सीओ ने बताया कि सोना नदी के किनारे स्थित जमीन खाता संख्या 344, खेसरा 2641, रकबा 18 कट्ठा 16 धुर और खाता 346 खेसरा 2245 रकबा 2 कट्ठा 14 धुर जमीन में चार व्यक्ति मकान का निर्माण कर रहे हैं। यह सरकारी भूमि का अतिक्रमण है। अगर अवैध निर्माण नहीं रोकते हैं तो जिला में प्रतिवेदन भेज कर कानूनी कार्रवाई होगी।