परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के कोड़रा गांव में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के दादी के श्राद्धकर्म में बुधवार को जिले के कई वरीय नेता एवं समाजसेवी शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जदयू नेता अजय सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह, भाजपा नेता राजेश पांडेय, रवि सिंह, मनोज राय, त्रिपुरारी सिंह उर्फ बमजी सहित सैकड़ों लोगों ने उनकी दादी रामप्यारी देवी के तैल्य चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। समाजसेवी लक्ष्मण सिंह की माताजी एवं प्रदेश मंत्री बिट्टू सिंह की दादी रामप्यारी देवी का निधन गत 15 मार्च को हो गया था। वे 98 वर्ष की थी। उनके श्राद्धकर्म एवं भोज में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
सेक्टर पदाधिकारियों संग बीडीओ ने की बैठक
जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी से संबंधित कई निर्देश दिए गए।बीडीओ ने मतदाताओं को चिह्नित करने मतदान केंद्रों के पोक्षक क्षेत्रों में राहत और शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने प्रखंड के अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर ओपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पासवान, सेक्टर पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार तिवारी, कामता सिंह, राकेश सिंह, जितेंद्र प्रसाद, अशोक सिंह, प्रेमेंद्र नाथ त्रिवेदी, मनोज कुमार, अशोक कुमार, आलोक कुमार, भूषण सिंह, रवींद्र नाथ सिंह, कृष्णा कुमार सिंह, संजेस कुमार, मुन्ना साह आदि उपस्थित थे।
डीलरों व एमओ को एक दिवसीय ईवीएम का प्रशिक्ष
लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में बुधवार को बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी के साथ निर्देशन पर ईवीएम अधिकारी सह प्रशिक्षक मुन्ना कुमार साह की देखरेख में प्रखंड के सभी डीलरों एवं एमओ को ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया तथा मतदाताओं को मत के लिए जागरूक करने का निर्देश दया गया। मौके पर एमओ श्याम रजक, डीलर गुड्डू तिवारी, विजय गुप्ता, नंदकुमार सिंह, अमित कुमार, शंभू प्रसाद, राधा मोहन सिंह, श्रीकांत सिंह, संतोष कुमार, मंसूर आलम, राजकुमार मांझी, विवेक सिंह, ईश्वर प्रसाद, बृजेश सिंह समेत सभी डीलर उपस्थित थे।
चुनाव को लेकर अबतक 407 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। इसे लेकर अबतक चिह्नित किए गए थाना क्षेत्र के 407 लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस अभी और लोगों पर 107 की कार्रवाई के लिए सूची बनाने में जुटी है। यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। इसके अलावे सीसीए एवं गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए भी सूची तैयार की जा रही है।
लोकसभा चुनाव को ले बना कंट्रोल रूम
लोकसभा चुनाव को लेकर दारौंदा में कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्ति की गई है।इस संबंध में बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की सफलता के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें महिला प्रसार पदाधिकारी उषा कुमारी सिन्हा के नेतृत्व में गठित की गई है। इसके अलावा सहायक कार्यपालक सुजाता कुमारी एवं सहायक कार्यपालक कविता कुमारी डाटा इंट्री ऑपरेटर का कार्य करेगी। बीडीओ ने बताया इसमें दो कर्मी की और प्रतिनियुक्ति की जाएगी। मतदाता या किसी जनप्रतिनिधियों को कोई समस्या या शिकायत होगी तो यहां अपनी शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक में दिए गए कई निर्देश
हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने प्रखंड स्तरीय सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी ने सर्वप्रथम अपने सेक्टर क्षेत्र में मतदाताओं को जागरुकता करने को कहा। क्रिटिकल, वेरिएबल बूथों को अद्यतन करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी मतदाता को डराता धमकाता हो तो इसकी सूचना तुरंत दें। दारौंदा विधानसभा में 33, रघुनाथपुर विधानसभा में 5 अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किया गया है और सभी सेक्टरों के पदाधिकारी अपने-अपने बूथ का भ्रमण करते रहेंगे। बैठक में अब्दुर्रहमान अंसारी, आशुतोष कुमार, वेदप्रकाश, चंद्रशेखर प्रसाद सोनी, मो. उस्मान गनी, संतोष कुमार, जाकिर मोहम्मद, रवींद्र कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।
मतदाता जागरूकता रैली व प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
परवेज अख्तर/सिवान : जिले में आगामी 12 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव के तैयारियों की सारण आयुक्त लोकेश कुमार सिंह व आरक्षी पुलिस निरीक्षक विजय कुमार वर्मा ने बुधवार को गहन समीक्षा की। इससे पहले जब वे कलेक्ट्रेट पहुंचे गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। इसके बाद रंगोली के बीच दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ व जागरूकता रैली को रवाना किया। जहां डीएम रंजिता, एसपी एनसी झा सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे। सभागार में आयोजित बैठक में निर्वाचन के सभी कोषांग प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने पावर प्वाइंट के माध्यम से अबतक गठित कोषांगों द्वारा संपादित किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। आयुक्त ने पीडब्लूडीज के प्ररेक्षक होने के चलते कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया। इवीएम व वीवीपैट का हैंडस ऑन ट्रेनिंग छोटे-छोटे समूह में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को पीओ के अतिरिक्त दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। निर्वाचन कार्य के संचालन में टीम भावना के साथ एकत्रित होकर कार्य करने पर बल दिया। नाम- निर्देशन में अभ्यर्थियों के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना एवं हेल्प डेस्क में निर्वाचन के जानकार व्यक्तियों को रखने की बात कही। ताकि उन्हें जानकारी मिल सके और नामांकन पत्रों को निर्वाची पदाधिकारी समक्ष प्रस्तुत करें। यदि कोई कागजात दाखिल नहीं किया गया हो तो उन्हें नोटिस देकर पावती ले लें। सभी प्रकार के रेकार्ड संधारण करें एवं पूर्ण पारदर्शिता आयोग के निर्देश के आलोक में करें।
जनता की उम्मीदों पर खरा उतर लड़ते रहे हैं समृद्ध सिवान की लड़ाई
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के घोड़गहियां कोठी परिसर में बुधवार को जदयू जिला कार्य समिति की बैठक जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लोक सभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। इसमें सिवान सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल कर मोदी व नीतीश के हाथों को मजबूत करने पर चर्चा हुई। सभी कार्यकर्ताओं को तन-मन से चुनाव में जुट जाने को कहा गया। एनडीए प्रत्याशी सह दारौंदा विधायक कविता सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अपार जन समर्थन मिल रहा है। इसके लिए सभी का आभार व्यक्त करती हूं। यहां की जनता अमन-चैन पसंद करती है। विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह दो धडे की लड़ाई है।यह चुनाव कविता सिंह की ही नहीं बल्कि सबकी लड़ाई है। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेतू सिंह, मुर्तुर्जा अली कैसर, राजश्वर चौहान, मीडिया प्रभारी निकेशचंद्र तिवारी, मुर्तुजा अली पैगाम, वियज सिंह कुशवाहा, नंदलाल राम, असरफ अंसारी, लालबाबू प्रसाद, सत्येंद्र ठाकुर, शंभू सिंह, मोहन राजभर, सुनीता यादव, निभा सिंह, विजय प्रसाद वर्मा, डॉ. संजय सिंह, प्रो. अभय सिंह, संगीता देवी, लालबाबू कुशवाहा, मंसूर आलम, सुनिल कुमार, मनोज सिंह, संजीव कुमार सिंह, जयनाथ ठाकुुर, डॉ.सीबी मिश्रा, झाम बाबा, वीरेंद्र शर्मा, दिनानाथ यादव, अनवर सिवानी, जदयू युवा अध्यक्ष महावीर प्रसाद, रामदेव सिंह,संजय राम सहित कई लोग शामिल थे।
विभाग पर लगाया जर्जर तार नहीं बदलने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के इमादपुर गांव में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति के ठप होने और जर्जर तार नहीं बदलने से नाराज ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मंगलवार को इमादपुर गांव में इमादपुर-बसौली मार्ग पर टायर जलकर विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए आवागमन को बाधित कर दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि बार-बार विभाग से शिकायत करने के बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तथा उपभोक्ताओं पर पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उल्टे में धौंस जमाया जाता है। जर्जर विद्युत तार से हमेशा अनहोनी की घटना होने का भय बना रहता है। यदि विभाग अपने रवैया में सुधार नहीं लाता है तो विवश होकर धरना प्रदर्शन एवं विद्युत कार्यालय का घेराबंदी करने को हमसभी मजबूर होंगे। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, सीओ मिथिलेश कुमार सिंह और बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी एवं प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तथा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद जम हटाया गया औरआवागमन शुरू हुआ। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व बीडीसी सदस्य रामचंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार सिंह, वार्ड सदस्य फूलमती देवी, पंच अमित साह, मनोज सिंह, संतोष सिंह, विकास सिंह, थे।
गिट्टी लदे ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीनभेड़िया गांव में सोमवार की रात करीब 10 बजे बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर गिट्टी लदे ट्रेलर और स्कार्पियो की सीधी टक्कर में स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की शिनाख्त गुठनी थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बम बराई पांडेय के पुत्र हरेंद्र पांडेय (40) और चालक सह रामचित साह के पुत्र जितेंद्र साह (37) के रूप में हुई। सूचना मिलने पर बड़हरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को स्कार्पियो से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। इस मामले में मृतक हरेंद्र पांडेय के भाई उपेंद्र पांडेय के आवेदन पर मंगलवार को बड़हरिया थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 89/19 दर्ज कराई गई है जिसमें अज्ञात ट्रेलर चालक और मालिक को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के भाई उपेंद्र पांडेय ने अपने आवेदन में कहा है कि मेरा भाई हरेंद्र पांडेय सोमवार की सुबह में पटना किसी कार्य के लिए गया हुआ था। वह और चालक पटना से गुठनी लौटने के क्रम में बड़हरिया- सिवान मुख्य मार्ग होते हुए आ रहे थे। इसी बीच तीन भेड़ियां समीप सामनेसे तेज गति से आ रहे ट्रेलर चालक ने स्कॉर्पियों में टक्कर मार दी, जिसमें मेरा भाई हरेंद्र पांडेय तथा चालक जितेंद्र साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय में गाड़ी से प्राप्त कागजात के आधार पर जानकारी जुटा कर चालक व गाड़ी मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।
20 के फाइनल में कन्हौली का ट्रॉफी पर कब्जा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित छोटी लकड़ी मध्य विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार की रात टी- 20 क्रिकेट नाइट लीग मैच का फाइनल गोपालगंज बनाम कन्हौली टीम के बीच खेला गया। आरंभ में मुख्य अतिथि समाजसेवी अनूप कुमार तिवारी और मुखिया अली हैदर ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा टाॅस करा खेल शुरू कराया। टॉस जीतकर कन्हौली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी गोपालगंज की धर्मबारी टीम की 150 ऑल आउट हो गई। इस प्रकार कन्हौली की टीम 100 रन से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के दीपक कुमार को घोषित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहींआयोजन समिति के संयोजक एवं शिक्षक वसारद हुसैन और सामाजिक कार्यकर्ता मेराज हुसैन,सुनील सिंह, पैक्स अध्यक्ष छोटे हुसैन, शिक्षक लियाकत अली, छोटे आलम उर्फ छोटे बाबू, वार्ड सदस्य मकबूल हुसैन और प्रधानाध्यापक सुमन कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के बीच ट्राई साइकिल, घड़ी एवं नकद नगद उपहार देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भी दीवार घड़ी एवं नकद उपहार देकर सम्मानित किया गया।
दरौली घाट पर हुआ दोनों शव का अंतिम संस्कार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीनभेड़िया गांव में सोमवार की रात ट्रेलर की टक्कर से थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बमबहादुर पांडेय के पुत्र हरेंद्र पांडेय तथा रामचित गोड़ के पुत्र जितेंद्र साह की हुई मौत के बाद उनके शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। शव जैसे ही गांव पहुंचा दोनों परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। एक साथ दो युवकों की मौत पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि हरेंद्र पांडे अपने सहयोगी जितेंद्र साह के साथ व्यवसायिक कार्य से अपनी स्कार्पियो से पटना गए हुए थे। पटना से वापसी के क्रम में सोमवार देर रात्रि बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर तीनभेड़िया गांव समीप गिट्टी लदे ट्रेलर से उनकी गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई। दोनों मृत लोगों के शव का दाह संस्कार दरौली के सरयू तट पर किया गया। हरेंद्र पांडेय को उनके बड़े पुत्र अभिषेक तथा जितेंद्र साह को उसके पुत्र आदित्य (5) ने मुखाग्नि दी।
आधार कार्ड से हुई मृतकों की पहचान
सड़क दुर्घटना के बाद मृत दोनों लोगों के जेब से बरामद आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई। इसके बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। ग्रामीणों का कहना था कि दोनों गाड़ियों में भिड़ंत इतनी जोरदार था कि टक्कर की आवाज आवाज बहुत दूर-दूर तक सुनाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि स्कार्पियो में सवार दोनों लोग खून से लथपथ होकर छटपटा रहे थे। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला। मौके पर पहुचे सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि चालक को गाड़ी से बाहर जैसे ही निकाला गया, उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल दूसरे व्यक्ति ने पीएचसी ले जाने क्रम में दम तोड़ दिया।
महिला सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव में आयोजित नौवीं राज्यस्तरीय महिला सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मंगलवार को पूर्णिया बनाम पटना एकलव्य टीमके बीच खेला गया। मुकाबला संघर्ष पूर्ण रहा। निर्धारित समय में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। कोई निर्णय नहीं होने से आयोजकों ने पेनाल्टी शूट आउट कराने का निर्णय लिया। पेनाल्टी शूट आउट में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर रंही। सडेन डेथ में पटना की शांति ने शानदार गोल कर जीत हासिल कर नया स्टेट चैंपियन बनी। हॉकी बिहार के संयोजक रवि रोशन ने बताया कि देश और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भ्रमण के दौरान अलग-अलग किस्म का अनुभव हुआ है। पंजवार का अनुभव बिल्कुल अलग रहा है। सुदूर देहात में सीमित संसाधनों के बावजूद ऐसा समर्पण बहुत कम देखने को मिलता है। सिवान की टीम ने चैंपियनशिप में शास्त्रीनगर बालिका विद्यालय पटना को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया है। सिवान हॉकी के इतिहास में यह पहला मौका है। सिवान की कप्तान खुश्बू ने इसका श्रेय खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम और अपने कोच संजय पाठक को दिया। इस मौके पर अंडर 16 फुटबॉल की पूर्व भारतीय कप्तान अमृता, हैंडबॉल खिलाड़ी राधा, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी निशा तथा फुटबॉल और हैंडबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मशीला को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन प्रसाद विद्यार्थी ने की, तथा संचालन संजय कुमार सिंहने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष घनश्याम शुक्ल ने कहा कि हमारे लिए हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन बिल्कुल नया काम था। युवाओं के उत्साह और लोगों के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन संभव है। पिछले चार दिनों से पंजवार में सैकड़ों लड़की हॉकी खेल रही थीं । कार्यक्रम को सफल बनाने में रमन तिवारी, अमरनाथ दुबे, पवन तिवारी, अशोक, मृत्युंजय, रत्नेश सिंह, सत्येंद्र, नीशू, खुशी, सपना, लक्ष्मी, मनीषा, नीपू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।