परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चांप पंचायत के बिंदवल गांव में रविवार की दोपहर करीब 12 बजे चूल्हे से उड़ी चिंगारी से आग लग गई। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते घर में रखे नकद पांच हजार, अनाज, कपड़ा, सैमसंग का मोबाइल, परचून का सामान समेत करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा अनाज, कपड़ा, नकद पांच हजार रुपये जलकर राख हो गया। गृह मालिक फूल मोहम्मद मजदूरी कर घर का खर्च चलाता था। वहीं उनकी पत्नी नूरजहां खातून परचून का सामान बेचने का कार्य करती है।
सरदार भगत सिंह युवाओं के प्रेरणास्रोत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बाला जलालपुर बेसिक स्कूल परिसर में शनिवार को युवा समाज सेवा क्रांतिकारी मोर्चा बाला जलालपुर के बैनर तले पूर्व मुखिया जवाहिर राय के नेतृत्व में शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किय गया। शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए लोक समिति के प्रदेश संयोजक पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह ने कहा कि देश के अमर शहीद सरदार भगत सिंह के पद चिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सरदार भगत सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हम सभी देशवासी हर वक्त प्रयत्नशील एवं कर्मशील हैं। समारोह को मैनेजर पंडित, पूर्व मुखिया कृष्णा मांझी, शिवजी ठाकुर, पूर्व मुखिया शंभू साह, महातम यादव, पूर्व सरपंच अमानुल्लाह, अजय सिंह, श्रीकांत यादव, संदीप यादव, रामबाबू यादव, अजीत महतो, प्रमोद यादव, रामचंद्र यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, संजीव सिंह, मृत्युंजय पांडेय, मनोज श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया।
प्रखंडों में अगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुई अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना में एक लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा पंचायत के जगदीशपुर गांव में शनिवार की दोपहर नूर मोहम्मद के झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गई। इसमें अनाज, कपड़ा समेत हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस मौके मुखिया मंसूर आलम एवं हल्का कर्मचारी ब्रजेश सिंह ने सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं भगवानपुर प्रखंड के पनियाडीह गांव में शनिवार की सुबह रामईश्वर महतो के फुस के घर में अचानक आग लग जाने के कारण पूरा घर जल कर राख हो गया। इसमें अनाज, कपड़ा समेत सबकुछ जलकर राख हो गए। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। रामईश्वर महतो ने घटना की जानकारी दी। सीओ युगेश दास ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया है। मैरवा प्रखंड के छोटका माझा पंचायत के सूरजपुरा में संजय राम की दो झोपड़ी शनिवार को खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से जलकर राख हो गई। झोपड़ी में रखें सामान भी जल गए। 5 मुर्गी की आग की चपेट में आकर मौत हो गई। वहीं एक गाय भी झुलस गई। दोनों झोपड़ी संजय राम की थी। इस आग लगी में हजारों की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आमदपुर के बिनटोलवा एवं बड़ुआ गांव में में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार संठी पंचायत के आदमपुर के बिनटोलवा बांध पर विद्युत के शॉर्ट सर्किट से धनराज बिन, राजकुमार बिन एवं शिवअवतार बिन के घर में रखा अनाज, गहना एवं नकद सहित सभी सामान जलकर राख हो गई। गुठनी के सेमाटार गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान भालचंद तिवारी ने बताया कि शनिवार की दोपहर में खेत से धुंआ देख हम सभी ग्रामीण मौके पर गए तो गेंहू की फसल जल रहा था। आनन फानन में बगल के पंपसेट चलाकर ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया। एमएच नगर थाने के रजनपुरा गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से मुन्ना यादव एवं नन्हें साह का पांच कट्ठा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एटीएम हुए खाली, रुपए के लिए भटकने को मजबूर हैं लोग
परवेज अख्तर/सिवान : होली की छुट्टी व बिहार दिवस के कारण पिछले तीन दिनों से जिले के बैंक बंद हैं और इस कारण एटीएम भी ड्राइ हो चुके हैं। इस कारण लोग दर-दर भटकना मजबूरी बन गई है। गुरुवार को होलिका दहन के दिन कुछ एटीएम में पैसे थे, लेकिन वह भी ग्राहकों की भीड़ की अपेक्षा नाकाफी साबित हुए। शाम होते होते हीं कुछ एटीएम में पैसे खत्म हो गए। इसके बाद पैसों के लिए लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर काटते नजर आए। लेकिन अधिकांश जगह से लोगों को निराशा ही हाथ लग रही थी। वहीं सभी बैंक शाखाओं के एटीएम में ताले लटक रहे थे। बतादें कि जिला मुख्यालय में विभिन्न बैंकों के लगभग एक दर्जन से अधिक एटीएम केंद्र हैं।
लोगों की उम्मीदों पर फिरा पानी
एटीएम केंद्र के सहारे होली का बाजार करने आए लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। शहर में लगे भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, कार्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक समेत अन्य बैंकों के एटीएम में पैसा नहीं रहा। पैसे के लिए दर-दर भटक रहे लोगों का कहना था कि एक तो बैंक से कैश नहीं मिला। पर्व त्योहार के मौके पर बैंक प्रबंधन को कैश की पर्याप्त व्यवस्था एटीएम में करनी चाहिए थी।
देश के सैनिकों के शौर्य की सभी ने की सराहना
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के डीएवी पीजी कॉलेज स्थित वैद्यनाथ पेक्षागृह में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिलास्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ डॉ. एहतेशाम अहमद, दर्शन शास्त के विभागाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद, एनसीसी पदाधिकारी डॉ. केपी गोस्वामी, लेखापाल इश्वरदेव यादव, प्रो. संदीप कुमार यादव व अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. एहतेशाम ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने देश के सैनिकों की वीरता, शौर्य एवं विकट परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखकर देश की सेवा सेवा में अडिग रहने की सराहना की। विवेकानंद स्वामी के आदर्शों को खुद व दूसरों को समझाने की अपील की। महोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद समूह नृत्य की प्रस्तुति सीमा द्वारा जिस देश में गंगा बहती हैं से किया। तबस्सुम द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति संदेश आते हैं ने दर्शकों का मन मोहा। विभिन्न प्रखंडों से आए कलाकारों ने संगीत, नृत्य एवं नाटक की सराहनीय प्रस्तुति दी। कलाकारों में श्वेता, अंजली, रहमान सिद्दीकी, रेशमा, रोशनी, नंदिनी, अभिजीत सिंह, आरके एंड ग्रुप, जया गुप्ता, सिद्धेश्वरनाथ पांडेय, सुमन कुमारी, मनोज शिवानी, अनूप कुमार सुहानी व समीक्षा ने प्रस्तुति रंगीला मेरा, ढोलना, होलिया में उड़े ला गुलाल, आजा नचले-नचले, मेरा मुल्क मेरा देश, इंसाफ की डगर पर, तू लॉन्ग में इलायची की शानदार प्रस्तुति दी। मंच संचालन सिद्धेश्वरनाथ पांडेय एवं संदीप कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर रामचंद्र मिश्,र प्रिंस कुमार, गुलाम मोहम्मद, रशीद, प्रदीप कुमार यादव, पुरुषोत्तम कुमार, योगेंद्र राय, रामू कुमार, शिल्पी कुमारी, अंशु कुमारी, अमित कुमार गुप्ता, प्रिया कुमारी, राजनंदिनी, गुड्डू सहित कई लोग शामिल थे।
पिता-पुत्र को मारी पीछे से टक्कर, पिता की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के तितरा बाजार समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार दो लोगों को शनिवार की सुबह पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बाइक सवार पिता-पुत्र थे। घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इधर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र का इलाज चल रहा है। मृतक की शिनाख्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र नवापाली निवासी पृश्वीनाथ भगत व घायल पुत्र शशि कुमार कुशवाहा के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल ने हेलमेट पहन रखा था, इस कारण वह बालबाल बच गया। वहीं अस्पताल में इलाजरत शशि कुमार ने बताया कि बाइक पर सवार होकर अपने पिता के साथ किसी काम से मैरवा की तरफ जा रहा था, तभी पीछे तितरा बाजार समीप पीछे से तेज गति में आ रही पिकअप वैन के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे हमदोनों सड़क पर गिर गए। घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आनन फानन में लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां मेरे पिता की मौत हो गई। इधर मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों के रोने और चिखने चिल्लाने से लोगों की भीड़ अस्पताल में एकत्रित हो गई। लोगों ने सांत्वना देकर परिजनों को शांत कराया।
नाम नहीं जोड़ने पर बीएलओ की पिटाई
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जामो थाना क्षेत्र के जदी टोला परसपट्टी गांव में वोटर लिस्ट में जबरन नाम जोड़वाने को लेकर गांव वालों ने एक बीएलओ की जमकर पिटाई कर दी। घायलावस्था में बीएलओ को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बीएलओ गांव निवासी चुन्नू मांझी है। घायल चुन्नू ने बताया कि मैं थाना क्षेत्र एनपीएस रामपुर गिरीटोला प्राइमरी विद्यालय में शिक्षक व मध्य विद्यालय खोरी पाकर बूथ संख्या 47 का बीएलओ हूं। गांव के ही कुछ लोगों ने मुझे एक नाबालिग का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को कहा लेकिन मैंने इससे मना कर दिया। शुक्रवार को पोलिंग आॅफिसर का लेटर आया था जिसे लेकर माधोपूर पहुंचा। इसके बाद बाजार से रात में घर लौट रहा था तभी गांव से कुछ दूरी पहले ही चेमनी के पास ही उक्त लोगों ने रोक कर मेरी पिटाई कर दी। नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष घायल ने अपना बयान दर्ज कराया है।
श्रद्धांजलि बाद एक दर्जन ने किया रक्तदान
परवेज अख्तर/सिवान : शहीद दिवस के मौके पर देश के शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की याद में शनिवार को सिवान ब्लड डोनर क्लब द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्धाटन सिविल सर्जन डॉ. अशेष कुमार ने किया। जिसमें लगभग 12 लोगों ने रक्तदान किया। वही अमित सोनी ने रक्तदान करते हुए अपना संदेश दिया कि जब देश के लिए हमारे शहीदों ने अपनी जान की परवाह किये बिना अपने आप को हंसते हंसते देश को समर्पित कर दिया और फांसी पर चढ़ गए तो क्यों ना हम सब भी अपना थोड़ा सा रक्त दान कर किसी के जीवन की रक्षा करें। इसके पूर्व सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर सदर अस्पताल से डॉक्टर सौरभ कुमार, रेडक्रॉस सचिव रत्नेश कुमार सिंह, सतीश कुमार, अर्चना दुबे और मल्लिका श्रीवास्तव,मोबिन, सिवान ब्लड डोनर क्लब से नीलेश वर्मा नील, धर्मेंद्र पर्वत, पुनीत सिंग चुन्नू, कुमार प्रशांत और अमित सोनी, प्रियम कुमारी और राकेश सहाय,अमोद मौजूद थे।
इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों को मिला रही है धमकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर स्थित लोहा मंडी में एक दुकान मालिक ने 21 फरवरी को मजदूर द्वारा कार्य किए जाने के बाद रुपए मांगने पर लोहे के रॉड से पिटाई कर दी थी। पिटाई में गंभीर रूप से घायल मजदूर का इलाज गोरखपुर में चल रहा था। इलाज के क्रम में शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई। मजदूर धनौती ओपी क्षेत्र सरसा टोला निवासी 60 वर्षीय वृद्ध हृदय यादव है। मामले में मृतक की पत्नी ने नगर थाना के पदाधिकारी समक्षबयान दर्ज कराई है। मृतक के पत्नी बिरिया देवी ने बताया कि मेरे पति 15 साल से जयप्रकाश नगर स्थित लोहा मंडी में मजदूरी का काम करते थे। 21 फरवरी को एक दुकान मालिक से अपनी मजदूरी मांगने गए तो दुकान मालिक ने उनकी जमाकर पिटाई कर दी उसके बाद से लोहे के रॉड से सिर पर वार कर दिया, इससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी, फिर उनलोगों ने गांव के समीप उनको लाकर छोड़ दिया। सूचना मिलने पर जाकर देखा तो उनकी स्थिति बहुत ही गंभीर थी। इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर में भर्ती कराया। इसी बीच उनकी मौत हो गई। पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने हृदय यादव के शव का पोस्टमार्टम कराया। समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने कहा कि दुकान मालिक द्वारा परिजनों को बार बार धमकी दी जा रही है। उन्होंने एसपी से मृतक के परिजनों की सुरक्षा व न्याय की मांग की है।
आधा दर्जन दुकानों से लाखों की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नगर थाना क्षेत्र किशुन कटरा में चोरों ने एक साथ आधा दर्जन दुकानों का शटर काट चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना गुरुवार की बताई जाती है। घटना से लोगों में दहशत है और दुकानदारों में भय का माहौल है। चोरी का आवेदन मिलने पर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचा कर जांच की। जुबेर अहमद ने बताया कि मेरा किशुन कटरा में कपड़े का दुकान है। चोरों ने शटर को उठाकर दुकान से लगभग 25 हजार नगद व 20 हजार के सामान की चोरी की है।